Raipur University Regular/Private Exam Form 2024: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर Exam Form शुरू

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Raipur University Regular Exam Form 2024

सत्र 2024-25 में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के बी.ए./बी.एस.सी./बी. कॉम / प्रथम सेमेस्टर में स्वाध्यायी रूप से अध्ययनरत छात्रों के लिए ऑनलाइन पद्धति से विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाईट www.prsuuniv.in द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की जाती है –

घर बैठे फॉर्म डलवाने के लिए हमे मेसेज करे – 7771839146

Raipur University Exam Form 2024

विषय का नामसंपूर्ण शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने की अंतिम तिथिविलंब शुल्क रू. 100/- के साथ ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने की अंतिम तिथि
बी.ए./बी.एस.सी./बी. कॉम प्रथम सेमेस्टर (स्वाध्यायी परीक्षार्थियों हेतु)01/11/2024 से 20/11/2024 तक21/11/2024 से
25/11/2024 तक
Pt. Ravi Shankar Shukla University, Raipur Exam Form started

परीक्षा शुल्क विवरण

शुल्क का प्रकारशुल्क की राशि (रू.)
परीक्षा शुल्क (बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम)1610
नामांकन शुल्क70
असाइनमेंट शुल्क90
आंतरिक मूल्यांकन शुल्क288
ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क50
शारीरिक शिक्षा शुल्क50
अग्रेषण शुल्क30
कुल2188

उक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार अन्य शुल्क निम्नानुसार देय होगा :-

  • अप्रवासन शुल्क (छ.ग. के बाहर के बोर्ड अथवा अन्य विश्वविद्यालय से परीक्षा उत्तीर्ण कर आने वाले छात्रों के लिए) रु. 360
  • विवाहोपरांत नाम/उपनाम परिवर्तन शुल्क रू. 180 (केवल महिलाओं के लिए)
  • संकाय परिवर्तन शुल्क रु. 120
  • विषय / प्रश्नपत्र परिवर्तन शुल्क रु. 120
  • अतिरिक्त विषय के रूप में (स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में पर्यावरण अध्ययन विषय लेने पर) रु. 180

छात्रों के लिए ऑनलाइन द्वारा परीक्षा आवेदन भरने हेतु निर्देशः सेमेस्टर परीक्षा (दिसंबर-जनवरी 2024-25)

1.  परीक्षा फार्म भरने के लिए अधिकृत वेबसाईट www.prsuuniv.in होगी।

2. सबसे पहले वेबसाईट में दिये गये “Create User ID” विकल्प का प्रयोग करके User ID” बनाये।

3. Login करने के उपरांत Semester Exam. Form विकल्प का प्रयोग करके फार्म भरेंगे और Online Fee Payment करें।

4. Fee Payment के बाद भरे हुए Exam, Form की हार्डकॉपी प्रिंट करके परीक्षार्थी अपने पास रखें।

5. यदि किसी भी प्रकार की समस्या ऑनलाइन फार्म भरने के समय आती है, तो वेबसाईट में उल्लेखित हेल्पलाइन नंबर से अपनी समस्या का निदान कर सकते है अथवा ई-मेल द्वारा prsuunivhelpdesk/i@gmail.com पर अपनी समस्या भेज कर समाधान करें।

6. किसी भी परीक्षार्थी को एक सत्र में विश्वविद्यालय की एक से अधिक उपाधि/डिप्लोमा परीक्षाओं में सम्मिलित होने की पात्रता नहीं है (केवल भाषा में डिप्लोमा एवं डी.सी.ए. वन इयर पार्ट टाइम पाठ्‌यक्रम को छोड़कर)।

7. परीक्षार्थियों के ऑनलाइन फार्म भरने के समय पिता/पति के नाम के कॉलम रखे गये हैं जिसमें विवाहित महिला परीक्षार्थी जिनकी अंकसूचियों में वि.वि. प्रक्रिया के तहत उपनाम परिवर्तन हो चुका है वे ही अपने पति का नाम अंकित करें।

विभागीय वेबसाइट क्लिक करे
विभागीय पीडीऍफ़ क्लिक करे

Leave a Comment