छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला परिचारक सामान्य अध्ययन मॉडल पेपर 2024 : छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग व्यवसायिक परीक्षा मंडल विभाग इस साल छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला परिचारक की बम्फर निकाली है | हजारो विद्यार्थी आवेदन करेंगे तथा परीक्षा की तैयारी कर रहे है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | इसलिए इस पोस्ट में आपको CG प्रयोगशाला परिचारक सामान्य अध्ययन मॉडल पेपर और GK नोट्स प्रेक्टिस सेट की जानकारी दी गयी है |
परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे – click here
Prayogshala Paricharak History GK Practice Set
मै GAUTAM SIR खास आप लोगो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों का चयन किया हु |
प्रयोगशाला परिचारक Model Question Paper
1. भारत में आद्य ऐतिहासिक युग की प्रचलित सभ्यता क्या थी-
(A) सिंधु घाटी सभ्यता
(C) सुमेरियन सभ्यता
(B) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(D) मिश्र की सभ्यता।
2. सिंधु घाटी सभ्यता को किस नाम से जाना जाता है-
(A) गंगा घाटी सभ्यता
(B) नर्मदा घाटी सभ्यता
(C) हड़प्पा की सभ्यता
(D) मोहनजोदड़ों की सभ्यता।
3. हड़प्पा की जुड़वा राजधानी के रूप में कौन-सा स्थल प्रचलित है-
(A) सिंधु घाटी
(C) आलमगीरपुर
(B) कालीबंगन
(D) मोहनजोदड़ो
4. सिंधु सभ्यता में किस स्थान में बंदरगाह होन के साक्ष्य मिले हैं-
(A) हड़प्पा
(B) लोचल
(C) कालीबंगन
(D) धौलाबीरा।
5. सर्व प्राचीन वेद किसे माना जाता है-
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) आयुर्वेद
6. कुल उपनिषदों की संख्या कितनी मानी जाती है-
(A) 102
(B) 105
(C) 108
(D) 150
7. मगध महाजनपद की राजधानी क्या थी-
(A) चंपा
(B) गिरिव्रज/राजगीर
(C) वाराणसी
(D) कौशाम्बी।
8. तक्षशिला किस महाजनपद की राजधानी थी-
(A) गांधार
(B) मगध
(C) कोशल
(D) काशी
9. अंग किस महाजनपद का राजधानी थी-
(A) कौशाम्बी
(B) वैशाली
(C) चम्पा
(D) इनमें से कोई नहीं।
10. महावीर स्वामी का जन्म 599 ई. पू. में कहाँ हुआ था-
(A) कुण्डलग्राम
(B) पावापुरी
(C) मगध
(D) काशी
11. महावीर स्वामी की मृत्यु 527 ई. पू. में किस स्थल पर हुई-
(A) वैशाली
(B) पावापुरी
(C) अंग
(D) फुण्डाग्राम
12. गौतम बुद्ध का जन्म किस स्थल में हुआ-
(A) कपिल वस्तु
(B) कुण्डाग्राम
(C) गांधार
(D) काशी
13. आर्य समाज एवं शासन व्यवस्था का प्रमुख किसे माना जाता है-
(A) अशोक
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) कौटिल्य
(D) विशाखादत्त
14. मौर्य कालीन शासन एवं सामाजिक स्थिति की जानकारी कहाँ से प्राप्त होती है-
(A) अर्थशास्त्र नामक पुस्तक
(B) इंडिका नामक पुस्तक
(C) अशोक के अभिलेख
(D) उपर्युक्त सभी
15. अशोक ने बौद्ध धर्म की दीक्षा किससे प्राप्त की-
(A) पुष्यगुप्त
(C) उपगुप्त
(B) चंद्रगुप्त
(D) समुद्र गुप्त
16 बुद्ध की सर्वाधिक मूर्तियों किस शैली से मिलती हैं-
(A) मयुरा
(B) अमरावती
(C) हेलेनिक
(D) मौर्य कला
17. अशोककालीन साँची का स्तूप कहाँ स्थित है
(A) छत्तीसगढ़
(B) महाराष्ट्र
(C) आंध्रप्रदेश
(D) मध्यप्रदेश (रायसेन)।
18. मौर्य काल में व्रज मगध की राजधानी क्या थी-
(A) गिरिबन
(B) कौशाम्बी
(C) मथुरा
(D) पाटलिपुत्र
20 हिन्दु देवी-देवताओं के मंदिरों का निर्माण किस काल से माना जाता है-
(A) पाषाण काल
(B) मौर्य काल
(C) गुप्त काल
(D) मराठा काल
21. गुप्त कालीन देवरानी जेठानी मंदिर कहाँ स्थित है-
(A) जशपुर (छ. ग.)
(B) तालागाँव (छ. ग.)
(C) रायपुर (छ. ग.)
(D) आरंग (छ. ग.)।
22. विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्व विद्यालय का निर्माण किस शासक ने करवाया था.
(A) कुमार गुप्त
(B) समुद्र गुप्त
(C) चंद्र गुप्त
(D) भान गम
23. अजन्ता की गुफा कौन-से राज्य में है-
(A) मध्यप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) उड़ीसा
24. खजुराहो के मंदिरों का निर्माण किस शासन काल में किया गया-
(अ) चोल शासनकाल
(B) चंदेल शासनकाल
(C) पल्लव शासनकाल
(D) इनमें से कोई नहीं
25. भारत में खोजा गया सबसे पुराना शहर कौन-सा था
(A) हड़प्पा
(B) पंजाब
(C) मोहनजोदड़ो
(D) सिंधु
26. सिकंदर महान एवं पोरस की सेनाओं ने निश्न में से किस नदी के आमने-सामने वाले तटों पर पड़ाव डाला था-
(A) रावी
(B) झेलम
(C) सतलज
(D) चिनाब
27. 323 ई. पू. में सिकंदर महान की मृत्यु किस स्थान पर हुई थी-
(A) फारस
(B) बाबिल
(C) मेसिडोनिया
(D) तक्षशिला
28. मुबंध के किस शासक ने राज्यारोहण के लिए अपने पिता की हत्या की-
(A) बिम्बिसार
(B) अजातशत्रु
(C) उदयन
(D) नागदशक ।
29. साँची क्यों विख्यात है-
(A) गुहा चित्रकारी
(B) अशोक के शिलालेख
(C) सबसे बड़ा स्तूप
(D) ऐतिहासिक नगर व्यवस्था
30. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया-
(A) कनिष्क द्वारा
(B) हर्षगुप्त द्वारा
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा
(D) समुद्र गुप्त द्वारा
31. हर्षवर्धन के साथ कौन-सा चीनी यात्री भारत आया था.
(A) फाह्यान
(B) हेनसांग
(C) इत्सिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
32. भीमबेटका किस लिए प्रसिद्ध है-
(A) गुफाओं, शैलचित्रों
(B) खनिज भण्डार
(C) बौद्ध प्रतिमा
(D) सोन नदी घाटी का उदूम।
33. महमूद गजनवी के सभी आक्रमणों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कौन-सा है-
(A) मुल्तान भटिंडा पर आक्रमण
(B) नारायणपुर पर आक्रमण
(C) सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण
(D) कालिंजर पर आक्रमण
34. आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी-
(A) फिरोजशाह
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) अकबर
(D) सिंकदर लोदी
35. भारतीय इतिहास में पहली महिला शासिका के रूप में प्रख्यात हुई-
(A) नूरजहाँ
(B) रजिया सुल्तान
(C) गुलबदन बेगम
(D) इनमें से कोई नहीं
36 महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया-
(A) 15 बार
(B) 16 बार
(C) 17 बार
(D) 18 बार।
37. तैमूर लंग ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया-
(A) 1210 ई.
(B) 1398 ई.
(C) 1492 ई.
(D) 1526 ई.
38. अलाउद्दीन खिलजी के चितौड़गढ़ पर आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था-
(A) राजा रतन देव
(C) राजा भानु देव
(B) राजा हमीर देव
(D) राजा कर्ण देव
39. अजन्ता कलाकृतियाँ किससे सम्बंधित हैं-
(अ) हड़प्पा काल से
(B) मौर्यकाल से
(C) गुप्तकाल से
(D) मुंगकाल से
40. निम्न में से किसने 1857 की क्रांति को राष्ट्रीय आन्दोलन नाम दिया-
(A) मि. स्मिय
(B) लॉरेन्स एवं रिले
(C) डिजरैली
(D) R.C. मजूमदार
41. होमरूल आन्दोलन में गंगाधर तिलक के प्रचार-प्रसार का क्षेत्र कहाँ-कहाँ या-
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रांत एवं बरार
(D) उपर्युक्त सभी
42. गांधी का प्रसिद्ध नारा ‘करो या मरो’ किस आन्दोलन के दौरान दिया गया-
(A) असहयोग आन्दोलन
(C) व्यक्तिगत सत्याग्रह
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
43 भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान भूमिगत रेडियो का संचालन किसने किया-
(A) अरुणा आसफ अली
(B) रासबिहारी बोस
(C) उषा मेहता
(D) रास बिहारी घोष
44. ‘रेड शर्ट’ आन्दोलन से कौन सम्बन्धित है-
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) अब्दुल गफ्फार खाँ
45. महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहाँ प्रयुक्त की ?
(A) दाण्डी
(B) चम्पारण
(C) बेड़ा
(D) अहमदाबाद
46. किसने कहा था, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) अरविंद घोष
(C) भगत सिंह
(D) चन्द्रशेखर
47. काग्रेस ने भारत छोड़ों आंदोलन का प्रस्ताव किस वर्ष पारित किया ?
(A) 1940 में
(B) 1941 में
(C) 1946 में
(D) 1942 में
48. सुभाष चन्द्रबोस ने सिंगापुर में ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया-
(A) 1942 में
(B) 1943 में
(C) 1944 में
(D) 1945 में
49. अग्रहयोग आंदोलन (1920-22) को क्यों निलंबित किया गया-
(A) गाँधी जी की अस्वस्थता के कारण
(B) हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच मतभेदों के कारण
(C) नेतागणों के बीच मतभेदों के कारण
(D) चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण
50 वर्ष 1919 • में जलियावाला बाग हत्याकांड कहाँ पर हुआ ?
(A) अमृतसर
(B) नागपुर
(C) चंडीगढ़
(D) कलकत्ता
51. नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारंभ हुआ था ?
(A) 1930 में
(8) 1932 में
(C) 1928 में
(D) 1931 में
52 असहयोग आंदोलन शुरू करने के समय भारत के वायसराय कौन थे ?
(A) लाई हेस्टिंग
(B) लार्ड कैनिंग
(C) लार्ड डलहौजी
(D) लाई चेम्सफोर्ड
54 भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान चर्चित पुस्तक ‘इंडिया फार इंडियन्स’ के लेखक थे-
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) सरदार पटेल
(C) चितरंजन दास
(D) मोती लाल नेहरू।
55. दांडी यात्रा में गाँधी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था ?
(A) 248 किमी.
(B) 385 किमी.
(C) 284 किमी.
(D) 348 किमी.
56. गाँधी जी ने किस कानून को ‘काला कानून’ कहा था ?
(A) रॉलेट एक्ट
(B) माण्टेग्यू घोषणा
(C) हंटर आयोग
(D) कम्युनल अवार्ड
57. चम्पारण सत्याग्रह के दौरान महात्मा गाँधी के साथ कौन शामिल थे?
(A) वल्लभ भाई पटेल व विनोबा भावे
(B) जवाहर लाल नेहरू व राजेन्द्र प्रसाद
(C) राजेन्द्र प्रसाद व अनुग्रह नारायण सिंह
(D) महादेव देसाई व मणि वेन पटेल।
58. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया?
(A) बुदीराम बोस
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) महात्मा गाँधी
(D) भगत सिंह
59. निम्नलिखित में से कौन भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल नहीं था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सरदार पटेल
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) बी. आर. अंबेडकर
60. सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930 की पराकाष्ठा में गाँधीजी ने किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
(A) लार्ड इरविन
(B) लाई लिनलिथगो
(C) लार्ड वेवेल
(D) लार्ड कर्जन
61 भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंगलैण्ड का प्रधानमंत्री था-
(A) चैम्बरलेन
(B) चर्चिल
(C) क्लिमेण्ट एटली
(D) मैकडोनाल्ड
62. भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किया था-
(A) बी. आर. अम्बेडकर ने
(B) जवाहर लाल नेहरू ने
(C) महात्मा गाँधी
(D) इनमें से किसी ने भी नहीं
63 करो या मरो’ (Do or Die) का मंत्र किसने दिया ?
(A) पी. सी. राय
(B) जे. सी. बोस
(C) सी. बी. रमन
(D) महात्मा गाँधी
64. जिन्न में से किस आंदोलन में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई ?
(A) बिजौलिया आंदोलन
(B) दांडी मार्च
(C) अहमदाबाद मिल मजदूर हड़ताल
(D) बरदोली सत्याग्रह।
65. किसने असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी कपड़ों का जलाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था ?
(A) लार्ड रीडिंग
(B) मोहम्मद अली जिना
(C) मोती लाल नेहरू
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर
66. भारत छोड़ो प्रस्ताव का आलेख बनाया था-
(A) जवाहरलाल नेहरू ने
(B) महात्मा गाँधी ने
(C) अबुल कलाम आजाद ने
(D) सरोजनी नायडू ने
67. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी द्वारा स्थपित साबरमती आश्रम किस नगर के बाहर स्थित है ?
(A) गाँधी नगर
(B) अहमदाबाद
(C) राजकोट
(D) वर्ध
68. 1942 के आंदोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था ?
(A) बांकीपुर जेल
(B) हजारीबाग जेल
(C) कैम्प जेल
(D) भागलपुर जेल
69. भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?
(A) 9 अगस्त, 1942
(B) 10 अगस्त, 1942
(C) 15 अगस्त, 1942
(D) 16 अगस्त, 1942
70. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया था, वह थी-
(A) हिन्द केसरी
(B) कैसर-ए-हिन्द
(C) राय बहादुर
(D) द राइट ऑनरेबल
71. निम्नलिखित में किस पार्टी ने भारत छोडो आंदोलन का समर्थन नहीं किया था ?
(A) हिन्दू महासभा ने
(B) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
(C) यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ पंजाब ने
(D) इनमें से सभी
74. सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में शुरू हुए बारदोली सत्यागह की मुख्य माँग निम्नलिखित में से कौन-सी थी ?
(A) जोतने वाले को जमीन
(B) मजदूरी की दरों में वृद्धि
(C) नई बढ़ी हुई लगान दर की वापसी
(D) किसानों को कृषि निविष्टियों की आर्थिक सहायता प्राप्त दर पर पूर्ति।
75. 1857 की क्रांति की शुरुआत कहाँ से हुई थी-
(A) मेरठ छावनी
(B) दिलनी
(C) कोलकाता
(D) ग्वालियर
76 1857 की क्रांति को स्वतंत्रता संग्राम का नाम किसने दिया-
(A) डिजरैली
(B) R.C. मजूमदार
(C) वीर सावरकर
(D) गंगाधर तिलक
77. 1857 की क्रांति में दिल्ली से नेतृत्व किसने किया था-
(A) नाना साहब
(B) बहादुरशाह जफर
(C) तात्या टोपे
(D) लियाकत अली
78. दिल्ली में बहादुर शाह जफर का सेनापति कौन था-
(A) बरकत खाँ
(B) बहादुर खाँ
(C) मो. शाह
(D) बख्तियार खाँ।
79. क्रांति के दौरान नाना साहब एवं तात्या टोपे ने कहाँ की कमान संभाली-
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) झांसी
(D) वाराणसी
80. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रथम अधिवेशन जो मुम्बई में हुई थी, अध्यक्षता किसने की थी-
(A) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(B) दादा भाई नौरोजी
(C) व्योमेश चंद्र बनर्जी
(D) फिरोज शाह मेहता
81. 1905 में हुये बंगाल विभाजन के समय भारत का वायसराय कौन था-
(A) लार्ड क्लाइव
(B) लार्ड कर्जन
(C) लाई केनिंग
(D) लार्ड डलहौजी
82. सीमांत गाँधी के नाम से कौन जाने जाते हैं-
(A) महात्मा गाँधी
(B) राजीव गाँधी
(C) अब्दुल गफ्फार खाँ
(D) इनमें से कोई नहीं।
83. ‘क्रिप्स मिशन’ किस वर्ष भारत वर्ष में आया-
(A) 1941
(B) 1942
(C) 1943
(D) 1944.
84. ‘क्रिप्स मिशन’ में मिशन के अध्यक्ष कौन थे-
(A) स्टेफोर्ड क्रिप्स
(B) लाई विसेंट क्रिप्स
(C) लार्ड लिनलिथगो
(D) लार्ड वेवेल
85. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था-
(A) चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरंभ करना
(B) डलहौजी का जब्ती का सिद्धांत
(C) ब्रिटिश सैनिकों एवं भारतीय सैनिकों के वेतन में भारी अंतर
(D) भारतीयों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास।
86. वह पहला भारतीय सिपाही कौन था, जिसने चवीं वाले कारतूस का प्रयोग करने से इंकार किया ?
(A) मंगल पाण्डे
(B) शिव राम
(C) हरदेव
(D) अब्दुल रहीम
87. मंगल पाण्डे, जिसने अकेले 1857 ई. में विद्रोह का सूत्रपात किया, संबंधित था-
(A) 34 वीं नेटिव इंफैंट्री से
(B) 22 वीं नेटिव इंफेंट्री से
(C) 19 वीं नेटिव इंफैंट्री से
(D) 38 वीं नेटिव इंफेंट्री से।
88. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था ?
(A) मणिकर्णिका
(B) जयश्री
(C) पद्मा
(D) अहिल्या
89. 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा?
(A) हिन्दु मुस्लिम एकता की कमी
(B) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी
(C) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र
(D) जमींदारों की असहभागिता।
90. निम्नलिखित में किसने 1857 के विद्रोह को एक ‘षडयंत्र’ की संज्ञा दी ?
(A) जेम्स आउट्रम व डब्ल्यू, टेलर
(B) सर जॉन के.
(C) सर जॉन लॉरेन्स
(D) टी. आर. होम्स ।
91. आजादी की पहली लड़ाई 1857 में किसने भाग नहीं लिया ?
(A) तात्या टोपे
(B) लक्ष्मी बाई
(C) बहादुरशाह ।। ‘जफर’
(D) भगत सिंह
92. निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया ?
(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) रामप्रसाद बिस्मिल
(C) शहादत खान
(D) माखनलाल चतुर्वेदी
93 भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण था-
(A) सार्ड डलहौजी की हड़प नीति
(B) अंग्रेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह
(C) सैनिक असंतोष
(D) भारत का आर्थिक शोषण।
94. 100. मेरठ में विद्रोह आरंभ हुआ-
(A) 10 मई, 1857 को
(B) 11 मई, 1857 को
(C) 4 जून, 1857 को
(D) 3 जुलाई, 1857 को।
95. निम्न में से कौन-सा एक क्षेत्र 1857 के विद्रोह में प्रभावित नहीं था ?
(A) झाँसी
(B) चित्तौड़
(C) जगदीशपुर
(D) लखनऊ।
96. 1857 के विद्रोज के निश्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया-
(A) कुँवर सिंह
(B) तात्या टोपे
(C) मंगल पाण्डे
(D) लक्ष्मी बाई
97. मंगल पाण्डे कहाँ के विपल्व से जुड़े थे ?
(A) बैरकपुर
(B) मेरठ
(C) दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं।
98. किसे 1857 के विद्रोह की सबसे कमजोर कड़ी के रूप में देखा जाता है ?
(A) बहादुर शाह
(B) नाना साहब
(C) तात्या टोपे
(D) लक्ष्मी बाई।
99. 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह ।। को कहाँ निर्वासित कर दिया गया ?
(A) रंगून
(B) सिंगापुर
(C) साइबेरिया
(D) इनमें से कोई नहीं
100. निम्नलिखित में से वह कौन-सा स्थान था, जो 1857 के विद्रोह से अछूता रहा ?
(A) अवध
(B) मद्रास
(C) पूर्वी पंजाब
(D) मध्यप्रदेश