महाकुंभ मेला प्रशिक्षण कार्यक्रम 2025: कुंभमेला में सिखे, सभी प्रकार के कार्य MahaKumbh Training Program 2025

|
Facebook
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

MahaKumbh Mela Training Program 2025: महाकुंभ मेला प्रशिक्षण कार्यक्रम आवेदन पत्र 2025: उतर प्रदेश प्रयागराज में कुंभ मेला द्वारा महा कुंभ मेला प्रशिक्षण कार्यक्रम का फॉर्म 2025 जारी कर गया है।जो उम्मीदवार किसी भी प्रकार का कार्य का प्रशिक्षण लेना चाहते है वे ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एवं किसी भी जानकारी के लिए उमीदवार निचे पूरा पढ़े| उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। और फॉर्म निचे डाउनलोड कर सकते हैं|
 

महाकुंभ मेला प्रशिक्षण कार्यक्रम 2025 विवरण

1. प्रशिक्षण कार्यक्रम का नाममहाकुम्भ प्रशिक्षण कार्यक्रम- 2025
2. कार्य क्षेत्र प्रयागराज में महाकुम्भ परिक्षेत्र 3
3.शैक्षणिक अर्हता12वी पास
4.आयुन्यूनतम 18 वर्ष से 65 वर्ष
5.निवास प्रमाण आवेदन आवेदक को वोटर कार्ड/आधार कोर्ड / पासपोर्ट प्रयागराज जनपद के निवासी होने का प्रमाण-पत्र (तहसीलदार द्वारा जारी) की छायाप्रति फार्म के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
6.प्रशिक्षण की अवधि 05 दिन
7.प्रशिक्षण स्थलप्रयागराज
8.प्रवेश परीक्षा एव पंजीकरण व प्रशिक्षण शुल्क1. पंजीकरण शुल्क निःशुल्क
2. प्रशिक्षण शुल्क निःशुल्क
9.प्रशिक्षण प्रमाण-पत्रप्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण उपरान्त ‘प्रयागराज में महाकुम्भ परिक्षेत्र’ के लिए पहचान पत्र एवं प्रमाण-पत्र उ०प्र० पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा जोकि महाकुम्भ- 2025 के लिये 14 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक मान्य रहेगा।
10.आवेदन पत्रस्पीड पोस्ट/कोरियर द्वारा क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय, पर्यटक बंगला, 35, एम.जी. मार्ग, सिविल लाइन्स, प्रयागराज, 211001 Website: www.mkitm.com, Contact 8090180169, 0532-2408873 No. (आवदेन पत्र के साथ हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट की मार्कशीट, पूर्व प्रशिक्षण प्रमाणपत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति तथा आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं स्वयं की 02 पासपोर्ट की साइज की फोटो भी प्रेषित करें)

महाकुंभ मेला प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु महत्वपूर्ण लिंक

वैध अवधि: 14 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक
विभागीय विज्ञापनडाउनलोड करे 
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे क्लिक करे
विभागीय वेबसाइटदेखे

MahaKumbh Training Program 2025

MahaKumbh Mela Training Program 2025

YOGESHWAR KASHYAP

HELLO MY NAME IS YOGESHWAR KASHYAP. I AM MANAGE BY THE PARIKSHASAAR.IN AND CGSHANA.IN WEBSITE AND MY WORK IS WEB DEVELOPMENT. I AM LEAVING IN KAWARDHA CHHATTISGARH.

MOBILE NO. :- 7771839146 GMAIL ID :- kwd.yogeshwarkashyap@gmail.com

Leave a Comment