जैसे की आप सभी को पता होगा इस वर्ष से अब प्रथम वर्ष को 2 सेमस्टर में विभाजन कर दिया गया हैं | विद्यार्थी जो हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्वाध्यायी/अमहाविद्यालयीन / प्राईवेट छात्र/छात्रा के रूप में सत्र 2024-25 के अन्तर्गत बी.ए/बी.एससी./बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों से परीक्षा में सम्मिलित होंगे, उनके लिए परीक्षा पद्धति “सेमेस्टर प्रणाली” से आयोजित की जायेगी। जिसके लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है, अतः प्राईवेट विद्यार्थियों के पंजीयन हेतु विश्वविद्यालयीन पोर्टल www.durguniversity.ac.in के माध्यम से पंजीयन आवेदन फार्म प्रारंभ करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की जाती है-
घर बैठे फॉर्म डलवाने के लिए हमे मेसेज करे – 7771839146
आवेदन करने की तारिक का विवरण
विवरण | तिथि |
पंजीयन हेतु पोर्टल खोले जाने की तिथि (केवल बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर मेंव् स्वाध्यायी/प्राईवेट/अमहाविद्यालयीन छात्र के रूप में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए) | 06-11-2024 से 10-11-2024 |
स्वाध्यायी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध GE/VAC/SEC का विद्यार्थियों से सहमति उपरांत आबंटन | 24.10.2024 से 26.10.2024 तक |
परीक्षार्थियों द्वारा पंजीयन आवेदन की हार्डकापी आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालयों में जमा करने की अंतिम तिथि | 24.10.2024 से 26.10.2024 तक |
आवेदन करने की निर्देश
- पंजीयन हेतु शुल्क के रूप में राशि रूपये 150/– (शब्दों में राशि रूपये एक सौ पचास मात्र) का भुगतान ऑनलाईन माध्यम से करना होगा।
- समस्त विद्यार्थी को ABC आई.डी. बनाना अनिवार्य है तत्पश्चात ही वे पंजीयन फार्म भर
सकेंगे। (ABC आई.डी. हेतु लिंक https://www.abc.gov.in)- विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन पंजीयन करने के उपरांत पंजीयन आवेदन फार्म संबंधित महाविद्यालय में निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से जमा करना तथा संबंधित महाविद्यालयों में उपलब्ध GE/VAC/SEC का विद्यार्थियों से सहमति उपरांत आबंटन करना अनिवार्य के
- महाविद्यालय अपनी वेबसाईट पर संबंधित महाविद्यालय में उपलबध GE/VAC/SEC की सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करेंगे।
- निर्धारित अंतिम तिथि तक पंजीयन आवेदन फार्म की हार्ड कॉपी संबंधित महाविद्यालय में जमा नहीं करने पर संबंधित्त विद्यार्थी का पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा।
- स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन प्रथम/द्वितीय, असाईनमेंट तथा प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी संबंधित माहाविद्यालयों द्वारा प्रदान की जायेगी।
प्रयोगिक परीक्षा के संबंध में
- प्राथोनिक विषयों के स्वाध्यायी विद्यार्थियों हेतु सेमेस्टर परीक्षा के 45 दिवस पूर्व प्रायोगिक कक्षाएं/लेब वर्क का सवालन अनिवार्य रूप से किया जाए एवं पाठ्यक्रम के आधार पर प्रायोगिक कार्य पूर्ण कराया जाये।
- प्रत्येक स्वाध्यायी विद्यार्थी को 30 घन्टे की प्रायोगिक कला/लब सर्क नं मिलना चाहिये जो एक क्रेडिट के बराबर होगा। ज्ञातव्य हो कि प्रागानिक विषय में 3 क्रेडिट Theory एत लेडिट Practical)
- पायोगिक परीक्षाएं पूर्ववद् विश्वविद्यालय के समय सारणी अनुसार ली जाती तथा प्राप्तांकों को सबधित विश्वविद्यालय की ऑनलाईन प्रेषित किया जाएगा। इस हेतु विश्वविद्यालय अगन से निर्देश जारी करेंगे।
ऑनलाइन आवेदन राशि
ST,OBC,SC,GEN. | 150/- |