Computer Gk In Hindi Objective Questions

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

computer gk model paper in hindi

Computer GK Practice Set

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एंटीवायरस का उदाहरण नहीं है

 (A) वेयर

 (B) मैकफ्री

 (C) नॉर्टन

 (D)  पांडा

2. निम्नलिखित में से कौन सा ईमेल पता का भाग नहीं हो सकता।

 (A) पीरियड (.)

 (B) एट द रेट (@)

 (C) रिक्त स्थान (space)

 (D) अंडर स्कोर (-)

3. इंटरनेट में ऑडियो या वीडियो सिग्नल भेजने से पहले_______ करना आवश्यक है

 (A) Channelized

 (B) Managed

 (C) Digitized

 (D) Organized

4. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोकॉल इंटरनेट में उपयोग में लाया जाता है

 (A) IEEE

 (B) HTML

 (C) TCP IP

 (D) Java

5. आजकल माना एनिमेशन हेतु फ्रेम रेट क्या है

 (A) 6fps

 (B) 24fps

 (C) 124fps

 (D) 160fps

6. Joint photography experts group jpeg  

 (A) Music

 (B) Image

 (C) Picture

 (D) Frame

7. डेजी व्हील प्रिंटर एक प्रकार का __________है

 (A) मैट्रिक्स प्रिंटर

 (B) इंक जेट प्रिंटर

 (C) लेजर प्रिंटर

 (D) इम्पैक प्रिंटर

8. स्वयं प्रतिलिपि कारक प्रोग्राम क्या है

 (A) स्पैम

 (B) कीलागर

 (C) क्रैंकर

 (D) वर्म

9. GIGO शब्द का संबंध______ से है

 (A) शुद्धता

 (B) स्वचालित

 (C) लचीलापन

 (D) प्रिंटर

10. लेजर प्रिंटर से संबंधित है

 (A) लाइन प्रिंटर

 (B) पेज प्रिंटर

 (C) कैरेक्टर प्रिंटर

 (D) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

11. आधुनिक कंप्यूटर के पिता हैं –

 (A) पास्कल

 (B) एलन टूरिंग

 (C) चार्ल्स बैबेज

 (D) अजीम प्रेमजी

12. विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटर वाला देश है |

 (A) भारत

 (B) जापान

 (C) रूस

 (D) संयुक्त राज्य अमेरिका

13. कंप्यूटर मिलकर बना होता है |

 (A) केवल हार्डवेयर

 (B) केवल सॉफ्टवेयर

 (C) केवल मेमोरी

 (D) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

14. कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है |

 (A) कंप्यूटर प्रोग्राम लिखना

 (B) कंप्यूटर की त्रुटि सुधार

 (C) कंप्यूटर के कार्य साक्षरता की जानकारी रखना

 (D) कंप्यूटर की कार्यप्रणाली जानना

15. संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है |

 (A) चार्ल्स बैबेज

 (B) लेडी एडा ऑगस्टा

 (C) बिल गेट्स

 (D) आईबीएम कंपनी

16. ट्रांजिस्टर का प्रयोग किस पीढ़ी में हुआ |

(a) 5G

 (B) 2G

 (C) 3G

 (D) 4G

17. कंप्यूटर में सुचना किस रूप में स्टोर होती है |

 (A) एनालॉग डेटा

 (B) डिजिटल डाटा

 (C) बिट रेट

 (D) इनमें से कोई नहीं

18. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है, जिसका आधार होता है |

 (A) 2

 (B) 4

 (C) 8

 (D) 16

19. कमांड को रन करवाने को क्या कहा जाता है ?

 (A) भंडारण

 (B) डिकोडिंग

 (C) निष्पादित

 (D) फ़ैचिंग

20. हेक्साडेसीमल संख्या प्रणाली को रिप्रेजेंट किया जाता है |

 (A) 3 अंक

 (B) 4 बायनरी अंक

 (C) 4 अंक

 (D) उपर्युक्त सभी

21. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है |

 (A) मदरबोर्ड

 (B) फादर बोर्ड

 (C) कीबोर्ड

 (D) ये सभी

22. रैम किस तरह की मेमोरी है ?

 (A) बहरी मेमोरी

 (B) सहायक मेमोरी

 (C) ऑप्टिकल मेमोरी

 (D) मुख्य मेमोरी

23. रिफ्रेश की आवश्यकता किस मेमोरी को होती है |

 (A) SRAM

 (B) DRAM

 (C) RAM

 (D) ROM

24. सीडी की स्टोरेज क्षमतासीडी की स्टोरेज क्षमता कितनी होती है ?

 (A) 650MB

 (B) 700MB

 (C) 680MB

 (D) 1GB

25. माउस के राइट क्लिक करने पर दिखाई देता है ?

 (A) कंप्यूटर हार्ड डिस्क

 (B) एक विशेष मेन्यू

 (C) कुछ नहीं होता

 (D) डेक्सटॉप

26. प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं ?

 (A) 1

 (B) 2

 (C) 3

 (D) 4

27. SMPS का पूर्ण रूप होता है |

 (A) Switched mode power supply

 (B) Start mode power supply

 (C) Store mod power supply

 (D) Single mod power supply

28. निम्न में से कौन open source software है ?

 (A) Windows

 (B) Linux

 (D) iOS

 (C) Adobe Photoshop

29. निम्न में से कौन horizontal software है ?

 (A) WhatsApp

 (B) Finacle

 (C) MS Office

 (D) A व C दोनों

30. जावा लैंग्वेज किसके द्वारा विकसित किया गया था ?

 (A) Sun microsystem

 (B) IBM

 (C) Intel

 (D) Microsoft

31.फायरवाल का मुख्य काम है

 (A) डीलिटिंग

 (B) मॉनिटरिंग

 (C) मूविंग

 (D) कॉपिंग

32.प्रिंट के लिए कौन सा मेनू चुना जाता है

 (A) इसमें से कोई नहीं

 (B) टूल्स

 (C) फाइल

 (D) ईटिंग

33.उपयोगकर्ता दस्तावेज को जो नाम देता है उसे कहते हैं

 (A) इसमें से कोई नहीं

 (B) यूजरनेम

 (C) डाटा

 (D) फाइल नेम

34.एमएस एक्सेस प्रोग्राम है

 (A) स्प्रेडशीट

 (B) प्रेजेंटेशन

 (C) वर्ल्ड

 (D) डेटाबेस

35.फाइल में चाट बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है

 (A) इसमें से कोई नहीं

 (B) चार्ट वीजर्ड

 (C) पाई चार्ट

 (D) बार चार्ट

36.माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का निजी सूचना प्रबंधक है

 (A) एक्सेस

 (B) ऑर्गेनाइजर

 (C) इंटरनेट एक्सप्लोरर

 (D) आउटलुक

37.निम्न में से कौन सा ईमेल पता का भाग नहीं हो सकता

 (A) अंडर स्कोर (-)

 (B) एट साइन (@)

 (C) स्पेस (__)

 (D) पीरियड (.)

38.ईमेल (e-mail) का फुल फॉर्म क्या है

  1. इलेक्ट्रॉनिक मेल

 (B) इलेक्ट्रिक मेल

 (C) इलेक्ट्रोमैटिक मेल

 (D) इसमें से कोई नहीं

39.मॉनिटर की गुणवत्ता की पहचान की जाती है

A. डॉटपीच से

 (B) रेगुलेशन से

 (C) रिफ्रेश रेट से

 (D) उपयुक्त सभी से

40.इंकजेट प्रिंटर के रंगीन स्याही के बोतल में मूल रंगों की संख्या होती है

 (A) 2

 (B) 3

 (D) 4

41.पैन कार्ड कितने डिजिट होती है ?

 (A) 9

 (B) 10

 (C) 11

 (D) 12

42. अधिकतम राशि का चेक कितना होता है ?

 (B) एक करोड़

 (C) दस करोड़

 (D) कोई लिमिट नहीं होती

43.HTML प्रोग्राम को किस एप्लीकेशन के द्वारा सेव किया जाता है ?

A..html

 (B) .htlm

 (C) .htnl

 (D)  .hlmt

44. HTML का पूरा नाम होता है ?

 (A) Hyper text markup language

 (B) Hyper text mark language

 (C) Hoper text markup language

 (D) Hypertext marking language

45. वह कौन सा प्रोग्राम है, जो कंप्यूटर का उपयोग करना आसान बनाता है ?

 (A) एप्लीकेशन

 (B) यूटिलिटी प्रोग्राम

 (C) ऑपरेटिंग सिस्टम

 (D) नेटवर्क

46. किस टेबल में ऑपरेटिंग सिस्टम फाइलों की जानकारी को रखता है ?

 (A) FAT

 (B) FIT

 (C) DIT

 (D) उपरोक्त सभी

47. निम्न में से यूनिवर्सल गेट है |

 (A) NAND गेट

 (B) OR गेट

 (C) AND गेट

 (D) इनमें से कोई नहीं

48. पॉइंट में प्रेजेंटेशन में नई फाइल जोड़ी जा सकती है ।

 (A) Ctrl+X

 (B) Ctrl+N

 (C) Ctrl+M

 (D) Ctrl+Z

49. एक्सल में बनी हुई फाइल के प्रत्येक किसको कहा जाता है ?

 (A) बुक

 (B) स्लाइड

 (C) वर्क बुक

 (D) वर्कशीट

50. टाइटल बार के ठीक नीचे कौन सी बार होती है ?

 (A) स्टेटस बार

 (B) मेनू बार

 (C) टास्कबार

 (D) इनमें से कोई नहीं

51.निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस नहीं है

 (A) प्लॉटर

 (B) माउस

 (C) कीबोर्ड

 (D) स्कैनर

52.यूट्यूब क्या है

 (A) ईमेल

 (B) वीडियो मेकर वेबसाइट

 (C) वीडियो शेयरिंग वेबसाइट

 (D) वीडियो सॉफ्टवेयर

53.इंटरनेट पर एकल डॉक्यूमेंट को कहते हैं

 (A) ईमेल

 (B) वेबसाइट

 (C) वेब पेज

 (D) फाइल

54.निम्नलिखित में से कौन सी प्राइमरी मेमोरी है

 (A) रोम

 (B) सीडी रोम

 (C) डीवीडी

 (D) फ्लैस रोम

55.कंप्यूटर वास्तव में समझता है

 (A) मशीनी भाषा

 (B) उच्च स्तरीय भाषा

 (C) अंग्रेजी भाषा

 (D) असेंबली भाषा

56.गणित की गणनाएं की जाती हैं

 (A) रैम

 (B) ब्रह्म मेमोरी

 (C) सी यू

 (D) एएलयू

57.गूगल क्रोम

 (A) ब्राउज़र

 (B) सर्च इंजन

 (C) वेब ब्राउज़र

 (D) इंटरनेट

58.निम्नलिखित में से कौन सा इंपैक्ट प्रिंटर है

 (A) लेजर

 (B) इंकजेट

 (C) डॉट मैट्रिक्स

 (D) थर्मल

59. रोम (ROM) है

 (A) ब्रह्म मेमोरी

 (B) स्थाई मेमोरी

 (C) अस्थाई मेमोरी

 (D) उपयुक्त में से सभी

60. एक्सेल में सूत्र का प्रारंभ किस से होता है

 (A) ?

 (B) =

 (C) <

 (D) >

61. कंप्यूटर का मस्तिष्क है

 (A) alu

 (B) सीपीयू

 (C) Memory

 (D) CU

62.कंप्यूटर वायरस है

 (A) सॉफ्टवेयर

 (B) हार्डवेयर

 (C) मेमोरी

 (D) सिस्टम सॉफ्टवेयर

63.www full form 

 (A) वर्ल्ड वाइड वेब

 (B) वेब व्हाइट वर्ल्ड

 (C) वाइड वर्ड वेब

 (D) इसमें से कोई नहीं

64.मल्टीमीडिया एक प्रकार का पटल है

 (A) ऑपरेटिंग सिस्टम

 (B) प्रोग्रामिंग भाषा

 (C) एप्लीकेशन प्रोग्राम

 (D) संवाद

65.कंप्यूटर से हार्ड कॉपी उपलब्ध कराता है

 (A) ईमेल

 (B) फॉक्स

 (C) सॉफ्टवेयर

 (D) प्रिंटर

66. किसी भी कंप्यूटर सिस्टम में सबसे छोटा यूनिट है

 (A) बिट

 (B) बाइट

 (C) बाइनरी

 (D) मेगाबाइट

67.इसमें से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है

 (D) लाइनेक्स

68.यूट्यूब की स्थापना किस वर्ष में हुई थी

 (A) 2005

 (B) 2004

 (C) 2003

 (D) 2007

69.वायरस जो कंप्यूटर शुरू होने पर निष्पादित होता है

 (A) माइक्रो

 (B) सलामी शेयरिंग

 (C) फाइल इनफेक्टर

 (D) बूट सेक्टर

70.किसी भी प्रकार का कोई भी कंप्यूटर के द्वारा नियंत्रित होता है

 (A) यूजर

 (B) प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन

 (C) बूटिंग

 (D) हार्डवेयर

71.सबसे कम जानने में आया कंप्यूटर है

 (A) सुपर कंप्यूटर

 (B) डिजिटल कंप्यूटर

 (C) एनालॉग कंप्यूटर

 (D) माइक्रो कंप्यूटर

72.निम्नलिखित में से कौन सा एक सर्च इंजन नहीं है

 (A) बिग

 (B) स्टॉक ओवरफ्लो

 (C) गूगल

 (D) याहू

73.निम्नलिखित में से कौन सा एक वेब ब्राउज़र नहीं है

 (A) क्रोम

 (B) ओपेरा

 (C) सफारी

 (D) FreeBSD

74.स्पेलिंग चेक करने के लिए आप कौन सा फंक्शन दबाओगे

 (A) F5

 (B) F6

 (C) F7

 (D) F8

75. निम्नलिखित में से किसका स्टोर सूचना सिस्टम बंद होने के बाद भी बच जाता है

 (A) RAM

 (B) CPU

 (C) ROM

 (D) DIMM

76. निम्नलिखित में से कौन सा एक नॉन इंपैक्ट प्रिंटर नहीं है

 (A) ड्रम

 (B) इंकजेट

 (C) लेजर

 (D) थर्मल

77.कंप्यूटर का उपयोग किस क्षेत्र में कर सकते हैं

 (A) दूरसंचार

 (B) बैंकिंग

 (C) चिकित्सा

 (D) उपयुक्त में सभी

78.सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले ग्राफिक्स का उत्पादन किया जा सकता है

 (A) लेजर प्रिंटर द्वारा

 (B) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर द्वारा

 (C) इंकजेट प्रिंटर द्वारा

 (D)  प्लॉटर द्वारा

79.आधुनिक कंप्यूटर का जन्मदाता कौन है

 (A) लेडी  अगस्टा

 (B) चार्ल्स बबेज

 (C) ब्लीच पास्कल

 (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

80. कंप्यूटर में एलसीडी मॉनिटर का आकार है

 (A) फ्लैट

 (B) ओवल

 (C) सिलिडर सिलेंडर

 (D) कोन

81. निम्नलिखित में से कौन सा एक आउटपुट डिवाइस नहीं है

 (A) प्रोजेक्टर

 (B) प्रिंटर

 (C) स्कैनर

 (D) मॉनिटर

82. सीपीयू का पूर्ण रूप है

 (A) कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट

 (B) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

 (C) सेंट्रल प्रोग्रामिंग यूनिट

 (D) कंट्रोल प्रोग्रामिंग यूनिट

83.यह एक गेमिंग कंसोल नहीं है

 (A) प्ले स्टेशन

 (B) camera

 (C) एक्सबॉक्स

 (D) keybord

85.कंप्यूटर का कौन सा जेनरेशन चल रहा है

 (A) 4g

 (B) 3g

 (C) 5g

 (D) 6g

86.घरों में उपयोग किए जाने वाले आधुनिक कंप्यूटर होते हैं

 (A) एनालोग कंप्यूटर

 (B) डिजिटल कंप्यूटर

 (C) सुपर कंप्यूटर

 (D) क्वांटम कंप्यूटर

87.इसमें से कौन सा कंप्यूटर का भाग नहीं है

 (A)  कीबोर्ड

 (B) प्रिंटर

 (C) माउस

 (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

88.कंप्यूटर का कौन सा भाग प्रोसेसर को बाकी हार्डवेयर से जोड़ता है

 (A) सीपीयू

 (B) मदरबोर्ड

 (C) चिप

 (D) पंच कार्ड

89.रोबोटिक का ज्यादा इस्तेमाल किस क्षेत्र में होता है

 (A) कुकिंग

 (B) मैन्युफैक्चरिंग

 (C) टीचिंग

 (D) फार्मिंग

90. स्वयं प्रतिलिपि कारक प्रोग्राम क्या है

 (A) क्रैकर

 (B) वर्म

 (C) स्पैम

 (D) कीलॉगर

2 thoughts on “Computer Gk In Hindi Objective Questions”

Leave a Comment