1. चूना पत्थर किस उद्योग में काम आता है ?
(A) बिजली
(B) सीमेण्ट
(C) हीरा
(D) ताप विद्युत् ।
Ans – (B) सीमेण्ट ।
2. रासायनिक खाद बनाने का कारखाना है-
(A) कुम्हारी (दुर्ग)
(B) सिरगिट्टी (बिलासपुर)
(C) उरला (रायपुर)
(D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।
Ans – (D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।
3. राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक परिसर है-
(A) भिलाई
(B) उरला
(C) नैनपुरा
(D) केरता।
Ans – (A) भिलाई ।
4. छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम का गठन हुआ-
(A) सरगुजा 1981
(B) रायगढ़ 1981
(C) रायपुर 1981
(D) राजनांदगाँव 1981.
Ans – (C) रायपुर 1981
5. छत्तीसगढ़ सीमेंट उत्पादन में भारत का कौन-सा राज्य है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) पंचम
Ans – (C) तृतीय।
6. छत्तीसगढ़ में लौह-अयस्क आधारित भिलाई इस्पात संयंत्र कौन से जिले में है ?
(A) दुर्ग
(B) दन्तेवाड़ा
(C) कबीरधाम
(D) रायपुर।
Ans – (A) दुर्ग।
7. कौन-सा सुमेलित नहीं है-
(A) एग्रो पार्क-बस्तर
(B) साइकिल कॉम्प्लैक्स-सिलतरा
(C) हस्तशिल्प कॉम्प्लैक्स-जगदलपुर पार्क-टेडेसरा 1
(D) फूड
Ans – (D) फूड पार्क-टेडेसरा ।
8. कौन-सा सुमेलित नहीं है-
(A) कैमिकल जोन-टेडेसरा
(B) एग्रो पार्क-सरगुजा
(C) फूड पार्क-बोरई (दुर्ग)
(D) छत्तीसगढ़ की मैदा मिल – रायपुर ।
Ans – (B) एग्रो पार्क-सरगुजा ।
09. राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक केन्द्र है-
(A) उरला
(B) नैनपुरा
(C) सिरगिट्टी
(D) भगरलोर।
Ans – (A) उरला ।
10. टिन गलाने हेतु टिन स्मेल्टर प्लाण्ट कहाँ लगाया गया है ?
(A) बस्तर
(B) दन्तेवाड़ा
(C) रायपुर
(D) कांकेर।
Ans – (C) रायपुर।
57. छत्तीसगढ़ में प्रथम विद्युत उत्पादन कोरबा में किस देश के सहयोग से हुआ ?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) ब्रिटेन
(D) सोवियत रूस
Ans – (D) सोवियत रूस ।
58. हर्रा निकालने का कारखाना है-
(A) धमतरी
(B) रायपुर
(C) रायगढ़
(D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।
Ans – (D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।
59. भिलाई स्टील प्लाण्ट को बालाघाट (मलाजखण्ड) म. प्र. से किसकी आपूर्ति होती है ?
(A) आयरन
(B) मैंगनीज
(C) चूना पत्थर
(D) कोयला ।
Ans – (B) मैंगनीज ।
60. देश में सीमेण्ट उत्पादन में छत्तीसगढ़ का कितना प्रतिशत है ?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 40%.
Ans – (A) 10%.
61. सुपर क्रिटिकल बॉयलर पर आधारित एशिया का प्रथम संयंत्र छत्तीसगढ़ में कहाँ स्थापित है ?
(A) NTPC सीपत (बिलासपुर)
(B) NTPC कोरबा
(C) NTPC भिलाई (दुर्ग)
(D) NTPC प्रेमनगर (सूरजपुर)।
Ans – (A) NTPC सीपत (बिलासपुर)।
62. देश का 9वाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?
(A) सरगुजा
(B) रायपुर
(C) सुकमा
(D) बस्तर।
Ans – (B) रायपुर।
63. छत्तीसगढ़ के चाँपा में कौन-सा उद्योग स्थापित है ?
(A) रेशम वस्त्र उद्योग
(B) सूती वस्त्र उद्योग
(C) सीमेण्ट उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं ।
Ans – (A) रेशम वस्त्र उद्योग ।
64. छत्तीसगढ़ की मैदा मिल कहाँ है-
(A) रायपुर
(B) सरगुजा
(C) बस्तर
(D) दुर्ग।
Ans – (A) रायपुर ।
65. छ. ग. का प्रथम उद्योग अर्थात् बंगाल-नागपुर कॉटन मिल्स (बी.एन. सी.) की स्थापना राजनांदगांव में कब हुई थी ?
(A) 1792
(B) 1892
(C) 1900
(D) 1950.
Ans – (B) 1892.
66. प्रदेश का एक मात्र जूट मिल उद्योग की स्थापना कब व कहाँ की गई थी ?
(A) रायगढ़-1935
(B) रायपुर – 1935
(C) जशपुर-1935
(D) बिलासपुर-1935.
Ans – (A) रायगढ़-1935.
67. छ. ग. के सीमेण्ट उद्योग का भारत में कुल उत्पादन का 15% है जो कि क्रम में है ?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पाँचवां ।
Ans – (B) तीसरा ।