Chhattisgarh History Gk Mock Test in Hindi

|
Facebook
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

cg history practice set – हेलो दोस्तों मेंरा नाम गौतम है और मै आपके लिए ले के आया हु Police Vyapam PSC जैसे exam में छत्तीसगढ़ इतिहास से पूछे गये प्रश्न

CG History Test Series Mcq in hindi

आप निचे देख सकते है Exam Wise Name परीक्षा का नाम अभी तक छत्तीसगढ़ में जितने भी Exam हुए और cg history से जितने भी प्रश्न पूछे गये है उनका cg history solved test series ले के आये है ख़ास आप लोगो के लिए तो कमेंट कर के बाटना आपको कैसे लगा ताकि इसका NEXT PART लाये

एग्जाम में पूछे जाने वाले cg history के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न एक बार जरुरु पढ़े और अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे

CGPSC pre■ CGPCS (Pre) Civil Judge ■Scientific Officer CMO ■Law Officer■ ADPPO ■Insurance Medical Officer ■Cheif Municipal Officer ADPO■ Assistant Director Agriculture/Technical ■DPO ■AMO■ IMO ■Dental Surgeon ■Assistant Research Officer ■State Engineering Service ■Assistant Professor■ APRO■ APO ■Librarian & Sport Officer ■Forest Service■ ARTO & TSI ■Assistant Director ■Jansampark Principal ■Varg-2 ■ARO ■Sahayak Bhaumiki Vid ■Food Inspector■ Assistant Director Sericulture ■Assistant Controller ■ ABEO■ Assistant Director■ Planning Medical Officer■ Granthpal ■Drug Inspector

■ पटवारी ■ Food Inspector ■ महिला परिवेक्षक ■ सहायक समपरिवेक्षक ■परियोजना क्षेत्रपाल ■CSPDCH☐ DEO ■Assistant Grade-III ■Just for ■FCPR ■TET FNDM■ DCAG ■ Assistant Grade-III ■Computer Public Relation Officer ■AGDO ■SAAF■ SMS NNRI ■ Assistant Labour Officer & Inspectorul CDM EAE■ ADEO ■Revenue Inspector Food Inspector ■अमीन ■ Assistant Development Officer ■Warehouse ■Technical Assistant ■ Assistant Manager ■SAE ■RIRE■ Hostel Warden ■CG SI ■Kadi ■खण्ड आपूर्ति निरीक्षक ■ CACC ■ Investigator वानिकी कनिष्ठ ■ मण्डल संयोजक ■नगरीय निकाय राजस्व निरीक्षक ■High Court Vidhik Pradikaran Translator ■Field Man ■MSI ■Assistant Accountant एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अति उपयोगी

परीक्षा एवं टेस्ट से संबंधित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें |

टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे – click here

1. मराठा कालीन परगनों में से बंदी व्यवस्था किस से संबंधित थी ?  CGPSC (IMO) Exam – 2020

(a) राजस्व व्यवस्था 

(c) व्यापारिक संगठन

 (b) पुलिस व्यवस्था 

(d) शिक्षण संस्थाएं

 Ans. (b)

 2 छत्तीसगढ़ में जन्म लेने वाले प्रख्यात संत वल्लभाचार्य को उनकी माता ने किस वृक्ष के नीचे छोड़ दिया था ?CGPSC (IMO) Exam – 2020 

(a) शमी वृक्ष

 (b) बरगद वृक्ष

 (c) पीपल वृक्ष 

(d) साल वृक्ष

 Ans. (a) 

 3. 9 दिसम्बर 1935 को रायपुर में हुए शिक्षकों के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन निम्नलिखित में से किसने किया। CGPSC Asst. Geohydrologist, Geophysicist, Chemist 2019 

 (a) पं. जवाहरलाल नेहरू

 (b) मौलाना अबुल कलाम आजाद

 (c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद

 (d) आचार्य कृपलानी

Ans. (c)

4. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान नागपुर के सरकार भवन पर तिरंगा झण्डा फहराने वाले छत्तीसगढ़ के युवक का नाम था- CGPSC Asst. Geohydrologist, Geophysicist, Chemist 2019  

(a) कुंजबिहारी चौबे 

(b) बलीराम आजाद

 (c) ठाकुर रामकृष्ण 

(d) सुधीर मुखर्जी

Ans. (c) 

5. गंगवंशीय अनंतवर्मन चोडगंग को किस कलचुरी राजा ने पराजित किया था ? CGPSC Asst. Geohydrologist, Geophysicist, Chemist 2019 

 (a ) रत्नदेव द्वितीय

(b) जगतदेव 

 (c) बाहरेन्द्र 

(d) रत्नदेव प्रथम

Ans. ( a )

6. सूबेदार श्री विट्ठल दिनकर का कार्यकाल था- CGPSC Asst. Geohydrologist, Geophysicist, Chemist 2019 

 (a) 1786-1790

 (b) 1790-1795 

(c) 1790-1796

 (d) 1796-1798

Ans. (c)

7. दमऊदहरा नाला चट्टान लेख में लिखा हुआ है कि राजकुमार वरदत्त ने 1000 गायें ‘दान’ में दी थीं। यह स्थान किस स्थान के नाम से जाना जाता है? CGPSC Asst. Geohydrologist, Geophysicist, Chemist 2019 

 (a) कबरा पहाड़

 (c) गुंजी ग्राम, सक्ती 

(b) पाली

(d) बैकुंठपुर

Ans. (c)

8 परगना पद्धति के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में प्रांतों को परगनों में विभाजित किया गया था, जिसका अधिकारी निम्नलिखित में से कौन था ?  CGPSC (ADR) Exam-2019 

(a) कमाविसदार 

 (b) सूबेदार

(c) फड़नवीस

 (d) पटेल

 Ans. (b)

 9. असहयोग आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ के किस नगर में नगरपालिका के कर्मचारियों के लिए खादी पहनना अनिवार्य कर दिया गया था ? CGPSC (ADPE & S) Exam-2019

 (a) रायपुर 

(b) बिलासपुर

(c) दुर्ग 

 (d) राजनांदगाँव

 Ans. (b)

 10. निम्नलिखित में से किस पांडुवंशीय शासक के समय व्हेनसांग सिरपुर आया था ?  CGPSC (ADPE & S) Exam – 2019 

(a) महाशिव गुप्त

(b) महाशिव तीवरदेव

 (c) हर्ष गुप्त 

 (d) चन्द्र गुप्त

Ans. (a) :

11. निम्नलिखित में से किस शासक से रायपुर कलचुरी शाखा का वंश प्रांरभ होता है?  CGPSC (ADPE & S) Exam – 2019 CGPSC (AMOP) Exam – 2018

(a) केशव देव 

 (b) लक्ष्मी देव 

(c) ब्रम्हदेव

(d) सिंघन देव

 Ans. (a)

12. बस्तर के छिंदक वंश के काकतीय शासक किस स्थान के शासक थे ?  CGPSC (ADPE & S) Exam- 2019

(a) द्वार समुद्र 

 (b) वारंगल 

(c) बादामी 

(d) मदुरै

Ans. (b) 

13. प्राचीन छत्तीसगढ़ के पाण्डू वंश के निम्नलिखित शासक ने मौखरी राजकुमारी वासटा से विवाह किया था-

 (a) तीवरदेव

 (c) हर्षगुप्त

 (b) चन्द्रगुप्त

 (d) महाशिव गुप्त

 (e) इनमें से कोई नहीं CGPSC (ADI) Exam – 2016 मृत्यु के 

Ans. (c

 14. कुरूषपाल अभिलेख के अनुसार, बस्तर के किस शासक ने मधुरांतक देव का वध किया था ?  CGPSC (ARTO & TSI) Exam-2022

(a) जगदेव भूषण 

 (b) नृपति भूषण

(c) सोमेश्वर देव प्रथम

 (d) हरिश्चन्द्र देव

 Ans. (c)

15. छत्तीसगढ़ में तेरहवीं शताब्दी में स्त्रियों को वैष्णव मत की दीक्षा किसने दी थी ?  CGPSC (ARTO & TSI) Exam – 2022  

(a) राघवानन्द 

 (b) रामानन्द

(c) धर्मदास

 (d) गरीबदास

Ans. (b)

 16. छत्तीसगढ़ शासक बिम्बाजी भोंसले की मृत्यु कब हुई ? CGPSC ( ARTO & TSI) Exam – 2022

 (a) 17 दिसंबर 1797 ई. में

 (b) 17 दिसंबर 1787 ई. में

 (c) 7 दिसंबर 1797 ई. में

 (d) 7 दिसंबर 1787 ई. में

 Ans. (d) 

 17 जगदलपुर में दलपत सागर तालाब किस वंश के शासक ने बनवाया था ?  CGPSC (SEE) Exam- 2021 Paper- Ist

(a) काकतीय 

(b) नाग 

(c) वाकाटक 

(d) कलचुरि

 Ans. (a ) 

18. 1889 के कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि थे-  CGPSC (SEE) Exam- 2021 Paper-Ist 

(a) बैरिस्टर छेदीलाल

 (c) वामनराव लाखे 

(b) पं. रविशंकर शुक्ल

 (d) रामचंद्रराव लाखे

Ans. (d)

19. शिक्षा मंत्री के रूप में साइमन कमीशन का विरोध किसके द्वारा किया गया? CGPSC (SEE) Exam – 2021 Paper- Ist 

 (a ) घनश्याम सिंह गुप्त 

(b) बैरिस्टर छेदीलाल 

(c) डॉ. ई. राघवेन्द्र राव

 (d) वामनराव लाखे

Ans. (c) 

20. छत्तीसगढ़ में 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान रायपुर में ‘तिरंगा झण्डा गिरफ्तार किया गया था?  CGPSC (SEE) Exam-2021 Paper-Ist 

(a) श्री रणवीर शास्त्री फहराने के अपराध में किसे

 (b) श्री रविशंकर शुक्ल

 (d) श्री खूबचंद बघेल 0

(c) श्री रामकृष्ण ठाकुर

Ans. (c)

21. किरारी के यज्ञस्तंभ में उल्लिखित पदाधिकारी ‘कुलपुत्रक’ कौन था ?  CGPSC (SEE) Exam-2021 Paper- Ist 

(a) अभियंता / मुख्य मिस्त्री

(b) महाराज 

 (c) कुल का पुत्र 

(d) दीवान

Ans. (a)

22. छत्तीसगढ़ के मल्हार में निम्नलिखित में से किस सातवाहन शासक के सिक्के प्राप्त नहीं हुए हैं?  CGPSC (Science Off.) Exam- 2022

(a) वेद श्री

(c) अपीलक

(b) पुडुमा

(d) सिमुक 

Ans. (d) : छत्तीसगढ़ के मल्हार (बिलासपुर ) से सातवाहन शासक सिमुक का एक भी सिक्का प्राप्त नही हुआ है। जबकि वेदश्री का एक सीसे का सिक्का, पुडुमा का चांदी का सिक्का एवं अपीलक के 1 तांबा तथा एक कांसे का सिक्का प्राप्त हुआ।

 23. वंश सोमवंश नागवंश रक्सेल बैरागी भारत छोड़ो आन्दोलन 9 अगस्त, 1942 को रायपुर में जुलूस का प्रारंभ किस स्थान से हुआ था ? CGPSC (Science Off.) Exam- 2022

(a) राष्ट्रीय विद्यालय

(c) सदर बाजार

(b) गाँधी चौक

(d) आनन्द समाज वायनालय

 Ans. (a)

 24. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस स्थान में महापाषाण युगीन सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए हैं? CGPSC (Science Off.) Exam-2022

(a) बानाबरद

(b) टेंगना

(c) ताला

 (d) कांगेर घाटी

 Ans. (b)

 25. कहा जाता है कि नागवंशी शासक द्वारा छत्तीसगढ़ में मंदिर बनवाया गया था उसका नाम क्या है? CGPSC ( Science Off.) Exam – 2018

(a) भोरमदेव मंदिर

(b) रेवंत मंदिर

(c) शिव मंदिर

(e) इनमें से कोई नहीं

(d) बुढा मंदिर

Ans. (a )

: नागवंशी शाशक गोपालदेव द्वारा छतीशगढ भोरमदेव मंदिर बनवाया गया था यह | मंदिर कलाकृतियों और मूर्तियों की कारण क्लातिर्थ भी कहलाता | इसकी शैली – नागर शैली है इसे छतीशगढ का खजुराहो कहते है |

 26. भारत छोड़ो आंदोलन के समय रायपुर के डिप्टी कमिश्नर कौन थे? CGPSC (Science Off.) Exam-2018

(a) आर. के. पाटिल

 (b) ई. डी. ब्रेट

 (c) मि. मेयर

 (e) इनमें से कोई नहीं

 (d) मोहम्मद अली

Ans. (a)

 : भारत छोड़ो आन्दोलन के समय रायपुर के डिप्टी कमिश्नर आर. के. पाटिल थे।

27. छत्तीसगढ़ की रियासतों के विलीनीकरण के समय बस्तर काल के किस शासक ने समझौते पर हस्ताक्षर किया था?

 (a) नरेन्द्र चन्द्र देव

(c) रुद्र प्रताप देव

 (e) इनमें से कोई नहीं

(b) प्रवीर चन्द्र भंजदेव

(d) भोपालचन्द्र देव CGPSC (Science Off.) Exam- 2018

Ans. (b) छत्तीसगढ़ की रियासतों के विलीनीकरण के समय बस्तर के शासक प्रवीर चंद्र भंजदेव (1936-66 ई.) ने समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। बस्तर रियासत, छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रियासत थी, जिसे ‘सोया हुआ दैव्य, ‘शोधकर्त्ताओं का स्वर्ग,’ ‘विचित्रताओं का प्रदेश’ कहा जाता है। 2 

 28. बस्तर के परलकोट के किस जमींदार ने सन् 1824 में ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध किया था?

(a) कलेन्द्र सिंह

(b) शम्भु साय

 (c) गैंद सिंह

 (d) राज सिंह

(e) इनमें से कोई नहीं CGPSC (Science Off.) Exam – 2018

Ans. (c) : बस्तर के परलकोट जमींदारी के जमींदार गेंद सिंह ने वर्ष 1824-25 में ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध विद्रोह किया था ।

29. छत्तीसगढ़ के कलचुरी शाखा के राजा कलिंगराज ने अपनी प्रथम राजधानी कहां स्थापित की थी ?

 (a) रतनपुर

 (c) मनीपुर

 (e) घरघोड़ा

 (b) तुम्माण

 (d) सिरपुर CGPSC (Science Off.) Exam-2018

 Ans.(b ) : छत्तीसगढ़ में कल्चुरियों के प्रथम शासक व संस्थापक कलिंगराज थे, इन्होंने अपनी प्रथम राजधानी तुम्माण को बनाया । तुम्माण के बाद 1050 ई. में रतनपुर की स्थापना कर वहाँ राजधानी स्थानांतरित की गयी।

30. उदयपुर जागीर के नरेश शिवराज सिंह ने अंग्रेजी राज्य के विरुद्ध विद्रोह किया था। इस विद्रोह के लिए उन्हें किसने प्रेरित किया था ?

 (a ) नारायण सिंह

 (b) जतरा उरांव

 (c) सुरेन्द्र साय

(d) कालेन्द्र सिंह

(e) इनमें से कोई नहीं CGPSC (Science Off.) Exam-2018

 Ans. (c) उदयपुर के राजा शिवराज सिंह को विद्रोह के लिए सुरेन्द्र साय ने प्रेरित किया था। सुरेन्द्र साय से इनकी मुलाकात रांची के केन्द्रीय कारागार में हुई थी ।

 31. मौर्यकालीन सिक्के यहाँ प्राप्त नहीं हुए CGPSC (ADA ) Exam – 2023

 (a) अकलतरा

 (c) तारापुर

 (b) ठठारी

 (d) मल्हार

 Ans. (d) : मौर्यकालीन सिक्के मल्हार से प्राप्त नहीं हुए हैं। मल्हार (बिलासपुर ) एक महापाषाणयुगीन सभ्यता से संबंधित स्थल है। मौर्यकालीन सिक्के प्राप्ति स्थल-ठठारी, अकलतरा, तारापुर, बार, देवगांव, उड़ेला, आरंग ।

 32. ‘इन्द्रपुर’ किसका प्राचीन नाम था ? CGPSC (ADA ) Exam – 2023

(a) खरौद

(c) शिवरीनारायण

(b) लक्षमणेश्वर

 (d) गिरौदपुरी

 Ans. (a ) : इन्द्रपुर ( खादिरप्रद) खरौद का प्राचीन है। इसकी स्थापना इन्द्रबल ने की थी। शिवरीनारायण का प्राचीन नाम – शौरी नारायण था ।

33. सोमवंशियों का प्रथम शासक कौन था ? CGPSC (ADA) Exam- 2023

 (a) महाशिवगुप्त

(c) शिवगुप्त

(b) महाभवगुप्त

(d) ययाति

Ans. (c) : सोमवंश (9-11वीं सदी) का प्रथम शासक शिवगुप्त था। कोसल, कलिंग और उत्कल तीनों क्षेत्रों के अधिपति कलिंग के सोम वंश को माना जाता है।

34. कुरूसपाल अभिलेख किस भाषा में लिखा है? CGPSC (ADA) Exam – 2023

 (a) छत्तीसगढ़ी

(c) हिन्दी

 (b) संस्कृत

(d) अंग्रेजी

 Ans. (b)

: कुरूसपाल अभिलेख संस्कृत भाषा (देवनागरी लिपि) में लिखा गया है। तिथि रहित इस अभिलेख में कुल 39 पंक्तियां है। सोमेश्वर देव प्रथम की विजयों के बारे में इसमें जानकारी प्राप्त होती है।

 35. राजर्षितुल्यकुल राजाओं के ‘ताम्रपत्र अभिलेख’ कहाँ से प्राप्त हुए हैं? CGPSC (ADA) Exam – 2023

 (a) आरंग

 (c) रायगढ़

(b) राजिम

(d) रतनपुर

 Ans. ( a ) : राजर्षितुल्यकुल राजाओं के ताम्रपत्र अभिलेख आरंग से प्राप्त हुए हैं। इसमें भीमसेन द्वितीय द्वारा हरिस्वामी और बप्पस्वामी को दोण्डा में स्थित भट्टपल्ली नामक गांव दान देने का उल्लेख मिलता है। इसी अभिलेख में भीमसेन द्वितीय और उसके पूर्व पांच पीढ़ियों के राजाओं का नाम अंकित है।

 36. छत्तीसगढ़ी की रियासतें इनमें से कौन नहीं है? CGPSC (ADA) Exam-2023

(a) कवर्धा

(b) रायगढ़

(c) उदयपुर

(d) डोंगरगढ़

Ans. (d)

 : डोगरगढ़ नाम से छत्तीसगढ़ में कोई रियासत नहीं है। छत्तीसगढ़ की रियासतें निम्नवत् हैं- बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, खैरागढ़, छुईखदान, कवर्धा, रायगढ़, सक्ती, चांगभखार, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, उदयपुर । 

37. शहीद वीर नारायण सिंह किस जाति से संबंध रखते थे? CGPSC (ADA ) Exam – 2023

(a) हल्बा

 (c) गोंड

 (b) बिंझवार

 (d) कंवर

Ans. (b)

: शहीद वीर नारायण सिंह बिंझवार जमींदार परिवार ( सोनाखान ) से संबंधित थे। शहीद वीर नारायण सिंह को छत्तीसगढ़ के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा प्राप्त है। 10 दिसम्बर, 1857 को रायपुर के जयस्तम्भ चौक पर इन्हें फांसी पर लटका दिया गया।

 38. रायपुर में पेशावर दिवस का आयोजन कब हुआ था? CGPSC (ADA) Exam-2020

(a) 19 मार्च, 1932

(c ) 20 जनवरी, 1932

(b) 29 जनवरी, 1932

(d) 20 मार्च, 1932

 Ans. (b)

39. मराठाकालीन छत्तीसगढ़ में ‘सेवायी’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित था ? CGPSC (ADA) Exam-2020

 (a) जुर्माना

(c) आबकारी

 (b) चुंगी

(d) भूमि कर

Ans. (a)

 40. 1951 में एक पूर्ण विकसित आश्रम ‘ धर्म सभा आदिवासी सेवा मंडल’ की स्थापना किसने की थी ? CGPSC (ADA) Exam-2020

 (a) राजमोहिनी देवी

(c) ताना भगत

(b) नारायण सिंह

(d) गुण्डाधुर

Ans. ( a )

: राजमोहिनी देवी का जन्म सरगुजा जिले के ग्रोगोरी नामक गांव में हुआ था। ये महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर विश्वास करती थी । इन्होंने 1951 के अकाल के दौरान ‘बापू धर्म सभा आदिवासी सेवा मंडल’ की स्थापना की थी। यह संस्थान आदिवासी कल्याण का कार्य करती थी ।

 41. छत्तीसगढ़ के रतनपुर से शासन करने वाले कलचुरी मूलत: निम्नलिखित में से किस स्थान के थे? CGPSC (ADA) Exam-2020

 (a) माहिष्मती

 (c) वल्लभी

(b) वातापी

(d) अमरावती

Ans. (a )

 : कलचुरी राजवंश प्राचीन राजवंशों में से एक है। कलचुरी नरेश महिष्मान ने माहिष्मती नगर बसाया था जो बाद में त्रिपुरी कहलाया। इसी त्रिपुरी राजवंश के एक कलचुरी शाखा ने कालांतर में अपना शासन स्थापित किया।

 42. प्राचीन छत्तीसगढ़ के शरभपुरीय शासक सुदेवराज ने अपने अधिकारी इन्द्रबलराज को निम्नलिखित में से किस पद पर आसीन किया था ? CGPSC (ADA) Exam-2020

(a) महाबलाधिकृत

 (b) सर्वाधिकारीकृत

(c) महामांडलिक

 (d) महासामंत

 Ans. (b)

: शरभपुरीय वंशीय शासक सुदेवराज ( 571-580) ने अपने शासनकाल के दौरान इन्द्रबलराज को अपना सर्वाधिकारीकर्ता के रूप में नियुक्त किया था ।

43. पुराणों में छत्तीसगढ़ के रतनपुर के हैहयवंशीय राजा मयूरध्वज की दंतकथा के संबन्ध में निम्न में से कौन- सा कथन सत्य नहीं है?

 (a) मयूरध्वज हस्तिनापुर के पाण्डव राजा युधिष्ठिर का समकालीन था ।

(b) अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े को लेकर उसका अर्जुन से विवाद हो गया था।

(c) इस विवाद का समाधान युधिष्ठिर द्वारा किया गया था।

 (d) मयूरध्वज ने इसके लिए अपने शरीर को आरे से कटवाया था । CGPSC (ADJE) Exam-2020

Ans. (b)

 44. 1939 के त्रिपुरी कांग्रेस अधिवेशन में संबलपुर के किस राजा ने 52 हाथियों पर लादकर रसद एवं अन्य सामग्री भिजवाई थी?  CGPSC (ADJE) Exam-2020

 (a) रामानुज शरण सिंह देव

 (b) एस. एस. सिंह देव

(c) अम्बिकेश्वर शरण सिंह देव

(d) चण्डिकेश्वर शरण सिंह देव

Ans. (a)

 45. छुईखदान रियासत में किसान आंदोलन पूर्ण शक्ति के साथ हुआ था । इसे कब देखा गया था ? CGPSC (ADJE) Exam-2020

 (a) 1838-39

 (c) 1840-41

– (b) 1842-43

(d) 1850-51

 Ans. (a) 1938-39 छुईखदान रियासत अंग्रेज भक्त दीवान की शोषणकारी नीति रामनारायण मिश्र (हर्षुल) दीवान के शोषणकारी नीतियों से अवगत कराने श्री रामनारायण मिश्र, गांधी जी से मिलने दिल्ली गये ।

 46. सरगुजा ब्रिटिश काल में कब छत्तीसगढ़ में शामिल हुआ था? CGPSC (ADJE) Exam-2020

 (a) 1915

(c) 1900

 (b) 1910

(d) 1905

Ans. (d)

 : ब्रिटिश शासनकाल के दौरान 1905 में छत्तीसगढ़ का भौगोलिक पुनर्गठन हुआ जिसके तहत् सम्बलपुर के अधीन 5 रियासतों को बंगाल प्रांत मे शामिल किया गया। जबकि छोटा नागपुर क्षेत्र में 5 रियासत ( कोरिया, चांगभखार, उदयपुर, सरगुजा एवं जशपुर ) को छत्तीसगढ़ वाले क्षेत्र में शामिल किया गया।

 47. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ पाषाण युग का मेनहिर ( पाषाण स्तम्भ ) प्राप्त हुआ है ? (a) करका भाठ

 (c) मल्हार

(b) कबरा पहाड़

 (d) तरीघाट CGPSC (Registrar) Exam – 2021

Ans. (a)

 : छत्तीसगढ़ में ताम्र लौह युगीन पाषाण स्तम्भ (मेनहिर) के साक्ष्य करकाभाठ / करकाभांटा से प्राप्त हुए हैं। मेनहिर में विशाल पत्थर को सामान्यतः गोलाकार, अण्डाकार व घोड़े के नाल के आकार में रखा जाता था ।

48. छत्तीसगढ़ के बानाबरद में निम्नलिखित गुप्त शासक का सिक्का प्राप्त नहीं हुआ है : CGPSC (Registrar) Exam – 2021

(a) कच्छ

 (b) चंद्रगुप्त

 (c) स्कन्दगुप्त

 (d) समुद्रगुप्त

Ans. (*)

 : छत्तीसगढ़ के बानाबरद में गुप्त काल के कुल 9 स्वर्ण सिक्के प्राप्त हुए हैं इसमें 1 सिक्का कुमार गुप्त के समय का 1 सिक्का कच्छ गुप्त के समय का तथा 7 सिक्के स्कन्द गुप्त के समय के है। इन सिक्कों को महंत घासीदास संग्रहालय रायपुर में संरक्षित रखा गया है।छत्तीसगढ़ आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर (c) माना है ।

49. कोसल एवं उत्कल में शासन (1040 से 1065) करने बाला महाभवगुप्त चतुर्थ उद्योत किस वंश का शासक था?

 (a) गंग वंश

 (b) नल वंश

 (c) राजर्षितुल्यकुल वंश

(d) सोमवंश (त्रि – कलिंगाधिपति) CGPSC (Registrar) Exam – 2021

Ans. (d)

 : कोसल एवं उत्कल में शासन (1040 से 1065) करने वाला महाभवगुप्त चतुर्थ उद्योत सोमवंश का शासक था। सोमवंशी शासक त्रि-कलिंगा धिपति धारण करते थे। ये स्वयं को कलिंग कोसल और उत्कल का अधिपति मानते थे ।

 50. छत्तीसगढ़ में ब्रिटिश सत्ता की स्थापना के पूर्व निम्नलिखित ‘ताहुतदारी’ नहीं थी CGPSC (Registrar) Exam- 2021

(a) सिरपुर

 (c) लोरमी

 (b) संजारी

(d) तरेंगा

 Ans. (b)

51. निम्नलिखित नेताओं में से किसने असहयोग आंदोलन के समय अपनी सरकारी पदवियों का त्याग नहीं किया था?  CGPSC (Registrar) Exam – 2021

 (a) सेठ गोपी किशन

(c) काजी शमशेर खान

 (b) पं. रविशंकर शुक्ला

(d) पं. वामन राव लाखे

Ans. (b)

 : पण्डित रविशंकर शुक्ला ने असहयोग आन्दोलन के समय अपनी सरकारी पदवी का त्याग नहीं किया था। जबकि सेठगोपी किशन, काजी शमशेर खान, पण्डित वामन राव लाखे ने अपनी पदवियों को त्याग दिया था।

52. राजनांदगांव के मजदूर आंदोलन के कारण ठाकुर प्यारेलाल सिंह को किस वर्ष रियासत से निष्कासित होकर रायपुर आना पड़ा था ? CGPSC (Registrar) Exam – 2021

 (a) 1922

 (c) 1924

(b) 1925

(d) 1920

Ans. (c)

 53. भोरमदेव इनमें से किस नागवंश से संबंधित है ? CGPSC (CMO ) Exam- 2019

 (a) फणिनाग

(c) वासुकि

 (b) कर्कोटक

(d) छिंदक नाग

 Ans. (a)

 54. डीपाडीह किस नदी के तट पर स्थित पुरास्थल है ? CGPSC (CMO) Exam – 2019

 (a) कन्हर

 (c) हसदो

(b) रेंड़

 (d) शिवनाथ

 Ans. (a)

: डीपाडीह कन्हर नदी के तट पर स्थित एक पुरास्थल है। यह छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिले में स्थित है यहाँ पर शैव और शाक्य सम्प्रदायों से संबंधित हिन्दू मन्दिरों के अवशेष हैं।

 55. छत्तीसगढ़ में मराठा प्रशासन के अंतर्गत परगना पद्धति में निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी सुमेलित नहीं है?

(a) फड़नवीस परगने के आय व्यय का हिसाब रखना ।

 (b) बड़कर – लगान संबंधी दस्तावेज तैयार करना । –

(c) बरार पांडे – सरकारी सम्पत्ति की सुरक्षा करना ।

(d) पोत्तदार – परगने की आमदनी का हिसाब रखना । CGPSC (CMO) Exam- 2019

Ans. (c)

: छत्तीसगढ़ में मराठा प्रशासन के अन्तर्गत परगना पद्धति में बरार पाडं नामक अधिकारी प्रत्येक गाँव के कृषि उत्पादकता के आधार पर लगान का निर्धारण करता था । न कि सरकारी सम्पत्ति की सुरक्षा करना। प्रश्नगत् अन्य सभी विकल्प सही सुमेलित है।

56. छत्तीसगढ़ में असहयोग आंदोलन के दौरान रायपुर में राष्ट्रीय विद्यालय की स्थापना में निम्नलिखित व्यक्तियों ने योगदान दिया:

(i) माधवराव सप्रे

 (iii) बलदेव प्रसाद मिश्र सही उत्तर चुनिए

: (a) (i) (ii) (iii)

 (c) (i) (iii) (iv) (ii) महंत लक्ष्मीनारायण दास (iv) एन. डी. दानी

(b) (ii) (ii) (iv)

 (d) (i) (ii) (iv) CGPSC (CMO) Exam-2019 

 Ans. (d)

 77. छत्तीसगढ़ में 1858 में हुए सैन्य विद्रोह के संदर्भ में हनुमानसिंह के 17 साथियों को निम्नलिखित में किस तिथि को फाँसी दी गई ? CGPSC (CMO ) Exam – 2019

(a) 18 जनवरी, 1858

 (c) 22 जनवरी, 1858

(b) 20 जनवरी, 1858

 (d) 24 जनवरी, 1858

 Ans. (c)

58. बिलासपुर जिले के किरारी से प्राप्त काष्ठ स्तंभ से पता चलता है कि प्राचीन काल में निम्नलिखित में से किस राजवंश का शासन छत्तीसगढ़ में था ? CGPSC (CMO ) Exam – 2019

 (a) मौर्य

(c) कण्व

(b) शुंग

 (d) सातवाहन

 Ans. (d)

59. छत्तीसगढ़ में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान निम्नलिखित में से किस राजनेता की पत्नी भी 6 माह के लिए जेल गई थी ? CGPSC (CMO) Exam – 2019

(a) पं. रविशंकर शुक्ल

 (b) ठाकुर छेदीलाल

 (c) क्रांतिकुमार भारतीय

(d) डॉ. खूबचंद बघेल

 Ans. (d)

60 छत्तीसगढ़ में मराठा प्रशासन में “परगने” का प्रमुख अधिकारी कौन था? CGPSC (CMO ) Exam – 2010 Paper

(a) कमाविसदार

 (c) शिरस्तादार

 (b) पोतदार

 (d) ताहुतदार

Ans. ( a )

 61. छत्तीसगढ़ में 1857-58 के विद्रोह के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

CGPSC (CMO ) Exam – 2010 Paper IInd

(a) सोनाखान का जमींदार इस विद्रोह का प्रथम शहीद था ।

 (b) बिलाईगढ़, भटगांव और देवरी के जमींदार विद्रोह में शामिल थे।

 (c) हनुमानसिंह के तीसरी रेजीमेंट रायपुर के मेजर सिडवेल की हत्या की ।

 (d) विद्रोह के अपराध में सत्रह सिपाहियों को फांसी पर लटकाया गया ।

Ans. (b)

62. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से किस जंगल सत्याग्रह में पुलिस ने बर्बरता दिखाई? CGPSC (CMO ) Exam – 2010 Paper II

(a) गट्टासिल्ली

 (c) तमोरा

 (b) रुद्री – नवागांव

(d) पोंड़ीगांव

 Ans. (b)

63. छत्तीसगढ़ की निम्न में से किस रियासत में भारतीय संघ में विलीनीकरण के बाद रहा? CGPSC (CMO ) Exam – 2010 Paper II

 (a) छुईखदान

 (c) सक्ती भी कृषक आंदोलन जारी

(b) कांकेर

(d) सारंगढ़

 Ans. (c )

: छत्तीसगढ़ की सक्ती रियासत को भारतीय संघ में विलीनीकरण के बाद भी कृषक आन्दोलन जारी रहा। सक्ती अन्दोलन स्थानीय निवासियों द्वारा 1947 में किया गया था ।

64. रतनपुर के किस कलचुरी राजा के सेनापति जगपाल देव ने राजिम के राजीवलोचन मंदिर का पुनरुद्धार किया था? CGPSC (CMO) Exam – 2010 Paper II

 (a) पृथ्वीदेव द्वितीय

 (c) जाजल्लदेव द्वितीय

 (b) रत्नदेव द्वितीय

 (d) रत्नदेव तृतीय

 Ans. (a)

 65. कंपनी – सरकार के खिलाफ परलकोट विद्रोह कब हुआ था? CGPSC Assit. Prof. – 2019

 (a) 1825

(b) 1792

(c) 1833

 (d) 1774

Ans. (a)

66. किस वंश के शासक ने जगदलपुर का दलपत सागर बनवाया था ? CGPSC Assit. Prof. -2019

 (a) नाग

(b) काकतीय

 (c) वाकाटक

(d) कलचुरि

Ans. (b)

 67. सुतनुका नामक देवदासी का उल्लेख किस शिलालेख में हुआ है ? CGPSC Assit. Prof. -2019

 (a) सीताबेंग्रा

 (b) जोगीमारा

 (c) किरारी

(d) गुंजी

Ans. (b)

 68. शरभपुरीय राजवंश के किस राजा ने स्वर्ण मुद्राएँ जारी की थी ? CGPSC Assit. Prof. – 2019

 (a) शरभराज

 (b) नरेंद्र

(c) सुदेवराज

(d) प्रसन्नमात्र

 Ans. (d)

69. रायपुर में वानर सेना का प्रमुख कौन था ? CGPSC Assit. Prof. -2019

(a) रामआधार

(b) बली राम आजाद

(c) भगवती चरण शुक्ल

(d) हरि ठाकुर

 Ans.(c)

70. रायपुर में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम की स्थापना कब हुई ? CGPSC (SEE) Exam – 2014 Paper Ist

 (a) 1955

 (b) 1956

(c) 1957

(e) 1959

(d) 1958

Ans. (d)

71. इनमें से कौन-सा शासक दक्षिण कोसल के नलवंश से सम्बन्धित है CGPSC (SEE) Exam-2014 Paper Ist

 (a) तीवरदेव

(b) विलासतुंग

 (c) हर्षगुप्त

 (e) उत्पलदेव

(d) प्रसन्न मात्र

Ans. (b)

72. छत्तीसगढ़ की रियासतों के भारतीय संघ में संविलयन के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

CGPSC (SEE) Exam-2014 Paper Ist

(a) संविलयन की प्रक्रिया 1 जनवरी 1948 को पूर्ण हुई

 (b) संविलयन में पं. रविशंकर शुक्ल का महत्वपूर्ण योगदान था

 (c) संविलयन सरदार पटेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ

 (d) सभी रियासतों के शासकों ने संविलयन पत्र में हस्ताक्षर किये

 (e) बस्तर रियासत को इस संविलयन में शामिल नहीं किया गया

 (e) सही नहीं है ।

Ans. (e)

 73. 1857 में सोनाखान के जमींदार नारायणसिंह के विद्रोह के समय रायपुर का डिप्टी कमिश्नर निम्नलिखित में से कौन था? CGPSC (LB & SO) Exam-2019

(a) मेजर स्मिथ

(b) चार्ल्स इलियट

(c) कैप्टन विलकिंसन

 (d) मेजर सिडवेल

 Ans. (b)

74. छत्तीसगढ़ के रायपुर में जनवरी 1858 में सैनिक म्युटिनी हुई थी वे कौन सी रेजीमेंट से संबंधित थे? CGPSC (Asst. Dir. Survey) Exam-2019 Shift-I

(a) तीसरी भारतीय रेजीमेंट

(c) दूसरी गोरखा रेजीमेंट

 (b) पांचवीं मद्रास रेजीमेंट

 (d) सातवीं पंजाब रेजीमेंट

Ans. (a)

 75. छत्तीसगढ़ के मैकल क्षेत्र में प्राचीनकाल में निम्नलिखित में से किस राजवंश का शासन था ? CGPSC (Asst. Dir. Planning Off.) Exam-2019

 (a) सोमवंश

(c) कलतुरी वंश

 (b) फणिनागवंश

 (d) पाण्डव वंश

 Ans. (a)

76. अगस्त 1930 ई. में दुर्ग जिले के पोंडी ग्राम में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध जुलूस एवं नारे लगाने का कार्य किसके नेतृत्व में किया गया था ? CGPSC (Asst. Dir. Planning Off.) Exam-2019

 (a ) घनश्याम सिंह गुप्ता

(c) व्ही. वाय. तामस्कर

(b) रघुनंदन सिंगरौल

(d) नरसिंह प्रसाद अग्रवाल

Ans. (d)

77. 1923 ई. में नागपुर में आयोजित झंडा सत्याग्रह में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ के किस स्थान से सबसे अधिक स्वयंवेक पहुंचे थे ? CGPSC (Asst. Dir. Planning Off.) Exam-2019

(a) बिलासपुर

(c) रायपुर

(b) धमतरी

 (d) दुर्ग

 Ans. (b)

78. छत्तीसगढ़ के किस स्थान में सन् 1918 में होमरूल लीग का सम्मेलन आयोजित किया गया था ? CGPSC (ADH) Exam-2017

 (a) रायपुर

 (b) रायगढ़

(c) बिलासपुर

 (d) सरगुजा

(e) इनमें से कोई नहीं

 Ans. (a)

: छत्तीसगढ़ के रायपुर में वर्ष 1918 में होमरूल लीग का सम्मेलन आयोजित किया गया था । इसकी अध्यक्षता पण्डित रविशंकर शुक्ल ने की थी । होमरूल लीग के प्रचार हेतु 1918 में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने लखनऊ से कलकत्ता जाते समय दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में आम जनता को संबोधित किया था।

79. किस नेता ने 1907 के सूरत अधिवेशन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था ?

 (a) पं. सुन्दर लाल शर्मा

 (c) श्री. बलीराम लाखे

 (e) इनमें से कोई नहीं

 (b) पं. रविशंकर शुक्ल

 (d) श्री. नारायण मेघावाले CGPSC (ADH) Exam-2017

Ans. (*)

80. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित स्थानों में कौन-सा स्थान पुरातात्विक स्थल नहीं है? CGPSC (YWO) Exam-2018

 (a) मल्हार

(c) सिरपुर

 (e) इनमें से कोई नहीं

 (b) रतनपुर

 (d) शिवरीनारायण

Ans.(d)

91: छत्तीसगढ़ में शिवरीनारायण पुरातात्विक स्थल नहीं है। यहां पर सबरी माता मन्दिर स्थित हैं। 260. मैनपाट में तिब्बतियों को किस वर्ष बसाया गया? CGPSC (ARTO TSI) Exam-2016

(a) 1960

(b) 1962

(c) 1964

 (e) 1968

 (d) 1966

Ans. (b)

82. निम्नलिखित में से किस कारण से 1920 में कण्डेल गांव के किसानों ने आंदोलन किया? CGPSC (ARTO TSI) Exam-2016 CGPSC (Asst. Dir. Planning Survey ) Exam-2016

 (a) भूमिकर में वृद्धि

(b) नहर कर लगाना

 (c) नहर के उपयोग पर जुर्माना

 (d) सिंचाई कर में वृद्धि

(e) वनोपज के उपयोग पर प्रतिबंध

 Ans.(c)

 83. निम्नलिखित कथन पढ़िये । CGPSC (ARTO TSI) Exam-2016

1. समुद्रगुप्त की ‘प्रयागप्रशस्ति’ में छत्तीसगढ़ को कोसल कहा गया है।

2. समुद्रगुप्त ने अपने दक्षिणी अभियान में कोसल के राजा महेन्द्र को पराजित किया था।

3. उसने इस राज्य को अपने साम्राज्य में सम्मिलित कर लिया। सही उत्तर चुनिये।

 (a) 1, 2 एवं 3 सही हैं ।

 (b) 1 एवं 2 सही हैं।

(c) 2 एवं 3 सही हैं।

 (e) केवल 1 सही है ।

(d) 1 एवं 3 सही हैं ।

 Ans.(b )

84. नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द आश्रम की स्थापना कब हुई CGPSC (SEE) Exam-2014 Paper II

(a) 1983

(c) 1987

(e) 1981

 (b) 1985

 (d) 1989

 Ans.(b )

85. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ में 1930 में हुये जंगल सत्याग्रह एवं उसके नेता ) सुमेलित है ? CGPSC (SEE) Exam-2014 Paper

(a) गट्टासिल्ली सत्याग्रह – महंत लक्ष्मी नारायण दास

 (b) रुद्री – नवागांव सत्याग्रह – पं सुन्दर लाल शर्मा

 (c) तमोरा (महासमुन्द ) सत्याग्रह – शंकर राव गनोदवाले

 (d) मोहबना सत्याग्रह – यति यतनलाल

 (e) पोडीगांव सत्याग्रह – नत्थूजी जगताप

 Ans.(c)

86. छत्तीसगढ़ में सविनय अवज्ञा आन्दोलन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ? CGPSC (SEE) Exam-2014 Paper II

 (a) इस आंदोलन के दौरान गांधीजी ने छत्तीसगढ़ की यात्रा की

 (b) अनेक स्थानों पर जंगल सत्याग्रह आयोजित किय गये

 (c) शराबबंदी के लिए कुछ स्थानों पर हिंसक घटनाएं हुई

 (d) कुछ स्थानों में भीड़ ने सरकारी भवनों में आग लागई

(e) सम्पूर्ण सरकारी मशीनरी को सत्यग्रहियों ने ठप कर दिया

Ans. (b)

 87. 1861 के पश्चात छत्तीसगढ़ में ब्रिटिश प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) भूराजस्व के लिए मालगुजारी बंदोबस्त लागू किया गया

(b) न्याय व्यवस्था में व्यापक सुधार किये गये

 (c) नई पुलिस व्यवस्था का सूत्रपात किया गया 3

 (d) जेल प्रशासन में आवश्यक सुधार किये गये

 (e) सिंचाई के व्यापक प्रबंध किये गये CGPSC (SEE) Exam-2014 Paper IInd

 Ans. (e)

 88. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी ( छत्तीसगढ़ का मराठा शासक एवं कार्य ) सुमेलित है ? CGPSC (Asst. Dir. Jansampark) CGPSC (SEE) Exam-2014 Paper IInd Exam-2018

(a) बिंबाजी भोंसले – छत्तीसगढ़ अधिकार

(b) व्यंकोजी भोंसले – छत्तीसगढ़ में सूबा

(c) चिमणाजी भोंसले – छत्तीसगढ़ में मंदिर निर्माण

(d) पुरुषाजी भोंसले – छत्तीसगढ़ का अंग्रेजों को सौंपना

 (e) अप्पासाहेब भोंसले – स्वतंत्र छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना

Ans. (b)

89. असहयोग आंदोलन के समय छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित किस स्थान में वन कानून के विरुद्ध आंदोलन हुआ? CGPSC (Asst. Dir. Jansampark)

(a) रुद्री – नवागांव

 (c) तमोरा – सिहावा

(b) डौंडी – लोहारा

(d) नगरी – सिहावा

Ans. (d)

 90. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी ( छत्तीसगढ़ में सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान घटना एवं तिथि ) सुमेलित नहीं है? CGPSC (Asst. Dir. Jansampark) Exam-2018

 (a) क्रांतिकुमार भारतीय द्वारा बिलासपुर में हाईस्कूल पर झंडा फहराना 14 अगस्त 1930

 (b) रायपुर में किसान सम्मेलन 10 जनवरी 1932

 (c) गांधीजी द्वारा रायपुर में स्वदेशी प्रदर्शनी का उद्घाटन 23 नवंबर 1933

 (d) रायपुर में पेशावर दिवस का आयोजन 29 जनवरी 1933

Ans. (a&d)

91. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान छत्तीसगढ़ का निम्नलिखित में से कौन सा नेता भारत सरकार में रक्षा सदस्य था? CGPSC (Asst. Dir. Jansampark) Exam-2018

(a) रविशंकर शुक्ल

 (b) घनश्यामसिंह गुप्त

(c) बैरिस्टर छेदीलाल

 (d) ई. राघवेन्द्र राव CGPSC (Asst. Dir. Jansampark) Exam-2018

 Ans. (d)

92. छत्तीसगढ़ में मराठा प्रभुत्व काल में निम्नलिखित में से किस सूबेदार के समय में पिण्डारी उपद्रव प्रारंभ हुआ? CGPSC (Asst. Dir. Jansampark) Exam-2018

 (a) बीकाजी गोपाल

 (c) महीपतराव दिनकर

 (b) भवानी कालू

 (d) विठ्ठल दिनकर

Ans. (a)

93. हाल ही में उत्खनित क्षेत्र ‘पचराही’ में प्राप्त पुरातात्विक अवशेषों का संबंध प्राचीन छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित किस राजवंश से है? CGPSC (Asst. Dir. Jansampark) Exam-2018

(a) शरभुपुरीय वंश

 (c) फणिनाग वंश

 (b) पाण्डु वंश

(d) नलवंश

Ans. ©

 94. स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान राष्ट्रीय विद्यालयों की स्थापना किसने की थी ? CGPSC (Registar) Exam-2017

 (a) ठाकुर प्यारेलाल सिंह

(c) ठाकुर पन्नालाल सिंह

(b) डॉ. बल्देव प्रसाद सिंह

(d) बंशी लाल

 (e) सभी विकल्प सही हैं ।

Ans. (a)

95. वर्ष 1920 में राजनांदगांव में 37 दिनों तक एक मिल में हड़ताल हुई। इसका नेतृत्व किसने किया? CGPSC (Registar) Exam-2017

 (a) मूल चंद बागडी

 (b) माधव राव सप्रे

(c) लक्षमण राव

(d) कुंज बिहारी अग्निहोत्री

(e) इनमें से कोई नहीं

 Ans. (e)

96क़ौन से कल्चुरी राजा ने छत्तीसगढ़ में चलाये थे? पहली बार सोने के सिक्के

 (a) पृथ्वी देव द्वितीय

(b) जाजल्य देव द्वितीय

(c) जाजल्य देव प्रथम

(d) प्रताप मल्ल

(e) इनमें से कोई नहीं CGPSC (Registar) Exam-2017

Ans. (c)

97. यह कहा जाता है छत्तीसगढ़ में पाए गए पुरातत्व सिक्के ईसापूर्व दूसरे सदी से सम्बंधित हैं। इन मूल्यवान सिक्कों का क्या नाम है? CGPSC (Registar) Exam-2017

 (a) ताम्र मुद्रा

 (b) स्वर्ण मुद्रा

(c) रजत मुद्रा

(d ) आहत मुद्रा या पंचमार्क

 (e) इनमें से कोई नहीं मुद्रा

 Ans. (d)

98. मनटोराबाई, मुटकीबाई, फुटेनियाबाई, केजाबाई को उनके स्वतंत्रता आंदोलन के किस कार्य हेतु जेल में रखा गया था ?

(a) विदेशी सामान की बिक्री के दौरान धरना

(b) असहयोग आंदोलन के तहत जंगल सत्याग्रह

 (c) सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय नमक सत्याग्रह

 (d) भारत छोड़ो आंदोलन के तहत चर्खा कातने हेतु

 (e) इनमें से कोई नहीं CGPSC ( Registar) Exam-2017 5

 Ans. (c)

 99. यति यतन लाल महासमुन्द के किस आश्रम से जुड़े थे ?

 (a) सेवाग्राम

 (b) रामकृष्ण

(c) विवेक वर्धन

(D) जीतू साहू मैठ

ANS – C

100. ‘कोई’ विद्रोह वर्ष…में हुआ था। CGPSC (ARO, APO, APRO) Exam-2014

(a) 1857

 (b) 1859

 (d) 1861

 (c) 1860

 (e) 1855

Ans. (b)

 

YOGESHWAR KASHYAP

HELLO MY NAME IS YOGESHWAR KASHYAP. I AM MANAGE BY THE PARIKSHASAAR.IN AND CGSHANA.IN WEBSITE AND MY WORK IS WEB DEVELOPMENT. I AM LEAVING IN KAWARDHA CHHATTISGARH.

MOBILE NO. :- 7771839146 GMAIL ID :- kwd.yogeshwarkashyap@gmail.com

1 thought on “Chhattisgarh History Gk Mock Test in Hindi”

Leave a Comment