बस्तर जिला सामान्य ज्ञान: Bastar GK Question Answer

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Chhattisgarh Bastar District GK Questions

बस्तर जिला जनरल नॉलेज Bastar GK in Hindi: छत्तीसगढ़ बस्तर जिला के ऐसे प्रश्न जो CGPSC, Vyapam पुलिस जैसे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे जाते हैं Chhattisgarh Bastar GK Question Answer 

Bastar Gk One Liner Question Answer In Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे |

chhattisgarh Bastar GK in Hindi

01. इनमें से किसे जनजातियों की भूमि के नाम से भी जाना जाता है?  CG PSC (Librarian) 2014

(A) बस्तर 

(B) रायपुर 

(C) जांजगीर 

(D) जैजैपुर

(E) बीजापुर 

02. निम्न में किस जलप्रपात की तुलना नियाग्रा के जलप्रपात से की गई, या भारत का न्याग्रा कहा जाता है? |CG Vyapam (CGAD)2016, (ASO & BLI II) 2010

(A) तीरथगढ़ जल प्रपात

(B) चित्रकोट जल प्रपात

(C) दोनों सही से

(D) इनमें से कोई नहीं

03. इस राज्य में निम्नलिखित में से किस नदी पर जगदलपुर के निकट चित्रकोट प्रपात स्थित है [CGVyapam(AMIN) (DM) 2017|

(A) गोदावरी

(B) इन्द्रावती

(C) सवरी

(D) शंखिनी

04. तीरथगढ़ जल प्रपात किस नदी पर हैं ? [CGPSC(AP-2)2017]

(A) इन्द्रावती

(B) महानदी

(c) मुनगाबहार

(D) शिवनाथ

(E) इनमें से कोई नहीं

05. छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा जलप्रपात है । [CG Vyapam (ADEO) 2017 |

(A) चित्रकोट

(B) सातधारा

(C) तीरथगढ़

(D) अमृतधारा

06. तीरथगढ़ जलप्रपात किस जिला में है ? |CG PSC (Asst. Professor) 2009]

(A) सरगुजा

(B) गरियाबंद

(C) कांकेर

(D) बस्तर

(E) इनमें से कोई नहीं

07. चित्रकूट जलप्रपात छ.ग. के किस जिले में है?

(A) राजनांदगांव जिला

(B) बस्तर जिला

(C) रायपुर जिला

(D) कोरबा जिला

(E) बिलासपुर जिला ICG PSC (ADIHS) 2014

08. बस्तर का दशहरा कितने दिनों तक चलता है ? [CGPSC (Lib.) 2017]

(A) 85

(B) 80

(C) 75

(D) 70

(E) इनमें से कोई नहीं

09. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा प्रपात कौन सा है ? [CG Vyapam(Mandal Sanyojak) 2017]

(A) सातधारा

(B) चित्रधारा

(C) तीरथगढ़

(D) चित्रकूट

10. एशिया की सबसे बड़ी इमली मंडी कहां है ? |CG PSC (Asst. prof.) 2016

(A) कांकेर

(B) कोंटा

(C) सुकमा

(D) जगदलपुर

(E) इनमें से कोई नहीं

11. एंथ्रोपोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किस शहर में नृजातीय म्यूजियम संचालित करता है ? [CG Vyapam(SDAG Sanyukta) 2017]

(A) कांकेर

(B) दंतेवाड़ा

(C) जगदलपुर

(D) जशपुर

12. निम्न से किस गुफा को स्टेग्लेग्माइट गुफा कहते है ।

(A) रायगढ़

(B) वस्त बस्तर

(C) राजनादगांव

(D) सरगुजा

13. नृजाती म्यूजियम किस जिले में स्थित है- ICG Vyapam (LIB) 2010

(A) रायपुर

(B) बिलासपुर

(C) जगदलपुर

(D) राजनांदगांव

14. कुटुमसर गुफा किस जिले में स्थित है ? CGPSC (Pre) 2016|

(A) सरगुजा

(B) जशपुर

(C) बस्तर

(D) दन्तेवाड़ा

(E) इनमें से कोई नहीं

15. कुटुमसर गुफाओं का अन्वेषण किया था | CGPSC (Pre) 2016 ]

(A) प्रो. शंकर तिवारी ने

(B) प्रो. शंकरानंद तिवारी ने

(C) प्रो. सेवा शंकर तिवारी ने

(D) प्रो. रामशंबरतिवारी ने

(E) इनमें से कोई नहीं

16. इस राज्य की प्रसिद्ध कुटुमसर गुफा किन शैलों से निर्मित है – |CGVyapani(ADEO) 2012 | HR PUBLICATION

(A) चूना पत्थर

(B) बलुआ पत्थर

(C) ग्रेनाइट 30

(D) संगमरमर

17. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान इस राज्य में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है? [CGVyapam (Echemist.) 2016]

(A) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान

(B) कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान

(C) संजय राष्ट्रीय उद्यान

(D) गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान

18. छ.ग. में साल वनों का द्वीप कहते है –

(A) रायपुर संभाग को

(B) सरगुजा संभाग को

(C) बस्तर संभाग को

(D) बिलासपुर संभाग को

19. छ.ग. वनपाल प्रशिक्षण विद्यालय……में है ?

(A) चंदखुरी (रायपुर)

(B) भिलाई (दुर्ग)

(C) जगदलपुर (बस्तर)

(D) पिथौरा (महासमुन्द )

20. निम्नलिखित में कौन सबसे बड़ा वन वत्त हैं [ CG PSC (SSE) 2016]

(A) सरगुजा वृत्त

(B) जगदलपुर वृत्त

(C) कांकेर वृत्त

(D) रायपुर वृत्त

(E) इनमें से कोई नहीं

21. एशिया का प्रथम जीवमंडल राष्ट्रीय उद्यान स्थित था – [CG Vyapam (ADEO) 2012 ]

(A) रायगढ़

(B) बस्तर

(C) सरगुजा

(D) रायपुर

22. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान से कौन-सी नदी प्रवाहित होती है?

(A) गुडरा

(B) नारंगी

(C) कोटरी

(D) कांगेर

(E) मुनगाबहार

23. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी- [CGPSC (Mains) 2011

(A) 1982

(B) 1983

(C) 1984

(D) 1985

24. इनमें से किस जिले में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान है- |CG PSC (Librarian) 2014

(A) बस्तर

(B) बलरामपुर

(C) सरगुजा

(D) राजनांदगांव

(E) बिलासपुर

25. छत्तीसगढ में काजू शोध केन्द्र की स्थापना कहां की गई है? [CG PSC(RRO,APO) 2014 |

(A) बस्तर

(B) देवास

(C) शिवपुरी

(D) साजापुर

(E) भिलाई

26. किस जिले में कोयले का निक्षेप नही है- [CG Vyapam (ASO & BLI 1 ) 2011

(A) बस्तर

(B) कोरबा

(C) कोरिया

(D) रायगढ़

27. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रियासत……. थी । [CGPSC(AP)2017

(A) रायगढ़

(B) खैरागढ़

(C) बस्तर

(D) सारंगढ़

(E) इनमें से कोई नहीं

28. छत्तीसगढ़ में किन जिलों के नामों और मुख्यालयों में अंतर हैं ? |CGPSC (ITI AP) 2016 |

(A) सरगुजा

(B) कोरिया

(C) बस्तर

(D) उपरोक्त सभी

(E) इनमें से कोई नहीं

29. बस्तर जिला किस जिला का मातृत्व जिला है?

(A) दंतेवाड़ा

(B) कांकेर

(C) नारायणपुर

(D) कोण्ड्रागाँव

30. बस्तर निम्न जिले का मातृ जिला है

(A) कांकेर

(B) नारायणपुर

(C) दंतेवाड़ा

(D) बीजापुर

(E) विकल्प A. B व C का

31. किस वर्ष बस्तर का विभाजन कर दो नए जिले बनाए गए थे- [CG PSC(librarian ) 2014 |

(A) 1992

(B) 1995

(C) 1998

(D) 2000

(E) 2001

32. बस्तर के विभाजन से कौन से नए जिले बने थे- [CG PSC (ARO APO) 2014) HR PUBLICATION

(A) कांकेर और धमतरी

(B) कांकेर और दंतेवाड़ा

(C) महासमुंद और दुर्ग

(D) दुर्ग और बलरामपुर

(E) कोरबा और दुर्ग

33. बस्तर के ढालों पर पायी जाने वाली मिट्टी को…….. कहते हैं ? |CGPSC (ITI AP)2017 |

(A) टिकरा

(B) माल

(C) मरहान

(D) गभार

(E) बस्तर इनमें से कोई नहीं

34. के पठार में पाई जाने वालों मिट्टियों के स्थानीय नाम है ( उच्च भूमि के क्रम में) |CG PSC (Engg G-1 ) 2015 |

(A) माल मरहा गभार टिकरा

(B) गभार टिकरा मरहान माल

(C) मरहान टिकरा माल गभार

(D) टिकरा मरहान गभार माल

(E) – इनमें से कोई नहीं

35. बस्तर में मिलने वाली मिट्टियों का क्रम (उत्तर से दक्षिण) क्या है — ICGPSC (ARTO) 2017|

(A) मरहान, टिकरा, बाडी, गभार

(B) टिकरा, मरहान, गभार, बाड़ी

(C) बाडी, गभार, टिकरा, मरहान

(D) गभार, बाडी, मरहान, टिकरा

(E) टिकरा, गभार, बाडी, मरहान

36. बस्तर, कांकेर तथा दक्षिण हिस्से में मुख्यतः किस मिट्टी का विस्तार है

(A) लाल-पीली

(c) लेटेराइट

(B) लाल-बलुई

(D) लाल- दोमट

37. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे चौड़ा जलप्रपात है- [CGVyapam (TET) 2017 |

(A) जोग प्रपात

(B) दूधसागर प्रपात

(C) शिवसमुद्रम प्रपात

(D) चित्रकूट प्रपात

38. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है – [CGVyapam (Chemist) 2016]

(A) जगदलपुर

(B) दंतेवाड़ा

(C) सुकमा

(D) इनमें से कोई नही

39. इस राज्य का निम्नलिखित में से कौन-सा शहर चौराहों का नगर के नाम से जाना जाता है ? | CGVyapam (FI) 2017 |

(A) रायपुर

(B) बिलासपुर

(C) अंबिकापुर

(D) जगदलपुर

40. बस्तर में हीरा कहां पाया जाता है ?

(A) दरभाघाटी

(B) तोगपाल

(C) नगरनार

(D) तोकापाल

41. बस्तर में अभ्रक कहां पाया जाता है ?

(A) दरमाघाटी

(B) तोगपाल

(C) नगरनार

(D) तोकापाल

42. छत्तीसगढ़ में हीरा कहां पाया जाता है ?

(A) बस्तर

(B) गरियाबंद

(C) सुकमा

(D) बस्तर एवं गरियाबंद

43. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा झील है

(A) बूढ़ा तालाब, रायपुर

(B) उपरोक्त सभी खेरकेटा, कांकेर

(C) दलपत सागर, जगदलपुर

44. बस्तर जिला में बॉक्साइट क्षेत्र नही है –

(A) आसना

(B) तारापुर

(C) परचमपाल

(D) कुदारवाही

45. निम्नलिखित स्थल पर बस्तर में प्राकृतिक रूप से मगरमच्छ पाये जाते है

(A) भैंसादरहा

(B) भैसाझार

(C) कुटुमसर की गुफा

(D) कोसारटेडा

46. नगर नार इस्पात संयंत्र कौन से कंपनी के द्वारा स्थापित किया जा रहा है

(A) टाटा

(B) जिंदल

(C) सीएमडीसी

(D) एनएमडीसी

47. जगदलपुर में जिला पुरातात्विक संग्राहलय कब थापित किया गया –

(A) 1972

(B) 1982

(C) 1988

(D) 1958

48. प्रदेश में लामली पार्क कहां स्थापित है

(A) जगदलपुर

(B) रायपुर

(C) बिलासपुर

(D) रायगढ़

49. निम्नलिखित में से कौन सा बस्तर विधान सभा सीट नहीं हैं

(A) बस्तर

(C) चित्रकोट

(B) जगदलपुर

(D) तीरथगढ़

50. निम्नलिखित में से कौन सा जलप्रपात बस्तर में नहीं हैं –

(A) तामड़ा घुमर

(B) मेदनी घुमर

(C) महादेव घुमर

(D) चित्रधारा

51. बस्तर जिला से स्पर्शरत जिला नहीं है –

(A) कोण्डागांव

(B) दंतेवाड़ा

(C) कांकेर

(D) सुकमा

52. छत्तीसगढ़ की रियासतों के विलिनिकरण के समय बस्तर राज्य के किस शासक ने समझौते पर हस्ताक्षर किया था ? ICG PSC(Sci.off) 2018]

(A) नरेन्द्र चन्द्र देव

(B) प्रवीर चन्द्र भंजदेव

(C) रूद्र प्रताप देव

(D) भोपालचन्द्र देव

(E) इनमें से कोई नहीं

53. पर्यटन स्थल के दृष्टिकोण से दण्डकारण्य की सबसे सुंदर घाटी का नाम क्या है? [CGPSC (IMO) 2020]

(A) तामड़ बहार

(B) घूमरपारा

(C) झाराघाटी

(D) विनताघाटी

54. निम्नलिखित में से कौन-सी गुफा तीरथगढ़ जलप्रपात के निकट स्थित है ? |CGPSC(AP)2019 |

(A) सीताबेंगरा गुफा

(B) हाथी गुफा

(C) कुटुमसर गुफा

(D) जोगीमारा गुफा

55. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प को चुनिए : कथन I कथन || : कांगेर घाटी एक राष्ट्रीय उद्यान है : कांगेर घाटी एक जीवमंडल संरक्षण क्षेत्र (बायोस्फियर रिजर्व) नहीं है T कथन III : कांगेर घाटी तीरथगढ़ जलप्रपात से आरंभ कर पूर्व में ओड़िशा की सीमा कोलाब नदी तक फैला हुआ है

(A) कथन I. II एवं III सभी सही हैं

(B) कथन I, II एवं III सभी गलत हैं

(C) कथन I एवं III सही हैं लेकिन कथन ॥ गलत है

(D) कथन | एवं ॥ सही हैं, लेकिन कथन II गलत है .

56.

57. चित्रकोट जलप्रपात की अनोखी बात क्या है ? [CSPHCL – 24/08/2019 |

(A) मौसम के बदलाव के अनुसार पानी का रंग बदलता है।

(B) यह संगीत के साथ गिरता है।

(C) यह केवल रात के समय में गिरता है ।

(D) यह अत्यंत ऊंचाई से गिरता है ।

58. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रियासत…….. थी। [CGPSC(AP)2016 |

(A) रायगढ़

(B) खैरागढ़

(C) बस्तर

(D) सारंगढ़

(IE) इनमें से कोई नहीं x

Leave a Comment