छत्तीसगढ़ की लोककला एवं संस्कृति सामान्य ज्ञान
CG PSC VYAPAM EXAM में सबसे ज्यादा बार पूछे जाने वाले प्रश्न Chhattisgarh Art And Culture Quiz CG ki Lok Sanskriti GK Question And Answer in Hindi
एग्जाम की तैयारी करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे – click here
CG art and culture GK IN HINDI
1. छत्तीसगढ़ में पैंजन क्या है ?
(A) आभूषण
(B) कृषि
(C) त्यौहार
(D) वाद्ययंत्र
उत्तर-(A) आभूषण ।
2. मुड़िया आदिवासियों का प्रसिद्ध नृत्य ‘डिटोंग’ क्या है ?
(A) करमा नृत्य
(B) सैला नृत्य
(C) परधौनी नृत्य
(D) गॅडी नृत्य
उत्तर-(D) गेंडी नृत्य ।
3. ‘वीरन गीत’ का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(A) देवार गीत
(B) चुलमाटी गीत
(C) करमा गीत
(D) कोटनी गीत
उत्तर-(C) करमा गीत ।
4. छ. ग. लोकगीत ‘सुवनीदादर’ का सम्बन्ध है-
(A) विवाह गीत
(B) देवार गीत
(C) ऋतु गीत
(D) भक्ति गीत ।
उत्तर-(C) ऋतु गीत ।
5. छ. ग. के बाजा मास्टर के नाम से विख्यात हारमोनियम वादक प्रसिद्ध व्यक्ति है ?
(A) पं. कार्तिकराम
(B) पं. पचकौड पाण्डेय
(C) ठाकुर राम
(D) पी. आर. उरांव ।
उत्तर-(B) पं. पचकौड पाण्डेय ।
6. रानी पिंगला की कथा गायन किस छत्तीसगढ़ी लोक गीत में होता है ?
(A) बांस गीत
(B) गम्मत गीत
(C) भरथरी गीत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C) भरथरी गीत ।
7. वेरियर एल्विन ने छत्तीसगढ़ के गौर नृत्य को ‘विश्व का सबसे सुन्दरतम् नृत्य’ कहा है। यह नृत्य किस जनजाति का है-
(A) परजा
(B) दण्डामी माड़िया
(C) ढौगा
(D) हलबा ।
उत्तर-(B) दण्डामी माड़िया ।
8. बिलासपुर संभाग में कौन-सा लोकनाट्य 9 से 11 दिन तक का कार्यक्रम है-
(A) रहस
(B) नाचा
(C) राउत
(D) भोजली
उत्तर-(A) रहस ।
9. नयी फसल के स्वागत में कौन-सा पर्व मनाया जाता है-
(A) छेर छेरा
(B) होली
(C) हरेली
(D) कोठारी ।
उत्तर-(A) छेर छेरा।
10. बिहाव संस्कार का प्रसिद्ध गीत है-
(A) ददरिया
(B) सोहर
(C) गम्मत
(D) चुलमाटी ।
उत्तर-(D) चुलमाटी ।
11. लोरिक चन्दा क्या है-
(A) प्रसिद्ध लोकनाट्य
(B) प्रसिद्ध उपन्यास
(C) प्रसिद्ध कहानी
(D) प्रसिद्ध लोक नृत्य ।
उत्तर-(A) प्रसिद्ध लोकनाट्य ।
12. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध शिल्प ग्राम बस्तर संभाग में कौन-सा है-
(A) कोण्डागाँव
(B) केशकाल
(C) नारायणपाल
(D) सुकमा
उत्तर-(A) कोण्डागाँव ।
13. युवागृह घोटूल का सर्वप्रथम नृत्य है-
(A) करमा
(B) सुआ
(C) मांदरी
उत्तर-(C) मांदरी ।
14. निम्नलिखित में से किस पर्व में धान की बाली का विवाह कराया जाता है-
(A) दियारी तिहार
(B) लक्ष्मी जगार
(C) धरू जातरा
(D) माटी तिहार
उत्तर-(B) लक्ष्मी जगार |
15. तंत्र-मंत्र प्रधान देवी गीत कौन-सा गीत कहलाता है ?
(A) मडई गीत
(B) राउत गीत
(C) बैना गीत
(D) माझी गीत
उत्तर-(C) बैना गीत ।
16. जशपुर पहाड़ी के आदिवासियों का कौन-सा गीत भारत महोत्सव (रूस) में प्रदर्शित हुआ ?
(A) माँझी गीत
(B) करमा गीत
(C) ककसार गीत
(D) नगमत गीत
उत्तर-(A) माँझी गीत।
17. मड़ई गीत कब गाया जाता है ?
(A) मड़ई के समय
(B) करमा में
(C) विवाह के समय
(D) मृत्यु के समय ।
उत्तर-(A) मड़ई के समय ।
18. गौरा नृत्य किस जनजाति का है ?
(A) मुड़िया
(B) परजा
(C) बैगा
(D) इनमें से कोई नहीं ।
उत्तर-(A) मुड़िया ।
19. बैगा जाति का करमा नृत्य को कहते हैं-
(A) नाचा
(B) बैगानी करमा
(C) मांडरी
(D) ककसार
उत्तर-(B) बैगानी करमा ।
20. घोटूल समाज का गीत रहित सामूहिक नृत्य है-
(A) ककसार
(B) नाचा
(C) मांडरी
(D) पाटा नृत्य ।
उत्तर-(D) पाटा नृत्य ।
21. बैगा जनजाति का बारात के समय का गीत है-
(A) परधौनी गीत
(B) ककसार
(C) पाटा नृत्य
(D) बैगानी करमा ।
उत्तर-(A) परधौनी गीत ।
22. उराँव जनजाति द्वारा चैतमास पूर्णिमा का नृत्य है-
(A) सरहुल
(B) करमा
(C) सैला
(D) सोन्दो
उत्तर-(A) सरहुल।
23. कर्म की रक्षा का पर्व है-
(A) करमा
(B) तीजा
(C) दियारी
(D) नवान्न।
उत्तर-(A) करमा ।
24. छत्तीसगढ़ का अमर शृंगारिक गहना है-
(A) गोदना
(B) मंगलसूत्र
(C) माँगटीका
(D) उक्त सभी ।
उत्तर-(A) गोदना ।
25. बाली बरब पर्व किसे समर्पित है-
(A) बाली
(B) भीमादेव
(C) बलभद्र देव
(D) बलि प्रथा ।
उत्तर-(B) भीमादेव ।
26. छत्तीसगढ़ का गोंचा पर्व किस माह में मनाया जाता है-
(A) चैत्र
(B) बैशाख
(C) अषाढ़
(D) श्रावण
उत्तर-(C) अषाढ़ ।
27. छत्तीसगढ़ के मेलों के संदर्भ में सुमेलित कीजिए-
(A) कणैश्वर का मेला-देउरपारा
(B) कबीर पंथियों का मेला-कुदुरमाल
(C) नरसिंह मेला-दंतेवाड़ा
(D) रूद्रेश्वर माता मेला-धमतरी
उत्तर-(C) नरसिंह मेला-दंतेवाड़ा
28. छत्तीसगढ़ के बस्तर दशहरा में मुड़िया दरबार किस दिन लगता है-
(A) एकादशी
(B) द्वादशी
(C) त्रयोदशी
(D) दुर्गाष्टमी
उत्तर-(B) द्वादशी ।
29. चुटकी आभूषण पहना जाता है-
(A) हाथ में
(B) पैरों की अंगुलियों में
(C) कान में
(D) कमर में।
उत्तर-(B) पैरों की अंगुलियों में ।
30. निम्नलिखित में से कांसे का काचूरा सम्बन्धित है-
(A) पैरों के आभूषणों से
(B) हाथ के आभूषणों से
(C) नाक के आभूषणों से
(D) गले के आभूषणों से ।
उत्तर-(A) पैरों के आभूषणों से ।
31. छत्तीसगढ़ में ‘कला-पथक कलाकार’ के रूप में प्रसिद्ध है-
(A) दीपक चन्द्राकर
(B) परसराम यदु
(C) पदमलोचन जयसवाल
(D) नीलेश उपाध्याय ।
उत्तर-(C) पदमलोचन जयसवाल ।
32. गोंड स्त्रियों का रस प्रधान गीत है-
(A) करमा गीत
(B) सुआ गीत
(C) वायर गीत
(D) ददरिया ।
उत्तर-(B) सुआ गीत ।
33. पंथी नृत्य मूलतः किस समाज का है ?
(A) सतनामी
(B) गोंड
(C) कबीरपंथी
(D) बैगा ।
उत्तर-(A) सतनामी ।
34. छत्तीसगढ़ी का सर्वाधिक लोकप्रिय लोकनृत्य है-
(A) करमा
(B) डोमकच
(C) सुआ
(D) नाचा ।
उत्तर-(D) नाचा ।
35. कौन-सा नृत्यगीत बच्चों द्वारा पौष पूर्णिमा में विल जाता है ? न
(A) सवनी
(B) छेर छेरा
(C) दशहरा
(D) करमा
उत्तर-(B) छेर छेरा ।
36. कार्तिक माह में कुंआरी कन्याओं द्वारा गाये जाने वाला गीत है-
(A) सोहर गीत
(B) भोजली गीत
(C) कार्तिक स्नान गीत
(D) गौरा गीत ।
उत्तर-(C) कार्तिक स्नान गीत ।
37. चॅदैनी के श्रेष्ठ गायक हैं-
(A) चिन्तादास
(B) हरि ठाकुर
(C) तीजन बाई
(D) लक्ष्मण मस्तुरिहा।
उत्तर-(A) चिन्तादास ।
38. छत्तीसगढ़ में प्रथम वर्ष की शुरूआत किस पर्व से होती है-
(A) पोला
(B) करमा
(C) हरेली
(D) दीयारी
उत्तर-(C) हरेली।
39. कौन-सा छत्तीसगढ़ी नृत्य नाट्य विश्वविख्यात है ?
(A) सुआ
(B) करमा
(C) ककसाड
(D) नाचा
उत्तर-(D) नाचा ।
40. ददरिया किस प्रकार का लोकगीत है ?
(A) विरह गीत
(B) प्रेमगीत
(C) श्रृंगार गीत
(D) करुण गीत
उत्तर-(B) प्रेमगीत ।
41. महाभारत पर आधारित पण्डवानी गायन किस स का है ?
(A) वीर रस
(B) शृंगार रस
(C) भक्ति रस
(D) करुण रस
उत्तर-(A) वीर रस ।
42. राउत नृत्य गीत किस समाज का है ?
(A) यादव
(B) गोंड
(C) रामनामी
(D) कबीरपंथी
उत्तर-(A) यादव ।
43. उपनयन संस्कार का गीत है-
(A) सोहर गीत
(B) उपनयन गीत
(C) बरुआ गीत
(D) पठौनी गीत
उत्तर-(B) उपनयन गीत ।
44. गौर (गंवर) पशु का सींग धारण कर नाचते हैं-
(A) बैगा
(B) मुरिया
(C) माडिया
(D) परजा
उत्तर-(C) माडिया ।
45. भतरा जाति के गीत नाट्य में किसका प्रभाव पड़ा है ?
(A) ओड़िसा
(B) झारखण्ड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर-(A) ओड़िसा ।
46. आन्ध्र प्रदेश से प्रभावित गीत नृत्य किस जाति का है ?
(A) दोरला
(B) परजा
(C) मुरिया
(D) माडिया
उत्तर-(A) दोरला ।
47. किस नृत्य गीत में केवल स्त्रियाँ हिस्सा लेती हैं ?
(A) सैला
(B) सुआ
(C) नाच
(D) ददरिया
उत्तर-(B) सुआ।
48. किस नृत्य गीत में केवल पुरुष हिस्सा लेते हैं ?
(A) नाच
(B) ददरिया
(C) सैला
(D) सुआ।
उत्तर-(C) सैला।
49. वेदमती एवं कपालिक शैली किसकी शाखाएँ हैं ?
(A) ककसाड
(B) पंडवानी
(C) चदौनी
(D) कोई नहीं।
उत्तर-(B) पंडवानी ।
50. हास्य प्रसिद्धि प्राप्त कवि डॉ. सुरेन्द्र दुबे को ‘पद्म श्री’ कब प्रदान किया गया है ?
(A) 2008
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
उत्तर-(C) 2010
51. दोरला जनजाति के लोग पेडुल नृत्य किस संस्कार में करते हैं ?
(A) विवाह
(B) जन्म
(C) मृत्यु
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(A) विवाह ।
52. मुड़िया जनजाति में गेंड़ी नृत्य को क्या कहते हैं ?
(A) गेड़ा नाच
(B) डिटॉग
(C) पिटोंग
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(B) डिटोंग ।
53. किस पर्व में मिट्टी के बैल की पूजा होती है-
(A) हरेली
(B) पोला
(C) दीपावली
(D) सवनाही
उत्तर-(B) पोला ।
54. छत्तीसगढ़ में सावन मास के हरेली अमावस्या से लेकर भादों मास की पूर्णिमा तक किया जाने वाला नृत्य है-
(A) गेंड़ी नृत्य
(B) करमा नृत्य
(C) ककसार
(D) सैला नृत्य ।
उत्तर-(A) गेंड़ी नृत्य ।
55. उराँव जनजातियों का प्रसिद्ध नृत्य जो चैत्र मास के पूर्णिमा में किया जाता है-
(A) करमा
(B) ककसार
(C) सरहु
(D) गौर
उत्तर-(C) सरहुल।
56. भादों मास की शुक्ल पक्ष एकादशी को मनाया जाने वाला आदिवासियों का प्रसिद्ध त्यौहार, जिसमें करमा नृत्य किया जाता है ?
(A) सरहुल
(B) छेरछेरा
(C) करमा
(D) ककसार
उत्तर-(C) करमा ।
57. प्रसिद्ध ‘रेला गीत’ किस जनजाति का है-
(A) गोंड
(B) मुरिया
(C) परजा
(D) प्रधान
उत्तर-(C) मुरिया ।
58. प्रसिद्ध गायिका सूरजबाई खांडे किस गीत विधा की गायिका हैं ?
(A) पंडवानी
(B) ढोलामारू
(C) ददरिया
(D) विरह
उत्तर-(B) ढोलामारू ।
59. छत्तीसगढ़ में ‘डंडा गीत’ किस तरह का गीत है-
(A) खेल गीत
(B) विवाह गीत
(C) विरह गीत
(D) मिलन गीत
उत्तर-(A) खेल गीत ।
60. बस्तर संभाग का सबसे बड़ा मेला है-
(A) सुकमा मेला
(B) चपका मेला
(C) दन्तेश्वरी मेला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B) चपका मेला ।
61. भरथरी लोकगीत के गायन के समय उपयोग किया जाना वाला प्रमुख वाद्य है-
(A) तमुर्रा
(B) सारंगी
(C) ठड़प
(D) किन्दरा।
उत्तर-(B) सारंगी ।
62. छत्तीसगढ़ में बुलाक, खेनवा, एवं फूली आभूषण कहाँ पहना जाता है-
(A) कान
(B) नाक
(C) गला
(D) बाजू
उत्तर-(B) नाक ।
63. छत्तीसगढ़ में महिलाओं द्वारा सांटी, लच्छा एवं सुर्रा आभूषण कहाँ पहना जाता है-
(A) पैर
(B) कान
(C) नाक
(D) गला
उत्तर-(A) पैर ।
64. तीजन बाई की पंडवानी गायन शैली है-
(A) वेदमती
(B) कपालिक
(C) वीर प्रधान
(D) श्रृंगार प्रधान।
उत्तर-(A) वेदमती ।
65. गम्मत गीत गाया जाता है-
(A) शोक के समय
(B) गणेश महोत्सव के समय
(C) विवाह के समय
(D) नागपंचमी में ।
उत्तर-(B) गणेश महोत्सव के समय ।
66. संकट हरने वाली देवी है-
(A) महामाया देवी
(B) बूढ़ी देवी
(C) शीतला माई
(D) कुदरगढ़ी देवी।
उत्तर-(A) महामाया देवी ।
67. नागपंचमी में गाया जाने वाला गीत है-
(A) गम्मत गीत
(B) नगमत गीत
(C) पंथी गीत
(D) बाँस गीत।
उत्तर-(B) नगमत गीत ।
68. बाँस गीत में क्या बजाया जाता है ?
(A) बाँस
(B) ढोल
(C) मृदंग
(D) मांदर
उत्तर-(A) बाँस