छत्तीसगढ़ जिला तहसील एवं संभाग से सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Chhattisagarh Tahil Avam Sambhag Samanya Gyan

CG PSC VYAPAM EXAM में सबसे ज्यादा बार पूछे जाने वाले प्रश्न

Chhattisgarh Quiz 2024

परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे – click here

1. गोंड जाति के लोग पाये जाते हैं-

(A)  बिलासपुर

(B)   सरगुजा

(C) बस्तर

(D) लगभग छ. ग. के सभी जिलों में।

Ans – (D) लगभग छ.ग. के सभी जिलों में ।

2. तेलगु भाषा किस जिले में बोली जाती है ?

(A)  दक्षिण बस्तर (दन्तेवाड़ा)

(B)   उत्तर बस्तर (कांकेर)

(C) नारायणपुर

(D) बीजापुर।

 Ans – (A)  दक्षिण बस्तर (दन्तेवाड़ा) ।

3. हल्बी बोली किस जिले की है

(A)  काँकेर

(B)   जशपुर

(C) बिलासपुर

(D) बस्तर

Ans –  (D) बस्तर ।

 3. कुडूख बोली बहुल जिला है-

(A)  जशपुर

(B)   कोरिया

(C) रायगढ़

(D) कोरबा।

Ans – (A)  जशपुर ।

 4. छत्तीसगढ़ में कितने विकासखण्ड हैं ?

(A) 85

(B)  98

(C) 146

 (D) 147.

 Ans – (C) 146

5. 1998 में बस्तर जिले से अलग कर कितने नये जिले बनाये गये ?

(A) 1

(B)  2

(C) 4

(D) कोई नहीं

Ans –  (B)   2.

6. किसे पिछड़ा जिला घोषित किया गया है ?

(A)  धमतरी

(B)   रायगढ़

(C) महासमुंद

(D) उक्त सभी

Ans –  (D) उक्त सभी ।

 7. आजादी से पहले बस्तर किस संभाग में था-

(A)  रायपुर

(B) गोदावरी

(C) नागपुर

(D) मध्य प्रान्त

Ans –  (B)   गोदावरी ।

 8. छ. ग. में जनवरी 2014 की स्थिति में पुलिस जिले कितने हैं ?

(A) 18

(B)   27

(C) 16

(D) 21.

Ans –  (B)   27.

9. छ. ग. में जनवरी 2016 की स्थिति में शैक्षणिक जिले कितने हैं ?

 (A) 28

 (B)   27

(C) 16

(D) 22

Ans – (A)  28.

 10. रायगढ़ जिला छत्तीसगढ़ के कितने जिलों से घिरा है ?

(A) 5

(B)   6

(C) 3

(D) 4.

Ans –  (B)   6.

61. छत्तीसगढ़ के तीन जिलों से घिरा जिला है-

(A)  सुकमा

(B) बलरामपुर

(C) कोरिया

(D) उक्त सभी ।

 Ans – (D) उक्त सभी ।

62. राजधानी रायपुर से दक्षिण में सर्वाधिक दूर कौन-सा जिला है ?

(A)  सुकमा

(B)   बस्तर

(C) कोण्डागांव

 (D) कांकेर ।

Ans – (A)  सुकमा।

63. राजधानी रायपुर से Ans – पूर्व में सर्वाधिक दूर कौन-सा जिला है ?

(A)  कोरिया

(B)   कोरबा

(C) बलरामपुर

(D) जशपुर

Ans – (C) बलरामपुर।

64. बीजापुर छ. ग. के कितने जिलों से घिरा है ?

 (A) 3

 (B) 7

(C) 5

(D) 4

Ans – (C) 5.

65. सन् 1905 में कोरिया एवं जशपुर किस प्रान्त में शामिल थे ?

(A)  बंगाल प्रान्त

(B)   मध्य प्रान्त

(C) म. प्र.

(D) झारखण्ड

 Ans –  (B)   मध्य प्रान्त ।

66. सन् 1954 में तहसील थी-

(A)  धमतरी

(B)   रायपुर

(C) रतनपुर

(D) उक्त सभी

Ans – (D) उक्त सभी ।

67. ब्रिटिश काल में छत्तीसगढ़ में तहसीलों का सर्वप्रथम पुनर्गठन कब हुआ ?

(A)  फरवरी 1857

(B)   फरवरी 1830

(C) फरवरी 1854

(D) कोई नहीं।

Ans – (A)  फरवरी 1857.

 68. तीन जिलों को मिलाकर सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ संभाग 1 बना उसमें कौन शामिल नहीं था ?

(A)  संबलपुर

 (B)   रायपुर

(C) बिलासपुर

(D) सरगुजा ।

 Ans – (D) सरगुजा ।

69. राज्य का चौथा संभाग अर्थात् सरगुजा पूर्व में किस संभाग का हिस्सा था ?

(A)  रायपुर

 (B)   बस्तर

(C) बिलासपुर

(D) दुर्ग

Ans – (C) बिलासपुर।

70. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी तहसील पोड़ी उपरो किस जिले में है ?

(A)  बिलासपुर

(B)   कोरबा

(C) कोरिया

(D) सूरजपुर

Ans – (B)   कोरबा।

 71. अक्टूबर 1956 तक जशपुर किन्हा संभाग के अन्तर्गत या ?

(A)  छोटा नागपुर

(B) रायपुर

(C) गोदावरी

(D) सरगुजा ।

Ans – (A)  छोटा नागपुर।

 72. किस संभाग में न्यूनतम नगर पंचायत है ?

(A)  रायपुर

(B)   बिलासपुर

(C) दुर्ग

 (D) सरगुजा

Ans – (D) सरगुजा ।

73. बस्तर का प्रवेश द्वार कहा जाता है-

(A)  केशकाल

(B)   झीरम घाटी

(C) नारायण पाल

(D) कांकेर।

Ans – (A)  केशकाल ।

 74. छ. ग. में गठित नये तहसील एवं विकासखण्ड पुलटन आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?

(A)  डॉ. रमन सिंह 

(B) विवेक ढाँढ 

(C) सुयोग्य कुमार मिश्र

(D) सुनील कुमार।

Ans – (C) सुयोग्य कुमार मिश्र ।

 75. साक्षरता की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का भारत के राज्यों में कौन-सा स्थान है-

(A)  पन्द्रहवाँ

(B)   अट्यइसवाँ

(C) बीसवाँ

(D) तेईसवाँ

Ans – (C) बीसवाँ

76. गोबराभखारा किस जिले के अंतर्गत नवीन तहसील बनी ?

(A)  दुर्ग

(B)  रायपुर

(C) बिलासपुर

(D) धमतरी

 Ans – (B) रायपुर

 77. कौन-सा विधानसभा क्षेत्र दो जिले सूरजपुर एवं बलरामपुर में आता है ?

(A)  महगाँव

(B)   प्रतापपुर

(C) अम्बिकापुर

 (D) प्रेमनगर।

Ans – (B)   प्रतापपुर।

 78. छत्तीसगढ़ में आदिवासी विकासखण्ड हैं-

(A) 85

(B)   98

(C) 146

(D) 100

 Ans – (A)  85

 79. छत्तीसगढ़ का चेरापूँजी अबूझमाड़ किस जिले में है-

(A)  बस्तर

(B)   काँकेर

(C) नारायणपुर

(D) बीजापुर।

Ans – (C) नारायणपुर

80. 25 मई 1998 को छत्तीसगढ़ में कितने जिले थे

(A) 7

(B)   6

(C) 16

 (D) 18.

 Ans – (C) 16.

 81. पुलिस जिलों को राजस्व जिला बनाया गया-

(A)  सूरजपुर

 (B)   बलरामपुर

(C) गरियाबन्द

(D) उक्त तीनों ।

Ans – (D) उक्त तीनों ।

 82. छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम तहसील गठित की गई था-

(A)  रायपुर, रतनपुर व धमतरी

(B)   भतरतपुर, पाल, सामरी

(C) रायपुर, बिलासपुर, धमतरी

(D) जांजगीर, थानखम्हरिया ।

Ans – (A)  रायपुर, रतनपुर व धमतरी।

 83. छत्तीसगढ़ में कितनी तहसीलें हैं ?

 (A) 98

(B)   145

(C) 149

(D) 177.

 Ans –  (D) 177.

 84. निम्नलिखित में कौन-सा तहसील विकासखण्ड नहीं है ?

(A)  अभनपुर

(B)   पिथौरा

(C) बिलासपुर

 (D) बसना ।

 Ans – (C) बिलासपुर ।

 85. सरगुजा संभाग की स्थापना किस सन् में हुई ?

(A)  1 अप्रैल, 2008

 (B)   1 अप्रैल, 2009

(C) 1 अप्रैल, 2000

(D) 1981.

 Ans – (A)  1 अप्रैल, 2008.

 86. किस संभाग से काटकर दुर्ग संभाग का गठन किया गया ?

(A)  बिलासपुर

(B)   रायपुर

(C) सरगुजा

(D) बस्तर।

Ans –  (B)   रायपुर।

 87. किस संभाग से काटकर सरगुजा संभाग बनाया गया ?

(A)  बिलासपुर

(B)   रायपुर

(C) बस्तर

 (D) दुर्ग। 3

Ans – (A)  बिलासपुर।

88. छत्तीसगढ़ की जनसंख्या किस राज्य से कम है ?

(A)  मध्य प्रदेश

(B)   उत्तराखंड य

(C) मेघालय

(D) हरियाणा ।

Ans – (A)  मध्य प्रदेश ।

 89. छत्तीसगढ़ की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है-

(A) 1.5

(B)   1.71

(C) 2.11

(D) 4.23.

उत्तर – ( स ) 2.11.

 90. राज्य स्थापना के समय छ. ग. में कितने जिले थे ?

(A) 16

(B)   18

(C) 7

(D) 27

 Ans – (A)  16.

 91. लोकार्पण के आधार पर छ. ग. का 27वां जिला कौन- सा है ?

(A)  बालोद

(B)   बलौदा बाजार

(C) बेमेतरा

(D) कोंडागांव।

Ans –  (D) कोंडागांव ।

 92. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है-

(A)  सुकमा

(B)   मुंगेली

(C) बीजापुर

(D) कोण्डागाँव

 Ans –  (B)   मुंगेली ।

 93. सबसे कम तहसील वाला जिला है-

(A)  नारायणपुर

(B)   रायपुर

(C) बीजापुर

(D) कोण्डागांव।

Ans – (A)  नारायणपुर ।

 94. राजा बालवेन्द्र सिंह ने किस नगर का निर्माण करवाया था ?

(A)  बलौदाबाजार

 (B)   बालोद

(C) दुर्ग

(D) रतनपुर ।

Ans –  (B)   बालोद ।

95. 1998 में राजनांदगाँव जिले से कितने नये जिले का गठन हुआ ?

(A) 1

(B)   2

(C) 3

(D) 4.

Ans – (A)  1.

96. 2012 में किस जिले से दो नये जिले बनाये गये-

(A)  सरगुजा

(B)   रायपुर

(C) दुर्ग

 (D) उक्त सभी से

Ans –  (D) उक्त सभी से।

97. रायगढ़ जिले के पूर्व में किस राज्य की सीमा रेखा है-

(A)  ओडिसा

(B)   उ. प्र.

(C) म. प्र.

(D) झारखण्ड ।

 Ans – (A)  ओडिसा ।

98. नागपुर प्रेसीडेंसी का संभाग कब बनाया गया था ?

(A) 1905

 (B)   1862

(C) 1947

(D) 1950.

Ans –  (B)   1862.

Leave a Comment