Cg Vyapam Staff Nurse Exam old Question paper With PDF | cg staff nurse question paper 2018
संचालनालय स्वास्थ सेवाएँ, के अंतर्गत स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा – 2018
यदि आपको इसका पीडीऍफ़ चाहिए तो निचे कमेन्ट करे आपको पीडीऍफ़ के साथ आंसर भी मिल जायगा
cg vyapam staff nurse Previous years question papers
1. त्रिकास्थि और कॉक्सिक्स के बीच के जोड़ को कहते हैं
(a) सिम्फाइसिस (b) सिनोस्टोसिस
(c) सिन्कॉन्ड्रोसिस (d) सिन्डेस्मोसिस
2. पित्ताशय स्थित होता है
(a) पेट के ऊपरी दाहिने भाग में (b) यकृत के दायीं ओर
(c) यकृत के बाईं ओर (d) यकृत के नीचे
3. घुटने के जोड़ में कौन-सी झिल्ली लगी होती है?
(a) म्यूकस (b) एपीथिलीयल
(c) सीरस (d) श्लेषक
4. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
(a) यकृत (b) थाइरॉइड
(c) पैन्क्रियास (d) पिट्यूटरी
5. मानवीय आँख वस्तु की इमेज बनाती है अपने
(a) कॉर्निया पर (b) आइरिस पर
(c) प्यूपिल पर (d) रेटिना पर
6. निम्न में से कौन-से यकृत के कार्य हैं ?
(a) न्यूक्लीक अम्ल चयापचय, कार्बोहाइड्रेट तथा लिपिड चयापचय, विटामिन D का उत्प्रेरण
(b) कार्बोहाइड्रेट तथा लिपिड चयापचय, बिलिरूबिन का उत्सर्जन, विटामिन D का उत्प्रेरण
(c) विटामिन D का उत्प्रेरण, न्यूक्लीक अम्ल चयापचय, बिलिरूबिन का उत्सर्जन
(d) न्यूक्लीक अम्ल चयापचय, विटामिन D का उत्प्रेरण, बिलिरूबिन का उत्सर्जन
7. सबसे बड़ी मात्रा की वायु, जो निःश्वसनित की जा सकती है अधिकतम प्रश्वसन प्रयास के उपरांत, है
(a) अवशिष्ट आयतन (b) श्वसन आयतन
(c) फेफड़ों की श्वसनवायु धारिता (d) फुप्फुस आयतन
8. मनुष्य के कान में श्रवण-बोध का ग्राहक अंग है
(a) सैक्युलस (b) युट्रिक्युलस
(c) मध्य कर्ण (d) कर्णावर्त
9. मनुष्यों के गुरदों में, हेन्ले पाश पाया जाता है
(a) अन्तस्था में (b) प्रान्तस्था में
(c) वृक्कद्रोणि में (d) पिरामिड में
10. वृक्क की कार्यात्मक इकाई है
(a) वृक्कीय नलिका (b) वृक्काणु
(c) बोमैन सम्पुट (d) वृक्कीय प्रान्तस्था
11. 100°C से कम पर होने वाले निर्जीवाणुकरण से कौन-सी विधि संबंधित नहीं है?
(a) पाश्चुरीकरण की होल्डर विधि (b) टिण्डलीकरण
(c) पाश्चुरीकरण की फ्लेश विधि (d) संघनन
12. निम्न में से कौन-सी औषधि प्रोटीन संश्लेषण को अवरोधित करती है?
(a) पेनिसिलिन (b) सिफेलोस्पोरिन
(c) बेसिट्रैसिन (d) ऐमिकैसिन
13. निम्न में से कौन-सी जन्मसिद्ध प्रतिरक्षा है?
(a) स्वाभाविक प्रतिरक्षा (b) सहज ( अन्तर्जात ) प्रतिरक्षा
(c) स्वाभाविक निष्क्रिय प्रतिरक्षा (d) (a) एवं (b) दोनों
14. अम्ल स्थायी अभिरंजन का उपयोग सामान्यतः किसकी पहचान के लिए किया जाता है?
(a) स्टेफिलोकॉकस ऑरियस (b) ई० कोलाई..
(c) माइकोबैक्टीरिया (d) माइकोप्लाज़्म
15. प्रतिपिण्ड ( रोगप्रतिकारक ) उत्पन्न होते हैं
(a) टी० कोशिका द्वारा (b) प्लाज़्मा कोशिका द्वारा
(c) माइक्रोफेज द्वारा (d) प्रतिजन प्रस्तुति कोशिका द्वारा
16. नर्सिंग प्रोसेस का उपयोग किया जाता
(a) प्रणालीगत, व्यवस्थित तथा व्यापक पहुँच के लिए जिससे कि मरीज की जरूरतें पूरी की जा सकें
(b) मरीज की सेवा हेतु फैसले लेने के लिए परिवार को प्रोत्साहित करने के लिए
(c) फैसला लेने के लिए सम्बद्ध स्वास्थ्य देखभाल विशेषज्ञों की भागीदारी बढ़ाने के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. खुला बिस्तर होता है
(a) नये मरीज के लिए (b) उस मरीज के लिए जिसका ऑपरेशन हुआ है
(c) दिल के मरीज के लिए (d) छोटे बच्चों के लिए
18. किसी दूसरे व्यक्ति पर वैधानिक औचित्य के बिना बल प्रयोग करना है
(a) बैटरी (b) नेग्लीजेंस
(c) टॉर्ट (d) क्राइम
19. नर्सिंग प्रोसेस का दूसरा स्टेप है
(a) असेस्मेन्ट या जाँच (आकलन ) (b) नर्सिंग देखभाल
(c) नर्सिंग निदान (डायग्नोसिस) (d) स्वास्थ्य में सुधार
20. ‘इन्फॉर्ड कन्सेंट’ का अर्थ है
(a) मरीज को जानकारी प्रदान करना
(b) नर्सों को जानकारी प्रदान करना
(c) परिवार के सदस्यों को जानकारी देना
(d) मरीज या परिवार के सदस्य से शल्य- चिकित्सा या अन्य प्रक्रिया के लिए सहमति -लेना
21. सूर्य की किरणें किसकी अच्छी स्रोत हैं?
(a) विटामिन D की (b) विटामिन A की
(c) विटामिन E की (d) विटामिन K की
22. प्रोफेशनल नर्स के कार्य निम्नलिखित हैं, सिवाय किस एक के?
(a) आधारभूत नर्सिंग सेवा प्रदान करना केवल उस नर्स के संबंधियों को
(b) चिकित्सक के निर्देशानुसार औषधि देना
(c) रिसर्च में भाग लेना
(d) नर्सिंग छात्रों के प्रशिक्षण में भाग लेना
23. ऑक्यूपाइड बेड का अर्थ है
(a) आरामदायक बिस्तर बनाना, जिसमें पैर का हिस्सा ऊपर हो
(b) आरामदायक बिस्तर बनाना, जिसमें मरीज बिस्तर पर हो और वह बिस्तर से उठ नहीं सकता हो
(c) बिस्तर, जिसमें मरीज आने वाला हो
(d) बिस्तर, जिसमें मरीज को बैठने की सुविधा प्राप्त हो तथा जो कम तनाव के साथ आराम दे
24. संक्रमण रोकने का एक बेहतर तरीका है
(a) अच्छी देखभाल करना (b) हाथ धोना
(c) कचरे का सही निष्कासन (d) नल का पानी पीना
25. Hospice किस उपचार की अवधारणा के लिए है?
(a) मरणांतक बीमार कैंसर रोगी (b) हृदय रोगी
(c) मानसिक रोगी (d) वृक्कीय पात का रोगी
26. निम्नलिखित में से किस स्थिति में मरीज लेटने की स्थिति में नहीं होता?
(a) ट्रेंडेलेनबर्ग (b) सिम्स
(c) फाउलर (d) रोज़
27. नी चेस्ट स्थिति को यह भी कहा जाता है
(a) कार्डियक स्थिति (b) सुपाइन स्थिति
(c) लिथोटॉमी स्थिति (d) जेनुपेक्टोरल स्थिति
28. प्राथमिक चिकित्सा का एक ‘गोल्डन रूल’
(a) मरीज की देखभाल करना (b) मरीज की जान बचाना
(c) मरीज की मदद करना (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. सेवा की अवधि में व्यापक तथा व्यक्तिगत सेवा एक ही नर्स के द्वारा प्रदान करना से आशय है
(a) टीम नर्सिंग (b) प्राइमरी नर्सिंग
(c) होम हेल्थ नर्सिंग (d) क्रिटिकल केयर नर्सिंग
30. नर्सिंग प्रोसेस में प्लानिंग की प्राथमिकता निम्नलिखित में से किसके द्वारा की जाती है?
(a) इंफॉर्मेशन प्रोसेसिंग मॉडल (b) इंटरपर्सनल थ्योरी
(c) स्टेजेस ऑफ इल्नेस मॉडल (d) मैस्लो का मानवीय आवश्यकताओं का पदानुक्रम
31. एंजाइना पेक्टोरिस एक
(a) रोग दशा है (b) नैदानिक सिंड्रोम है
(c) खोजी प्रक्रिया है (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. धमनी – विस्फार के दो बुनियादी वर्गीकरण हैं
(a) सही और गलत धमनी – विस्फार(b) तीव्र और जीर्ण धमनी विस्फार
(c) अच्छा और बुरा धमनी – विस्फार(d) दायाँ और बायाँ धमनी विस्फार
33. माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस
(a) ग्राम-पॉजिटिव बेसिलस है (b) ग्राम- निगेटिव बेसिलस है
(c) ग्राम-पॉजिटिव वायरस है (d) ग्राम निगेटिव वायरस है
34. हृद् संरोध
(a) है धीरे-धीरे हृदय की गतिविधियाँ रुक जाना
(b) का हृदय की गतिविधियों से कोई संबंध नहीं
(c) है अचानक पूर्ण रूप से हृदय की गतिविधियों का रुक जाना
(d) का कारण है कम मात्रा में ऑक्सीजन का अंतर्ग्रहण
35. ग्रीनस्टिक फ्रैक्चर ज्यादातर पाया जाता है
(a) वयस्कों में (b) बच्चों में
(c) औरतों में (d) अश्वेतों में
36. स्टोमाटाइटिस है
(a) पेट में सूजन (b) आंत में सूजन
(c) गर्भाशय में सूजन (d) मुँह के अंदर सूजन
37. दंत क्षय को कह सकते हैं
(a) दाँतों का अभाव (b) कृत्रिम डेन्चर
(c) दाँतों का टूटना (d) दाँत की सड़न
38. माइग्रेन में होने वाले सिरदर्द की विशेषता है
(a) एकतरफा (b) प्रस्पन्दन
(c) (a) एवं (b) दोनों (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. इस्कीमिक पैर में ऊतक की क्षति के लिए आम अवक्षेपण प्रवृत्ति का कारक है
(a) बोनी फ्रैक्चर (b) कोलेस्टेरॉल का अधिक होना
(c) धमनी अन्तःशल्यता (d) मामूली आघात
40. मौखिक आहार शुरू करने से पहले नर्स को मरीज के पोस्ट-ऑपरेटिव दिन में निम्नलिखित में से किस लक्षण के लिए निरीक्षण करना चाहिए?
(a) आंत्र ध्वनि (b) भूख की भावना
(c) गैग रिफ्लेक्स (d) त्वचा जलयोजन
41. निम्न में से कौन-सी दवा श्वसन स्राव को प्रीऑपरेटिव रूप से कम करने के लिए दी जाती है?
(a) वैलियम (b) फेनर्गन
(c) ऐट्रोपीन सल्फेट (d) मॉर्फीन
42. निम्न में से क्या स्पाइनल ऐनेस्थेसिया प्रेरण के दौरान होने वाली जटिलता है?
(a) हाइपोटेन्शन (b) अतिताप
(c) श्वास कष्ट (d) पेशाब में जलन
43. रोगी में मलेरिया परजीवी सर्वोत्तम रूप से प्राप्त होता है
(a) तापमान के बढ़ने के एक घंटे बाद(b) जब तापमान बहुत तीव्र गति से बढ़ रहा हो
(c) तापमान सामान्य होने के बाद (d) कभी भी
44. निम्न में से कौन डेंगू के प्रसार के लिए जिम्मेदार है ?
(a) एडीज मच्छर (b) एनोफेलीज़ मच्छर
(c) क्यूलेक्स मच्छर (d) मक्खी
45. Cataract के लक्षण क्या हैं?
(a) आँखों की दोहरी दृष्टि (b) प्रकाश के आसपास प्रभामंडल
(c) दृष्टि का धुंधला होना (d) उपर्युक्त सभी
46. धँसा ब्रह्मरंध्र एक संकेत है
(a) निर्जलीकरण का (b) शिरोजलरोग का
(c) डाउन सिंड्रोम का (d) टर्नर सिंड्रोम का
47. मिलाई के दस के नियम में सभी शामिल सिवाय किसके ?
(a) 10 कि० ग्रा०, 10 माह (b) 10 सप्ताह
(c) 10 ग्रा० % Hb (d) 12 माह
48. जन्मजात विकृति होती है
(a) बहुउपादानीय (b) मुख्यतः गुणसूत्री अनियमितताओं से
(c) मुख्यतः औषध अंतर्ग्रहण से (d) मुख्यतः विकिरण-प्रभावाधीन से
49. मस्तिष्क का सर्वाधिक विकास होता है
(a) शैशवावस्था में (b) किशोरावस्था में
(c) गर्भावस्था की प्रथम तिमाही में (d) स्कूल जाने की आयु में
50. इन सभी में केवल स्तनपान की सलाह दी जाती है, सिवाय किसके ?
(a) विटामिन K की कमी के कारण होने वाले हेमोलाइसिस में
(b) सांध्य उदरशूल में
(c) पीला मल होने पर
(d) प्राकृत पीलिया रोग के दीर्घीकरण में
51. जब एक शिशु अनियंत्रित रूप से उल्टी करता है, तब नर्स के लिए निम्नलिखित में से किस समस्या का निर्धारण करना महत्त्वपूर्ण होता है?
(a) ऐसिडोसिस (b) अल्कालोसिस
(c) हाइपोकैलेमिया (d) हाइपरकैलेमिया
52. सकारात्मक गर्भावस्था जाँच के लिए कौन-सा हॉर्मोन आवश्यक होता है?
(a) प्रोजेस्टेरॉन (b) एच० सी० जी०
(c) एस्ट्रोजेन (d) प्लेसेन्टल लैक्टोजेन
53. निम्नलिखित में से प्रसव की किस अवस्था के दौरान नर्स ‘क्राउनिंग’ का निर्धारण करेगी?
(a) प्रथम अवस्था (b) द्वितीय अवस्था
(c) तृतीय अवस्था (d) चतुर्थ अवस्था
54. स्तन के दूध के सुरक्षात्मक प्रभाव को किसके साथ जुड़ा हुआ माना जाता है?
(a) IgM रोगप्रतिकारक (b) लाइसोज़ाइम
(c) मास्ट कोशिकाएँ (d) IgA रोगप्रतिकारक
55. मेढक जैसी आँख की स्थिति देखी जाती है
(a) हृदयहीनता में (b) अमस्तिष्कता में
(c) डाउन सिंड्रोम में (d) पटाउ सिंड्रोम में
56. बच्चों में होने वाली असंयत मूत्रता का सर्वसामान्य कारण है
(a) मूत्र मार्ग में संक्रमण (b) स्पाइना बाइफिडा
(c) मानसिक तनाव (d) मधुमेह
57. रक्ताधिक्यज हृदयाघात होने पर चेस्ट एक्स-रे में दिखाई देने वाला पहला संकेत है
(a) हृदय का आकार बड़ा होना (b) केरली बी० लाइन्स
(c) फुप्फुसीय शोफ (d) प्लूरल इफ्यूजन
58. निम्नलिखित में से कौन-सा श्रवण क्षति का प्रकार नहीं है?
(a) चालकीय श्रवण क्षति (b) संवेदी तंत्रिका बहरापन
(c) केन्द्रीय बहरापन (d) दुरनुकूलित श्रवण क्षति
59. बच्चों में बार-बार पेट दर्द होने का सर्वप्रमुख कारण है
(a) गोलकृमि (b) भावनात्मक / व्यावहारिक समस्या
(c) अमीबा रूग्णता (d) जियार्डियासिस
60. ब्लेफेराइटिस किससे संबंधित है?
(a) आँख से (b) कान से
(c) नाक से (d) मुँह से
61. रैश (rash) की सभी अवस्थाएँ देखी जाती हैं
(a) छोटी माता में (b) चेचक में
(c) खसरा में (d) आंत्रज्वर में
62. राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत खसरा का टीका दिया जाता है
(a) 6 सप्ताह की आयु में (b) 6 महीने की आयु में
(c) 9 महीने की आयु में (d) 18 महीने की आयु में
63. निम्नलिखित में से कौन-सी कोशिका महिलाओं में यौवनारंभ के पहले पायी जाती है?
(a) प्राथमिक अंडक (b) द्वितीयक अंडक
(c) ध्रुवीय काय (d) अंडाणु
64. किस गर्भनिरोधक विधि की असफलता अस्थानिक गर्भ का कारण बन सकती है?
(a) आंतरगर्भाशय यंत्र (b) माला एन०
(c) कंडोम (d) सुरक्षित रजोधर्म विधि
65. गर्भाशय जड़ता है
(a) गर्भाशय का एक रोग (b) गर्भाशय संकुचन का एक रोग
(c) गर्भाशय की भीतरी क्रिया (d) गर्भाशय की अनुपस्थिति
66. भारत में जनसांख्यिकी चक्र वर्तमान में किस अवस्था में है?
(a) निम्न स्थिरता (b) उच्च स्थिरता
(c) शीघ्र विस्तारित (d) विलम्ब विस्तारित
67. प्राथमिक स्वास्थ्य सुश्रूषा का तत्व है
(a) शुद्ध जल प्रदाय करना (b) टीकाकरण
(c) जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य (d) उपर्युक्त सभी
68. मानव जनसंख्या का वैज्ञानिक अध्ययन है
(a) लिंग अनुपात (b) जनसांख्यिकी
(c) शहरीकरण (d) परिवार कल्याण
69. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017 का प्राथमिक उद्देश्य है
(a) स्वास्थ्य प्रणाली में सरकार की भूमिका को प्राथमिकता देना
(b) स्वास्थ्य परिचर्या सेवाओं के लिए धन उपलब्ध कराना
(c) निःशुल्क दवाओं एवं नैदानिक सेवाओं को वैश्विक रूप से सुलभ कराना
(d) उपर्युक्त सभी
70. वर्तमान राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य नीति किस वर्ष में प्रतिपादित हुई ?
(a) 2012 (b) 2014
(c) 2016 (d) 2017
71. भारत में सर्वप्रथम किस संस्था ने टेलीमेडिसिन सफलतापूर्वक प्रारंभ किया?
(a) नारायणा हृदयालय (b) एस्कॉर्टस् दिल्ली
(c) फोर्टिस (d) वोखार्ड
72. ओरल पिल्स खाने से क्या पार्श्वफल (दुष्प्रभाव ) होता है / होते हैं?
(a) जी मिचलाना एवं चक्कर आना (b) उच्च रक्तचाप
(c) श्वसन संकट (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
73. प्रभावी एवं सुलभ नेत्र सुश्रूषा सेवा उपलब्ध कराने हेतु, वैश्विक नेत्र स्वास्थ्य के अन्तर्गत किया गया ग्लोबल ऐक्शन प्लान किस अवधि के लिए प्रतिपादित किया गया?
(a) 2010-2020 (b) 2014-2020
(c) 2015-2020 (d) 2016-2020
74. डॉट्स थेरेपि वर्ग III में कौन-सी दवाई शामिल नहीं है?
(a) आइसोनियाजिड (b) रिफाम्पीसिन
(c) इथमब्युटोल (d) पाइराजिनामाइड
75. राष्ट्रीय क्षयरोग कार्यक्रम का अल्पकालीन उद्देश्य क्या है?
(a) अधिकाधिक क्षयरोगियों का पता लगाना
(b) नवजात तथा शिशुओं को बी०सी०जी० का टीका लगाना
(c) क्षयरोगियों का इलाज करना
(d) उपर्युक्त सभी
76. निम्नलिखित में से कौन-सी श्रेणी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह के संबंध में सही है ?
(a) उत्पादक अपघटक उपभोक्ता ने →(b) अपघटक उपभोक्ता उत्पादक →
(c) उत्पादक उपभोक्ता अपघटक (d) उपभोक्ता उत्पादक अपघटक
77. कौन-सा एक जीव वायु प्रदूषण को जाँच सकता है?
(a) कवक (b) शैवाल
(c) जीवाणु (d) लाइकेन
78. हरे खण्ड (ग्रीन ब्लॉक) निर्दिष्ट करते हैं
(a) प्रोबायोटिक कर्ड (b) बायोब्रिक्स
(c) हरा आवरण (d) हरित मंत्रालय
79. जैवविविधता क्या है?
(a) एक वन में अनेक प्रकार के पेड़-पौधे व पशु वर्ग
(b) बहुत से जंगलों में अनेक प्रकार के पेड़-पौधे व पशु वर्ग
(c) एक जंगल में एक ही जाति की अनेक जनसंख्या
(d) उपर्युक्त सभी
80. ‘क्रमविकास’ का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया था?
(a) अरस्तू (b) लुईस पाश्चर
(c) ग्रेगर मेंडेल (d) चार्ल्स डार्विन
81. निम्न में से कौन-सी प्रक्रिया वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ाती ?
(a)- श्वसन (b) पेट्रोल का जलना
(c) प्रकाश संश्लेषण – (d) वनस्पति का वायुजीवी गलन
82. पर्यावरणीय प्रदूषण रोका जा सकता है
(a) परमाणु विस्फोट रोककर (b) विद्युतीय वाहनों के विनिर्माण से
(c) अपशिष्ट उपचार से (d) उपर्युक्त सभी
83. कार्बनिक नियंत्रित परिस्थिति के जैविक अपघटन को कहा जाता है
(a) पाइरोलाइसिस (b) सैनिटरी लैंडफिल
(c) भस्मीकरण (d) कम्पोस्ट खाद बनाना
84. अधिकतम जैविक क्षति किनके द्वारा उत्पादित होती है?
(a) X – किरणें (b) B-किरणें
(c) y-किरणें (d) a-किरणें
85. ‘हरित क्रांति’ पद किसके द्वारा दिया गया था ?
(a) विलियम गॉड (b) चार्ल्स एल्टन
(c) युजीन ओडम (d) एम० एस० स्वामीनाथन
86. भ्रम एक विकार है
(a) धारणा (देखना) का (b) सोच का
(c) ध्यान का (d) व्यक्तित्व का
87. स्थितिभ्रांति सर्वसामान्यतः किसमें देखी जा सकती है?
(a) ऑर्गेनिक ब्रेन डैमेज (b) स्किजोफ्रीनिया
(c) मेनिया (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
88. एक मरीज सुने हुए अंतिम कुछ शब्दों को बार-बार दोहराता है। इस स्थिति को कहते हैं
(a) नवनिर्मित शब्द (नियोलॉजिज़्म) (b) क्रियानुकरण (इकोप्रैक्सिया)
(c) शब्दानुकरण (इकोलेलिया) (d) ध्यान ( भ्रांति) प्रविष्टि
89. परसिक्यूटरी डिल्यूजन सामान्य है
(a) स्किजोफ्रीनिया में (b) पैरानॉइड स्किजोफ्रीनिया में
(c) मैनिक डिप्रेसिव साइकोसिस में (d) बाइपोलर अफेक्टिव डिसऑर्डर में
90. एक व्यक्ति जो केवल कानाफूसी (फुसफुसाना) कर ही बात कर सकता है उसे कहते हैं
(a) ऐफोनिया (b) म्यूटिज्म
(c) स्टूपरनेस (d) ऐफेसिया
91. निम्न में से कौन-सी थेरेपि सीखने के सिद्धांत (थीयोरी) पर आधारित है?
(a) लोगो थेरेपि (b) साइकोएनालाइसिस
(c) बिहेवियर थेरेपि (d) इंटरपर्सनल थेरेपि
92. अत्यधिक खुशी के एहसास को कहते हैं
(a) उत्साह (इलेशन) (b) परमानंद (एक्स्टसी)
(c) उमंग (एक्ज़ाल्टेशन) (d) उल्लासोन्माद ( यूफोरिया )
93. अहंकार किस आधार पर कार्य करता है?
(a) वास्तविकता (b) खुशी
(c) पूर्णता (d) विवेक
94. विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है
(a) 11 जुलाई को (b) 21 सितम्बर को
(c) 21 जनवरी को (d) 11 जून को
95. धर्म एक महत्त्वपूर्ण संस्था या विधि है
(a) सामाजिक प्रक्रिया की (b) सामाजिक नियंत्रण की
(c) समुदाय की (d) आधुनिकीकरण की
96. किसने नर्सिंग में आचार संहिता को अपनाया तथा प्रकाशित किया?
(a) भारतीय नर्सिंग परिषद् (b) राजस्थान नर्सिंग परिषद्
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन (d) नर्सों का अंतर्राष्ट्रीय परिषद्
97. परामर्श देने की विधि, जिसमें बौद्धिक पहलू की तुलना में भावात्मक पहलू ज्यादा महत्त्वपूर्ण हैं, को किस रूप में जाना जाता है?
(a) परामर्शदाता केन्द्रित परामर्शसेवा –
(b) ग्राहक – केन्द्रित परामर्शसेवा
(c) चयनात्मक परामर्शसेवा
(d) निरीक्षणात्मक परामर्शसेवा
98. निम्न में से सभी शोध के संचालन में निहित मौलिक चरण हैं, सिवाय किसके ?
(a) आयोजना
(b) कार्यान्वयन
(c) सूचित करना और परिणामों को प्रयोग में लाना
(d) मूल्यांकन
99. शोध प्रक्रिया की अवस्था के आयोजन में निम्न चरण सम्मिलित हैं, सिवाय किसके ?
(a) साहित्य का पुनरवलोकन (b) रिपोर्ट लिखना
(c) पायलट अध्ययन (d) नमूने का चयन
100. अप्रक्षिप्त शिक्षण सामग्रियों को के रूप में भी जाना जाता है।
(a) ग्राफीय सामग्री (b) मनोरंजक सामग्री
(c) दृश्य सामग्री (d) श्रव्य सामग्री
Pdf send kijiye na sir ji
Pdf Chahiye
I want to question paper with answers in english and hindi language ..
Pdf chahiye sir
MIL JAYGA
Staff nurse question paper vyapam ka chahie sar ji
Need Staff nurse solved question paper 2018
Answer chaiye sir
JI