CG Vyapam Staff Nurse OLD Question Paper

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Vyapam Staff Nurse Previous Papers

Cg Vyapam Staff Nurse Exam old Question paper With (PDF) free download || cgvyapam staff nurse 2018

1. आइरिस एक भाग है
(a) श्वेतपटल का
(b) रंजितपटल का
(c) रंजितपटल एवं रेटिना का
(d) श्वेतपटल एवं रंजितपटल का

 2. ऐन्थ्रोपॉइड पेल्विस का आकार निम्न में से किस प्रकार का होता है?
(a) किडनी
(b) गोलाकार
(c) हृदयाकार
(d) अण्डाकार

3. मस्तिष्क का सबसे बड़ा हिस्सा होता है
(a) सेरिबेलम
(b) हाइपोथैलेमस
(c) सेरिब्रम
(d) मेडुला

 4. ए० वी० ( ऐट्रियोवेन्ट्रीक्यूलर ) नोड स्थित होती है
(a) राइट अट्रियम में
(b) पेरिकार्डियम में
(c) मायोकार्डियम में
(d) ऐट्रियोवेन्ट्रीक्यूलर सेप्टम में

5. मानव शरीर में वक्षीय कशेरुकों की संख्या होती है
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 12

6. हीमोग्लोबिन के प्रतिशत ऑक्सीजन संतृप्ति के निर्धारण में सबसे महत्त्वपूर्ण कारक है
(a) ऑक्सीजन का आंशिक दबाव
(b) अम्लता
(c) O2 का आंशिक दबाव
(d) बिस्फोस्फोग्लिसेरिक अम्ल

7. नेत्र के उस भाग को, जो एक फोटोग्राफिक कैमरे की भाँति कार्य करता है, कहते हैं
(a) पुतली
(b) आइरिस
(c) लेंस
(d) कॉर्निया O
  

8. आधुनिक शरीरक्रियाविज्ञान का जनक किन्हें कहा जाता है?
(a) डब्ल्यू० आर० कैनन
(b) विलियम हार्वे
(c) रेसे
(d) बिचट

9. निम्नलिखित में से कौन-सा हृदय में प्रत्येक स्पंदन के समय परिवर्तन श्रेणी को सूचित करता है?
(a) हृद् चक्र
(b) रक्तदाब
(c) क्रेब्स चक्र –
(d) कार्डियाक आउटपुट

10. कॉर्पस ल्युटियम कौन-सा हॉर्मोन स्रावित करता है?
(a) एस्ट्रोजन
(b) प्राजेस्टेरोन
(c) रिलैक्सिन
(d) टेस्टोस्टेरोन

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विसंक्रामकों की जाँचविधि नहीं है?
(a) रिडील-वाकर परीक्षण
(b) चिक मार्टिन परीक्षण
(c) क्षमता परीक्षण
(d) पॉल बुनेल परीक्षण
  

12. जोड़े में व्यवस्थित ग्रैम-अग्राही कॉक्सी हैं
(a) एन० मेनिनजाइटिडिस
(b) एस० न्यूमोनी
(c) लिस्टेरिआ मोनोसाइटोजेन
(d) ग्रुप स्ट्रेप्टोकॉक्सी

13. निष्क्रिय प्रतिरक्षीकरण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा टीका दिया जाता है?
(a) एच० आइ० वी०
(b) बी० सी० जी०
(c) डी० पी० टी०
(d) एच० टी० आइ० जी० (ह्युमन टिटेनस इम्युनोग्लोब्युलिन)

14. संवर्धन के लिए नमूने को सैद्धांतिक तौर पर एकत्रित किया जाना चाहिए
(a) ऐंटिबायोटिक थेरापी प्रारंभ करने के पहले
(b) ऐंटिबायोटिक थेरापी के पूर्ण होने के बाद
(c)  (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. हेपाटाइटिस ‘B’ से प्रभावित माताओं के बच्चों को दिया जाता है
(a) केवल इम्युनोग्लोब्युलिन
(b) केवल टीका
(c) इम्युनोग्लोब्युलिन तथा प्रतिविषाणुक औषधि
(d) इम्युनोग्लोब्युलिन तथा टीका

16. बेड मेकिंग का उद्देश्य हैं
(a) आराम देना तथा नींद के लिए प्रेरित करना
(b) वार्ड में सफाई का वातावरण बनाना
(c) शय्या-क्षत रोकना
(d) उपर्युक्त सभी

17. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रलेखन का महत्त्वपूर्ण उद्देश्य नहीं है?
(a) संचार
(b) पुनर्भुगतान
(c) गुणवत्ता आश्वासन
(d) आराम प्रदान करना

 18. ‘गोपनीयता’ आती है
(a) नर्सिंग के नैतिक समस्या के अन्तर्गत
(b) नर्सिंग के नैतिक सिद्धान्त के अन्तर्गत
(c) नर्सिंग प्रोसेस के अन्तर्गत
(d) शल्य चिकित्सापूर्व देखभाल के अन्तर्गत

19. आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक हैं
(a) डोरोथी डिक्स
(b) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
(c) क्लारा बार्टन
(d) मेरी माहोने

20. विटामिन B की कमी से कौन-सी बीमारी होती है ?
(a) रतौंधी
(b) ओस्टियोपोरोसिस
(c) बेरीबेरी
(d) मलेरिया

21. नर्सिंग प्रोसेस के किस भाग में मरीज के वास्तविक समस्या के कथन का समावेश होता है?
(a) असेसमेंट
(b) इम्प्लीमेंटेशन
(c) नर्सिंग डाइग्नोसिस
(d) प्लानिंग

22. वाइटल साइन में आते हैं
(a) तापमान, नाड़ी-स्पन्द, श्वसन और रक्तचाप
(b) नाड़ी-स्पन्द, दर्द, श्वसन और रक्तचाप
(c) रक्तचाप, नाड़ी स्पन्द और तापमान
(d) दर्द, तापमान और नाड़ी-स्पन्द

23. ‘स्वयं की देखभाल की कमी’ शब्द का प्रयोग होता
(a) नर्सिंग निदान में
(b) क्रियान्वयन में
(c) आकलन में
(d) मूल्यांकन में

24. ऐम्प्यूटेशन बेड को कहा जाता
(a) फ्रैक्चर बेड
(b) ओपन बेड
(c) स्टम्प बेड
(d) कार्डियक बेड

25. स्टेरिलाइजेशन का एक तरीका, जो घरों में उपयोग होता है, है
(a) उबालना
(b) ऑटोक्लेव करना
(c) रासायनिक तरीका
(d) आग में जलाना

26. दमे (ऐस्थमा) की बीमारी में मरीज को अधिकतर होता होती है
(a) बुखार
(b) खाँसी
(c) उल्टी resent in
(d) साँस लेने में तकलीफ

27. कॉर्टेक्स और मेडुला पाए जाते हैं
(a) गुर्दे में
(b) पेट में
(c) त्वचा में
(d) श्लेष्मिक झिल्ली में

28. निम्नलिखित में से कौन-सा नर्सिंग का मेटापैराडाइम नहीं माना जाता है?
(a) व्यक्ति
(b) निदान
(c) वातावरण
(d) स्वास्थ्य

29. ‘रूल ऑफ नाइन्स’ का उपयोग निम्नलिखित में से किसकी जाँच के लिए की जाती है?
(a) जले हुए मरीज
(b) मरीज, जिनको दर्द है
(c) मरीज, जिनको बुखार है
(d) मरीज, जिनको चोट लगी हो

30. दवाई देने में
(a) 10 राइट हैं
(b) 6 राइट हैं
(c) 5 राइट हैं
(d) 3 राइट हैं

31. सदमे का संकेत होता है
(a) उच्च रक्तचाप और टैकिकार्डिया
(b) निम्न रक्तचाप और ब्रेडिकार्डिया
(c) निम्न रक्तचाप और टैकिकार्डिया
(d) उच्च रक्तचाप और ब्रैडिकार्डिया

32. संक्रमण के प्रसार को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है
(a) बार-बार हाथ धोना
(b) ऐन्टिबायोटिक दवाई का इस्तेमाल
(c) रोगी का अलगाव
(d) प्रयुक्त वस्तुओं को जलाना

33. दिल की प्रभावी रूप से पंप न करने की विफलता निम्नलिखित में से किस प्रकार के सदमे का कारण है?
(a) तीव्रग्राही
(b) हृदयजनित
(c) हाइपोवोलेमिक
(d) विषाक्त

34. देर से अतिसंवेदनशील प्रतिक्रिया की पुरानी सूजन की बचाव की जाती है
(a) लिम्फोकाइन द्वारा
(b) हिस्टामिन द्वारा
(c) ब्रेडिकाइनिन द्वारा
(d) कॉम्प्लिमेन्ट द्वारा

35. रीढ़ की हड्डी में आघात और चोट के स्तर के नीचे स्वायत्त और मोटर सजगता का परिणामस्वरूप नुकसान निम्नलिखित में से किस प्रकार के सदमे को जन्म दे सकता है ?
(a) हृदयजनित
(b) हाइपोवोलेमिक
(c) तंत्रिकाजन्य
(d) अवरोधकी

36. गुर्दे की सूजन को कहते हैं
(a) ओटाइटिस मीडिया
(b) मेनिनजाइटिस
(c) नेफ्राइटिस
(d) ग्लोसाइटिस

37. अपनी सामान्य जीवन अवधि के पहले लाल रक्त कोशिकाओं के नुकसान और उनके निष्कासन के कारण होने वाली अनीमिया कहलाती है
(a) ऐप्लास्टिक अनीमिया
(b) सिकल सेल अनीमिया
(c) हीमोलाइटिक अनीमिया
(d) आयरन डेफिशिएन्सि अनीमिया

38. उदरीय गुहा में तरल पदार्थ के संग्रह को कहते हैं
(a) प्ल्यूरल इफ्यूजन
(b) एसिटेस
(c) एडिमा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

39. जलातंक का मतलब है
(a) ऊँचाई का भय
(b) पानी का भय
(c) हाइड्रोजन का भय
(d) आग का भय

40. एक्जिमा का सामान्य प्रकार है
(a) त्वचा रोग
(b) त्वचा कैंसर
(c) एटॉपिक डर्मेटाइटिस
(d) पैर का अल्सर

41. लगातार पेशाब आना, अधिक प्यास एवं अधिक भूख लगना किसके लक्षण हैं?
(a) निर्जलीकरण
(b) मधुमेह
(c) उच्च रक्तचाप
(d) दस्त

42. आइ० सी० यू० में नर्स की मुख्य भूमिका है
(a) रात-दिन देखभाल
(b) निगरानी
(c) आश्वासन
(d) उपर्युक्त सभी

43. आँखों के लेंस की अपारदर्शिता कहलाती है
(a) आँख आना
(b) कॉर्निया सम्बन्धी अल्सर
(c) मोतियाबिंद
(d) फोड़ा

44. आँख आने का कारण है
(a) यांत्रिक आघात
(b) बैक्टीरियल और वायरल इन्फेक्शन
(c) ऐलर्जी संबंधी प्रतिक्रिया
(d) उपर्युक्त सभी

45. ग्लूकोमा में IOP रहता है
(a) 22mm Hg से ज्यादा
(b) 22mm Hg से कम
(c) 100-200mm Hg
(d) 0-10 mm Hg

46. ऑक्सीटोसिन कहाँ उत्पादित होता है?
(a) अग्र पीयूष ग्रंथि
(b) अपरा
(c) पश्च पीयूष ग्रंथि
(d) हाइपोथैलेमस

47. ब्रैक्स्टन हिक्स संकुचन निम्न में से किसके साथ नहीं पाया जाता है?
(a) सबम्यूकस फिब्रॉइड
(b) गर्भावस्था
(c) रक्तपूरितयोनि
(d) हिमैटोमेट्रा

48. पेग सेल कहाँ दिखाई देते हैं?
(a) योनि
(b) वल्वा
(c) अण्डाशय
(d) फैलोपियन ट्यूब

49. स्त्री के मूत्रमार्ग की लंबाई है
(a) 20 mm.
(b) 40mm
(c) 45mm
(d) 60mm

50. पार्टोग्राफ की पहली योजना किसने बनायी ?
(a) रॉबर्ट
(b) जैकॉब्सन
(c) फ्रीडमैन
(d) चैडविक

51. सूतिकावस्था के दौरान संक्रमण की सबसे सामान्य जगह कौन-सी है ?
(a) एपिजियोटॉमी घाव
(b) अपरा स्थल
(c) योनि वक्रता
(d) ग्रैव वक्रता

52. भ्रूण के साँस लेने की प्रक्रिया जल्द से जल्द कब दिखाई देती है?
(a) 8 सप्ताह
(b) 11 सप्ताह
(c) 16 सप्ताह
(d) 24 सप्ताह

53. शिशु के जन्म के पहले सप्ताह में हीमोग्लोबीन का स्तर कितना होता है?
(a) 10-12 gm/dl
(b) 14-16 gm/dl
(c) 18-20 gm/dl
(d) 20-22 gm/dl

54. प्रसव के प्रथम अवस्था में गर्भाशय संकुचन का औसत दबाव कितना होता है?
(a) 100mm Hg
(b) 15mm Hg
(c) 20mm Hg
(d) 30mm Hg

55. धीमी श्रवणशक्ति होती है
(a) डाउन सिन्ड्रोम में
(b) वृक्कीय विकार में
(c) क्वाशिओरकर में
(d) मरास्मस में

56. निरपेक्ष वृद्धि अधिकतर किस आयुवर्ग में देखी जाती है?
(a) 0 1 वर्ष
(b) 1-4 वर्ष
(c) 5-10 वर्ष
(d) 14-16 वर्ष

57. जीवन / आयु के प्रथम 3 महीनों में प्रति सप्ताह औसत वृद्धि भार होता है
(a) 30 ग्राम
(b) 80 ग्राम
(c) 120 ग्राम
(d) 150 ग्राम

58. स्तनपान करने वाले बच्चों की तुलना में बोतल से पीने वाले बच्चे निम्नलिखित में से किसमें अधिक प्रवृत्त होते हैं?
(a) कफ और सर्दी
(b) दस्त
(c) चर्मपूय
(d) टी० बी०

59. यथार्थ प्रसव पीड़ा से पीड़ित मरीज में कोई नर्स – निम्नलिखित में से संकुचन की किस विशेषता की उम्मीद करेगी?
(a) अनियमित अंतरालों में प्रसव पीड़ा होना
(b) खास कर पेट में पीड़ा शुरू होना
(c) बढ़ते अंतरालों में क्रमशः पीड़ा होना
(d) चलने के साथ-साथ पीड़ा की तीव्रता में वृद्धि होना

60. नाभि शिरा, जो अपरा से रक्त वहन करता है, भ्रूण में किसके साथ प्रवेश करता है?
(a) ऑक्सीजनित रक्त, 80% संतृप्त
(b) ऑक्सीजनित रक्त, 25% संतृप्त
(c) विऑक्सीजनित रक्त
(d) (a) और (c) दोनों

61. शिशुओं में होने वाली बेरीबेरी की सामान्य आयु कितनी है?
(a) 2-3 माह
(b) 6-8 माह
(c) 10-12 माह
(d) 3-6 माह

62. विश्व में चेचक अंतिम बार किस वर्ष प्रतिवेदित हुआ था?
(a) 1977
(b) 1978
(c) 1979
(d) 1982

63. कॉपलिक के धब्बे / निशान निम्नलिखित में से किसमें देखे जाते हैं?
(a) रूबेला
(b) रुबिओला
(c) टायफॉयड
(d) छोटी माता

64. सर्विकल डिस्टोशिया के कारण हैं
(a) अक्षम गर्भाशय संकुचन
(b) कुप्रस्तुतीकरण
(c) ग्रीवा का अतिसंकुचन
(d) उपर्युक्त सभी

65. ग्रीवा कैंसर की प्राथमिक विशेषता में निहित है
(a) पॉलियूरिया
(b) अनियमित ऋतुश्राव
(c) एनोरेक्सीया
(d) सरदर्द

66. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वास्थ्य का निर्धारक तत्त्व, ‘अनुप्रवाह’ (नीचे की ओर) का निर्धारक तत्त्व है?
(a) आवास
(b) रोजगार परिस्थिति
(c) आयु
(d) शिक्षा

67. ‘ बीमारी में देखभाल’ किसकी विशेषता है?
(a) सामुदायिक उन्मुख नर्सिंग –
(b) सार्वजनिक स्वास्थ्य नर्सिंग
(c) समुदाय आधारित नर्सिंग
(d) उपर्युक्त सभी

68. प्रत्येक नगरपालिका निगम के अन्तर्गत कितनी जनसंख्या होती है?
(a) . दो लाख एवं उससे ज्यादा
(b) चार लाख एवं उससे ज्यादा
(c) छः लाख एवं उससे ज्यादा
(d) अस्सी हजार


  69. सामुदायिक विकास परियोजना के अन्तर्गत प्रत्येक खण्ड कितनी जनसंख्या को समावेशित करता है?
(a) 40000
(b) 80000
(c) 70000
(d) 100000

70. 1967 में ‘जंगलवाला कमिटी’ ने किसे महत्त्व दिया ?
(a) शिक्षा एवं प्रशिक्षण
(b) अनुसंधान
(c) स्वास्थ्य सेवाओं का एकीकरण
(d) सामुदायिक सहभागिता

71. व्यापक स्वास्थ्य संरक्षण प्रक्रियाएँ मदद करती हैं
(a) बीमारी के सामाजिक एवं पर्यावरणीय निर्धारक तत्त्वों के परिवर्तन में
(b) आर्थिक एवं शैक्षणिक हित के परिवर्तन में
(c) समुदाय में स्वास्थ्य-स्तर के परिवर्तन में
(d) उपर्युक्त सभी


  72. विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के घटक हैं
(a) स्वास्थ्य प्रोत्साहन, निवारण एवं रक्षात्मक सेवाएँ
(b) स्वास्थ्य मूल्यांकन, उपचार एवं फॉलोअप
(c) पुनर्वास सेवाएँ एवं विद्यालय स्वास्थ्य अभिलेख
(d) उपर्युक्त सभी

73. कर्मचारी राज्य बीमा ( ई० एस० आइ० ) अधिनियम को किस वर्ष अधिनियमित किया गया ?
(a) 1947
(b) 1992
(c) 1948
(d) 1950

74. जराविज्ञान (वृद्धावस्था) शब्द प्रस्तुत करता है
(a) आनुवंशिकी अध्ययन को
(b) वृद्ध प्रक्रिया एवं वृद्धों पर उनके प्रभावों का अध्ययन
(c) बुजुर्गों की जीर्ण बीमारी का अध्ययन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

75. एन्थ्राकोसिस, एक व्यावसायिक फुफ्फुस बीमारी, निम्नलिखित में से किसके अंतःश्वसन द्वारा होती है?
(a) सिलिका धूल
(b) कोयला धूल
(c) एस्बेस्टॉस धूल
(d) कॉटन धूल


  76. जल से होने वाला पेचिश निम्नलिखित में से किसके कारण होता है?
(a) बैक्टीरिया
(b) वायरस
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

77. जल में मुक्त क्लोरीन और मिश्रित क्लोरीन की मात्रा का निर्धारण किस परीक्षण द्वारा किया जाता है?
(a) ऑर्थोटोलिडिन आर्सेनाइट परीक्षण
(b) ओजोनेशन
(c) ऑर्थोटोलिडिन परीक्षण
(d) रासायनिक विसंक्रमण

78. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता निगरानी कार्यक्रम किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?
(a) 1990
(b) 2000
(c) 2010
(d) 2015

79. जीवन की गुणवत्ता को मापने का संकेतक है
(a) शारीरिक संकेतक
(b) आर्थिक संकेतक
(c) सामाजिक संकेतक
(d) उपर्युक्त सभी

80. सम्प्रेषण का अति महत्त्वपूर्ण पहलू है
(a) श्रवण
(b) विचारों एवं जानकारियों का आदान-प्रदान
(c) जानकारियों को आगे बढ़ाना
(d) सन्देश भेजना

81. विटामिन A (रेटिनॉल) की कमी से होने वाली बीमारी है
(a) पेलेग्रा
(b) जिरोपथैल्मिया
(c) रिकेट्स
(d) स्कर्वी

82. महत्त्वपूर्ण अनिवार्य फैटी ऐसिड (EFA), लिनोलिक ऐसिड निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है?
(a) सूर्यमुखी तेल
(b) सोयाबीन तेल
(c) मछली का तेल
(d) वनस्पति घी


  83. मरीज के स्वास्थ्य स्थिति की स्थायी रूप से लिखित सूचना है
(a) रिपोर्ट
(b) रिकॉर्ड
(c) असाइनमेन्ट
(d) केयर प्लान

84. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री हैं
(a) जगत प्रकाश नड्डा
(b) अजय चन्द्राकर
(c) अन्बूमणी रामदोस
(d) गुलाम नबी आजाद

85. भोजन का ग्लाइसिमिक इण्डेक्स निम्नलिखित में से किसके जानने के लिए किया जाता है?
(a) खून में प्रोटीन की मात्रा
(b) खून में ग्लूकोज की मात्रा
(c) ट्रान्स फैटी एसिड
(d) विटामिन


  86. सिजोफ्रेनिया के किस प्रकार में उत्पीड़न भ्रम होना अधिक पाया जाता है?
(a) कैटाटोनिक सिजोफ्रेनिया
(b) हेबेफ्रेनिक सिजोफ्रेनिया
(c) पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया
(d) रेसिड्युअल सिजोफ्रेनिया

87. मनोरोग का लक्षण है
(a) आत्मविश्वास से भरा जीवन
(b) कार्यकुशलता एवं एकाग्रता
(c) शारीरिक दुर्बलता
(d) निर्णय की क्षमता में कमी

88. निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्रकार की ऐन्टिडिप्रेसेन्ट दवाई है?
(a) लिथियम
(b) इमीप्रामिन
(c) क्लोरप्रोमाजिन
(d) एप्टॉइन

89. उन्माद की अवस्था, जिसमें आनन्द की गहन भावना होती है, है
(a) उत्साह
(b) उत्कर्ष
(c) परमानन्द
(d) उमंग


  90. निराशा, नाकामी और बेबसी किस मनोरोग की विशेषताएँ हैं?
(a) सिजोफ्रेनिया
(b) अवसादग्रस्तता
(c) उन्मादना
(d) प्रलाप

91. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विचार विकार है?
(a) ढंग
(b) विवशता
(c) स्वचलता
(d) भ्रम

92. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुरक्षा कार्यविधि का प्रकार नहीं है?
(a) रिग्रेशन
(b) सब्लिमेशन
(c) ऑटिज्म
(d) विथड्रॉल

93. विवाह का वह रूप, जिसमें एक महिला एक समय में एक से अधिक पुरुषों के साथ विवाह करती है, है
(a) एकल विवाह
(b) बहुपत्नी विवाह
(c) बहुपति प्रथा
(d) समूह विवाह

94. निम्नलिखित में से कौन-सा एक व्यक्ति को, दूसरे से अलग करता है?
(a) व्यक्तित्व
(b) बुद्धिमत्ता
(c) ध्यान
(d) आदत

95. एक भौगोलिक क्षेत्र के भीतर रहने वाला मानव आबादी और जो एक सामान्य परस्पर निर्भर जीवन धारण करता है, को कहा जाता है
(a) समूह
(b) समाज
(c) समुदाय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

96. पेशे के मापदण्ड में कौन-सा निहित नहीं है?
(a) पेशा बोधशक्ति संपन्न होना चाहिए
(b) इसे स्वशासित होना चाहिए
(c) पेशे में, उच्च शिक्षा का स्थान नहीं है
(d) पेशा सेवानुकूल होना चाहिए

97. स्टेट नर्सेस असोसिएशन कब संगठित हुआ था?
(a) 1905
(b) 1920
(c) 1922
(d) 1934
  98. अनुसंधान के किस स्तर पर आँकड़े एकत्रित किए जाते हैं?
(a) आकलन
(b) आयोजना
(c) कार्यान्वयन
(d) परिणाम लागू करना

99. मानव विषयक अधिकारों के संदर्भ में नर्सिंग अनुसंधान शोध के नैतिक मुद्दों में कौन-सा शामिल नहीं है?
(a) सूचित सहमति प्राप्त करना
(b) खुलेआम जबाव देना
(c) अनुसंधान प्रक्रिया में विषय की सहभागिता का अतिआवश्यक होना
(d) गोपनीयता की गारंटी होना

100. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रायोजित शिक्षण- सहायक नहीं है?
(a) ओ० एच० पी०
(b) स्लाइड प्रक्षेपण सहित स्लाइड
(c) टेलीविजन
(d) बुलेटिन बोर्ड

4 thoughts on “CG Vyapam Staff Nurse OLD Question Paper”

Leave a Comment