छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण से सम्बंधित CGPSC & Vyapam एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न |
हेलो दोस्तों मेरा नाम गौतम है और आप के लिए लाया हु छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण से सम्बंधित परीक्षा में बार बार आये हुए 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न cgpsc vyapam जैसे exam में पूछे गये प्रश्न
फ्री PDF NOTES ज्वाइन टेलीग्राम click here
cg rajya nirman gk questions
1. शंकर गुहा नियोगी ने पृथक छ.ग. हेतु छ. ग. मुक्ति मोर्चा का गठन कब किया था ?
(A) 1955
(B) 1967
(C) 1976
(D) 1994.
उत्तर – ( C ) 1976
2. पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम कल्पना किसने की थी ?
(A) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(B) पं. रविशंकर शुक्ल
(C) डॉ. रमन सिंह
(D) अजीत जोगी
उत्तर- (A) पं. सुन्दरलाल शर्मा
3. साहित्य में ‘छत्तीसगढ़’ शब्द का प्रथम प्रयोग किसने किया था ?
(A) लक्ष्मीनिधि
(B) दलपतराम राव
(C) रेवाराम
(D) गोपाल मिश्र ।
उत्तर-(B) दलपतराम राव |
4. साहित्य में दूसरी बार ‘छत्तीसगढ़’ शब्द का प्रयोग किसने किया था ?
(A) लक्ष्मीनिधि
(B) दलपतराम राव
(C) रेवाराम
(D) गोपाल मिश्र ।
उत्तर – (D) गोपाल मिश्र ।
5. छत्तीसगढ़ राज्य गठन सम्बन्धी विधेयक लोकसभा में कब पारित हुआ ?
(A) 31 अगस्त, 2000
(B) 30 जुलाई, 2000
(C) 29 जुलाई, 2000
(D) 31 जुलाई, 2000
उत्तर – (D) 31 जुलाई, 2000.
6. छत्तीसगढ़ राज्य गठन सम्बन्धी विधेयक राज्यसभा में पारित हुआ-
(A) 9 अगस्त, 2000
(B) 31 अगस्त, 2000
(C) 1 नवम्बर, 2000
(D) 31 अक्टूबर, 2000.
उत्तर- (A) 9 अगस्त, 2000.
7. पृथक छत्तीसगढ़ राज्य गठन हेतु केन्द्र सरकार ने लोकसभा में कब विधेयक प्रस्तुत किया ?
(A) 25 अगस्त, 2000
(B) 25 जुलाई, 2000
(C) 31 जुलाई, 2000
(D) 31 अगस्त, 2000.
उत्तर – ( B) 25 जुलाई, 2000.
8. राज्य गठन हेतु राजनीतिक प्रयास कब प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1934
(B) 1998
(C) 1955
(D) 2000.
उत्तर-(B) 1998.
9. म. प्र. विधानसभा में पृथक् छत्तीसगढ़ राज्य की माँग उठाने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ?.
(A) डॉ. रामकृष्ण सिंह
(B) नरेशचन्द्र सिंह
(C) पं. श्यामाचरण शुक्ल
(D) द्वारिकाप्रसाद मिश्र ।
उत्तर- (A) डॉ. रामकृष्ण सिंह ।
10. छत्तीसगढ़ राज्य गठन अधिनियम पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर कब हुए ?
(A) 29 अगस्त, 2000
(B) 25 अगस्त, 2000
(C) 31 जुलाई, 2000
(D) 31 अक्टूबर, 2000.
उत्तर – ( B ) 25 अगस्त, 2000.
11. “ पृथक् छत्तीसगढ़ राज्य” भारत सरकार के राजपत्र में अधिनियम संख्या कितने पर अधिसूचित किया गया है ?
(A) 30
(B) 28
(C) 26
(D) 28 क ।
उत्तर – ( B ) 28.
12. छत्तीसगढ़ राज्य देश का कौन-सा राज्य है ?
(A) छब्बीसवाँ
(B) अट्ठाइसवाँ
(C) सत्ताइसवाँ
(D) उन्नीसवाँ ।
उत्तर- (A) छब्बीसवाँ ।
13. छत्तीसगढ़ के प्रथम मंत्रिमण्डल ने शपथ कब ली ?
(A) 8 नवम्बर, 2000
(B) 12 नवम्बर, 2000
(C) 1 नवम्बर, 2000
(D) 31 अक्टूबर, 2000
उत्तर – ( B ) 12 नवम्बर, 2000
14. छत्तीसगढ़ महासभा का गठन हुआ था-
(A) 1952 में
(B) 1954 में
(C) 1956 में
(D) 1958 में
उत्तर – ( स ) 1956 में ।
15. छत्तीसगढ़ की वर्तमान सीमा का निर्धारण कब हुआ था ?
(A) 1904
(B) 1905
(C) 1956
(D) 2000.
उत्तर -(B) 1905.
16. राजनांदगाँव में छत्तीसगढ़ महासभा का गठन किसने किया था ?
(A) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(B) खूबचन्द्र बघेल
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) वामन राव लाखे ।
उत्तर -(B) डॉ. खूबचन्द्र बघेल ।
17. छत्तीसगढ़, म. प्र. का हिस्सा बना था-
(A) 1956
(B) 1950
(C) 1947
(D) 1957.
उत्तर – (A) 1956.
18. म. प्र. के प्रथम मुख्यमंत्री जो छत्तीसगढ़ के थे-
(A) अर्जुन सिंह
(B) पं. रविशंकर शुक्ल
(C) अजीत जोगी
(D) कोई नहीं ।
उत्तर-(B) पं. रविशंकर शुक्ल ।
19. विधानसभा का उदय हुआ-
(A) 1 नवम्बर, 2000
(B) 12 नवम्बर, 2000
(C) 6 दिसम्बर, 2000
(D) 23 दिसम्बर, 2000.
उत्तर – ( C ) 6 दिसम्बर, 2000.
20. छत्तीसगढ़ का प्रतीक चिह्न अपनाया गया-
(A) 1 नवम्बर, 2000
(B) 3 सितम्बर, 20001
(C) 10 नवम्बर, 2001
(D) 4 सितम्बर, 2001
उत्तर-(D) 4 सितम्बर, 2001.
21. छत्तीसगढ़ का राज्य वृक्ष है-
(A) सागौन
(B) तेंदू
(C) महुआ
(D) साल
उत्तर-(D) साल।
22. छत्तीसगढ़ का राज्य पक्षी है-
(A) तोता
(B) पहाड़ी मैना
(C) मोर
(D) कबूतर ।
उत्तर-(B) पहाड़ी मैना।
23. छत्तीसगढ़ का राज्य पशु है-
(A) शेर
(B) बाघ
(C) वन भैंसा
(D) भालु
उत्तर-(C) वन भैसा।
24. राज्य चिन्ह में कौन-सा वाक्य नहीं है ?
(B) छत्तीसगढ़ शासन
(B) पारदर्शिता
(C) सत्यमेव जयते
(D) ‘अ’ और ‘स’
उत्तर- (A) पारदर्शिता ।
25. राज्य चिव्ह में रंग हैं-
(A) 6
(B) 5
(C) 8
(D) 9
उत्तर-(B) 5.
26. छत्तीसगढ़ शासन का प्रमुख ध्येय वाक्य है-
(A) सत्य और अहिंसा
(B) सत्य और पारदर्शित
(C) निष्काम सेवा
(D) परित्राणाय साधूनान
उत्तर-(B) सत्य और पारदर्शिता ।
27. राज्य चिन्ह में 36 गढ़ों को किस रंग में दर्शाया गया है ?
(A) लाल
(B) पीला
(C) हरा
(D) नीला।
उत्तर- (C) हरा।
28. राज्य चिन्ह में सुनहरी रंग में क्या दर्शाया गया है ?
(A) गढ़
(B) बालियाँ
(C) ऊर्जा चिव्ह
(D) राष्ट्रीय चिव्ह।
उत्तर-(B) बालियाँ ।
29. राज्य चिन्ह में ऊर्जा चिन्ह को किस रंग में दर्शाया गया है ?
(A) पीला
(B) लाल
(C) हरा
(D) नीला
उत्तर- (D) नीला ।
30. नया रायपुर में नये मंत्रालय महानदी भवन का उद्घाटन कब हुआ ?
(A) 7 नवम्बर, 2012
(B) 1 नवम्बर, 2000
(C) 1 नवम्बर, 2012
(D) 7 नवम्बर, 2013.
उत्तर- (A) 7 नवम्बर, 2012.
31. वर्तमान उड़ीसा का सम्बलपुर क्षेत्र छत्तीसगढ़ से कब अलग किया गया ?
(A) 1904
(B) 2000
(C) 1905
(D) 1947
. उत्तर-(C) 1905.
32. कमिश्नरी प्रणाली कब समाप्त की गई थी ?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003.
उत्तर- (C) 2002.
33. राज्य निर्माण के समय कितने संभाग थे ?
(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 2.
उत्तर-(B) 3.
34. छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल थे-
(A) दिनेशनन्दन सहाय
(B) के. एम. सेठ
(C) ई. एस. एल. नरसिम्हन
(D) शेखर दत्त ।
उत्तर-(A) दिनेशनन्दन सहाय ।
35. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्य न्यायाधीश ये-
(A) बिहारीलाल शर्मा
(B) मोहन शुक्ल
(C) डब्ल्यू. ए. शशांक
(D) सुरेन्द्र कुमार।
उत्तर-(C) डब्ल्यू. ए. शशांक ।
36. छत्तीसगढ़ के प्रथम लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ये-
(A) मोहन शुक्ल
(B) अरुण कुमार
(C) अशोक दरबारी
(D) अमित शुक्ल।
उत्तर- (A) मोहन शुक्ल ।
37. देश की सबसे पहली ई-पंचायत कहाँ प्रारम्भ हुई ?
(A) रायपुर
(B) अम्बिकापुर
(C) बिलासपुर
(D) दुर्ग।
उत्तर-(B) अम्बिकापुर (सरगुजा)।
38. छत्तीसगढ़ के पहले सूचना आयुक्त थे
(A) श्री विजय वर्गीय
(B) श्री अरुण कुमार
(C) श्री मोहन शुक्ल
(D) कोई नहीं।
उत्तर- (A) श्री विजय वर्गीय।
39. म. प्र. विधानसभा में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण हेतु संकल्प पारित हुआ-
(A) 1998
(B) 1996
(C) 1994
(D) 2000.
उत्तर- (C) 1994.
40. छत्तीसगढ़ निर्माण हेतु मंत्रिमण्डल उपसमिति के अध्यक्ष थे-
(A) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल (
(B) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(D) विद्याचरण शुक्ल ।
(C) श्यामाचरण शुक्ल
उत्तर- (A) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल ।
41. नये राज्य के निर्माण हेतु समन्वयक थे-
(A) श्यामाचरण शुक्ल
(B) मोतीलाल वोरा
(C) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल (
(D) शरदचन्द्र बेहरा।
उत्तर-(D) शरदचन्द्र बेहरा।
42. छत्तीसगढ राज्य निर्माण हेतु नोडल अधिकारी थे-
(A) श्रीमती किरण विजय सिंह
(B) शरद चन्द्र बेहरा
(C) मिजोरम
(D) उत्तराखण्ड
उत्तर- (D) अ और ब दोनों।
43. राज्य चिन्ह में अंकित सारनाथ स्तंभ का रंग कौन-सा है ?
(A) हरा
(B) पीला
(C) नीला
(D) लाल ।
उत्तर- (D) लाल ।
44. ‘तीन लहराती रेखाएँ’ राज्य चिन्ह में किसकी प्रतीक हैं ?
(A) जल संसाधन एवं नदियाँ
(B) हरियाली
(C) राज्य के विकास
(D) अक्षय ऊर्जा ।
उत्तर- (A) जल संसाधन एवं नदियाँ ।
45. छत्तीसगढ़ शासन का ‘प्रतीक वाक्य’ है
(A) सत्य एवं पारदर्शिता
(B) विश्वसनीय छत्तीसगढ़
(C) सत्यमेव जयते
(D) विकसित छत्तीसगढ़
उत्तर -(B) विश्वसनीय छत्तीसगढ़ ।
46. छत्तीसगढ़ राज्य गठन सम्बन्धी विधेयक लोकसभा में कब प्रस्तुत हुआ ?
(A) 6 अगस्त, 2000
(B) 31 जुलाई, 2000
(C) 25 जुलाई, 2000
(D) 9 अगस्त, 2000.
उत्तर- (C) 25 जुलाई, 2000.
47. छत्तीसगढ़ राज्य गठन सम्बन्धी विधेयक राज्यसभा में कब प्रस्तुत हुआ ?
(A) 3 अगस्त, 2000
(B) 31 जुलाई, 2000
(C) 25 जुलाई, 2000
(D) इनमें से कोई नहीं ।
उत्तर- (A) 3 अगस्त, 2000.
48. म. प्र. विधानसभा में पृथक् राज्य छत्तीसगढ़ निर्माण को स्वीकृति कब दी गई ?
(A) 1996
(B) 2000
(C) 1998
(D) 1999.
उत्तर- (C) 1998.
49. छत्तीसगढ़ म. प्र. के साथ कितने वर्षों तक रहा ?
(A) 45
(B) 44
(C) 50
(D) 40.
उत्तर-(B) 44
50. नया रायपुर (मंत्रालय भवन) कहाँ बना है ?
(A) कोटराभाठा राखी
(B) अभनपुर
(C) करूद
(D) कटोरा तालाब ।
उत्तर- (A) कोटराभाठा राखी ।
51. छत्तीसगढ़ 1947 में किसका हिस्सा रहा ?
(A) झारखण्ड
(B) मध्य प्रदेश
(C) सेण्ट्रल प्रॉविन्स एवं बरार
(D) ओडिशा:
उत्तर-(C) सेन्ट्रल प्रॉविन्स एवं बरार
52. 28 अगस्त, 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य विधेयक पर मुहर किस राष्ट्रपति ने लगाई
(A) प्रणव मुखर्जी
(B) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
(C) के. आर. नारायणन
(D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ।
उत्तर- (C) के. आर. नारायणन ।
53. म. प्र. के कितने जिलों से छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ ?
(A) 16
(B) 7
(C) 18
(D) 27.
उत्तर – (A) 16.
54. छ. ग. राज्य निर्माण के चरण में छ. ग. अस्मिता संस्थान की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1985
(B) 1990
(C) 1995
(D) 2000.
उत्तर – ( स ) 1995.
55. कांग्रेस द्वारा पृथक् छ. ग. की माँग किस अधिवेशन में रखी गई थी ?
(A) त्रिपुरी
(B) कोलकाता
(C) लाहौर
(D) बेलग्राम ।
उत्तर – (A) त्रिपुरी ।
56. पृथक् छ. ग. निर्माण हेतु प्रमुख कारण था-
(A) संस्कृति एवं जमीन
(B) वन
(C) राजनीति
(D) खनिज ।
उत्तर – (A) संस्कृति एवं जमीन
57. छ. ग. के राजकीय पक्षी ‘पहाड़ी मैना’ का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(A) पावो क्रिस्टेसस
(B) ग्रेकुला रिलिजियोसा पेनिन्सुलेरिस
(C) बैबुलस ब्यूबैलिस
(D) ग्रेटिकुला मैना।
उत्तर-(B) ग्रेकुला रिलिजियोसा पेनिन्सुलेरिस ।
58. छ. ग. राज्य के गठन के समय भारत में कौन-सी पंचवर्षीय योजना लागू थी ?
(A) 6वीं
(B) 7वीं
(C) 8वीं
(D) 9वीं ।
उत्तर- (D) 9वीं।
59. स्वतन्त्रता के पूर्व हमारा छत्तीसगढ़ किस प्रान्त का हिस्सा था ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) मध्य प्रान्त
(C) नागपुर
(D) मध्य भारत।
उत्तर -(B) मध्य प्रान्त ।
60. छ. ग. राज्य चिन्ह में प्रदर्शित धान की बाली का रंग क्या है ?
(A) सुनहरा
(B) लाल
(C) काला
(D) नीला ।
उत्तर- (A) सुनहरा ।