cg national park mcq questions in hindi | छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य से सम्बंधित एग्जाम में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
cg rashtriya udyan gk in hindi
टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे – click here
छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, Cg Abhyarany, Cg National Park, Rashtriy Udyan Cg Gk 2024
1. गिधवा पक्षी विहार निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) बेमेतरा
(D) बस्तर ।
Ans – (C) बेमेतरा
2. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय उद्यानों का कुल क्षेत्रफल कितना वर्ग किमी है ?
(A) 2,929
(B) 3,939
(C) 4,949
(D) 5,959.
Ans – (A) 2,929
3. छत्तीसगढ़ में अभयारण्यों का कुल क्षेत्रफल कितना वर्ग किमी है ?
(A) 1,577
(B) 2,577
(C) 3,577
(D) 4,577.
Ans – (C) 3,577
4. छत्तीसगढ़ में हर्बल राज्य के रूप में पहचान हेतु कितने वन मण्डलों का समन्वित हर्बल विकास योजना लागू होगी ?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 9
Ans – (D) 9
5. मालिक मकबूजा कांड का अबन्ध किस घटना से है ?
(A) वृक्षों की अवैध कटाई
(B) खरबूजे की सौदे
(C) धान के सौदे
(D) जमीन घोटाला
Ans – (A) वृक्षों की अवैध कटाई ।
6. वन एवं वन राजस्व प्राप्ति में छत्तीसगढ़ का देश में स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ ।
Ans – (C) तृतीय।
7. बांस वनों का कितना प्रतिशत कुल वन क्षेत्रफल का छत्तीसगढ़ में पाया जाता है।
(A) 1%
(B) 11%
(C) 21%
(D) 31%.
Ans – (B) 11%.
8. वन राज्य छत्तीसगढ़ में संरक्षित वनों का प्रतिशत है ?
(A) 30-22%
(B) 40.22%
(C) 50-22%
(D) 60%
Ans – (B) 40.22%.
110. छत्तीसगढ़ में इमारती लकड़ियों का वार्षिक औसत उत्पादन कितना लाख घनमीटर है ?
(A) 645
(B) 745
(C) 845
(D) 945.
Ans – (C) 845 लाख घनमीटर।
11. देश का 7वां नेशनल ब्यूरो ऑफ एबॉयोटिक्स स्ट्रीट सेन्टर की स्थापना छत्तीसगढ़ में कहाँ होगा।
(A) बिलासपुर (सीपत)
(B) रायपुर (बरौड़ा)
(C) दुर्ग (कुम्हारी)
(D) महासमुन्द ।
Ans – (B) रायपुर (बरौड़ा)
12. छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम तितली पार्क किस स्थान पर निर्माणाधीन है ?
(A) कांगेर
(B) इन्द्रावती
(C) बादल घोल
(D) तमोरपिंगला ।
Ans – (A) कांगेर ।
13. राज्य का सर्वोत्तम किस्म का सागौन वृक्ष कहाँ पाया जाता है ?
(A) दमरू क्षेत्र
(B) लवलीन क्षेत्र
(C) खुरशैल वैली
(D) अनहैप्पी वैली ।
Ans – (C) खुरशैल वैली I
14. वैधानिक आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य में आरक्षित वनों का कितना प्रतिशत है-
(A) 33-13%
(B) 43.13%
(C) 53.13%
(D) 63.13%.
उत्तर – (B) 43.13%.
15. छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा अभयारण्य कौन-सा है, जिसका क्षेत्रफल 104:35 वर्ग किमी. है ?
(A) भैरमगढ़ (बीजापुर)
(B) उदन्ती (गरियाबंद)
(C) भोरमदेव (कबीरधाम)
(D) बादलखोल (जशपुर)।
Ans – (D) बादलखोल (जशपुर)।
16. वन भैंसा (राज्य पशु) के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य है-
(A) उदन्ती (गरियाबंद)
(B) गोमरदा (रायगढ़)
(C) पामेड (बीजापुर)
(D) अचानकमार (मुंगेली) ।
Ans – (A) उदन्ती (गरियाबंद)।
17. सर्वाधिक सोन कुत्ता पाया जाता है-
(A) गोमर्डा (रायगढ़)
(B) सीतानदी (धमतरी)
(C) भोरमदेव (कबीरधाम)
(D) सोन कुत्ता नहीं पाया जाता है।
Ans – (A) गोमर्डा (रायगढ़)।
18. दुर्लभ स्टेलेग्माइट गुफाएँ कहाँ हैं ?
(A) गुरूघासीदास राष्ट्रीय उद्यान (कोरिया)
(B) अचानकमार अभयारण्य (मुंगेली)
(C) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान (बस्तर)
(D) तमोरपिंगला अभयारण्य (सूरजपुर) ।
Ans – (C) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान (बस्तर) ।
19. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चिड़ियाघर है-
(A) नंदनवन
(B) मैत्रीबाग
(C) बारनवापारा
(D) मोतीबाग।
Ans – (A) नंदनवन ।
20. सर्वाधिक मोर किस अभयारण्य में पाये जाते हैं ?
(A) बारनवापारा
(B) अचानकमार
(C) सेमरसोत
(D) उदन्ती
Ans – (D) उदन्ती ।
21. सबसे नवीनतम अभयारण्य कौन-सा है जो 2001 में स्थापित हुआ ?
(A) भोरमदेव
(B) बारनवापारा
(C) उदन्ती
(D) पामेड ।
Ans – (A) भोरमदेव ।
22. सबसे पुराना अभयारण्य है, जो 1974 में स्थापित हुआ-
(A) भोरमदेव
(B) तमोरपिंगला
(C) गोमरदा
(D) सीता नदी ।
Ans – (D) सीता नदी ।
23. बायोस्फीयर रिजर्व घोषित हेतु विचाराधीन राष्ट्रीय उद्यान है-
(A) इन्द्रावती (कुटरु)
(B) गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान
(C) कांगेर (दरभा)
(D) भोरमदेव अभयारण्य ।
Ans – (C) कांगेर (दरभा) ।
24. मगरमच्छ संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है-
(A) तमोरपिंगला (सूरजपुर)
(B) अचानकमार (मुंगेली)
(C) कोटमी सोनार (जांजगीर-चांपा)
(D) कोई नहीं।
Ans – (C) कोटमी सोनार (जांजगीर-चांपा) ।
25. सर्वाधिक अभयारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान किस संभाग में है ?
(A) सरगुजा
(B) रायपुर
(C) बिलासपुर
(D) बस्तर।
Ans – (D) बस्तर ।
26. मगरमच्छों का प्राकृतिक आवास ‘भैसा दरहा किस जिले में है ?
(A) बीजापुर
(B) बस्तर
(C) नारायणपुर
(D) दन्तेवाड़ा।
Ans – (B) बस्तर ।
27. लुप्त हो चुके चीते पहले बहुत कहाँ पाये जाते थे ?
(A) कांकेर
(B) सरगुजा
(C) बस्तर
(D) जशपुर।
Ans – (A) कांकेर।
28. वन भैंसों का संरक्षण किस अभयारण्य में होता है ?
(A) उदन्ती
(B) भैरमगढ़
(C) पामेड़
(D) तीनों अभयारण्यों में ।
Ans – (D) तीनों अभयारण्यों में।
29. सफेद कौआ कहाँ के चिड़ियाघर में है ?
(A) पेण्डारीकानन (बिलासपुर)
(B) नन्दनवन (रायपुर)
(C) मैत्री बाग (भिलाई)
(D) मोतीबाग (रायपुर) ।
Ans – (A) पेण्डारीकानन (बिलासपुर)।
30. ब्रेण्डरी नस्ल का बारहसिंगा किस वन में पाया जाता है ?
(A) गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान
(B) उदन्ती अभयारण्य
(C) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(D) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान ।
Ans – (D) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान ।
31. ‘माउस डीयर’ दुर्लभ प्रजाति के हिरन किस अभयारण्य में हैं ?
(A) भैरमगढ़
(B) अचानकमार
(C) सेमरसोत
(D) बारनवापारा ।
Ans – (B) अचानकमार ।
32. जनजाति महत्व का वृक्ष है-
(A) आँवला
(B) महुआ
(C) बरगद
(D) आम ।
Ans – (B) महुआ ।
33. वर्ष 2007-08 में कोलकाता संस्था द्वारा ‘द जंगली’ पुरस्कार किस अभयारण्य को दिया गया-
(A) पामेड (बीजापुर)
(B) तमोरपिंगला (सूरजपुर)
(C) उदन्ती (गरियाबंद)
(D) बारनवापारा (बलौदाबाजार) ।
Ans – (D) बारनवापारा (बलौदाबाजार) ।
34. छत्तीसगढ़ के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र है-
(A) धमतरी
(B) बिलासपुर
(C) सरगुजा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (C) सरगुजा ।
35. भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से छ.ग. के किस जिले का वन क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?
(A) धमतरी
(B) मुंगेली
(C) दंतेवाड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं।
Ans – (C) दंतेवाड़ा।
36. छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में सर्वाधिक आरक्षित वन पाये जाते हैं ?
(A) दंतेवाड़ा
(B) सुकमा
(C) बस्तर
(D) बीजापुर।
Ans – (A) दंतेवाड़ा ।
37. निम्नलिखित में से किस स्थान पर चीतल-नीलगाय पार्क स्थापित की जायेगी ?
(A) मैनपाट
(B) रामानुजगंज
(C) बस्तर
(D) बीजापुर।
Ans – (B) रामानुजगंज ।
38. जामवंत परियोजना सम्बन्धित है-
(A) भालुओं से
(B) चीतल से
(C) बंदरों से
(D) पहाड़ी मैना से
Ans – (A) भालुओं से।
39 राष्ट्रीय उद्यान, अभ्य 1. छत्तीसगढ़ राज्य भारत का कौन-सा वनाच्छादित राज्य है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा ।
Ans – (C) तीसरा ।
40. छत्तीसगढ़ का कुल वन क्षेत्रफल है-
(A) 59772.389 वर्ग किमी.
(B) 49772.389 वर्ग किमी.
(C) 69772.389 वर्ग किमी
(D) 58772-389 वर्ग किमी. ।
Ans – (A) 59772.389 वर्ग किमी.
41 छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वृक्ष पाये जाते हैं-
(A) सागौन
(B) साल
(C) महुआ
(D) बीजा।
Ans – (B) साल ।
42. साल वनों का द्वीप किसे कहते हैं ?
(A) बस्तर
(B) सरगुजा
(C) बिलासपुर
(D) कांकेर।
Ans – (A) बस्तर ।
43. छत्तीसगढ़ में अधिकतर वन पाये जाते हैं-
(A) पर्णपाती वन
(B) अर्द्ध पर्णपाती वन
(C) शुष्क पर्णपाती वन
(D) सदाबहार वन ।
Ans – (D) सदाबहार वन ।
44. छत्तीसगढ़ के वनों को कितने वन-वृत्तों में बाँटा गया है ?
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 7.
Ans – (C) 6.
45. छत्तीसगढ़ का वन क्षेत्रफल देश का कुल प्रतिशत है-
(A) 12%
(B) 10%
(C) 5%
(D) 20%.
Ans – (A) 12%.
46. छत्तीसगढ़ में सर्पज्ञान केन्द्र की स्थापना कहाँ की गई है ?
(A) सरगुजा
(B) तपकरा
(C) रायगढ़
(D) कोरिया ।
Ans – (B) तपकरा ।
47. छत्तीसगढ़ का नागलोक कहाँ है ?
(A) सरगुजा में
(B) रायगढ़ में
(C) जशपुर में
(D) कोरिया में ।
Ans – (C) जशपुर में