छत्तीसगढ़ प्रमुख व्यक्तिव सामान्य ज्ञान | CG Ke Pramukh Vyaktitva MCQ GK Question

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

cg ke pramukh vyaktitva quiz samanya gyan | छत्तीसगढ़ का प्रमुख व्यक्तित्व से बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न

टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे – click here

छत्तीसगढ़ व्यक्तिव से प्रतियोगी परीक्षा में जरूर पूछे जाते हैं ये प्रश्न,

01. छत्तीसगढ़ में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान निम्नलिखित में से किस राजनेता की पत्नी भी 6 माह के लिए जेल गई थी ? (CG PSC-CMO-2019)

 (A) पं. रविशंकर शुक्ल

(B) ठाकुर छेदीलाल

 (C) क्रांतिकुमार भारतीय

 (D) डॉ. खूबचंद बघेल

Ans – D

02. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (इस राज्य के व्यक्तिव  एवं लोककला) सुमेलित है (CG Vyapam-ESC-2018)

 (A) झाडूराम देवांगन

 (B) महासिंह चंद्राकर

 (C) दुलार सिंह मंदराजी

(D) भैया लाल हेडाऊ भरथरी गायन चंदैनी गोंदा नाचा राउत नाचा

Ans – C

 03. इस राज्य में दुलारसिंह मंदराजी निम्नलिखित में से किस लोक नृत्य के पुरोधा के रूप में जाने जाते हैं ?  (CG Vyapam-DEAG-2018)

(A) पंथी

(B) सुआ

 (C) कर्मा

(D) नाचा

Ans – D

04. 2018 में इस राज्य के श्यामलाल चतुर्वेदी को पद्मश्री पुरस्कार किस क्षेत्र में

 (A) साहित्य

(B) सामाजिक कार्य

 (C) खेल दिया गया ? (CG Vyapam-NNRI-2018)

(D) विज्ञान एवं अभियांत्रिकी

Ans – A

 05. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान छत्तीसगढ़ का निम्नलिखित में से कौन-सा नेता भारत सरकार में रक्षा सदस्य था?(CG PSC-ADJ-2018)

 (A) रविशंकर शुक्ल

(B) घनश्याम सिंह गुप्त

 (C) बैरिस्टर छेदीलाल

(D) ई. राघवेन्द्र राव

Ans – D

06. राष्ट्रीय आंदोलन के समय कोर्ट के बहिष्कार के अंतर्गत अपने वकालत की प्रैक्टिस को त्यागने वाले रायपुर से कौन थे ? (CG PSC-PDD 2018 )

 (A) ई. राघवेन्द्र राव

(B) डी. के. मेहता

(D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह

(C) ठाकुर छेदीलाल

Ans – D

 07. बस्तर बैंड के संयोजक हैं – (CG PSC-SEE-2017 )

Ans – अनूप

09. इस राज्य के पूनाराम निषाद का संबंध निम्न में से किससे है ?(CG Vyapam-RI-2017

(A) खेल

 (B) संगीत

 (C) हस्तकला

 (D) राजनीति

Ans – D

 10. पूनाराम निषाद किस शैली में पंडवानी गायन करते थे?  (CG Vyapam-FI-2017)

(A) वेदमती

 (B) कापालिक

 (C) (A) और (B) दोनों

 (D) इनमें से कोई नहीं

Ans – A

11. वैष्णव संप्रदाय के प्रवर्तक वल्लभाचार्य जी की जन्मस्थली है ? (CG Vyapam-ESC-2017)

 (A) राजिम

(B) चम्पारण्य

 (C) आरंग

(D) रतनपुर

Ans – B

12. भरथरी गायन की प्रसिद्ध गायिका कौन है ? (CG PSC-SEE-2017)

 (A) श्रीमती तीजन बाई

(B) श्रीमती सुरूज बाई खांडे

 (C) श्रीमती रितु वर्मा

(D) श्रीमती मीना साहू

Ans – B

 13. नया थियेटर के संस्थापक इस राज्य के निम्नलिखित में से कौन से कलाकार थे ?(CG Vyapam-ECH-2017)

 (A) दुलार सिंह मंदराजी

(B) हबीब तनवीर

 (C) महासिंह चंद्राकर

 (D) रामचन्द्र देशमुख

Ans – B

 14. इस राज्य के निम्नलिखित नेता में से कौन कभी स्पीकर या विधानसभा अध्यक्ष नहीं रहे. (CG Vyapam-महालेखापाल-2017)

(A) घनश्याम सिंह गुप्त

 (B) पं. राजेंद्रप्रसाद शुक्ल

(C) प्रेमप्रकाश पांडेय

 (D) पं. रविशंकर शुक्ल

Ans – D

 15. किसे छत्तीसगढ का गांधी कहा जाता है ?

(A) पं. लोचनप्रसाद पांडे

 (B) नत्थूजी जगताप

 (C) पं. सुंदरलाल शर्मा

(D) बाबू छोटेलाल

Ans – C

 16. किसानों से ली जाने छत्तीसगढ में सबसे पहले  “बेगारी” की प्रथा के विरुद्ध किसने आवाज उठाई ? (CG PSC-SEE-2017) (CG PSC-AP-2017)

(A) पं. सुंदरलाल शर्मा

 (B) मुकुटधर पांडेय

(C) सेवता ठाकुर

 (D) ठाकुर छेदीलाल

Ans – C

 17. डॉ. मांडवी सिंह किस नृत्य शैली से संबंधित हैं ? (CG PSC-SSE-2017)

(A) भरतनाट्यम

(B) कूचिपुड़ी

 (C) कत्थकली

(D) कत्थक

Ans – D

 18. पद्म विभूषण से सम्मानित छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जनजाति की महिला कलाकार कौन हैं ? (CG PSC-Lib. & Sport Officer- 2017)

(A) राजमोहिनी देवी

(B) तीजन बाई

(C) फुलबासन बाई

 (D) इनमें से कोई नहीं

Ans – B

19. पदमश्री सम्मानित छत्तीसगढ़ के गायक कौन हैं ? (CG PSC-Lib. & Sport Officer- 2017)

(A) भैया लाल हेडाऊ

 (B) अनुराग ठाकुर

 (C) मिथिलेश साहू

 (D) भारती बंधु

Ans – D

20. इस राज्य में असहयोग आंदोलन के दौरान इनमें से कर्मवीर पत्रिका से कौन से संपादक गिरफ्तार हुए ? (CG Vyapam-ADEO-2017)

(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी

(B) माखनलाल चतुर्वेदी

 (C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) मुकुटधर पांडेय

Ans – B

 21. इनमें से कौन इस राज्य की शीर्षस्थ महिला लोक गायिका है ?

 (A) फिदाबाई मरकाम

(B) मांडवी सिंह

(C) ममता चंद्राकर

 (D) आरती जैन

Ans – C

 22. इस राज्य की बोली निम्नलिखित में से कौन व्याकरण के प्रथम लेखक थे(CG Vyapam-TET-2017) (CG Vyapam-ADEO-2017)

 (A) लोचनप्रसाद पांडेय

(B) हीरालाल काव्योपाध्याय

 (C) जी. ए. ग्रियर्सन

(D) ई. डब्ल्यू. मेन्जेल

Ans – B

 23. व्यक्तिगत सत्याग्रह के दौरान निम्नलिखित में से किसने इस राज्य में इसका प्रारंभ किया ? (CG Vyapam-ECH-2017)

(A) मौलाना अब्दुल रऊफ

(B) यति यतनलाल जैन

 (C) लक्ष्मी नारायण दास

 (D) पंडित रविशंकर शुक्ल

Ans – D

24. ऐसे व्यक्ति का नाम चुनिए जो पेशे से मूलतः वकील थे परन्तु वे एक अच्छे लेखक भी थे। उनके एक पुस्तक का नाम है हॉलैंड का इतिहास । (CG PSC-AMO-2017)

 (A) पं. लोचनप्रसाद पांडेय

(B) मुकुटधर पांडेय

 (C) पं. सुंदरलाल शर्मा

 (D) ठाकुर छेदीलाल

Ans – D

25. गुरु बाबा घासीदास एक समाज सुधारक किस सदी में ? (CG Vyapam-EAE-2017)

(A) 17वीं सदी

(B) 18वीं सदी

 (C) 19वीं सदी

 (D) इनमें से कोई नहीं

Ans – C

 26. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस नेता ने गांधी जी के पूर्व ही अछूत उद्धार का कार्य प्रारंभ किया था ? (CG Vyapam-EAE-2017)

(A) पंडित माधवराव सप्रे

  (B) पंडित रविशंकर शुक्ल

 (C) घनश्याम सिंह गुप्त

(D) पंडित सुंदरलाल शर्मा

Ans – D

 27. इस राज्य का नाटक चंदैनी गोंदा के संस्थापक थे ? (CG Vyapam-EAE-2017)

(B) दाऊ रामचन्द्र देशमुख

 (A) दाऊ मंदरासिंह

 (C) हबीब तनवीर

(D) शंकर शेष

Ans – B

 28. प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुंदरलाल शर्मा के पिता का नाम था (CG PSC-Registrar-2017)

(A) विश्वनाथ दुबे

 (B) प्यारेलाल दीक्षित

 (C) जियालाल त्रिपाठी

(D) छेमू प्रसाद शर्मा

Ans – C

29. छत्तीसगढ़ में कबीर पंथ के संस्थापक हैं (CG PSC-Pre-2016)

 (A) चरणदास

 (B) कबीरदास

 (C) चूडामणि साहब

 (D) धर्मदास

Ans – C

30. शहीद वीर नारायण सिंह की जनजाति के थे ? (CG PSC-EAP-2016)

 (A) गोंड

(B) कंवर

(C) बिंझवार

 (D) हल्बा

Ans – C

31. राजमोहिनी देवी मुख्यतः किस कार्य क्षेत्र से संबंधित थी? (CG PSC-EAP-2016)

 (A) शिल्प

(B) संगीत

(C) साहित्य

 (D) समाजसेवा

Ans – D

32. घनश्याम सिंह गुप्त का संबंध किस एक के साथ था – (CG PSC-EAP-2016)

 (A) रामकृष्ण मिशन

(B) प्रार्थना समाज

 (C) आर्य समाज

(D) थियोसॉफिकल सोसाइटी

Ans – C

33. छत्तीसगढ़ में कत्थक नृत्य के विकास में इनका योगदान है ? (CG PSC-Pre-2016)

(A) राजा कामसेन

 (B) राजा रत्नदेव

 (C) राजा चक्रधर सिंह

 (D) राजा कमल नारायण सिंह

Ans – C

34. गहिरागुरू किस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं ? (CG PSC-ITI Pri. – 2016)

 (A) नृत्य

 (B) संगीत

 (C) समाज उत्थान

 (D) राजनीति

Ans – C

35. रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम नारायणपुर के संस्थापक हैं ? (CG PSC-Pre-2015)

 (A) स्वामी सत्यरूपानंद

(B) स्वामी आत्मानंद

(C) स्वामी रामानंद

 (D) स्वामी ज्योति रूपानंद

Ans – B

36. ब्रिटिशकाल में इस क्षेत्र के किस नेता को सर्वप्रथम कार्यकारी गवर्नर बनाया गया था ? (CG Vyapam-Asst. महालेखापाल-2015)

(A) घनश्याम प्रसाद गुप्त

(B) बैरिस्टर छेदीलाल

(C) पंडित रविशंकर शुक्ल

(D) ई. राघवेंद्र राव

Ans – D

 37. वल्लभाचार्य ने कौन-सा मार्ग चलाया – (CG Vyapam-LOI-2015)

(A) पुष्टिमार्ग

(B) सूफी मत

 (C) अद्वैतवाद

(D) निर्गुण मत

Ans – A

 38. वामनराव लाखे इस नाम से प्रसिद्ध हैं ? (CG Vyapam-Asst. Mang.- 2015)

 (A) लोकप्रिय

  (B) जनप्रिय

 (C) पंडित जी

(D) लोकनायक

Ans – A

 39. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस सितारवादक ने लंदन स्थित “हाउस ऑफ कॉमन्स’ में आयोजित संगीत कार्यक्रम में सितार वादन किया था (CG Vyapam-LOI-2015)

(A) विमलेंदु मुखर्जी

 (B) बुद्धादित्य मुखर्जी

 (C) अरुण कुमार सेन

(D) विप्लव चक्रवर्ती

Ans – B

40. इस राज्य की निम्नलिखित में से किस विधा में हबीब तनवीर ने विशिष्ट योगदान दिया (CG Vyapam-RI-2015)

 (A) लोक नृत्य

(B) लोक संगीत

 (C) लोक रंगमंच

 (D) लोक शिल्प

Ans – C

 41. मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा 1981 में इस राज्य के निम्नलिखित में से किस उपाधि दी गई थी (CG Vyapam-RI-2015

 (A) मथुरा प्रसाद दुबे

(B) श्यामाचरण शुक्ल

 (C) रामगोपाल तिवारी विधायक को विधान पुरुष की )

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – C

42. सितंबर 1942 में इस राज्य के एक विद्यार्थी, रामकृष्ण सिंह ठाकुर ने नागपुर में निम्नलिखित में से किस गतिविधि में भाग लिया ? (CG Vyapam-LOI-2015)

(A) संपूर्ण हड़ताल आयोजित करना

 (B) ब्रिटिश अधिकारियों पर गोली चालन

(C) हाईकोर्ट भवन पर तिरंगा फहराना

(D) विद्यार्थियों के जुलूस का नेतृत्व

Ans – D

 43. देवदास बंजारे किस क्षेत्र से जुड़े हैं ? (CG PSC- Pre-2015)

(A) पंडवानी

(B) पंथी नृत्य

 (C) धनकुल

(D) ढोकरा कला

Ans – B

 44. 1857 के स्वतंत्रता संघर्ष में शहीद वीर नारायण सिंह का जन्म किस वर्ष हुआ (CG PSC-RDA-2014)

 (A) 1762

 (B) 1795

 (C) 1798

(D) 1774

Ans – B

45. ठाकुर प्यारे लाल सिंह को किस नाम से जाना जाता है? (CG PSC-Lib.-2014)

(A) छत्तीसगढ़ के सहकारी आंदोलन के जनक

 (B) छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के संस्थापक

 (C) छत्तीसगढ़ में चिकित्सा के जनक

 (D) छत्तीसगढ़ के पहले बैरिस्टर जाना जाता है ?

Ans – A

 46. छत्तीसगढ़ में सहकारी आंदोलन के पिता के रूप में किसे (CG PSC-RDA-2014)

 (A) पंडित सुंदरलाल शर्मा

 (B) महात्मा गांधी

(C) ठाकुर प्यारेलाल सिंह

 (D) खूबचंद बघेल

Ans – C

 47. किसे छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता का जनक कहा जाता है-

(A) वीर नारायण सिंह (CG PSC-Lib. -2014)

 (B) माधवराव सप्रे

(C) पद्मावती देवी

 (D) वामन राय

Ans – B

 48. इनमें से किसने “छत्तीसगढ़ मित्र’ नामक पत्रिका का प्रकाशन किया था ? (CG PSC-Lib. – 2014)

 (A) रामराव चिंचोलकर

(B) आर. सी. देशमुख

 (C) एम. आर. सप्रे

 (D) आनंद रस्तोगी

Ans – C

अकलतरा में जन्में एक स्वतंत्रता सेनानी एवं एक

49. बैरिस्टर थे ? (CG PSC-Lib. – 2014)

 (A) वीर नारायण सिंह

 (B) छेदी लाल

(C) श्रीकांत गोवर्धन

 (D) बहादुर सिंह

Ans – B

50. स्वतंत्रता सेनानी छेदीलाल बैरिस्टर पैदा हुए थे ?

 (A) भोपाल में

 (B) अकलतरा में

 (C) इंदौर में (CG PSC-ADIHS-2014)

(D) जबलपुर में

Ans – B

51. मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे –

 (A) दिग्विजय सिंह (CG PSC-ADIHS-2014)

 (B) पंडित रविशंकर शुक्ल

 (C) माधव राव

 (D) वी. सी. शुक्ला

Ans – B

52. छत्तीसगढ़ का पहला शहीद सिपाही कौन था – (CG PSC-MI-2014)

 (A) वीर नारायण सिंह

(B) गुंडाधुर

  (C) सुरेन्द्र बहादुर सहाय

(D) हनुमान सिंह

Ans – D

53. छत्तीसगढ के बाल्मीकि के रूप में जाने जाते हैं – (CG PSC-MI-2014)

(A) शरद कोठारी

(B) श्री गोपाल मिश्रा

(C) विनय कुमार पाठक

(D) लोचन प्रसाद पांडेय

Ans – B

54. छत्तीसगढ़ से कौन नौ बार सांसद रह चुके हैं (CG PSC-Lib. -2014)

 (A) मनु नायक

(B) वी.सी. शुक्ला

 (C) मित्र मोहन

(D) रविशंकर शुक्ला

Ans – B

55. 1936 में वायसराय ने रायगढ़ के राजा चक्रधर सिंह को किसी उपाधि से भी विभूषित किया था ? (CG PSC-ADPPO-2013)

(A) संगीत प्रभाकर

 (B) संगीत पटु

 (C) संगीत विभाकर

(D) संगीत सम्राट

Ans – D

56. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ठाकुर प्यारे लाल सिंह के बारे में गलत है – (CG Vyapam-पंजीयन लिपिक-2013)

 (A) इस राज्य के प्रथम मजदूर संघ के नेता थे।

 (B) इस राज्य में सहकारिता के प्रणेता थे।

 (C) 1937 में ये राजनांदगांव से विधान सभा के सदस्य चुने गए।

(D) उन्होंने राजनांद गांव में पुस्तकालय की स्थापना की ।

Ans – C

 57. छत्तीसगढ़ के पंडवानी के निम्नलिखित अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार हैं- (CG Vyapam-नापतौल-2013)

1. झाडूराम देवांगन

2. सूरुज बाई खांडे

3. तीजन बाई

 4. ऋतू वर्मा

सही उत्तर चुनिए :

 (A) 1, 2 एवं 3

(B) 2, 3 एवं 4

(D) 1, 3 एवं 4

 (C) 1, 2 एवं 4

Ans – D

 58. छत्तीसगढ़ में किसी एक लोककला को विश्व स्तर पर ख्याति दिलाने वाले कलाकार हैं- (CG Vyapam-FI-2013)

(A) तीजन बाई

(B) सुरूज बाई खांडे

 (C) राजुलकर

 (D) मीना कुमारी

Ans – A

59. छत्तीसगढ नाटक राजा फोकलवा के लेखक निर्देशक कौन है ?

 (A) हबीब तनवीर

 (B) राकेश तिवारी

 (C) मिर्जा मसूद (CG PSC-ABEO-2013)

 (D) सुभाष मिश्र

Ans – B

 60. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सितार वादक हैं ? (CG PSC-Pre-2013)

(A) अरुण कुमार सेन, अनिता सेन

 (B) शेखर सेन, कल्याण सेन

 (C) विमलेंदु मुखर्जी, बुद्धादित्य मुखर्जी

 (D) सुलक्षणा पंडित, विजयेता पंडित

Ans – C

61. इस राज्य में किस स्थान पर प्रसिद्ध पाश्र्व गायिका अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का जन्म हुआ था ? (CG Vyapam-ADEO-2012)

 (A) रायगढ़ में

 (B) खैरागढ़ में

 (C) सारंगढ़ में

(D) डोंगरगढ में

Ans – A

62. बस्तर की परंपरागत शिल्पकला के लिए प्रसिद्ध शिल्पकार कौन है ? (CG PSC Pre-2012)

 (A) नर्मदा सोनसाय

 (C) आनंद सिंह श्याम

 (B) बेलगूर मंडावी

 (D) जयदेव बघेल

Ans – D

63. छत्तीसगढ़ नाचा के प्रवर्तक कौन थे ? (CG PSC-Pre-2012)

 (A) केदार यादव

(B) रामचन्द्र देशमुख

(C) दुलार सिंह मंदराजी

 (D) झाडुराम देवांगन

Ans – C

64. निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ी लोक रंगमंच नाचा के भीष्म पितामह माने जाते हैं ? (CG Vyapam-ABEO-2012)

 (A) रामचंद्र देशमुख

(B) महासिंह चंद्राकर

 (C) केदार यादव

 (D) दुलार सिंह मंदराजी

Ans – D

 65. नर्तक सर्वस्य के लेखक हैं ? (CG PSC Mains-2011)

 (A) राजा चक्रधर सिंह

 (B) राजा शिवेंद्र बहादुर सिंह र

(C) राजा नरेश सिंह

(D) राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह

Ans – A

 66. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ी (छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संगीतकार एवं उनका क्षेत्र) सुमेलित है

(A) पंडित कार्तिकराम

 (B) अरुण कुमार सेन

 (C) बुद्धादित्य मुखर्जी

 (D) मंजुला दास गुप्ता

Ans – C

67.

68.

 69. छत्तीसगढ़ में सतनामी पंथ का कौन सा प्रसिद्ध धार्मिक केंद्र है ? (CG PSC-CMO -2010)

(A) गिरौदपुरी

 (B) चंद्रखुरी

 (C) चिरमिरी

 (D) चंद्रपुर द्वारा स्थापित है

Ans – A

70. निम्नलिखित में से कौन-सा नाट्य संगठन हबीब तनवीर (CG PSC-MI-2010)

(A) इप्टा

 (B) नवाबिहान

(C) नया थियेटर

 (D) लोकरंग

Ans – C

71. निम्नलिखित महान व्यक्तियों में से किसका छत्तीसगढ से कोई संबंध नहीं है ? (CG Vyapam-Super.-2009)

 (A) सुंदरलाल बहुगुणा

(B) माधवराव सप्रे

 (C) पं. रविशंकर शुक्ल

 (D) तनवीट हबीब

Ans – A

72. छत्तीसगढ़ विधानसभा का नामकरण किसके नाम पर हैं? (CG Vyapam-SI Mains-2006)

 (A) वीर नारायण सिंह

 (B) गुंडाधुर

 (C) इंद्रावती

(D) मिनी माता

Ans – D

 73. छत्तीसगढ़ के गांधी कहे जाते हैं (CG PSC- Pre-2006)

 (A) पंडित सुंदरलाल शर्मा

 (B) रविशंकर शुक्ल

 (C) ई. राघवेंद्र राव

(D) ठाकुर प्यारेलाल

Ans – A

74. टाइगर किड के रूप में विख्यात माडिया जाति के चेंदरू किस जिले से संबंधित है ?

(A) नारायणपुर

(B) बीजापुर

 (C) बस्तर

(D) कोंडागांव

Ans – A

 75. सदाशिव गोविंद किस कार्य क्षेत्र से संबंधित है ?

(A) शिल्प कला

(B) पर्यटन

 (C) कुष्ठ उन्मूलन

(D) सामाजिक उत्थान

Ans – C

76. इनमें से किनका जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ था ?

(A) बिरजू महाराज

(B) ललित सुरजन

 (C) मिनीमाता

 (D) इनमें से कोई नहीं

Ans – D

 77. वामन राव लाखे ने किसानों को शोषण मुक्त करने हेतु किसकी स्थापना की ?

 (A) किसान सेंट्रल बैंक

 (B) किसान मजदूर बचत योजना

 (C) किसान को-ऑपरेटिव्ह राइस मील

 (D) फार्मर बैंक

Ans – C

 78. 1910 में “राष्ट्रबंधु” नामक पत्रिका किसने प्रारंभ की ?

(A) पंडित रविशंकर शुक्ल

 (B) पंडित सुंदरलाल शर्मा

 (C) ठाकुर प्यारेलाल सिंह

(D) माधव राव सप्रे

Ans – C

 79. हेमंत गणेश्वर पटेल है ?

(A) क्रिकेटर

(B) कबड्डी खिलाडी

 (C) पर्वतारोही

 (D) बैडमिंटन खिलाड़ी

Ans – C

 80. राष्ट्रीय जागरण के प्रमुख ज्योति स्तंभों में एक बैरिस्टर छेदीलाल का जन्म किस सन् में हुआ था ?

 (A) सन् 1887

(B) सन् 1888

 (C) सन् 1889

(D) सन् 1890

Ans – A

81. रामचन्द्र देशमुख किस जिले से थे ?

(A) रायपुर

 (B) राजनांदगांव

(C) रायगढ़

 (D) बिलासपुर

Ans – B

 82. डॉ. रमेश चन्द्र मेहरोत्रा किस विषय के विद्वान थे.

 (A) जीव विज्ञान

(B) भाषा विज्ञान

 (C) हिन्दी

(D) रसायन विज्ञान

Ans – B

 83. किसने अष्ट छाप की स्थापना की थी ?

 (A) माधवाचार्य

 (B) वल्लभाचार्य

(C) महर्षि महेश योगी

 (D) शिवाजी

Ans – B

84. निरोरा मिललग राज्योपचायलवामीण विकास संस्थान छ.ग. के किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम से जाना जाता है।

 (A) पं. रविशंकर शुक्ल

  (B) पं. सुंदर लाल शर्मा

(C) ठा. प्यारेलाल

(D) वामनराव लाखे

Ans – C

 85. निम्न में से किस स्थान पर गुरूघासीदास जी ने प्रथम उपदेश दिया था ?

(A) गिरौदपुरी

(B) छाता पहाड़

 (C) भंडारपुरी

(D) तेलासीबाडा

Ans – D

86. गुरु घासीदास का जन्म किस वर्ष हुआ ?

(A) 1656

 (B) 1756

(C) 1672

 (D) 1772

Ans – B

 87. ऋषभतीर्थ छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है?

(A) कोरबा

(B) जांजगीर-चांपा

 (C) रायगढ़

(D) बिलासपुर

Ans – B

1 thought on “छत्तीसगढ़ प्रमुख व्यक्तिव सामान्य ज्ञान | CG Ke Pramukh Vyaktitva MCQ GK Question”

Leave a Comment