cg history practice set in hindi छत्तीसगढ़ का इतिहास TEST सीरीज
cg history solved paper in hindi – हेलो दोस्तों मेंरा नाम गौतम है और मै आपके लिए ले के आया हु Police Vyapam PSC जैसे exam में छत्तीसगढ़ इतिहास से पूछे गये प्रश्न
cg ka itihas test series mcq in hindi
आप निचे देख सकते है Exam Wise Name परीक्षा का नाम अभी तक छत्तीसगढ़ में जितने भी Exam हुए और cg history से जितने भी प्रश्न पूछे गये है उनका cg history solved test series ले के आये है ख़ास आप लोगो के लिए तो कमेंट कर के बाटना आपको कैसे लगा ताकि इसका NEXT PART लाये
एग्जाम में पूछे जाने वाले cg history के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न एक बार जरुरु पढ़े और अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे
CGPSC pre■ CGPCS (Pre) Civil Judge ■Scientific Officer CMO ■Law Officer■ ADPPO ■Insurance Medical Officer ■Cheif Municipal Officer ADPO■ Assistant Director Agriculture/Technical ■DPO ■AMO■ IMO ■Dental Surgeon ■Assistant Research Officer ■State Engineering Service ■Assistant Professor■ APRO■ APO ■Librarian & Sport Officer ■Forest Service■ ARTO & TSI ■Assistant Director ■Jansampark Principal ■Varg-2 ■ARO ■Sahayak Bhaumiki Vid ■Food Inspector■ Assistant Director Sericulture ■Assistant Controller ■ ABEO■ Assistant Director■ Planning Medical Officer■ Granthpal ■Drug Inspector
■ पटवारी ■ Food Inspector ■ महिला परिवेक्षक ■ सहायक समपरिवेक्षक ■परियोजना क्षेत्रपाल ■CSPDCH☐ DEO ■Assistant Grade-III ■Just for ■FCPR ■TET FNDM■ DCAG ■ Assistant Grade-III ■Computer Public Relation Officer ■AGDO ■SAAF■ SMS NNRI ■ Assistant Labour Officer & Inspectorul CDM EAE■ ADEO ■Revenue Inspector Food Inspector ■अमीन ■ Assistant Development Officer ■Warehouse ■Technical Assistant ■ Assistant Manager ■SAE ■RIRE■ Hostel Warden ■CG SI ■Kadi ■खण्ड आपूर्ति निरीक्षक ■ CACC ■ Investigator वानिकी कनिष्ठ ■ मण्डल संयोजक ■नगरीय निकाय राजस्व निरीक्षक ■High Court Vidhik Pradikaran Translator ■Field Man ■MSI ■Assistant Accountant एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अति उपयोगी
परीक्षा एवं टेस्ट से संबंधित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें |
टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे – click here
1. कवर्धा रियासत के संस्थापक किस राजा को माना जाता है? CG VYAPAM (ESC) Exam-2022
(a) राजा महाबली सिंह
(b) राजा रघु जी
(c) राजा बहादुर सिंह
(d) राजा धर्मराज सिंह
Ans. (a)
2. नहर सत्याग्रह के लिए प्रसिद्ध स्थल कंडेल वर्तमान में किस जिले में है ? CGPSC (SEE) Exam- 2021 Paper- Ist
(a) महासमुंद
(b) धमतरी
(c) गरियाबंद
(d) रायपुर
Ans. (b)
3. रत्नाकर झा किस स्थान के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे? CGPSC Scientific off. (Anthro.) Exam-2015
(a) रायपुर
(b) राजनान्दगांव
(c) बिलासपु
(d) रायगढ़
(e) अन्य विकल्पों में से कोई नहीं ।
Ans. (e) रत्नाकर झा दुर्ग के एक प्रसिद्ध वकील एवं संग्राम सेनानी थे। इन्होंने दुर्ग में गाँधीवादी आन्दोलनों का नेतृत्व किया।
4. सूरत कांग्रेस 1907 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व सदस्य के रूप में किसने किया था? CGPSC Scientific off. (Anthro.) Exam-2015
(a) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(b) पं. रविशंकर शुक्ला
(c) पं. लोचन प्रसाद पाण्डे
(d) श्री नारायणराव मेघावाले
(e) अन्य विकल्पों में से कोई नहीं
Ans. (b)
5. छत्तीसगढ़: इतिहास निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ में जनजातिय विद्रोह एवं नेता ) सुमेलित है? CGPSC Scientific off. (Anthro.) Exam-2015
(a) भोपालपटनम् विद्रोह 1795 कोरा मांझी
(b) लिंगगिरी विद्रोह 1856-57 – दलगंजन सिंह
(c) कोई विद्रोह 1859 – जुग्गा डोरला
(d) मुरिया विद्रोह 1876 – झाड़ा सिरहा
(e) बस्तर विद्रोह 1910 दीनानाथ
Ans. (d)
6. … धुरवाराव माडिया नांगूल दोरला झाड़ा सिरहा गुण्डाधुर निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी ( छत्तीसगढ़ में यूरोपियान यात्री एवं मराठा शासक) सुमेलित है? CGPSC Scientific off. (Anthro.) Exam-2015
(a) फारेस्टर – बिम्बाजी भोंसले
(b) कोलब्रूक – परसोजी भोंसले
(c) कैप्टन व्लंट – व्यंकोजी भोंसले
(d) चार्ल्स ग्रांट – अप्पासाहब भोंसले
(e) क्राफर्ड – पुरषोजी भोंसले
Ans. (c)
7. निम्नलिखित में से कौन सी जी जोड़ी ( कलचुरी मंदिर, मठ एवं राजा) सुमेलित नहीं है?
(a) पृथ्वीदेवेश्वर मंदिर, तुम्माण – पृथ्वीदेव प्रथम
(b) विष्णु मंदिर, जांजगीर – जाजल्लदेव प्रथम
(c) शिव मंदिर, पाली – पृथ्वीदेव द्वितीय
(d) लक्ष्मण मंदिर, खरौद रत्नदेव द्वितीय
(e) दुधाधारीमठ, रायपुर – जयसिंह देव
Ans. (c&d)
8. 1905 में इनमें से किस जिले को ओडिशा में शामिल कर दिया गया था? CGPSC (ARO, APO, APRO) Exam-2014
(a) बेहरामपुर
(b) संबलपुर
(c) जजपुर
(d) झारसुगुडा
(e) कोरापुत
Ans. (b संबलपुर के लोगों द्वारा ‘उड़िया भाषा संकट’ की समस्या को हल करने के लिए संबलपुर को मध्य प्रांत से हटाकर ओडिशा के साथ मिलाने की माँग की गई, जिसे 1905 में अंग्रेजों के द्वारा स्वीकार कर लिया गया।
9. छत्तीसगढ़ क्षेत्र के किस राज्य के शासकों का वंश रक्सेल था ? CGPSC ACF Exam 2017
(a) सारंगगढ़
(b) सरगुजा
(c) बस्तर
(d) कवर्धा
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
10.. ब्रिटिश साम्राज्य में विलय के पश्चात् अंग्रेजों द्वारा छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सी व्यवस्था प्रारम्भ की गई ? CGPSC ACF Exam 2017
(a) मालगुजारी व्यवस्था
(b) ताहुतदारी व्यवस्था
(c) तालुकेदारी व्यवस्था
(d) तहसीलदारी व्यवस्था
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (d)
12. मध्य प्रान्त और बरार प्रान्तीय राजनीतिक परिषद् के निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में प्रथम बार नरमपंथियों और गरमपंथियों के बीच फूट के लक्षण प्रकट हुए? CGPSC ACF Exam 2017
(a) रायपुर अधिवेशन 1907
(b) जबलपुर अधिवेशन 1909
(c) सागर अधिवेशन 1911
(d) नागपुर अधिवेशन 1915
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
13. रायपुर षड़यंत्र केस के प्रमुख नायक थे CGPSC ACF Exam 2017
(a) कुंजबिहारी चौबे
(b) दशरथ लाल चौबे
(c) रघुनन्दन सिंगरौल
(d) परसराम सोनी
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (d)
रायपुर षड़यंत्र केस के प्रमुख नायक परसराम सोनी थे, इन्हें छत्तीसगढ़ का भगत सिंह भी कहा जाता है। रायपुर षड़यंत्र | ( 1942 ई.) का प्रमुख उद्देश्य था विस्फोटक सामग्री व बम बनाना।
14. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी ( घटना एवं व्यक्ति) सुमेलित नहीं है? CG Forest Service (Combined) Exam-2017
(a) किसान सम्मेलन, राजिम 1915 – पं. सुदरलाल शर्मा
(b) होमरूल लीग के शाखा की स्थापना, रायपुर 1918 – सी.एम. ठक्कर
(c) खिलाफत कमेटी का गठन, रायपुर 1920- असगर अली
(d) श्रीमती ऐनी बेसेंट की सार्वजनिक सभा, रायपुर 1919 – वामनराव लाखे
(e) बी. एन. सी. मिल मजदूरों की हड़ताल, राजनांदगांव 1920- ठाकुर प्यारेलाल सिंह
Ans. (*)
15. छत्तीसगढ़ की रियासतों में जन संघर्ष के लिए गठित छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ एक्शन के सर्वमान्य नेता थे- CGPSC MO, AG, (MRD) & DSP (Radio) Exam – 2022
(a) पंडित रविशंकर शुक्ल
(b) पंडित द्वारिका प्रसाद मिश्र
(c) राजा वीरेन्द्र बहादुर सिंह
(d) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
Ans. (d)
CG Forest Service (Combined) Exam-2017
16. कैप्टन क्राफर्ड छत्तीसगढ़ के अंतिम ब्रिटिश सुपरिटेंडेंट रहे हैं। निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ में मराठाकालीन कर एवं उसका अर्थ ) सुमेलित नहीं है CG Forest Service (Combined) Exam-2017
(a) टकोली – जमींदारों द्वारा देय वार्षिक नजराना
(b) आबकारी – मादक पदार्थों और शराब के विक्रय के लिए लाइसेंस शुल्क
(c) सायर – विक्रय कर
(d) पंडरी – गैर – कृषि व्यवसायों पर कर
(e) सेवाई – पशुओं पर लगाया जानेवाला कर
Ans. (e)
17. वैदिक काल में छत्तीसगढ़ को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता था ? CGPSC ACF EXAM-2016
(a) दक्षिण कोसल
(b) चेदिसगढ़
(c) दंडकारण्य
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) गोंडवाना
Ans. (a)
18. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ का प्राचीन स्थापत्य एवं राजवंश ) सुमेलित है ? CGPSC ACF EXAM-2016
(a) राजीवलोचन मंदिर, राजिम – नल वंश
(b) पातालेश्वर मंदिर, मल्लार – पाण्डु वंश
(c) लक्ष्मणेश्वर मंदिर, सिरपुर – शरभपुरिया वंश
(d) देवरानी-जेठानी मंदिर, तालागांव – सोम वंश
(e) मंडवा – महल मंदिर, चौरा गांव – फणि-नाग वंश
Ans. (a)
19. निम्नलिखित कथन पढियेः CGPSC ACF EXAM -2016
(1) छत्तीसगढ़ में कलचुरि प्रशासन व्यवस्था राजतंत्र पर आधारित थी
(2) राजा की सहायता के लिए ‘अमात्य’ (मंत्री) होते थे।
(3) संपूर्ण कलचुरि राज्य गढ़ों (प्रान्तों) में विभाजित था। सही उत्तर चुनियेः
(a) 1, 2 एवं 3 सही है
(c) 2 एवं 3 सही है
(b) 1एवं 3 सही हैं
(d) 1 एवं 3 सही
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
20. ई.स. 1741 में छत्तीसगढ़ पर मराठा आक्रमण के समय रतनपुर राज्य कलचुरि शासक निम्नलिखित में से कौन था? CGPSC ACF EXAM -2016
(a) अमरसिंह
(b) रघुनाथसिंह
(c) मोहनसिंह
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) राजसिंह
Ans. (b)
21. गाँधीजी का सर्वप्रथम रायपुर आगमन किस तिथि को हुआ?
(a) 18 दिसम्बर, 1920
(b) 19 दिसम्बर, 1920
(c ) 20 दिसम्बर, 1920
(e) 22 दिसम्बर, 1920
उत्तर – (c)
22. मराठा काल में ‘सेवई’ था : CGPSC SEE Exam 2020
(a) बिक्री कर
(b) गैर-कृषकों से लिया जाने वाला कर
(c) अर्थदण्ड या जुर्माना
(d) ग्राम प्रमुख
Ans. (c)
23. कौन-सी गुफा चूना पत्थर गुफा है, जो कांगेर चूना- पत्थर बेल्ट पर गठित है? CGPSC SEE Exam 2020
(a) रामगढ़ गुफा
(b) जोगीमारा गुफा
(c) कबरा गुफा
(d) कोटमसर गुफा
Ans. (d)
24. किस कलचुरी राजा ने ‘सकल कोसलाधिपति’ की उपाधि ली? CGPSC (SEE) Exam- 2016 Paper-Ist
(a) रत्नराज देव
(b) पृथ्वी राज देव प्रथम
(c) कलिंग राज देव
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) जाज्वल्य देव
Ans. (b)
25. स्थानीय प्रशासन हेतु “पंचकुल” संस्था किन शासकों ने बनाई थी ? CGPSC (SEE) Exam – 2016 Paper – Ist
(a) कलचुरी
(b) मराठा
(c) काकतीय
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) नागवंशी
Ans. (a)
26. निम्नलिखित में से किसने हर्षवर्धन को नर्मदा नदी के तट पर पराजित किया था?
(a) ध्रुवसेन द्वितीय
(b) आदित्यवर्मन द्वितीय
(c) यशोवर्मन द्वितीय
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) पुलकेशिन द्वितीय CGPSC (SEE) Exam-2016 Paper-Ist
Ans. (d)
27. जनवरी 1858 में रायपुर में हुये सिपाही विद्रोह के नेता थे? CGPSC (Pre) Exam-2013
(a) हनुमान सिंह
(b) नारायण सिंह
(c) लाल सिंह
(d) नूर मोहम्मद
(e) शिवगोविंद
Ans. (a)
28. स्थानीय परंपरा के अनुसार राम ने किस स्थान पर शबरी के जूठे बेर खाए ? CGPSC (VAS)Exam – 2021
(a) खरौद
(b) तुरतुरिया
(c) पंचवटी
(d) शिवरीनारायण
Ans. (d)
29. छत्तीसगढ़ का प्रथम मजदूर आन्दोलन कहाँ हुआ था ? CGPSC SEE Exam 2020
(a) रायपुर
(b) दुर्ग
(c) धमतरी
(d) राजनांदगाँव
Ans. (d)
30. निम्न में से किस ब्रिटिश अधिकारी ने 1818 में छत्तीसगढ़ की राजधानी रतनपुर से रायपुर स्थानांतरित की? CGPSC (Pre) Exam-2013
(a) कैप्टन एडमंड
(b) मेजर एग्न्यू
(c) क्राफर्ड
(d) मि. सण्डीस
(e) विलकिन्सन
Ans. (b)
30. शरभपुरीय राजवंश के किस राजा ने स्वर्ण मुद्राएँ प्रचलित की थी? CGPSC Asst. Professor Exam (AP)-2019
(a) शरभराज
(b) नरेन्द्र
(c) सुदेवराज
(d) प्रसन्नमात्र
Ans. (d)
31. लव-कुश के जन्म स्थली के रूप में कौन-सा स्थल प्रसिद्ध है? CGPSC (SEE) Exam – 2016 Paper- Ist
(a) सिरपुर
(b) चन्दखुरी
(c) तुरतुरिया
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) लवन
Ans. (c)
32. रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द आश्रम नारायणपुर के संस्थापक हैं –
(a) स्वामी सत्यरूपानन्द
(b) स्वामी आत्मानन्द
(c) स्वामी रामानन्द
(e) स्वामी ज्योतिरूपानन्द
(d) स्वामी अखण्डानन्द
Ans. (b)
33. कलचुरि राजवंश की निम्नलिखित में से किस शाखा ने छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सत्ता स्थापित की? CGPSC (Pre) Exam-2014
(a) लहुरी
(b) बेहुरी
(c) त्रिपुरी
(d) कलिंग
(e) शरभपुरीय
Ans. (c)
34. छत्तीसगढ़ में मराठा प्रशासन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) मराठों ने कलचुरियों की प्रशासनिक व्यवस्था को जारी रखा
(b) मराठों का छत्तीसगढ़ के खालसा क्षेत्र पर प्रशासकीय नियंत्रण था
(c) मराठों ने भू-राजस्व का दहसाला बंदोबस्त लागू किया
(d) मराठों ने छत्तीसगढ़ का प्रशासन कलचुरि राजाओं को सौंप दिया
(e) मराठों ने छत्तीसगढ़ में इजारादारी व्यवस्था लागू की CGPSC (Pre) Exam-2014
Ans. (b)
35. निम्नलिखित में से किसने 1920 में बी. एन. सी. मिल राजनांदगांव के श्रमिकों की ऐतिहासिक हड़ताल का नेतृत्व किया? CGPSC (Pre) Exam-2014 2
(a) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) क्रांति कुमार भारतीय
(d) बैरिस्टर छेदीलाल
(e) कुतुबुद्दीन
Ans. (b)
36. महाभारत के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के किस ऐतिहासिक स्थल का नाम ‘रत्नावलीपुरी’ था? CGPSC SEE Exam 2020
(a) सिंघनपुर
(b) नारायणपुर
(c) सिरपुर
(d) रतनपुर
Ans. (d)
37. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ में आदिवासी विद्रोह एवं उसका नेता) सुमेलित नहीं है? CGPSC (Pre) Exam-2014
(a) परलकोट विद्रोह (1825) गेंद सिंह
(b) तारापुर विद्रोह (1842) – दलगंजन सिंह
(c) मेड़िया विद्रोह (1842) हिड़मा मांझी
(d) कोई विद्रोह (1859) गोपीनाथ
(e) बस्तर विद्रोह (1910) – – गुंडाधुर
Ans. (d)
38. ताना भगत आंदोलन को जतरा उरांव ने किस वर्ष प्रारंभ किया था? CGPSC (Pre) Exam-2015-16
(a) 1919
(b) 1917
(c) 1914
(d) 1922 3
(e) उपर्युक्त में से कोई नही
Ans. (c)
39. रायपुर में रतनपुर के कलचुरी शाखा (Kalachuri Branch) का प्रथम शासक कौन था ? GPSC (Pre) Exam-2015-16
(a) ब्रह्मदेव
(b) रामचन्द्र
(c) मोहन सिंह
(d) अजित सिंह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (b)
40. 21 जनवरी, 1922 को सिहावा – नगरी में कौन-सा सत्याग्रह किया गया था ? CGPSC (Pre) Exam-2015-16
(a) व्यक्तिगत सत्याग्रह
(b) नमक सत्याग्रह
(c) कृषक सत्याग्रह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
(d) जंगल सत्याग्रह
Ans. (d)
41. छत्तीसगढ़ की गट्टासिल्ली (Gattasilli) सत्याग्रह के प्रमुख नेता थे- CGPSC (Pre) Exam-2015-16
(a) श्री नारायण राव मेघावाले
(b) श्री नत्थूजी जगताप
(c) उपर्युक्त दोनों ही
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(d) श्री वामनराव लाखे
Ans. (c)
42. छत्तीसगढ़ में कहाँ से प्राचीन थियेटर के अवशिष्ट मिले हैं? CGPSC SEE Exam 2020
(a) रायगढ़
(b) मैनपाट
(c) रामगढ़
(d) बैलाडीला
Ans. (c)
43. रणवीर सिंह शास्त्री निम्नलिखित में से किस वर्ष छत्तीसगढ़ मध्य प्रान्त (Central Province) का संभाग बना? CGPSC (Pre) Exam-2015-16 CGPSC (Pre) Exam-2014
(a) 1860
(b) 1862
(c) 1863
(d) 1865
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (b)
44. छत्तीसगढ़ की रियासतों का भारतीय संघ में विलय किस तिथि को हुआ? CGPSC (SEE) Exam – 2016 Paper – Ist
(a) 1 जनवरी, 1948
(b) 15 जनवरी, 1948
(c) 20 जनवरी, 1948
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) 25 जनवरी, 1948
Ans. (a)
45. नागपुर के भोंसले राज्य पर ब्रिटिश संरक्षण के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में नियुक्त प्रथम सुपरिटेंडेंट निम्नलिखित में से कौन था ? GPSC (Pre) Exam-2016-17
(a) कैप्टन एडमंड
(b) मेजर पी. वान्स एग्न्यू
(c) कैप्टन हंटर
(d) मेजर सैंडिस
(e) विल्किन्सन
Ans. (a)
36. छत्तीसगढ़ में तुरतुरिया किस ऋषि से सम्बद्ध है ? CGPSC SEE Exam 2020
(a) अगस्त्य
(b) लोमश
(c) बाल्मिकि
(d) वशिष्ठ
Ans. (C)
47. रायपुर षड्यंत्र केस के नायक कौन थे ? CGPSC SEE Exam 2020
(a) श्री सुधीर मुखर्जी
(b) श्री रणवीर शास्त्री
(c) श्री क्रांति कुमार भारती
(d) श्री परसराम सोनी
Ans. (d)
48. छत्तीसगढ़ में कबीर पंथ के संस्थापक हैं – CGPSC (Pre) Exam-2016-17
(a) चरणदास
(b) कबीरदास
(c) चूड़ामणि साहब
(d) धर्मदास
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (d)
49. निम्नलिखित में से किस वर्ष में छत्तीसगढ़ मध्यप्रान्त का एक संभाग बना? CGPSC (Pre) Exam-2016-17
(a) 1860
(b) 1862
(c) 1865
(d) 1868
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
50. मई 1920 में बिलासपुर जिला राजनैतिक सम्मेलन के अध्यक्ष थे: CGPSC (ITI) Principal Exam – 2011
(a) ई. राघवेन्द्र राय
(b) रामगोपाल तिवारी
(c) दादा साहब खापर्डे
(d) डॉ. बी. एस. मुंजे
Ans. (a)
51. ब्रिटिश शासनकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी के रुपये को छत्तीसगढ़ में कानूनी रूप से कब लागू किया गया ? CGPSC (ITI)Principal Exam – 2011
(a) AD 1855
(b) AD 1854
(c) AD 1861
(d) AD 1862
Ans. (a)
52. मराठाकाल में परगनों के फसलों की दशा एवं अन्य सूचना भेजने वाले अधिकारी का पद नाम था : CGPSC (ITI)Principal Exam – 2011
(a) फड़नवीस
(b) सवनवीस
(c) बड़कर
(d) तालुकेदार
Ans. (c)
53. धमधा के गोंड़ राजा के भोंसला शासक कौन थे? CGPSC (ITI)Principal Exam – 2011
(a) रघुजी तृतीय
(b) अप्पा साहब
(c) बिम्बाजी विद्रोह के समय नागपुर के
(d) व्यंकोजी
Ans. (a)
54. कुटुमसर गुफाओं का अन्वेषण किया था CGPSC (Pre) Exam-2016-17
a) प्रो. शंकर तिवारी ने
(b) प्रो. शंकरानंद तिवारी ने
(c) प्रो. सेवा शंकर तिवारी ने
(d) प्रो. रामशंकर तिवारी ने
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
55. “कुटुंमसर” गुफा किस जिले में स्थित है? CGPSC (Pre) Exam-2016-17
(a) सरगुजा
(b) जशपुर
(c) बस्तर
(d) दन्तेवाड़ा हुआ।
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
56. 1928 में रायपुर में स्थापित ‘यूथ लीग’ के निर्माणकर्ताओं में नहीं थे: CGPSC (ITI)Principal Exam – 2011
(a) ठा. प्यारेलाल सिंह
(b) मौलाना अब्दुल रऊफ
(c) यति यतनलाल
(d) वामन राव लाखे
Ans. (d)
57. पृथ्वी देव द्वितीय बिम्बाजी के संदर्भ में निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए: CGPSC ACF-2020 6
(i) बिम्बाजी छत्तीसगढ़ से प्राप्त भू-राजस्व का कोई हिस्सा नागपुर नहीं भेजते थे
(ii) बिम्बाजी ने छत्तीसगढ़ में कमविशदारों की नियुक्ति की
(a) (i) एवं (ii) दोनों सही है
(b) सिर्फ (i) गलत है
(c) सिर्फ (ii) गलत है
(d) (i) एवं (ii) दोनों गलत है
Ans. (a)
58. परलकोट के विद्रोह के संदर्भ में कौन-सा कथन सही नहीं है? CGPSC ACF-2020
(a) अंग्रेजों व मराठों के विरुद्ध 24 दिसम्बर, 1824 को परलकोट में आदिवासी एकत्र हुए
(b) बस्तर के प्रभावी सुपरिन्टेन्डेंड ने चांदा के कैप्टन पीव से सहायता माँगी
(c ) 20 जनवरी, 1825 को परलकोट में गैंदसिंह को फाँसी पर लटका दिया गया
(d) दीवान कालिन्दर सिंह ने इस विद्रोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी
Ans. (d)
59. रत्नाकर झा किस स्थान के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे? CGPSC (Pre) Exam-2017
(a) रायपुर
(b) राजनांदगांव
(c) बिलासपुर
(d) रायगढ़
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (e)
60. सुतनुका नामक देवदासी का उल्लेख किस शिलालेख में हुआ है? CGPSC Asst. Professor Exam (AP)-2019
(a) सीताबेंगरा
(b) जोगीमारा
(c) किरारी
(d) गुंजी
ANs. (b)
51. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान ‘दयावती बाई’ किस स्थान की सत्याग्रही थीं? CGPSC SEE Exam 2020
(a) धमतरी
(b) बलौदा बाजार
(c) महासमुंद
(d) नवापारा – राजिम
Ans. (c)
62. किस कलचुरी राजा ने बस्तर के छिंदक नागवंश के राजा सोमेश्वर को पराजित किया था ? CGPSC SEE Exam 2020
(a) कमलराज
(b) रत्नराज प्रथम
(c) जाजल्लदेव प्रथम
(d) पृथ्वीदेव प्रथम
Ans. (c)
63. बस्तर के 1910 में भूमकाल विद्रोह में कौन-सी रानी शामिल हुई थी ? CGPSC SEE Exam – 2018
(a) सुवर्ण कुंवर
(b) पदम कुंवर
(c) राज कुंवर देवी
(d) सुनयना देवी
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
64. सातवाहन वंश के पदाधिकारियों का पदनाम छत्तीसगढ़ के किस स्थान के अभिलेख से प्राप्त हुआ है? CGPSC SEE Exam – 2018
(a) सिरपुर
(b) राजिम
(c) पचराही
(d) किरारी
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (d)
65. फडणवीस किस शासनकाल का राजस्व अधिकारी था ? CGPSC MO,AG,(MRD) & DSP (Radio)Exam – 2022
(a) कलचुरी शासन
(b) ब्रिटिश शासन
(c) मराठा शासन
(d) नाग शासन
Ans. (c)
66. छत्तीसगढ़ में प्रागैतिहासिक कालीन शैलचित्र सर्वाधिक किस जिले में प्राप्त हुए हैं? CGPSC (VAS)Exam – 2021
(a) राजनांदगाँव
(b) बिलासपुर
(c) रायगढ़
(d) बालोद
Ans. (c)
67. 1920 में महात्मा गांधी के साथ निम्नलिखित में से किस मुस्लिम नेता का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ था ? CGPSC (Pre) Exam-2018
(a) मौलाना मुहम्मद अली
(b) मौलाना शौकत अली
(c) मौलाना आजाद
(d) मौलाना रहमत अली
Ans. (b)
68. छत्तीसगढ़ के प्राचीन शरभपुरीय वंश के शासकों की निम्नलिखित राजधानियाँ थी ? CGPSC (Pre) Exam-2019
(i) प्रवरपुर
(ii) शरभपुर
(iii) सिरपुर सही उत्तर चुनिये
– (a) (i), (ii), (iii)
(b) (ii), (iii), (iv)
(c) (i), (iii), (iv) (iv) प्रसन्नपुर
(d) (i), (ii), (iv)
Ans. (b)
69. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वीदेव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ? CGPSC (Pre) Exam-2019
(a) पृथ्वीदेव प्रथम ने रतनपुर में पृथ्वीदेवेश्वर मंदिर का निर्माण किया।
(b) उसके दरबार में राजशेखर नामक साहित्यकार था ।
(c) उसने ‘सकलकोसलाधिपति’ की उपाधि धारण की।
(d) उसने सुवर्णपुर (उड़ीसा) पर अधिकार कर लिया।
Ans. (c)
70. छत्तीसगढ़ के फणीनागवंशी राजाओं का मड़वा महल मंदिर शिलालेख किस सन् का है? CGPSC (ITI)Principal Exam – 2011
(a) AD 1406
(b) AD 1349
(c) AD 1232
(d) AD 1157
Ans. (b)
71. 1869 के बन्दोबस्त के समय सामान्य काश्तकारों को कहा जाता था- CGPSC (AMO) Exam – 2022
(a) इच्छाधीन काश्तकार
(b) संरक्षित काश्तकार
(c) बन्दोबस्ती काश्तकार
(d) हस्तांतरित काश्तकार
Ans. (a)
72. मराठाकालीन छत्तीसगढ़ के सन् 1818 के पूर्व प्रचलित दर के अनुसार, 1 मन में कितनी पंसेरी होती थी ? CGPSC (AMO) Exam – 2022
(a) 8 पंसेरी
(b) 5 पंसेरी
(c ) 20 पंसेरी
(d) 14 पंसेरी
Ans. (a)
73. शूरबल किस वंश का शासक था, जिसका ताम्रपत्र बमनी नामक स्थान पर प्राप्त हुआ ? CGPSC (AMO) Exam – 2022
(a) मैकल का सोमवंश
(b) शरभपुरी वंश
(c) कलचुरी वंश
(d) बाण वंश
Ans. ( a )
74. बस्तर के निम्नलिखित में से किस स्थान पर बौद्ध चैत्य गृह प्राप्त हुआ है ? CGPSC (AMO) Exam – 2022
(a) सिंघईगुड़ी
(b) केसरपाल
(c) छिंगगाँव
(d) भोंगापाल
Ans. (d)
75.छत्तीसगढ़ की डौंडीलोहारा जमींदारी में 1937 में दीवान के विरुद्ध किसानों का आन्दोलन हुआ, जिसमें निम्नलिखित में से किसके नेतृत्व में किसानों ने सत्याग्रह किया ? CGPSC (Pre) Exam-2019
(a) नरसिंह प्रसाद अग्रवाल
(b) सरयू प्रसाद अग्रवाल
(c) वली मुहम्मद
(d) वासुदेव देशमुख
Ans. (b)
76. छत्तीसगढ़ में कम्पनी सरकार के विरुद्ध तीसरा विद्रोह कब हुआ था? CGPSC MO, AG, (MRD) & DSP (Radio) Exam – 2022
(a) 1792
(b) 1825
(c) 1833
(d) 1795
Ans. (b)
77. छत्तीसगढ़ में चितवाडोंगरी के शैलचित्रों की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ? CGPSC (Pre) Exam-2020
(a) जे. आर. कांबले एवं रमेन्द्रनाथ मिश्र
(b) भगवान सिंह बघेल एवं रमेन्द्रनाथ मिश्र
(c) भगवानसिंह बघेल एवं अरुण कुमार शर्मा
(d ) अरुण कुमार शर्मा एवं विष्णु श्रीधर वाकणकर
Ans. (b)
78. छत्तीसगढ़ का वह विद्रोह कौन-सा है, जिसे ‘बस्तर का मुक्ति संग्राम’ के नाम से भी जाना जाता है ? CGPSC (Pre) Exam-2020
(a) कोल विद्रोह
(b) लिंगागिरी विद्रोह
(c) तारापुर विद्रोह
(d) परलकोट विद्रोह
Ans. (b)
80. छत्तीसगढ़ में असहयोग आन्दोलन के दौरान बहिष्कार स्वरूप बैरिस्टर नगेन्द्रनाथ डे ने किस उपाधि का त्याग किया था?
(a) खान साहब
(b) राय बहादुर
(c) राय साहब
(d) लोकप्रिय
Ans. (b)
81. ‘झण्डा सत्याग्रह’ बिलासपुर में कब प्रारम्भ हुआ? CGPSC (Pre) Exam-2020
(a) 1 जनवरी, 1923
(b) 18 मार्च, 1923
(c) 15 सितम्बर, 1924
(d) 31 मार्च, 1923
Ans. (d)
82. रतनपुर के किस राजा के कार्यकाल में मराठा सेनापति भास्कर पंत ने आक्रमण किया था ? CGPSC (Pre) Exam-2020
(a) रत्नराज
(b) रघुनाथ सिंह
(c) पृथ्वीदेव प्रथम
(d) अमर सिंह
Ans. (b) :
Ans. (b)
83. भोपालपट्टनम् के अंतर्गत ‘लिंगारिगर का विद्रोह’ कब हुआ? CGPSC (VAS) Exam – 2021
(a) 1859 ई.
(b) 1856-57 ई.
(c) 1842-1863 .
(d) 1876 ई.
Ans. (b)
84. “हैहयों” की वंशावली का उल्लेख किस शहर के मंदिर के शिलालेख में उल्लेखित है ? CGPSC (IMO) Exam – 2020
(a) दंतेवाड़ा
(b) भोरमदेव
(c) रतनपुर
(d) शिवरीनारायण
Ans. (d)
85. मराठाकालीन छत्तीसगढ़ में ब्रिटिश नियंत्रण शासन का अंतिम ब्रिटिश अधिकारी था ? CGPSC (IMO) Exam – 2020
(a) कैप्टन हंटर
(b) कैप्टन सैंडस
(c) कैप्टन हैविट
(d) कैप्टन क्रौफर्ड
Ans. (d)
86. किसानों में ली जाने वाली ” बेगारी” की प्रथा के विरुद्ध छत्तीसगढ़ में सबसे पहले किसने आवाज उठाई ? CGPSC (SEE) Exam- 2016 Paper-Ist
(a) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(b) नत्थूजी जगताप
(c) सेवता ठाकुर
(d) बाबू छोटेलाल
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
87. 1933 में गाँधीजी को भाषण देने के लिए आमंत्रित करने वाले राजकुमार कॉलेज के प्राचार्य का नाम है : CGPSC (Pre) Exam-2021
(a) स्मिथ पियर्स
(b) टी.ए. स्कॉट
(c) एच. एम. लारी
(d) एल. एस. कैरी
Ans. (a)
88. राजनांदगाँव रियासत के शासक महन्त घासीदास को ब्रिटिश शासन ने शासक होने की सनद कब प्रदान किया था? CGPSC (Pre) Exam-2023 Paper-I
(a) 1861
(b) 1865
(c) 1869
(d) 1872
Ans. (b)
89. द्वितीय महायुद्ध के काल छत्तीसगढ़ के कौन-से नेता वाइसराय की कार्यकारणी के सदस्य थे? CGPSC (IMO) Exam – 2020
(a) पं. रविशंकर शुक्ल
(b) घनश्याम सिंह गुप्ता
(c) वामन राव लाखे
(d) ई. राघवेंद्र राव
Ans. (d)
90. सूची II अक्टूबर, 1909 4 फरवरी, 1910 7 फरवरी, 1910 5 मार्च, 1910 रतनपुर के कलचुरि शासक रत्नदेव के सिक्कों में निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं पाई जाती है?
(a) गज शार्दूल
b) रतनपुर के
(c) गज लक्ष्मी
(b) सिंह
Ans. (c)
91. रतनपुर राज्य में कलचुरि शासक रघुनाथ सिंह को अपदस्थ कर रघुजी ने वहाँ पर कब नए प्रशासक को नियुक्त किया? CGPSC (Pre) Exam-2023 Paper-I
(a) 1940
(b) 1941
(c) 1942
(d) 1945
Ans. (*)
92. भूमकाल विद्रोह’ कब हुआ था ? CGPSC (IMO) Exam – 2020
(a) 1910
(b) 1920
(c) 1900
(d) 1890
Ans. (a)
93. सन् 1878 के बस्तर के मुरिया विद्रोह का किसने नेतृत्व किया था ? CGPSC (IMO) Exam – 2020
(a) गुंडाधुर
(b) धुर्वा राव
(c) नागुल दोरला
(d) झाड़ा सिरहा
Ans. (d)
94. कंपनी – सरकार के खिलाफ परलकोट विद्रोह कब हुआ था? CGPSC Asst. Professor Exam (AP)-2019
(a) 1825
(b) 1729
(c) 1833
(d) 1774
ANs. (a)
95. नेतृत्वकर्ता गेंदसिंह (परलकोट के जमींदार ) – किस वंश के शासक ने जगदलपुर का दलपत सागर बनवाया था। CGPSC Asst. Professor Exam (AP) – 2019
(a) नाग
(b) काकतीय
(c) वाकाटक
(d) कलचुरी
A Ns. (b)
96. रतनपुर के कलचुरी राजवंश की राजकुमारी का विवाह फणीनाग वंश के किस राजा के साथ हुआ था ? CGPSC Asst. Professor Exam (AP)-2019
(a) राजसिंह देव
(b) कन्हर देव
(c) ईशान देव
(d) रामचन्द्र देव
ANs. (d)
97. ब्रिटिश नियंत्रण काल में छत्तीसगढ़ के जमींदारों से लिए जाने वाले कर का नाम था: CGPSC Asst. Professor Exam (AP) – 2019
(a) ओवरी
(b) मालगुजारी
(c) सेवाई
(d) टकोली
Ans. (d)
98. रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? CGPSC Asst. Professor Exam (AP) – 2019
(a) पंडित सुन्दरलाल शर्मा
(b) ई. राघवेन्द्र राव
(c) बैरिस्टर सी. एम. ठक्कर
(d) शिवकरण डागा
ANs. (c)
99. रायपुर में वानर सेना का प्रमुख कौन था? CGPSC Asst. Professor Exam (AP)- 2019
(a) रामाधार
(b) बली राम आजाद
(c) भगवती चरण शुक्ल
(d) हरि ठाकुर
ANs. (b)
100. 10 अगस्त, 1942 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई हड़ताल के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) राष्ट्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने जुलूस निकाला और हड़ताल कराई
(b) जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से हड़ताल का आव्हान किया गया
(c) शासकीय हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने जुलूस निकाला और हड़ताल कराई
(d) छत्तीसगढ़ कॉलेज के विद्यार्थियों ने जुलूस निकाला और हड़ताल कराई CGPSC Asst. Professor Exam (AP) – 2019
ANs. (d)
Next test cg geography pr
Luv u sir
14 ka answer kya hai bataye