CG Itihas Question Answer छत्तीसगढ़ का इतिहास प्रश्नोत्तरी

|
Facebook
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ के इतिहास से महत्वपूर्ण प्रश्न | Cg History GK Quiz | Most imp Question Of Cg History

Chhattisgarh History GK Question In Hindi | CG Itihas General knowledge | CG GK Important Question

टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे – click here

Chhattisgarh Itihas Gk Mock Test in Hindi

1. गुप्तकाल की मुद्रायें प्राप्त हुई हैं?

(A)  बानबरद (दुर्ग)

(B) रामगढ़ (सरगुजा)

(C)  कोटाडोल (कोरिया)

(D) सिंघनपुर (रायगढ़)

उत्तर- (A)  बानबरद (दुर्ग) ।

2. ह्वेनसांग के सिरपुर आने का कारण था?

(A)  उद्योग

(B) बौद्ध धर्म

(C)  धार्मिक प्रचार

(D) व्यापार

उत्तर- (B) बौद्ध धर्म ।

3. मिनीमाता का जन्म किस प्रदेश में हुआ था?

(A)  छत्तीसगढ़

(B) म. प्र.

(C)  असम

(D) राजस्थान

उत्तर-(C)  असम ।

4. स्वतन्त्रता के समय छत्तीसगढ़ की सबसे छोटी रियासत थी?

(A)  रायगढ़

(B) सक्ती

(C)  बस्तर

(D) सरगुजा

उत्तर- (B) सक्ती ।

5. स्वतन्त्रता के समय छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रियासत थी?

(A)  रायगढ़

(B) सक्ती

(C)  बस्तर

(D) सरगुजा ।

उत्तर- (C)  बस्तर ।

 6. छत्तीसगढ़ के प्रथम सूबेदार कौन थे?

(A)  इत्याक्ष शर्मा

(B) महीपतराव दिनकर

(C)  यादवराव दिवाकर

(D) मल्यकुमार

 उत्तर- (B) महीपतराव दिनकर ।

7. ‘तारा’ सर्वश्रेष्ठ धातुप्रतिमा वर्तमान में किस संग्रहालय में है?

(A)  अमेरिका के संग्रहालय

(B) रूस के संग्रहालय

(C)  दुर्ग संग्रहालय

(D) महंत घासीदास संग्रहालय रायपुर ।

उत्तर- (A)  अमेरिका के संग्रहालय में |

8. छत्तीसगढ़ के अन्तिम मराठा शासक थे?

(A)  ई. रफसेज

(B) रघुजी तृतीय

(C)  रघुजी द्वितीय

(D) अप्पाजी भोंसले

उत्तर- (B) रघुजी तृतीय ।

9. छत्तीसगढ़ का प्रथम अंग्रेज प्रशासक कौन था?

(A)  कैप्टन एग्न्यू

(B) कैप्टन एडमण्ड

(C)  ई. रफसेज

(D) कैप्टन स्मिथ

उत्तर- (B) कैप्टन एडमण्ड ।

10. छत्तीसगढ़ के पहले व्यक्तिगत सत्याग्रही थे?

(A)  पं. रविशंकर शुक्ल

(B) वीरनारायण सिंह

(C)  हनुमान सिंह

(D) खूबचन्द बघेल

उत्तर- (A)  पं. रविशंकर शुक्ल ।

58. भूमकाल से सम्बन्धित जिला है?

(A)  सरगुजा

(B) जशपुर

(C)  बस्तर

 (D) बिलासपुर

 उत्तर- (C)  बस्तर ।

59. कुबेर नगर से तुलना की जाती है?

(A)  राजिम

(B) रतनपुर

(C)  रामगढ़

(D) रायगढ़

उत्तर- (B) रतनपुर ।

60. छत्तीसगढ़ का उल्लेख मिलता है?

 (A)  अथर्ववेद में

(B) यजुर्वेद में

(C)  सामवेद में

(D) तीनों वेदों में

उत्तर-(D) तीनों वेदों में

61. छ. ग. ब्रिटिश शासन का हिस्सा बना?

(A) 1854

(B) 1853

(C)  1905

(D) 1857

उत्तर- (B) 1853.

62. रियासतों को मध्य प्रान्त में मिलाया गया?

(A)  15 अगस्त, 1947

(B) 26 जनवरी, 1950

(C)  9 जनवरी, 1948

(D) 8 अगस्त, 1942

 उत्तर- (C)  9 जनवरी, 1948.

63. मुरिया विद्रोह हुआ था?

(A)  1876 ई.

(B) 1877 ई.

(C)  1776 ई.

 (D) 1777 ई. ।

उत्तर- (A)  1876 ई.

64. छत्तीसगढ़ में प्रथम उत्खनन कार्य कहाँ किया गया?

(A)  कवर्धा

(B) महासमुंद

(C)  धमतरी

(D) महेशपुर

उत्तर- (B) महासमुंद।

65. नागवंशियों द्वारा निर्मित मंदिर है?

(A) भोरमदेव (कवर्धा)

(B) डीपाडीह (सरगुजा)

(C)  सिरपुर (महासमुंद)

 (D) राजिम (गरियाबंद)

उत्तर- (A)  भोरमदेव (कवर्धा) ।

66. कल्चुरीकालीन मंदिर कहाँ है?

(A)  राजिम

(B) आरंग

(C)  मल्हार

(D) सभी जगह

उत्तर- (D) सभी जगह ।

67. ‘कैलाश गुफा’ कहाँ है?

(A)  जशपुर

(B) सरगुजा

(C)  कोरिया

 (D) सरगुजा

उत्तर- (A)  जशपुर ।

68. कुटुमसर की गुफा किस सम्भाग में है?

(A)  बस्तर

(B) रायपुर

(C)  बिलासपुर

(D) रायगढ़।

उत्तर- (A)  बस्तर ।

69. भोंसला शासन के दौरान छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त प्रथम जिलेदार कौन था?

(A)  ठा. रामकृष्ण सिंह

(B) कृष्णा राव अप्पा

(C)  ई. राघवेन्द्र राव

(D) पं. वामन राव लाखे

उत्तर- (B) कृष्णा राव अप्पा ।

70. छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद कौन है?

(A)  वीरनारायण सिंह

(B) गुण्डाधूर

(C)  ठा. प्यारेलाल सिंह

(D) पं. सुन्दर लाल शर्मा ।

उत्तर- (A)  वीरनारायण सिंह ।

71. छत्तीसगढ़ का ‘मंगल पाण्डे’ किसे कहते हैं?

(A)  हनुमान सिंह

(B) गुण्डाधूर

(C)  वीरनारायण सिंह

(D) पं. सुन्दर लाल शर्मा

उत्तर- (A)  हनुमान सिंह ।

72. कल्चुरी वंश की कुलदेवी थी?

(A)  गजलक्ष्मी

(B) भाग्यलक्ष्मी

(D) महालक्ष्मी ।

(C)  राज्यलक्ष्मी

उत्तर – (A)  गजलक्ष्मी ।

 73. छत्तीसगढ़ का तात्यां टोपे किसे कहा जाता है?

(A)  गुण्डाधूर

(B) वीरनारायण सिंह

(C)  हनुमान सिंह

(D) सुरेन्द्र साय ।

उत्तर – (A)  गुण्डाधूर ।

74. 10 दिसम्बर, 1857 को रायपुर जयस्तम्भ चौक पर किसे फांसी दी गई थी?

(A)  हनुमान सिंह

(B) सुरेन्द्र साय

(C)  गुण्डाधूर

(D) वीरनारायण सिंह

 उत्तर- (D) वीरनारायण सिंह ।

75. छत्तीसगढ़ के प्रथम इतिहासकार माने गये हैं?

(A)  गोपाल मिश्र

(C)  अम्बिकेश भट्ट

(B) बाबू रेवाराम

(D) माधव राव सप्रे

 उत्तर- (B) बाबू रेवाराम ।

76. बिम्बाजी भोंसला कौन थे?

(A)  छत्तीसगढ़ के प्रथम मराठा शासक

(B) छत्तीसगढ़ के दूसरे मराठा शासक

(C)  छत्तीसगढ़ के तीसरे मराठा शासक

(D) छत्तीसगढ़ के चौथे मराठा शासक

उत्तर- (A)  छत्तीसगढ़ के प्रथम मराठा शासक ।

77. ब्रिटिश भारत में छत्तीसगढ़ को कौन-सी रिसायत सर्वाधिक वार्षिक आय देती थी?

(A)  सरगुजा

(B) कोरिया

(C)  धर्मजयगढ़

(D) रायपुर

उत्तर- (B) कोरिया |

78. अंग्रेज अधिकारी सिडवेल की हत्या किसने की थी?

(A)  वीरनारायण सिंह

(B) सुरेन्द्र साय

(C)  हनुमान सिंह

(D) गुण्डाधूर

उत्तर – ( स ) हनुमान सिंह ।

80. छत्तीसगढ़ में अंतिम मराठा सूबेदार कौन थे?

(A)  यादवराव दिवाकर

(B) महीपतराव दिनकर

(C)  बिंबाजी भोंसला

 (D) कैप्टेन एडमंड

 उत्तर- (A)  यादवराव दिवाकर ।

YOGESHWAR KASHYAP

HELLO MY NAME IS YOGESHWAR KASHYAP. I AM MANAGE BY THE PARIKSHASAAR.IN AND CGSHANA.IN WEBSITE AND MY WORK IS WEB DEVELOPMENT. I AM LEAVING IN KAWARDHA CHHATTISGARH.

MOBILE NO. :- 7771839146 GMAIL ID :- kwd.yogeshwarkashyap@gmail.com

4 thoughts on “CG Itihas Question Answer छत्तीसगढ़ का इतिहास प्रश्नोत्तरी”

Leave a Comment