CG Hostel Warden Model Paper 2024: सीजी छात्रावास अधीक्षक मॉडल पेपर 2024

|
Facebook
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Hostel Warden GK in Hindi | सीजी छात्रावास अधीक्षक मॉडल पेपर 2024 PDF

CG Hostel Warden मॉडल पेपर को बनाने में हमें बहुत महेनत करनी पडी है हमने ऐसे प्रश्नों का चयन किया है जो एग्जाम में आने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है

Hostel Warden GK Question Paper in Hindi PDF Download : छत्तीसगढ़ VYAPAM द्वारा Hostel Warden विभिन पदों पर सरकारी नौकरी निकाला गया था जिसमें बाल समावेशी शिक्षा, व्यक्तित्व, सीजी GK, गणित और करेंट अफेयर्स, कंप्यूटर से प्रश्न पूछे जायंगे आप लोगो के लिए ले के आये है IMP प्रश्न जो exam में आने की सम्भावना है | जैसे हॉस्टल वार्डन में हजारो विद्यार्थी आवेदन करेंगे तथा परीक्षा की तैयारी कर रहे है, दिए गये प्रेक्टिस सेट में आपको कई महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देखने को मिलेगा |

यदि आप कोई भी एग्जाम की तयारी कर हर है तो हमारा ग्रुप ज्वाइन करे GAUTAM SIR ALLGK वाले पूरा नोट्स फ्री में प्रदान करेंगे |

ज्वाइन – टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे click here

CG Hostel Warden Model Paper 2024

कंप्यूटर ज्ञान GK (part 1)

1. एक बाइट ………… बिट के बराबर होता है। 

(a) 2 

(b) 4 

(c) 6 

(d) 8 

2. एम.एस. एक्सेल 2007 में मैक्रोज को निम्नलिखित मेंसे किस मेनूद्वारा निष्पादित किया जा सकता है? 

(a) डेटा 

(b) इन्सर्ट 

(c) होम 

(d) व्यू 

3. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जिसमेंकम्प्यूटर से कम्प्यूटर स्वयंकी प्रतिलिपि बनानेकी ओर यंत्रों को संक्रमित करनेकी क्षमता होती है, ……….. कहलाता है। 

(a) एंटी वायरस 

(b) मैको वायरस 

(c) ट्रोजन हॉर्स 

(d) वर्म 

4. निम्नलिखित मेंसे किस फाइल फॉर्मेट को नोटपैट नहीं खोल सकता है? 

(a) AVI 

(b) TXT 

(c) LOG 

(d) DAT 

5. एम.एस. एक्सेल का डि फॉल्ट फाइल एक्सटेंशन है– 

(a) .xlr 

(b) .exe 

(c) .exl 

(d) .xls 

6. आप अपने जीमेल एकाउंट में नई ईमेल आई.डी. कहाँशामिल करेंगे? 

(a) इन्बॉक्स 

(b) आउटबॉक्स 

(c) सम्पर्क 

(d) प्रेषित मेल 

7. निम्नलिखित मेंसेकौन एक तारयुक्त प्रकार की इंटरनेट संयोजकता है? 

(a) केबल इंटरनेट एक्सेस 

(b) 3G या 4G 

(c) वाईमैक्स 

(d) वाई-फाई 

8. निम्नलिखित मेंसे किसेसीधेसी.पी.यू. द्वारा सम्बोधित किया जाता है? 

(a) आल्टरनेटिव मेमोरी 

(b) सेकण्डरी मेमोरी 

(c) मेन मेमोरी 

(d) ऑक्जिलिअरी मेमोरी 

9. एम.एस. एक्सेल 2007 में, पेस्ट स्पेशल डायलॉग बॉक्स मेंनिम्नलिखित मेंसेकौन- सा विकल्प उपलब्ध नहीं होता है? 

(a) ऐड 

(b) सबट्रैक्ट 

(c) डिवाइड 

(d) फॉण्ट 

10. एम.एस. 2007 में आप बिल्कुल वही फॉर्मेटिंग कैसे अपना सकते हैं, जो अन्य टेक्स्ट के लिए अपनाई है? 

(a) टेक्स्ट को कॉपी करेंऔर नए स्थान पर पेस्ट करें,उसकेबाद नया टेक्स्ट टाइप करें

(b) टेक्स्ट को कॉपी करेंऔर नए स्थान पर पेस्ट स्पेशल टूल पर क्लिक करें 

(c) टेक्स्ट को सिलेक्ट करेंऔर फिर फॉर्मेट पेंट पर क्लिक करेंऔर नए टेक्स्ट को सेलेक्ट करें। 

(d) उपर्युक्त मेंसेकोई नहीं 

11. वेब एड्रेस को यह भी कहा जाता है– 

(a) URL 

(b) ULR 

(c) LRU 

(d) LUR

12. एक्साबाइट (EB) इसकेबराबर होता है– 

(a) 260 

(b) 270 

(c) 250 

(d) 280 

13 किसी वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ………… कहलाता है। 

(a) होम पेज 

(b) मेन पेज 

(c) वेब पेज 

(d) एनी पेज 

14. …………’ उस लोकेशन या टेक्स्ट के सिलेक्शन की पहचान करता है जिसेआप भविष्य केसन्दर्भ के नाम देतेव चिह्नित करतेहैं।

(a) पेज नम्बर 

(b) हेडर 

(c) बुकमार्क 

(d) फुटर 

ज्वाइन – टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे click here

15. वह डिवाइस जिसका उपयोग ड्राइंग, ग्राफिक्स बनानेतथा मैनू सिलेक्शन के लिए किया जाता है, इस नाम सेजाना जाता है– 

(a) की-बोर्ड 

(b) ट्रैकबॉल 

(c) टच स्क्रीन 

(d) लाइट पेन 

16. निम्नलिखित में से कौन प्रा इमरी स्टोरेज डिवाइस केरूप मेंप्रयुक्त होता है? 

(a) मैग्नेटिक ड्रम 

(b) PROM 

(c) फ्लॉपी डिस्क 

(d) येसभी 

17. एम.एस. एक्सल मेंसेल कमेंट को किस प्रकार देखा जाता है? 

(a) इन्सर्ट मेनू पर एडिट कमेंट कमांड पर क्लिक करना 

(b) विंडो मेनूपर डिस्प्ले कमेंट कमांड पर क्लिक करना 

(c) माउस पॉइंटर को सेल पर लेजाएं 

(d) व्यू मेनूपर कमेंट कमांड पर क्लिक करें 

18. ‘Winword.exe’ …………’ को आरम्भ करनेके लिए उत्तरदायी है। 

(a) एम.एस. वर्ड 

(b) एम.एस. एक्सल 

(c) एम.एस. पॉवरपॉइंट 

(d) एम.एस. एक्सेस 

19. TIFF का विस्तृत रूप है– 

(a) टूल इन्फॉर्मेशन फाइल फॉर्मूला या कामात 

(b) टैगिंग इंडियन फाइल फॉर्मेट 

(c) टैगिंग इमेज फॉर फाइल बाट 

d) टैग्ड इमेज फाइल फॉर्मेट 

20. उस ड्राइव का ना म बताइए जिसमें प्राइमरी ऑपरेटिंग सिस्टम होतेहैं- 

(a) C ड्राइव 

(b) A ड्राइव 

(c) H ड्राइव 

(d) E ड्राइव 

21. ई-मेल में CC किसके लिए प्रयुक्त होता है? 

(a) कॉमन कॉपी 

(b) कार्बन कॉपी 

(c) कॉस्ट कॉपी 

(d) कार्बन कॉस्ट 

22. WWW का पूर्ण रूप है– 

(a) वर्ल्ड वर्ड वेब 

(b) वर्ल्ड वाइड वेब 

(c) वर्ल्ड वाइड वेबिनार 

(d) वर्ल्ड वाइड वर्ड 

23. फायरवाल क्या है? 

(a) वह सिस्टम जो कम्प्यूटर के वायरस को स्कैन करता हैऔर हटाता है 

(b) वह सिस्टम जो निजी नेटवर्क तक अनाधिकृत एक्सेस सेरोकता है 

(c) वह सिस्टम जो प्रयोक्ताओं को सुरक्षित ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करनेकी सुविधा देता है 

(d) वह सिस्टम जि समेंअनेक कम्प्यूटर एक- दूसरे सेजुड़े होतेहैं 

24. “सिस्टम हैंग” क्या है? 

(a) सिस्टम वायरस सेसंक्रमित है 

(b) सिस्टम कीबोर्डइनपुट के लिए अनुत्तरदायी है

(c) सिस्टम शटडाउन है 

(d) सिस्टम स्लीप मोड पर है 

25. एम.एस. एक्सेल में, बोल्ड फॉर्मेटिंग लागू करने या हटानेके लिए कौन-सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है? 

(a) Ctrl + A 

(b) Ctrl + B 

(c) Ctrl + C 

(d) Ctrl + D 

26. एम.एस. वर्ड 2007 में, ‘कम्पेयर’ विकल्प का क्या उद्देश्य है? 

(a) यह डाक्यूमेंट मेंसेलेक्टेड टेक्स्ट केबीच स्टाइल की तुलना करता है 

(b) यह डॉक्यूमेंट मेंदो पैराग्राफ की तुलना करता है 

(c) यह दो वर्डडॉक्यूमेंट की तुलना करता है 

(d) यह पी.डी.एफ. फाइल के साथ वर्ड डॉक्यूमेंट की तुलना करता है 

27. एक ब्राउजर विंडो में निम्नलिखित मेंसेक्या उपस्थित है? 

(a) होम बटन 

(b) पेज लेआउट 

(c) फॉन्ट गुण 

(d) स्टाइल 

28. इनमेंसे किस आउटपुट डिवाइस पर प्रायः सॉफ्ट कॉपी प्रदर्शित होती है? 

(a) मॉनिटर

(b) स्कैनर 

(c) प्रिंटर 

(d) की-बोर्ड

29. नीचे दिए गए टेक्स्ट में निम्नलिखित मेंसे कौन-सा एलाइनमेंट लागू किया गया है? 

(a) राइट 

(b) लेफ्ट 

(c) सेंटर 

(d) जस्टीफाइड 

30. एम.एस. वर्ड मेंनीचे दिए गए विकल्पों मेंसे, कौन-सा विकल्प उपलब्ध नहीं है? 

(a) फॉन्ट 

(b) बोल्ड 

(c) मैजिक टूल 

(d) इटैलिक 

31. NIC का पूर्ण रूप है- 

(a) नेटवर्कइंटरफेस कार्ड 

(b) नेटवर्कइन्फॉर्मेशन सेंटर 

(c) नो इंटरनेट कार्ड 

(d) नेटवर्कइंटरनेट कार्ड 

32. निम्नलिखित मेंसेकौन-सी मेमोरी अस्थिर होती है? 

(a) RAM 

(b) ROM 

(c) PROM 

(d) EPROM 

33. एम.एस. वर्ड 2007 में, किस व्यूज में “Shrink One Page” फीचर उपलब्ध होता है? 

(a) आउटलाइन व्यू 

(b) प्रिंट प्रिव्यू 

(c) नॉर्मल व्यू 

(d) वेब लेआउट व्यू 

34. किसी ड्राइव मेंसभी टेक्स्ट फाइल्स खोजने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है? 

(a) File 1.txt 

(b) *.txt 

(c) -*.txt 

(d) File 2.txt 

35. STP की अधिकतम डाटा क्षमता क्या है? 

(a) 10 mbps 

(b) 100 mbps 

(c) 1000 mbps 

(d) 10,000 mbps 

36. निम्नलिखित मेंसेकौन-सा सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है? 

(a) की-बोर्ड 

(b) सीपीयू 

(c) जॉय स्टिक 

(d) एम.एस. ऑफिस 

37. यूजर (उपयोगकर्ता) तथा कम्प्यूटर केमध्य इंटरमीडिएट (मध्यस्थ) के रूप मेंकार्य कौन करता है? 

(a) प्रिंटर 

(b) ऑपरेटिंग सिस्टम 

(c) एम.एस. ऑफिस 

(d) प्लॉटर 

38. एम.एस. एक्सेल 2007 में, Ctrl + F6 का क्या कार्य होता है? 

(a) वर्कबुक बन्द करता है

(b) अगली वर्कबुक पर पहुँचाता है 

(c) वर्कबुक को मिनिमाइज करता है 

(d) वर्कबुक को रिस्टोर करता है 

39. ……….. एक डॉक्यूमेंट्यू सेटके्स्ट को हटाता हैऔर इसे क्लिपबोर्ड पर रखता है। 

(a) कट 

(b) फॉर्मेट 

(c) पेस्ट 

(d) डिलीट 

40. कैप्चा क्या है? 

(a) यह एक टेक्स्ट हैजो वेबसाइट मेंपंजीकरण सेपहलेयह जाँच करता है कि यूजर मानव हैया नहीं। 

(b) यह एक गोपनीय कथन है जिसको वेबसाइट मेंपंजीकरण सेपहलेपढ़नेकी आवश्यकता है 

(c) यह एक अस्थायी पासवर्ड है, जब मुख्य पासवर्डभूल जातेहै। 

(d) यह एक बार का पासवर्ड है 

समावेशी शिक्षा प्रश्न उत्तर

1. ‘बुद्धि’ अमूर्त चिंतन की योग्यता है। उक्त कथन है –

(a) टर्मन

(b) बुडरो

(c) स्टर्न

(d) उक्त कोई नहीं


2. ‘नवीन परिस्थितियों के साथ समायोजन की योग्यता ही बुद्धि है।’ उपरोक्त परिभाषा दी है –

(a) टर्मन

(b) स्टर्न

(c) बुडरो

(d) उक्त कोई नहीं


3. बुद्धि का निरंकुशवादी सिद्धांत किसकी देन है?

(a) स्टर्न

(b) बुडरो

(c) टर्मन

(d) उक्त कोई नहीं


4. जब कोई व्यक्ति किसी प्रकार के सामान्य क्रियाकलापों के साथ कोई विशेष कार्य भी करता है, तो वह निम्न में से किस बुद्धि सिद्धांत के अनुसार कार्य कर रहा है?

(a) एक कारक

(b) द्विकारक

(c) त्रिकारक

(d) बहुकारक


5. जब कोई व्यक्ति किसी प्रकार के सामान्य क्रियाकलापों के साथ कोई विशेष कार्य भी करता है, तो वह निम्न में से किस बुद्धि सिद्धांत के अनुसार कार्य कर रहा है?

(a) एक कारक

(b) द्विकारक

(c) त्रिकारक

(d) बहुकारक


6. एक महिला, जो भोजन बनाते समय कोई विशेष गाना या भजन याद करके गुनगुना रही है, तो वह किस मनोवैज्ञानिक के सिद्धांत के अनुसार क्रियाशील है?

(a) स्पीयरमैन

(b) बिने

(c) टर्मन

(d) उक्त कोई नहीं


7. कोरोनाकाल में यदि आप किसी ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और आपके सामने कोई लगभग 2 साल का बहुत ही सुंदर शिशु है और आपके मन में उसके गाल पकड़ने की बार-बार इच्छा हो रही है, किंतु आप ऐसा नहीं करते हैं, तो यह किस मनोवैज्ञानिक के बुद्धि सिद्धांत को प्रदर्शित करता है?

(a) थार्नडाइक

(b) स्पीयरमैन

(c) गोलमैन

(d) गिलफोर्ड


8. गिलफोर्ड के बुद्धि संरचना मॉडल में कौन-से तत्त्व की गणना संक्रिया में नहीं है?

(a) अभिसारी चिंतन

(b) अपसारी चिंतन

(c) अनुप्रयोग

(d) मूल्यांकन


9. बुद्धि संरचना मॉडल में बने कोष प्रारंभिक चरण में किस आयाम से सर्वाधिक सम्मिलित होते हैं?

(a) विषय वस्तु

(b) संक्रिया

(c) उत्पाद

(d) उपर्युक्त सभी


10. गिलफर्ड ने अपने बुद्धि संरचना मॉडल में किस आयाम के अनुसार सृजनात्मक प्रक्रिया को भी स्पष्ट कर दिया है?

(a) विषय वस्तु

(b) संक्रिया

(c) उत्पाद

(d) उपर्युक्त सभी


11. बुद्धि संरचना मॉडल क्या है?

(a) यह सिद्धांत बुद्धि को तीन आयामों से संदर्भित करता है।

(b) इस सिद्धांत के अनुसार बुद्धि के विविध प्रकार के कोष बनते हैं।

(c) प्रत्येक कोष बुद्धि के किसी विशेष आयाम की अन्य आयामों से सम्बद्धता निर्देशित करता है।

(d) उपर्युक्त सभी


12. बुद्धि के किस सिद्धांतकार के अनुसार बुद्धि में एक विशेष पदानुक्रम के महत्त्व को इंगित किया गया है?

(a) कैटल एवं हॉर्न

(b) स्टर्नबर्ग

(c) बर्ट एवं वर्नन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


13. बुद्धि के पदानुक्रमिक सिद्धांत के अनुसार सही है –

(a) इस सिद्धांत के सर्वोच्च स्तर पर सामान्य मानसिक योग्यता – 9 है।

(b) g के अंतर्गत 2 खण्ड बने हैं, जिन्हें V.Ed. एवं K.M. कहा जाता है।

(c) उपर्युक्त सभी

(d) g के अंतर्गत बनने वाले खण्डों को प्रमुख समूह कारक भी कहा जाता है।


14. एक व्यवसायी, जो अपने कार्मिकों को चुनने में उनकी मनोदशा एवं संवेगों को समझता हुआ बातचीत एवं निर्णय लेता है, बहुबुद्धि सिद्धांत के अनुसार इस व्यवसायी में किस प्रकार की बुद्धि क्रियाशील है?

(a) दृश्य

(b) प्राकृतिक

(c) अंतः वैयक्तिक

(d) अंतर वैयक्तिक


15. साथ में पढ़ने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं अभ्यर्थियों में एक लड़की यह जानती है, कि अमुक लड़का जान-बूझकर उससे अधिक बात करना चाह रहा है, किंतु फिर भी वह अपना ध्यान पढ़ाई में नहीं लगा पाती। यह किस मनोवैज्ञानिक के बुद्धि सिद्धांत को प्रदर्शित करता है?

(a) स्पीयरमैन

(b) गार्डनर

(c) गिलफोर्ड

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


16. निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार किशोरावस्था के अंत तक सोचने-समझने के तरीके और क्षमताएँ लगभग पूर्णतया विकसित हो जाती है?

(a) कैटल एवं हॉर्न

(b) स्टर्नबर्ग

(c) बर्ट एवं वर्नन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं लासज


17. हावर्ड गार्डनर ने निम्न में से कौन-सा बुद्धि सिद्धांत प्रस्तुत किया?

(a) पदानुक्रमिक बुद्धि सिद्धांत

(b) बहुतत्त्व बुद्धि सिद्धांत

(c) बहुबुद्धि सिद्धांत

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


18. हावर्ड गार्डनर द्वारा दी गई बुद्धियों में से एक स्टेनो (आशुलिपिक) / टाईपिस्ट में कौन-सी बुद्धि सर्वाधिक होने की संभावना है?

(a) आंकिक

(b) शाब्दिक

(c) स्थैतिक

(d) गामक


19. तरल एवं ठोस बुद्धि सिद्धांत में किस बुद्धि पर वातावरण का प्रभाव अधिक होता है?

(a) तरल

(b) ठोस

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


20. संवेगात्मक बुद्धि सिद्धांत, जो डेनियल गोलमैन द्वारा सशक्त रूप से विकसित किया गया, वह गार्डनर की दी गई कौन-कौनसी बुद्धियों को सम्मिलित करता है?

(a) अंतः वैयक्तिक अंतर वैयक्तिक

(b) तार्किक – आंकिक

(c) शारीरिक – गामक

(d) उपर्युक्त सभी


21. बुद्धि का वह सिद्धांत, जो एक अनार की भांति बुद्धि को समझता है, किसने दिया?

(a) स्पीयरमैन

(b) बिने

(c) थार्नडाइक

(d) वुडरो


22. बुद्धि की विशेषताओं के संदर्भ में सही कथनों वाले युग्म का चयन कीजिए –

(i) बुद्धि जन्मजात क्षमता है।

(ii) बुद्धि वातावरण के अनुसार विकसित होती है।

(iii) बुद्धि की क्षमता का अर्जन नहीं किया जा सकता।

(iv) कल्पनाशक्ति की प्रचुरता बुद्धि की प्रचुरता के समकक्ष है।

(v) बुद्धि के अनुसार ही निर्णयन प्रक्रिया होती है।
कूट-

(a) (i) व (ii)

(b) (i), (ii) व (iii)

(c) (i), (ii), (iii) व (iv)

(d) (i), (ii), (iii), (iv) व (v)


23.’बुद्धि अधिगम की योग्यता है। उक्त कथन ………….. का है।

(a) डियरबोर्न

(b) कॉलविन

(c) बकिंघम

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


24. निम्न कथन पर विचार कीजिए-
बिने के अनुसार, बुद्धि एकमात्र ऐसी शक्ति है, जो समस्त शारीरिक और मानसिक प्रक्रियाओं पर नियंत्रण रखती है। इसी कारण इस
सिद्धांत को निरंकुशवादी सिद्धांत भी कहा जाता है।

(a) सत्य

(b) असत्य

(c) प्रश्न स्पष्ट नहीं

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

व्यक्तित्व प्रश्न उत्तर

1. “सृजनात्मकता मुख्यतः नवीन रचना या उत्पादन में होती है” उपर्युक्त कथन किसका है ?

(A) स्टेन

(B) जेम्स ड्रेवर

(C) कॉल

(D) क्रो एन्ड क्रो


2. सृजनशील बालको का विशेष लक्षण है ?

(A) समस्याओ के प्रति सजग नहीं होना

(B) गतिशील चिंतन का अभाव

(C) प्रबल जिज्ञासा

(D) समायोजन के प्रति जागरूक नहीं होना


3. निम्न में से एक मनोवैज्ञानिक के अलावा बाकी सबने सृजनात्मकता का परिक्षण नहीं किया है ?

(A) टर्मन

(B) थॉमसन

(C) स्कीनर

(D) बाकर मेहंदी


4. सृजनात्मक की पहचा के लिए गिल्फोर्ड ने जिन परीक्षणों का निर्माण किया, उनके वारा सृजनात्मकता विभिन्न गुणों का मापन करते हैं, निम्न में से कौनसा विकल्प केवल उन गुणों को अंकित करता है ?

(A) पूर्वचेतना समानता, सर्वेक्षण सूझ

(B) विस्तार, समानता, सूझ, निरंतरता

C) मौलिकता, सूझ।, सर्वेक्षण, विस्तार

(D) निरंतरता, लोचनीयता, मौलिकता, विस्तार


5. सृजनात्मक बच्चो का मूल गुण है ?

(A) वे नैतिक होते है

(B) वे बुद्धिमान होते है

(C) वे शक्तिशाली होते है

(D) वे मौलिक चिंतन करते है


6. सृजनात्मक शिक्षार्थी वह है, जो ?

(A) ड्राइंग और पेंटिंग में बहुत विलक्षण

(B) बहुत बुद्धिमान है

(C) परीक्षा में हर बार अच्छे अंक प्राप्त करने के योग्य है

(D) पार्श्व चिंतन और समस्या समाधान में अच्छा है

आंव वाली है बेस्ट से भी बेस्ट CG Hostel Warden मॉडल पेपर 2024 अपडेट के लिए ज्वाइन करे हमारा ग्रुप

ज्वाइन – टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे click here

करेंट अफेयर्स 2024

1) रामगढ़ महोत्सव 2024 का आयोजन कब तक किया गया था ?

A-17 व 18 जून 2024 

B-15 व 16 जून 2024 

C-22 व 23 जून 2024 

D-23 व 24 जून 2024 

2. छत्तीसगढ़ में अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का शुभारंभ कब किया गया है? 

A) 10 दिसंबर 2023

C) 25 दिसंबर 2023 

B) C) 25 जनवरी 2024 

D) 12 जून 2024 

3. छत्तीसगढ़ से केंद्र में राज्यमंत्री बनने वाले 7वें सांसद कौन हैं? 

A) तोखन साहू 

B) अमर अग्रवाल 

C) रमन सिंह 

D) इनमे से कोई नहीं

4. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट पर बीजेपी ने कितने सीट पर जीत दर्ज की है? 

A) 08 

B) 10 

C) 11 

D) 05 

5. छत्तीसगढ़ के श्रीमंत झा ने अब तक कितने अंतर्राष्ट्रीय पदक हासिल किया है? 

A) 10 

B) 24 

C) 56 

D) 48 

6- भारत के नए रक्षामंत्री कौन बनें हैं? 

(A) अमित शाह 

(B) राजनाथ सिंह 

(C) पीयुष गोयल 

(D) धर्मेंद्र प्रधान 

7- भारत के नए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कौन बनें हैं? 

(A) जी. किशन रेड्डी 

(B) हरदीप सिंह पुरी 

(C) नितिन गडकरी 

(D) नरेंद्र सिंह तोमर 

8. G7 शिखर सम्मेलन 2024 का मेजबान देश कौन है ?

A. भारत

 B. इटली

C. जर्मनी

D. फ्रांस 

Q9. 2024 का ‘SCO शिखर सम्मेलन’ कहां हुआ ?

A. अश्गाबात, तुर्कमेनिस्तान

 B. ताशकंद, उज्बेकिस्तान

C. दुशांबे, ताजिकिस्तान

 D. अस्ताना, कजाकिस्तान

Q10 – भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच कौन बने हैं ?

 A. राहुल द्रविड

 B. महेंद्र सिंह धोनी

C. गौतम गंभीर

D. रिकी पोंटिंग

11. भारतीय खिलाड़ियों ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास घोषणा की ?

 A. विराट कोहली

B. रोहित शर्मा

C. रविंद्र जडेजा

D. ये सभी

Q12- किस देश ने यूरो कप 2024 का खिताब जीता?

A. इंग्लैंड 

B. स्पेन

C. जर्मनी

D. फ्रांस

Q13. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का शुभंकर क्या था ? 

A – बंदर 

B – शेर 

C- पड़वा 

D- बछरू 

14. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन कब प्रारंभ किया गया था ? 

A – 14 जुलाई 2023 

B-15 जुलाई 2023 

C – 16 जुलाई 2023 

D-17 जुलाई 2023 

15. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 में किन-किन खेलों को शामिल किया गया था ? 

A – कबड्डी, खो-खो नए 

B – रस्सीकूद, कबड्डी 

C – बिल्लस, फुगड़ी 

D- रस्सीकूद, कुश्ती 

ज्वाइन – टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे click here

YOGESHWAR KASHYAP

HELLO MY NAME IS YOGESHWAR KASHYAP. I AM MANAGE BY THE PARIKSHASAAR.IN AND CGSHANA.IN WEBSITE AND MY WORK IS WEB DEVELOPMENT. I AM LEAVING IN KAWARDHA CHHATTISGARH.

MOBILE NO. :- 7771839146 GMAIL ID :- kwd.yogeshwarkashyap@gmail.com

Leave a Comment