CG Forest Guard Admit Card Download छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी भर्ती हेतु वर्ष 2023-24 में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। पूरे राज्य में कुल 17 नोडल वनमण्डलों (रायपुर / महासमुंद / धमतरी / बालोद / राजनांदगांव / कवर्धा / बिलासपुर / कोरबा / रायगढ़ / सरगुजा/ जशपुर / कोरिया / कांकेर/ कोण्डागांव / जगदलपुर / दंतेवाड़ा एवं बीजापुर) में दिनांक 16.11.2024 से शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण प्रारंभ होगी। शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची वनमण्डलवार / नोडलवार एवं अनुक्रमांकवार (Roll Numberwise) विवरण विभागीय वेबसाईट www.forest.cg.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाईट से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है ।जो अभ्यर्थी अस्वस्थता या किसी अन्य परीक्षा में शामिल होने के कारण निर्धारित तिथि में अनुपस्थित रहते हैं, उपयुक्त प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होने पर अंतिम दिवस को परीक्षण हेतु अवसर प्रदान किया जायेगा ।
HELLO MY NAME IS YOGESHWAR KASHYAP. I AM MANAGE BY THE PARIKSHASAAR.IN AND CGSHANA.IN WEBSITE AND MY WORK IS WEB DEVELOPMENT. I AM LEAVING IN KAWARDHA CHHATTISGARH.
MOBILE NO. :- 7771839146 GMAIL ID :- kwd.yogeshwarkashyap@gmail.com