CG M.sc Nursing Counselling 2024-25: छ.ग. बीएससी नर्सिंग,, एम.एस.सी. नर्सिंग) एवं पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग काउंसलिंग 2024 तिथि में वृद्धि कर दी गयी हैं| छत्तीसगढ़ शासन, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के आदेश कमांक एफ 17-48/2024/55 दिनांक 27.11.2024 (बीएससी नर्सिंग) एवं एफ 17-48/2024/55 दिनांक 27.11.2024 (एमएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग) द्वारा अनुमति के अनुक्रम में प्रदेश के शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालयों में संचालित बी.एस.सी. नर्सिंग (B.Sc. Nursing), एम.एस.सी. नर्सिंग (M.Sc. Nursing) एवं पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग (Post Basic B.Sc. Nursing) पाठ्यक्रमों के रिक्त सीटों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से नया ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.cgdme.in पर आमंत्रित किये जाते हैं| एम अधिक जानकारी जैसे दिनाक, भुगतान राशि को देखने के लिए पूरा पोस्ट जरुर पढ़े एवं किसी भी प्रकार के समस्या आने में आप हमारी हेल्पलाइन नम्बर का प्रयोग कर सकते हैं|
CG BSc Nursing Counselling 2024-25 Date
विषय का नाम | आनलाईन परीक्षा आवेदन की प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि | छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन परीक्षा आवेदनों की हार्डकॉपी, विभाग में जमा करने की तिथि |
बीएससी नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग काउंसलिंग | दिनांक 28.11.2024 से दिनांक 29.11.2024 तक | 30.11.2024 |
CG BSc Nursing Counselling 2024-25 Fee Details
- सभी विषय. में 1000/- (रू. एक हजार मात्र) परीक्षा शुल्क निर्धारित किया हैं|
- किसी भी प्राकर की त्रुटी को सुधार करने में . 1000/- (रू. एक हजार मात्र) का अतरिक्त शुल्क लिया जायेंगा|
- अधिक जनकारी के लिए विभिगीय निर्देश एवं आदेश को देखे |
CG BSc Nursing Counselling 2024-25 Information
ऑनलाईन पंजीयन आवश्यक जानकारी
- ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 एवं संशोधन दिनांक 31 जनवरी, 2022 (02 फरवरी, 2022)” का पूर्णतः अध्ययन किया जाना सुनिश्चित करें।
- ऑनलाईन आवेदन में परिवर्तन करना चाहते है तो, परिवर्तन हेतु एडीट (Edit) शुल्क रू. 1000/- (रू. एक हजार मात्र) जमा कर, ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक परिवर्तन कर सकेंगे। आवेदन में Edit Option का लाभ लेने पर आपके द्वारा दिये गये ई-मेल एवं मोबाईल नं. अपरिवर्तनीय होगा।
- स्क्रूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया हेतु छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 के नियम 9 (बीस) का दस्तावेज सूची का अवलोकन करें तथा ऑन-लाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रखें (देखें: छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 नियम 9 (बीस)।
- सभी संस्थाओं की रिक्त सीटों को नियमानुसार अनारक्षित बिना संवर्ग में परिवर्तित कर संस्थाओं को सौंपा गया है। अतः सभी संस्थाओं की समस्त रिक्त सीटें अनारक्षित बिना संवर्ग की हैं। (शासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों की रिक्त सीटें अनारक्षित महिला संवर्ग की हैं|
Bilaspur University Exam Form Important Link
विभागीय आदेश | क्लिक करे |
ऑनलाइन आवेदन लिंक | क्लिक करे(लिंक एक्टिव हैं) |
विभागीय वेबसाइट | क्लिक करे |
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें देखे | देखे कैसे करे |
CG BSc Nursing Counselling 2024-25