छत्तीसगढ़ लोककला एवं संस्कृति से CGPSC एवं Vyapam एग्जाम में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न
छत्तीसगढ़ी लोक कला संस्कृति MCQs, Chhattisgarh art & Culture
यदि आपको यह प्रश्न उत्तर पसंद आये तो नीचे कमेंट जरुर करे
छत्तीसगढ़ लोककला एवं संस्कृति बहुविकल्पीय प्रश्न
101. बीरम गीत का अन्य नाम है ?
(A) देवार गीत
(B) राउत गीत
(D) करुणा गीत
(C) प्रेम गीत
Ans – B
102. झाडू राम देवांगन पंडवानी के किस शैली से संबंधित है?
(A) कापालिक
(B) वेदमति
(C) वीणक शैली
(D) तंबूरक शैली
Ans – B
103, नाचा का अन्य नाम है ?
(A) गम्मत नृत्य
(B) छैला नृत्य
(C) नक्टा नृत्य
(D) जोक्कड नृत्य
Ans – B
104. ढोलामारू की प्रमुख कलाकार है ?
(A) तीजनबाई
(B) सुरुजबाई खांडे
(C) लक्ष्मण मस्तुरिया
(D) चिंतादास
Ans – A
105. तीजन बाई पंडवानी की किस शैली का प्रदर्शन करती है?
(A) कपालिक
(B) वेदमति
(C) भडौनी
(D) भरथरी
Ans – D
106. सत्य कथन है ?
1. नाचा छत्तीसगढ़ का लोकनाट्य है।
2. नाचा का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ जीवन की सही दिशा दिखाना है।
3. गम्मत में नर्तकी की भूमिका पुरुष ही करते हैं।
4. देवदास बंजारे हबीब तनवीर के नाट्य मंडली से जुड़े थे।
5. रास लीला श्रीमद्भागवत कथा से संबंधित है
6. नाचा का आयोजन खुले मंच में किया जाता है।
(A) 1, 2 एवं 3
(B) 2, 3 एवं 4
(C) 3, 4 एवं 5
(D) उपरोक्त सभी
Ans – D
107. छत्तीसगढ़ में किस लोक नृत्य को “लोक बैले” कहा जाता है ?
(A) गेंडी नृत्य
(B) गोंचा नृत्य
(C) मढई नृत्य
(D) पंडवानी नृत्य
Ans – B
108. फुलबासन की गाथा किस पुरान पर आधारित है
(A) महाभारत
(C) गीता
(B) रामायण
(D) वेद
Ans – A
109. रजवार शैली किस क्षेत्र से संबंधित है
(A) सरगुजा
(B) बस्तर
(C) कांकेर
(D) बिलासपुर
Ans – A
110. तम्बूरा वाद्ययंत्र का उपयोग होता है ?
(A) बाँसगीत
(B) पंडवानी
(C) राऊत नृत्य
(D) सुआ नृत्य
Ans – B
111. सवनाही चित्रकारी किस अवसर पर की जाती है ?
(A) कृष्णजन्माष्टमी
(B) अगहन गुरूवारी
(C) दीपावली
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – D
112. छत्तीसगढ का गरबा कौन सा नृत्य कहलाता है ?
(A) सुआ
(B) पंथी
(C) राऊत
(D) चंदैनी
Ans – A
113. “रवेली नाचा पार्टी’ से संबंधित है ?
(A) गोविन्दराम निर्मलकर
(B) दुलारसिंह मंदराजी
(C) तीजनबाई
(D) दाऊ रामचंद्र देशमुख
Ans – B
114. भरथरी गायन किस रानी पर आधारित है ?
(A) अहिमन रानी
(B) पिंगलारानी
(C) केवला रानी
(D) रेवा रानी
Ans – B
115. ‘जोक्कड’ किस विधा से संबंधित है ?
(A) लोकगीत
(B) लोकनाट्य
(C) लोकनृत्य
(D) लोकशिल्प
Ans – D
116. राऊत नृत्य में गाया जाता है ?
(A) चौपाई
(B) सोरठा
(C) रोला
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – D
117. डंडा चौक’ कब बनाया जाता है ?
(A) नवरात्रि में
(B) दशहरा में
(C) होली में
(D) हरेली में
Ans – B
118. बांसगीत गाया जाता है :-
(A) सतनाम जाति
(B) राऊत जाति
(C) देवार जाति
(D) बसदेवा जाति
119. चुलमाटी किस प्रकार का गीत है ?
(A) विवाह गीत
(B) जन्मोत्सव गीत
(C) प्रेम प्रसंग गीत
(D) सेवा गीत
Ans – A
120. घरौंदा नाटक से संबंधित रहे है ?
(A) अनुपरंजन पांडेय
(B) बुधादित्य मुखर्जी
(C) हबीब तनवीर
(D) डॉ. शंकर शेष
Ans – D
121. भोजली विसर्जन किया जाता है ?
(A) भादो अमावस्या
(B) भादो शुक्लपक्ष प्रथमा
(C) भादो कृष्ण पक्ष प्रथमा
(D) भादो पूर्णिमा
Ans – C
122. मृत्यु गीत है ?
(A) हुलकी पाटा
(B) लिंगोपेन
(C) लिंगोपाटा
(D) घोटुल पाटा
Ans – D
123. गम्मत से संबंधित प्रसिद्ध कलाकार है ?
(A) पं. पचकौड प्रसाद पांडेय
(B) पं. बीरजू महाराज
(C) पं. कार्तिक राम
(D) राजा चक्रधर सिंह
Ans – C
124. लोकनाट्य के किस विधा में तीन नर्तकों को भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का प्रतीक समझा जाता है ?
(A) गम्मत
(B) नाचा
(C) रहस
(D) खम्भ स्वांग
Ans – C
125. छत्तीसगढ़ का लोकनाट्य नहीं है ?
(A) भतरानाट
(B) मावोपाटा
(C) महला संस्कार
(D) जात्रा
Ans – D
126. इनमें से कौन सा सामाजिक अभिव्यक्ति का सबसे बड़ा साधन है ?
(A) लोकनृत्य
(B) लोकगान
(C) लोकनाट्य
(D) लोककथाएं
Ans – C
127. रहस लीला दो प्रकार की होती है, इनमें से सतनामी रहस का आयोजन कितने दिनों तक किया जाता है ?
(A) 9 दिन
(B) 10 दिन
(C) 12 दिन
(D) 14 दिन
Ans – B
128. लोक संस्कृति को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए कहां कार्यशील है ?
(A) राजनांदगांव ‘बहुआयामी संस्था सृजन
(B) भिलाई
(C) रायपुर
(D) बिलासपुर
Ans – B
129. लोकनाट्य का प्राच्य रूप है ?
(A) रहस
(B) नाचा
(C) गम्मत
(D) भतरानाट
Ans – C
130. किस लोकगीत के गायन के समय बैगा जनजाति में जीवन साथी चुनाव कर लिया जाता है ?
(A) घोटूलपाटा
(B) बीरम गीत
(C) बसदेवा गीत
(D) ददरिया
Ans – D
131. “अहो देवी गंगा, लहर तुरंगा’ किस लोकगीत से संबंधित है ?
(A) ददरिया
(B) भोजली
(C) देवीगीत
(D) बसदेवा गीत
Ans – B
132. “पुत्तालिका नित्य” है ?
(A) तारा नृत्य
(B) छेरता नृत्य
(C) फाग नृत्य
(D) करसाड़ नृत्य
Ans – A
133. छत्तीसगढ़ के लोक नाट्य “नाचा’ से संबंधित सही है?
(A) इसमें पुरुष एवं महिला भाग लेते हैं
(B) यह होली के अवसर पर आयोजित किया जाता है
(C) इसके विषयवस्तु कृष्णलीला का मंचन है
(D) “रवेली” दाऊ दुलारसिंह मंदिराजी द्वारा स्थापित नाचा पार्टी था
Ans – D
134. छत्तीसगढ़ के लोकनाट्य के संबंध में सत्य है
1. घोटूलपाटा मुड़िया जनजाति का लोकनाट्य है
2. रहस छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है
3. दहीकांदो में कृष्णलीला का वर्णन है
4. भतरानाट एक ऐतिहासिक गाथा है
5. भतरानाट मुड़िया जनजाति द्वारा किया जाता है
6. पंडित कार्तिक राम गम्मत से संबंधित कलाकार है
(A) 1, 2, 4, 6 सही है
(B) 4, 5, 6 सही है
(C) 2, 3, 5 सही है
(D) 2, 3, 6 सही है
Ans – D
135. सोहर गीत गाया जाता है ?
(A) विवाह पर
(B) बच्चे के जन्म पर
(C) भोजली त्यौहार पर
(D) परधौनी के समय
Ans – B
136. भरथरी गीत का मुख्य वाद्य क्या है ?
(A) सारंगी
(B) तंबूरा
(C) वीणा
(D) नारंगी
Ans – A
137. पंथी नृत्य कौन करते हैं ?
(A) उरांव
(B) बैगा
(C) सतनामी
(D) सौंता
Ans – C
38. “सुआगीत’ किस त्यौहार से संबंधित है ?
(A) दशहरा
(B) हरेली
(C) दीपावली
(D) होली
Ans – C
139. बांस गीत कौन गाते हैं ?
(A) राउत
(B) परधान
(C) देवार
(D) बसदेवा
Ans – A
140. निम्नांकित में छत्तीसगढ़ी प्रणय गीत कौन सी है ?
(A) सोहर
(B) ददरिया
(C) फाग
(D) भोजली
Ans – B
141. “बसदेवा गायन” का कथानक निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) लोरिक चंदा
(B) पाण्डव
(C) श्रवण
(D) धर्मेश
Ans – C
142. बांस गीत गायन में निम्न में से किस वाद्य यंत्र का उपयोग होता है ?
(A) मृदंग
(B) मंजीरा
(C) ढोल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – D
143. भरथरी गायन की प्रसिद्ध
(A) श्रीमती तीजन बाई
(B) श्रीमती सुरुजबाई खांडे
(C) श्रीमती ऋतु वर्मा गायिका कौन है ?
(D) श्रीमती मीना साहू
Ans – B
144. पंडवानी गायन का कथानक क्या है ?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) श्रीमद् भागवत
(D) शिवपुराण
Ans – B
145. “सुआ नृत्य” कब करते हैं ?
(A) होली
(B) पोला
(C) दशहरा
(D) दीपावली
Ans – D
146. “चंदैनी लोक गायन के प्रमुख पात्र कौन है ?
(A) रांझा-हीर
(B) दुष्यंत- शकुन्तला
(C) लोरिक चंदा
(D) नल-दमयन्ती
Ans – C
147. किस नृत्य के विकास के लिए “राजा चक्रधर सिंह’ प्रसिद्ध है –
(A) कत्थक नृत्य
(B) कत्थकली नृत्य
(C) काकसाड़ नृत्य
(D) करमा नृत्य
Ans – A
148. छत्तीसगढ़ में “कबीर गायन’ के प्रसिद्ध कलाकार कौन है –
(A) श्रीमती तीजन बाई
(B) भारती बन्धु
(C) देवादास बंजारे
(D) श्रीमती ममता चंद्राकर
Ans – B
149. भडौनी गीत किस अवसर पर गाया जाता है।
(A) जन्म
(B) मृत्यु
(C) फसल कटाई
(D) विवाह
Ans – D
150. किस पारंपरिक छत्तीसगढी लोकगीत में गंगा का नाम बार-बार आता है।
(A) भोजली
(B) जवारा
(C) सोहर
(D) सुआ
Ans – A
151. इनमें से कौन सा नृत्य महाभारत की कथाओं पर आधारित है
. (A) सरहुल नृत्य
(B) पंडवानी नृत्य
(C) भरतनाट्यम
(D) डंडा नृत्य
Ans – B
152. एक नृत्यशैली है जो दुर्ग में बहुत आम है, इसमें पौराणिक अथवा प्रसिद्ध चरित्रों का अभिनय किया जाता है –
(A) सरहुल
(B) सूर्या
(C) पोला
(D) डंडा
Ans –
153. छत्तीसगढ़ की बहादुरी के संबंध में जो नृत्य-नाटक भी कहा जाता है, वह है.
(A) रीला
(B) लेंजा
(C) गौर
(D) पंडवानी
Ans – D
154. निम्नांकित में से कौन सा छत्तीसगढ़ का एक लोकनृत्य है –
(A) किन्नौरी नाटी
(B) यशा
(C) गरादी
(D) पंथी
Ans – A
155. निम्नांकित में से कौन सा एक छत्तीसगढ का पारम्परिक लोक गीत नहीं है
(A) सोहर गीत
(B) बिहाव गीत
(C) बिहू गीत गान
(D) छेर छेरा गीत
Ans – C
156. किस उत्सव के दौरान नर्तक “राउत नाच” करते हैं?
(A) होली
(B) दिपावली
(C) दशहरा
(D) मकर संक्रांति
Ans – B
157. छत्तीसगढ़ की किस नृत्य में केवल पुरुष भाग ले सकते हैं ?
(A) सुआ
(B) करमा
(C) सैला
(D) राउत नाचा
Ans – D
158. सामूहिक नृत्य जिसमें पुरुष स्वयं को महिलाओं के रूप में सजाते हैं और होली तथा दशहरा के अवसर पर प्रदर्शन करते हैं, वह है :
(A) सुआ
(B) राउत
(C) कर्मा
(D) सरहुल
Ans – B
159. छत्तीसगढ़ में मनोरंजन के लिए शादी के समय गाया जाने वाला गीत है :
(A) जानवरा गीत
(B) बाँस गीत
(C) देवरी गीत
(D) भडौनी गीत
Ans – D
160. “रवेली नाच पार्टी” के संस्थापक थे :
(A) दाऊ दुलार सिंह मंदिराजी
(B) लालू राम
(C) मदन लाल निषाद
(D) प्रभु राम यादव
Ans – A
161. छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध सितार वादक है
(A) अरुण कुमार सेन, अनीता सेन
(B) शेखर सेन, कल्याण सेन
(C) विमलेन्दु मुखर्जी, बुधादित्य मुखर्जी
(D) सुलक्षणा पंडित, विजयेता पंडित
Ans – C
162. गोपल्ला गीत छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस वंश के इतिहास से संबंधित है ?
(A) पांडू वंश
(B) नल वंश
(C) कलचुरी वंश
(D) सोम वंश
Ans – C
163. शास्त्रीय परंपरा पर राजा चक्रधर सिंह द्वारा लिखा गया 32 किलोग्राम वजनी पुस्तक है ?
(A) तालबल पुष्पाकर
(B) भूर्जपरण पुष्पाकर
(C) नर्तन सर्वस्व
(D) तालतोयनिधि
Ans – D
164,1936 में वायसराय ने रायगढ़ के राजा चक्रधर सिंह को किस उपाधि से विभूषित किया था ?
(A) संगीत प्रभाकर
(B) संगीत पटु
(C) संगीत विभाकर
(D) संगीत सम्राट
Ans – D
165. इस राज्य में कौन सा पारम्परिक नृत्य भगवान कृष्ण के पूजा के प्रतीक के रूप में किया जाता है ?
(A) राउत नाचा
(B) सुआ नृत्य
(C) कर्मा नृत्य
(D) गेडी नृत्य
Ans – A
166.इनमें से कौन छत्तीसगढ़ के विख्यात लोक रंगकर्मी थे?
(A) सुंदरलाल शर्मा
(B) चन्दूलाल चन्द्राकर
(C) दाउराम देशमुख
(D) डॉ. खूबचंद बघेल
Ans – C
167. प्रख्यात कत्थककार प्रो. कार्तिक कल्याण किनके दरबार की शोभा थे ?
(A) कोरिया राजा
(B) बस्तर राजा
(C) कवर्धा राजा
(D) रायगढ़ राजा
Ans – D
168. प्रसिद्ध तबला वादक जो राजा चक्रधर सिंह के दरबार में थे ?
(A) उस्ताद अल्लाहरखा खां
(B) उस्ताद जाकिर हुसैन
(C) उस्ताद नत्थे खां साहब
(D) अजगर प्रसाद
Ans – C
169. प्रसिद्ध नाटक चरणदास चोर के निर्देशक कौन है ?
(A) अशोक मिश्र
(B) हबीब तनवीर
(C) सफदर हाशमी
(D) दाऊ रामचंद्र देशमुख
Ans – B
170. प्रतिवर्ष राउत नाच महोत्सव कहां आयोजित होता है-
(A) भोपाल
(B) बिलासपुर
(C) रायपुर
Ans – B
171.
172. कल्याण दास महंत किस नृत्य से जुड़े कलाकार है ?
(A) कत्थक
(B) ओडीसी
(C) भरतनाट्यम
(D) पंथी नृत्य है
Ans – D
173. मूलतः छत्तीसगढ़ का नृत्य है
(A) गरबा नृत्य
(B) बिहु
(C) कत्थक
(D) गौर नृत्य
Ans – D
174. बिलासपुर तथा रायपुर के निकट बसे बसोड़ परिवार के लोग विभिन्न प्रकार के सजावटी तथा उपयोगी वस्तुओं का निर्माण से करते हैं –
(A) पत्थर
(B) लकड़ी
(C) चिकनी मिट्टी
(D) बांस
Ans – D
175. किस नृत्य में नर्तक मड़ई साथ लेकर चलते हैं-
(A) राऊत नाचा
(B) गौर
(C) सुआ
(D) बिलमा
Ans – A
176. दिल्ली के अखिल भारतीय संगीत समारोह में वायसराय ने किसे संगीत सम्राट को उपाधि दी थी ?
(A) राजा चक्रधर सिंह
(B) श्री कार्तिक राम
(C) कल्याण दास महंत
(D) विभारानी गुप्ता
Ans – A
177. चिंतादास किस गायन से संबद्ध है ?
(A) पंडवानी
(B) भरथरी
(C) चंदैनी
(D) बांसगीत
Ans – C
178. निम्न में से कौन एक लोकनृत्य छत्तीसगढ़ का है ?
(A) गिद्धा
(B) कालबेलिया
(D) गेंडी
(C) तमाशा
Ans – D
179. पंडवानी गायन से संबंधित है ?
(A) जवाहर लाल बघेल
(B) लक्ष्मण मस्तूरिया
(D) मंझला महराज
(C) ऋतु वर्मा
Ans – C
180. किस लोक नाट्य का मंचन दाउ राम चन्द्र देशमुख द्वारा नहीं किया गया है ?
(A) कारी
(B) लोरिक चंदा
(C) देवार डेरा
(D) चंदैनी गोंदा
Ans – B
181. निम्न लिखित कथनों को पढिये –
1. भतरा नाट छत्तीसगढ़ का आदिवासी थिएटर है।
2. गम्मत छत्तीसगढ़ का लोकमंच है।
3. नौटंकी छत्तीसगढ़ का लोकप्रहसन है। सही उत्तर चुनिये
(A) 1, 2 एवं 3 सही है
(B) 1 एवं 2 सही है
(C) 2 एवं 3 सही है
(D) 1 एवं 3 सही है
Ans – B
182. निम्न लिखित में से कौन सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संगीतकार एवं उनका क्षेत्र) सुमेलित है –
(A) पं. कार्तिक राम – सुगम संगीत
(B) अरूण कुमार सेन – बांसुरी
(C) बुद्धादित्य मुखर्जी – सितार
(D) मजुला दास गुप्ता तबला
Ans – C
183. निम्न लिखित में से कौन सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ के लोकगीत एवं विषयवस्तु) सुमेलित नहीं है
(A) भरथरी नल दमयंती की कथा
(B) चंदैनी – लोरिक चंदा की कथा
(C) पंडवानी – महाभारत की कथा
(D) ददरिया – प्रेमगीत
Ans – A
184. निम्न लिखित में से कौन सा कथन छत्तीसगढ़ के लोकनाट्य नाचा के संबंध में असत्य है ?
(A) इस नाट्य में पुरुष महिलाओं की भूमिका करते हैं
(B) नाचा का आयोजन केवल दशहरा के समय होता है
(C) नाचा का आयोजन पूरी रात के लिए किया जाता है
(D) नाचा को गम्मत भी कहा जाता है
Ans – B
185. निम्न लिखित में से कौन सा नाट्य संगठन हबीब तनवीर द्वारा स्थापित है।
(A) इप्टा
(B) नवाबिहान
(C) नया थिएटर
(D) लोकरंग
Ans – C
186. निम्न लिखित में से कौन छत्तीसगढ़ी लोक रंगमंच नाचा के भीष्म पितामह माने जाते हैं.
(A) रामचन्द्र देशमुख
(B) महासिंह चन्द्राकर
(C) केदार यादव –
(D) दुलार सिंह मंदराजी
Ans – D
187. निम्न लिखित में से कौनसा कथन छत्तीसगढ़ जनजाति लोकनाट्य, भतरा नाट के संबंध सही है ?
(A) यह एक बड़े रंगमंच पर खेला जाता है
(B) इसकी विषयवस्तु पौराणिक कथाओं पर आधारित होती है
(C) इसमें स्त्री और पुरूष दोनों भाग लेते हैं
(D) नाटक के पात्रों का मेकअप नहीं होता
Ans – B
188. निम्न लिखित व्यक्ति छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पंडवानी कलाकार हैं/ थे –
1. झाडूराम देवांगन
2. भैयालाल हेडऊ
3. पूनाराम निषाद सही उत्तर चुनिये
4. कार्तिक राम साहू
(A) 1 एवं 2
(B) 2 एवं 3
(D) 2 एवं 4
(C) 1 एवं 3
Ans – C
189. निम्न लिखितों में कौनसा नृत्य छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य नहीं है ?
(A) सुआ नृत्य
(B) पंथी नृत्य
(C) चंदैनी नृत्य
(D) राई नृत्य
Ans – D
190. हबीब तनवीर का संबंध है –
(A) साहित्य
(B) पत्रकारिता
(C) राजनीति
(D) रंगमंच
Ans – D
191. पण्डवानी किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) उत्तरांचल
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छत्तीसगढ
Ans – D
192. पंडवानी है
(A) एक लोकनृत्य
(B) एक लोक रीति
(C) एक लोक नाट्य
(D) महाभारत की कथा पर आधारित एक लोकगायन
Ans – D
193. राज्य के किस नृत्य में नर्तक कलाबाजी करते हैं और पिरामिड बनाते हैं –
(A) करमा नृत्य
(B) पंथी नृत्य
(C) रावत नाचा
(D) सुआ नृत्य
Ans – B
194. राजा चक्रधर किस नृत्य में दक्ष थे ?
(A) भरतनाट्यम
(C) ओडिसी
(B) कत्थक
(D) कुचीपुडी
Ans – B
195. राजा चक्रधरसिंह किस वाद्य यंत्र में दक्ष कलाकार थे?
(A) तबला
(B) गिटार
(C) सितार
(D) वीणा
Ans – A
196. रागी नामक कलाकार छत्तीसगढ़ की इस कला में होता है ?
(A) पंडवानी
(B) नाचा
(C) सुआ नृत्य
(D) ककसार
Ans – A
197. संस्कारों के हिसाब से प्रमुख छत्तीसगढ़ी लोकगीत है?
(A) सोहर गीत
(B) गिटार
(C) पठौनी गीत
(B) बिहाव गीत
(D) सभी
Ans – D
198. संन्यास और श्रृंगार की लोककथा छत्तीसगढ़ के किस लोकगीत में मिलती है ?
(A) सुआगीत
(B) पंडवानी
(C) भरथरी
(D) ढोलामारो
Ans – C
199. संगीत सम्राट राजा चक्रधर किस रियासत के राजा थे?
(A) कोरिया
(B) बस्तर
(C) कवर्धा
(D) रायगढ़
Ans – D
200. सोहर गीत संबंधित है
(A) बच्चे के जन्म के समय
(B) विवाह के समय
(C) मृत्यु के समय
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Ans – A
201. सुरूज बाई खाण्डे किस लोकगायन से संबद्ध हैं
(A) पंडवानी
(B) भरथरी
(C) चंदैनी
(D) बांस गीत
Ans – B
202. सुआ नृत्य किस राज्य का लोक नृत्य है
(A) राजस्थान
(B) उत्तरप्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) तमिलनाडू
Ans – C
203. घडवा कला किस जगह निर्मित होता है ?
(A) बस्तर
(B) राजनांदगांव
(C) रायगढ
(D) सरगुजा
Ans – A
204. इस राज्य की निम्नलिखित में से कौन सी शिल्पकला भ्रष्ट मोम पद्धति के उपयोग के लिए जानी जाती है-
(A) घडवा शिल्प
(B) लौह शिल्प
(C) प्रस्तर शिल्प
(D) काष्ठ शिल्प
Ans – A
205. प्रसिद्ध कलाकार झितरूराम किस कला शिल्प में दक्ष है?
(A) काष्ठ शिल्प
(B) धातु शिल्प
(C) मिट्टी शिल्प
(D) लौह शिल्प
Ans – A
206. डॉ. मण्डावी सिंह किस नृत्यशैली से संबंधित है ?
(A) भरतनाट्यम
(B) कुचुपुड़ी
(C) कत्थकली
(D) कत्थक
Ans – D
207. मुख्यतः घड़वा कला किस जगह निर्मित होता है ?
(A) बस्तर
(B) राजनांदगांव
(C) रायगढ
(D) सरगुजा
Ans – A
208. “रायगढ़ घराना’ से आप क्या समझते है ?
(A) कत्थकली नृत्य शैली
(B) कत्थक नृत्य शैली
(C) भरताट्यम नृत्य शैली
(D) ओड़िया नृत्य शैली
Ans – B
209. दसमत गाथा छत्तीसगढ़ की निम्नलिखित में से किस जिले से संबंधित है?
(A) रायपुर
(B) बालोद
(C) महासमुंद
(D) दुर्ग
Ans – D
210. गाय के गले में बंधी जाने वाली मोर पंख या पलाश की माला कहलाती है
(A) सूंता
(B) सुतई
(C) सुहई
(D) सुर्रा
Ans – C
211. सुआ नित्य निष्पादित किया जाता है
(A) केवल पुरुषों द्वारा
(B) केवल महिलाओं द्वारा
(C) पुरुषों तथा महिलाओं द्वारा
(D) बच्चों द्वारा
Ans – B
212. निम्नलिखित में किस नृत्य को पुत्तलिका नृत्य भी कहा जाता है ?
(A) तारा नृत्य
(B) मांदरी नृत्य
(C) चंदौनी नृत्य
(D) ककसार नृत्य
Ans – A
213. पत्ता शिल्प के लिए विख्यात जनजाति कौन-सी है?
(A) भतरा
(B) बंजारा
(C) झारा
(D) पनारा
Ans – D
214. सोनाबाई किस कलाकार का उपनाम है ?
(A) निरुपमा शर्मा
(B) तीजन बाई
(C) ममता चंद्राकर
(D) मेदनी
Ans – A
215. छत्तीसगढ़ के किस शिल्पकला कृतियों को मोम पर तैयार कर उसमें मिट्टी का लेप लगाकर मटटी में पकाकर उसमें पिघली हुई पीतल धातु डालकर तैयार किया जाता है ?
(A) ढोकरा शिल्प
(B) रजवार शिल्प
(C) लौह शिल्प
(D) काश्य शिल्प
Ans – A
216. छत्तीसगढ़ की लोकचित्रकला के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है
(A) लोक चित्रकला कपड़े के विशाल पट पर तैयार की जाती है
(B) लोक चित्रकला ग्रामीण घरों की दीवारों पर की जाती है
(C) लोकचित्रकला मंदिरों पर कुरे दी गई मूर्तिशिल्प में निहित है
(D) लोकचित्रकला सार्वजनिक इमारतों पर उकेरी जाती है
Ans – B
217. छत्तीसगढी भाषा में निर्मित पहली फिल्म है
(A) कही देबे संदेश
(B) मोर छैया भुइयां
(C) मया के सुरता
(D) झन भूलहु मां बाप ला
Ans – A
218. छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातीय लोगों में प्रचलित दूकू प्रथा है
(A) दोहरा विवाह
(B) पुनर्विवाह
(C) बालविवाह
(D) हठ विवाह
Ans – D
220. जैतखाम निम्न में से किस से संबंधित है ?
(A) कबीरपंथी
(B) सतनामी
(C) रामनामी
(D) उरांव
Ans – B
221.ऋतू वर्मा का सम्बन्ध किससे है ?
(A) पंडवानी
(B) चंदैनी गोंदा
(D) नाटक मंचन
(C) हास्य कवि
Ans – A
222. देवदास बंजारे का सम्बन्ध है ?
(A) कर्मा
(B) पंथी
(C) छत्तीसगढ़ी गायन
(D) राजनीति
Ans – B
223. फिदाबाई मरकाम किस जिले से सम्बंधित है ?
(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) दुर्ग
(D) राजनांदगांव
Ans – D
224. छेरता गीत कब गाया जाता है ?
(A) माघ पूर्णिमा
(B) पुष पूर्णिमा
(C) असाड
(D) नवरात्री लोक मुहावरे
Ans – B
225. लम- चोंची’ किसे कहते है ?
(A) लालची
(B) लंबी चोंच वाली चिडिया
(C) चुप कराने की क्रिया
(D) चना खाने वाली चिडिया
Ans – A
226. “अंजोरी पाख आना’ का अर्थ है ।
(A) शुक्ल पक्ष आना
(B) कृष्ण पक्ष आना
(C) रात में अंजोर होना
(D) अच्छे दिन आना
Ans – D
227. एक थारी में दू अंडा एक गरम एक ठंडा जनउला का अर्थ
(A) चाँद सूरज
(B) चाँद सितारे
(C) चाँद और गृह
(D) इनमे से सभी
Ans – A
228. ऊपर पचरी खाल्हे पचरी बीच म मोंगरी मछरी जनउल का अर्थ है ?
(A) मछली
(B) जीभ
(C) दांत
(D) गला
Ans – B
229. तरी अंडा ऊपर डंडा जनउल का अर्थ है ?
(A) सीका
(B) पसीना
(C) घोंधी
(D) जिमीकंद
Ans – D
230. हरदी के गोपगाप पीतल के लोटा नइ जानवे तो तांदुल के बेटा जनउल का अर्थ है ?
(A) माहा फूल
(B) पसीना
(C) बेल
(D) सेव
Ans – C
231.आय लूलू जाय लूलू पानी ला डराय लूलू जनउल का अर्थ है ?
(A) जुता
(B) चप्पल
(C) कमीज
(D) बनियान
Ans – A
232. बाप ले बेटा गोरा खाए थोरा थोरा जनउल का अर्थ है?
(A) चिंगरी
(B) सुई
(C) नारियल
(D) चिट्टी
Ans – C
233. गोल मोल बिन दुवार के मंदिर जनउल का अर्थ है?
(A) समोसा
(B) भजिया
(C) अंडा
(D) बड़ा
Ans – C
234. कनिहा ढीला होना मुहावरे का अर्थ है ?
(A) मृत होना
(B) कमजोर होना
(C) बीमार होना
(D) इनमे से सभी
Ans – B
235. चित ले उतरना मुहावरे का अर्थ है ?
(A) मन से उतरना
(B) मर जाना
(C) समय से बाहर होना
(D) इनमे से सभी
Ans – A
236. तीन पांच करना मुहावरे का अर्थ है ?
(A) उठा पटक करना
(B) गणित पढ़ना
(C) गणित में महारथ होना
(D) इनमें से सभी
Ans – A
237. लोटा धरना ?
(A) शौच के लिए जाना
(B) पानी पीना
(C) भिखारी होना
(D) आमिर होना
Ans – B
238.आणि में भूतना मुहावरे का अर्थ है ?
(A) अन्याय करना .
(B) न्याय करना
(C) किसी से मतलब ना रखना
(D) इनमे से सभी
Ans – A
239. अंगठा दिखाना मुहावरे का अर्थ है ?
(A) शाबासी देना
(B) अंगूठे में दर्द होना
(C) धोखा देना
(D) इनमे से सभी
Ans – C
240. अंगारी फोरना मुहावरे का अर्थ है ?
(A) इर्ष्या करना
(B) तारीफ करना
(C) माफ करना
(D) बदला लेना
Ans – A