Chhatisgarh General Knowledge छत्तीसगढ़ राज्य का सामान्य ज्ञान (नवीन आँकड़ो एवं तथ्यों का समावेश | CG Gk 2024 || CG Gk in Hindi
छत्तीसगढ़ vyapam में 2011 से लेकर 2024 तक जितने भी प्रश्न पूछे गए है, वे सभी देखने को मिलेगा
छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय प्रश्न उत्तर
cg ka samanya parichay question answer
01. इनमें से कौन छत्तीसगढ़ का राज्य वृक्ष है ?
(a) पीपल
(b) बरगद
(c) साल
(d) शीशम
(e) नीम
CGPSC Registrar Exam-2021 CSPHCL Exam 21/08/2016 CGPSC (ARO, APO, APRO) Exam-2014
Ans. (c) : आदिवासियों के कल्पवृक्ष के नाम से प्रसिद्ध साल ( शोरिया रोबस्टा) वृक्ष छत्तीसगढ़ का राज्य वृक्ष है। राज्य के बस्तर संभाग में बहुतायत संख्या में पाया जाता है । इसे स्थानीय भाषा में ‘सरई’ कहा जाता है ।
2. वर्तमान में छत्तीसगढ़ की सीमा…..भारतीय राज्यों से लगती है।
(a) 7
(b) 6
(c) 8
(e) 4
(d) 5
CG Vyapam (ECH) Exam 2016 CGPSC (ARO, APO, APRO) Exam-2014
Ans. (a) : छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएँ देश के सात (7) राज्यों को स्पर्श करती हैं, यथा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, ओडिशा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना ।
3. छत्तीसगढ़ राज्य कब अस्तित्व में आया था ?
(a) 1 नवम्बर, 2000
(b) 9 नवम्बर, 2000
(c ) 10 नवम्बर, 2000
(e) 1 जनवरी, 2000
(d) 15 नवम्बर, 2000
CSPHCL 21/08/2019 CG PSC (Pre) 2011 CG Vyapam KADI – I Exam 2019 CGPSC (ARO, APO, APRO) Exam-2014 CG Vyapam (MDM) Exam-2017
Ans ( a ) : वर्तमान छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश राज्य से अलग होकर 1 नवम्बर, 2000 को देश के 26वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया ।
4. छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी, 2012 को कितने नए जिले बने हैं?
(a) 10
(b) 9
(c ) 11
(e) 7
(d) 8 CGPSC (ARO, APO, APRO) Exam-2014
Ans. (b) :
1 जनवरी, 2012 को छत्तीसगढ़ में 9 नए जिलों का निर्माण किया गया। इनमें बलौदाबाजार – भाठापारा, गरियाबंद, मुंगेली, सुकमा, कोण्डागाँव, बेमेतरा, बालोद, सूरजपुर, बलरामपुर हैं। इन 9 जिलों के निर्माण के उपरान्त राज्य में 27 जिले हो गये थे। उल्लेखनीय है कि 2020 में 1 एवं 2022 में 5 नए जिलों के निर्माण के उपरान्त राज्य में जिलों की संख्या 33 हो गई है। :
5. मध्य प्रदेश से अलग होते समय मूलतः छत्तीसगढ़ में ….जिले थे।
(a) 14
(b) 16
(c ) 18
(e) 20
(d) 12 6.
CGPSC (ARO, APO, APRO) Exam-2014 Ans.
ans – (b) : छत्तीसगढ़ राज्य के गठन ( 1 नवम्बर, 2000) के समय राज्य में 16 जिले एवं 3 संभाग थे ।
6. छत्तीसगढ़ में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला इनमें से कौन-सा है ?
(a) अंबिकापुर
(e) रायपुर
(c) बस्तर
(b) सूरजपुर
(d) दन्तेवाड़ा
CGPSC (ARO, APO, APRO) Exam-2014
Ans. (d)
7. कोरिया जिले का जिला मुख्यालय इनमें से कहाँ है? 7
. (a) गरियाबंद
(c) कवर्धा
(d) बैकुंठपुर
(b) कोंडगाँव
(e) नारायणपुर
CGPSC (ARO, APO, APRO) Exam-2014
Ans. (d) : छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग में कोरिया जिले का प्रशासनिक मुख्यालय ‘बैकुंठपुर ‘ है ।
8. भारत का चौथा नियोजित नगर कहाँ बनेगा?
(a) बिलासपुर
(b) रायपुर
(c) भिलाई
(d) दुर्ग
(e) राजनन्दगाँव
CGPSC (ARO, APO, APRO) Exam-2014
Ans. (b ) छत्तीसगढ़ राज्य की स्थाई राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा ‘नया रायपुर ‘ शहर, ‘चंडीगढ़’, ‘गाँधीनगर’, और ‘भुवनेश्वर’ के बाद देश का चौथा नियोजित शहर है। ये वर्तमान रायपुर शहर में 17 किमी. दक्षिण – पूर्व में स्थित है ।
9. छत्तीसगढ़ का राज्य पक्षी है
(a) गरुड़
(b) पहाड़ी मैना
(c) कबूतर
(d) हंस
(e) तोता
CGPSC (ARO, APO, APRO) Exam-2014 CG Vyapam MDM Exam 2017 CG PSC ( Regi. Deputy & Asst. Registror) Exam 2014
Ans. (b) : छत्तीसगढ़ की राज्य पक्षी पहाड़ी मैना ( ग्रैकुला रिलिजियोसा पेनिनसुलारिस) है। राज्य सरकार में 2002 में इसे राज्य पक्षी घोषित किया। उल्लेखनीय है कि ये इंसानों की तरह आवाज निकालने में माहिर है।
10. छत्तीसगढ़ राज्य में नगरीय निकायों के योजनाबद्ध विकास हेतु कौन सा नियम है?
(a) नगरपालिका निगम अधिनियम, 1956
(b) नगरपालिका निगम अधिनियम, 1961
(c) छत्तीसगढ़ नगर विकास निधि नियम 2003
(d) छत्तीसगढ़ गंदी बस्ती क्षेत्र ( सुधार तथा निर्मलन) अधिनियम, 1976
CGPSC (Ad. Planning Eco. & stati.) Exam-2019
Ans. (c ) : छत्तीसगढ़ राज्य में नगरीय निकायों का योजनाबद्ध विकास छत्तीसगढ़ नगर विकास निधि नियम 2003 के तहत किया गया। इस निधि के तहत दो प्रकार के खातों का रख-रखाव किया जाता है । यथा अवमूल्यन खाता एवं अवसंरचना खाता ।
11. छत्तीसगढ़ राज्य में कितने जिलों को पूर्णरूप से अनुसूचित क्षेत्र में शामिल किया गया है ?
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(e) 16
(d) 15
CG Vyapam (Boiler Inspector) Exam-2015
Ans. (b) अनुसूचित क्षेत्र आर्डर (छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं झारखण्ड राज्य ) 2003 के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 13 जिले पूर्णरूप से अनुसूचित क्षेत्र में शामिल किये गये हैं ।
12. राजनंदगाँव जिले के विभाजन से इनमें से कौन-सा जिला बना ?
(a) बिलासपुर जिला
(b) रायपुर जिला
(c) बलोद जिला
(d) नारायणपुर जिला
(e) कावर्धा जिला
CGPSC (Granthpal) Exam-2013
Ans. (e) 1 जुलाई, 1998 को राजनंदगाँव जिले के कुछ भू-भाग को अलग करके ‘कबीरधाम’ जिले का निर्माण किया गया। इसे ‘कावर्धा’ भी कहा जाता है ।
13. इनमें से किसे ‘जनजातियों की भूमि’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) बस्तर
(b) रायपुर
(c) जांजगीर
(e) बीजापुर
(d) जाजपुर CGPSC (Granthpal) Exam-2013
Ans. (e) छत्तीसगढ़ राज्य में जनजातियों का सर्वाधिक प्रतिशत बीजापुर जिले में ( 80 प्रतिशत लगभग ) है । यही कारण है कि बीजापुर को जनजातियों की भूमि कहा जाता है I
15. छत्तीसगढ़ राज्य में विकास खंडों की संख्या है-
(a) 164
(c) 146
(d) 194
(b) 149
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans.(c) CGPSC (Various Post Grade – 3 Exam-2015) 2018
:छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 146 विकासखण्ड हैं, इनमें से 85 आदिवासी विकास खंड है।
16. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में जिलों की कुल संख्या है:
. (a) 18
(b) 27
(c) 16
(e) 33
CGPSC (Registrar, Deputy & Asst. Reg.) Exam-2014 CGPSC (Pre) 2011 CGPSC (SEE) Exam 2016 CG Vyapam KADI – I 2019 CG Vyapam (Sahayak Pariyojana Kshetrapal) Exam 2022
Ans. (e)
17. छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल कौन थे?
(a) दिनेश नंदन सहाय
(b) अरुण कुमार
(c) रमन सिंह
(e) डॉ खूब चंद बघेल
(d) ई. एल. नरसिंहन
CGPSC (Registrar, Deputy & Asst. Reg.) Exam-2014
Ans. (a) दिनेश नंदन सहाय को छत्तीसगढ़ का पहला राज्यपाल नियुक्त किया गया था । इनका कार्यकाल 1 नवम्बर, 2000 से 1 जून, 2003 तक था। वर्तमान में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन हैं।
18. छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु निम्नलिखित में से कौन है?
(a) जंगली शेर
(b) जंगली खरगोश
(c) जंगली साँप
(d) जंगली भैंस
(e) जंगली हाथी
CGPSC (Registrar, Deputy & Asst. Reg.) Exam-2014 CSPHCL Exam 21/08/2019 CG PSC (Pre) Exam 2013 CGPSC ACF Exam 2008
Ans. (d) वन भैंस / जंगली भैंस (Bubdus Bubalis) छत्तीसगढ़ राज्य का राजकीय पशु है । यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-1 के तहत सूचीबद्ध है। यह IUCN की रेड लिस्ट में लुप्तप्राय के रूप में वर्गीकृत हैं।
19. छत्तीसगढ़ भारत का राज्य है:
(a) 23rd
(b) 24th
(c) 25th
(d) 26th
(e) 27th
CGPSC (Registrar, Deputy & Asst. Reg.) Exam-2014 CGVyapam VAJA Exam 2022
Ans. (d) 1 नवम्बर, 2000 को मध्य प्रदेश के 16 जिलों को अलग करके छत्तीसगढ़ का गठन भारत के 26 वें राज्य के रूप में किया गया था।
20. छत्तीसगढ़ राज्य से पहले मुख्यमंत्री थे।
(a) हेमचंद याद व
(b) अमर अग्रवाल
(c) रमन सिंह
(e) राजेश मुनात
(d) अजीत जोगी
CGPSC (Registrar, Deputy & Asst. Reg.) Exam-2014
Ans. (d)
मध्य प्रदेश के विभाजन के बाद 1 नवम्बर, 2000 को बने छत्तीसगढ़ राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी थे। इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत आईएएस ऑफिसर के तौर पर की थी ।
21. छत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस महानिदेशक कौन थे ?
(a) संजय कुमार
(b) अशोक प्रसाद
(c) राजीव कुमार
(e) एसएम शुक्ला
(d) राजेंद्र प्रसाद
CGPSC (Registrar, Deputy & Asst. Reg.) Exam-2014
Ans. (e) छत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस महानिदेशक श्री मोहन शुक्ला थे। राज्य के वर्तमान पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा हैं ।
22. निम्न में से क्या बस्तर संभाग से संबंधित नहीं है?
(a) रहस
(b) गेंड़ी
(c) भतरानाट
(d) माओपाटा
CGPSC (CMO ) Exam-2019
Ans. (b)
23. छत्तीसगढ़ को लोकप्रिय रूप में क्या कहा जाता है?
(a) भारत का मीठा कटोरा
(b) भारत का गेहूं का कटोरा
(c) भारत का चावल का कटोरा
(d) भारत का फलों का कटोरा
CSPHCL Exam-21/08/2019
Ans. (c)
24. एक जनजातीय पट्टी ‘अबूझमाड़’ का अधिकतम क्षेत्र इस राज्य के निम्नलिखित में से किस जिले में आता है?
(a) दन्तेवाड़ा
(b) सुकमा
(c) नारायणपुर
(d) कोंडागांव
CG Vyapam (RFI) Exam – 2018
Ans. c
26. जिले सूरजपुर बीजापुर कोरबा कवर्धा दुर्ग को कब जिला बनाया गया ?
(a) 1906
(b) 1956
(c) 1862
(d) 1973 और
CG Vyapam Tracer (CTC) Exam-2018
Ans. (a)
27. इस राज्य का क्षेत्रफल लगभग-
(a) 135000 वर्ग कि.मा
(b) 140000 वर्ग कि.मी.
(c) 145000 वर्ग कि.मी.
(d) 130000 वर्ग कि.मी.
CG Vyapam (ETOS) Exam – 2017 CGPSC ACF Exam 2003
Ans. (a )
: छत्तीसगढ़ 135,194 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल के साथ भारत का 10वाँ बड़ा राज्य है। राज्य की जनसंख्या 2.55 करोड़ है, इस प्रकार जनसंख्या की दृष्टि से छत्तीसगढ़ देश का 16वाँ बड़ा राज्य है।
28. निम्नलिखत में से कौन सा जिला इस राज्य के उत्तरी भाग में नहीं है?
(a) सरगुजा
(b) बलरामपुर
(c) जशपुर
(d) नारायणपुर CG Vyapam (ETOS) Exam- 2017
Ans. (d)
निम्नलिखित में से साहित्य में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ नाम का प्रयोग करने वाले कौन हैं?
(a) पं. पं. सुन्दरलाल शर्मा
(b) कवि दलराम
(c) बाबू रेवाराम
(d) पं. माधवराव सप्रे
CG Vyapam (MACC) Exam – 2017
Ans. (b)
: सल्तनत काल में खैरागढ़ के राजा लक्ष्मीनिधि राय के काल में कवि दलराम राव ने 1494 ई. में अपने साहित्य में छत्तीसगढ़ नाम का सर्वप्रथम प्रयोग किया था ।
31. इस राज्य की अंतिम सीमा किस जिले से बनती है ?
(a) सुकमा
(b) कोंटा
(c) दंतेवाड़ा
(d) बस्तर
CG Vyapam (ECH) Exam – 2017
Ans. (a)
32. इस राज्य का निम्नलिखित में से कौन – सा शहर चौराहों का नगर के नाम से जाना जाता है ?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) अंबिकापुर
(d) जगदलपुर
CG Vyapam (CSPI) Exam – 2017 1
Ans. (d)
: छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर नगर में 300 से अधिक चौक एवं चौराहे हैं, इस कारण से इसे चौराहों का नगर भी कहा जाता हैं
33. निम्नलिखित में से कौन से पर्वत से छत्तीसगढ़ घिरा हुआ नहीं है?
(a) मैकाल
(b) सिहावा
(c) रामगिरि
(d) महेन्द्रगिरि
CG Vyapam (MDM) Exam – 2017
Ans. (d)
34. छत्तीसगढ़ का बीजापुर जिला पहले कौन से जिले का एक हिस्सा था ? 0
(a) दंतेवाड़ा जिला
(b) कोण्डागांव जिला
(c) बस्तर जिला
(d) कांकेर जिला
CG Vyapam (MDM) Exam – 2017
Ans. (a)
: बीजापुर छत्तीसगढ़ राज्य के दक्षिण भाग में स्थित जिला हैं। इसका निर्माण 1 मई, 2007 को किया गया। इससे पूर्व ये दंतेवाड़ा जिले का भाग था ।
35. निम्नलिखित राज्यों में से कौन से राज्य की सीमा छत्तीसगढ़ से जुड़ी हुई नहीं है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
CG Vyapam (MDM) Exam – 2017
Ans. (*)
36. क्षेत्रीय राजनीतिक दल ‘छत्तीसगढ़ किसके द्वारा स्थापित किया गया था ? जनता पार्टी’
(a) अजीत जोगी
(b) रमन सिंह
(c) अजय चंद्राकर
(d) टी. एस. सिंह, देव
CG Vyapam (MDM) Exam – 2017
Ans. (a )
: छत्तीसगढ़ जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रीय राजनैतिक दल है। इसकी स्थापना 23 जून, 2016 को राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत योगी द्वारा की गई थी ।
37. क्षेत्रफल की दृष्टि से छ. ग. का सबसे बड़ा जिला कौन- सा है?
(a) रायपुर
(b) नारायणपुर
(c) सरगुजा
(d) सुकमा
CG Vyapam (MDM) Exam – 2017
Ans. (c)
38. मध्य प्रदेश की किस दिशा की ओर यह राज्य स्थित है-
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर – पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
CG Vyapam (ADEO) Exam-2017
Ans. (b)
39. इस राज्य के निम्न में से किस संभाग में जिलों की संख्या 5 है?
(a) दुर्ग
(b) रायपुर
(c) बिलासपुर
(d) उपरोक्त सभी CG Vyapam (SDAG ) Exam – 2016
Ans. (c)
: छत्तीसगढ़ राज्य में 5 संभाग तथा 33 जिले हैं- संभाग
- 1. बस्तर जिलों की संख्या 7 जिले
- 2. दुर्ग
- 3. रायपुर
- 4. बिलासपुर
- 5. सरगुजा
40. 7 जिले 5 जिले – धमतरी, गरियाबंद, बलौदा बाजार, भाटापाराद्ध रायपुर 8 जिले 6 जिले जैव भौगोलिक दृष्टि से यह राज्य किस में शामिल है?
(a) हिमालय जैव क्षेत्र
(b) उत्तर-पूर्वीय जैव क्षेत्र
(c) भूमध्यसागरीय जैव क्षेत्र
(d) डेकन जैव क्षेत्र
Ans. (d)
41. इस राज्य के राजकीय पशु वन भैंसा की क्लोन प्रतिकृति का नाम क्या है, जो उदंती अभ्यारण्य में है?
(a) महिमा
(b) गरिमा
(c) दीपाशा
(d) गंगा
CG Vyapam (ECH) Exam – 2016
Ans. (c)
42. इस राज्य के बस्तर संभाग में सम्मिलित जिलों की संख्या निम्नलिखित में से कितनी है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
CG Vyapam (ECH) Exam – 2016
Ans. (c )
43. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी राज्य एवं महाराष्ट्र राज्य के मध्य सीमा बनाती है?
(a) शबरी
(b) नारंगी
(c) बाघ
(d) कोटरी CG Vyapam (ECH) Exam – 2016
Ans. (c)
: बाघ नदी का उद्गम राजनांदगाँव में स्थित पठार से हुआ है। यह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के मध्य सीमा बनाती है ।
44. इस राज्य का शिमला किसे कहा जाता है ?
(a) मैन पाट
(b) जशपुर पाट
(c) जारंग पाट
(d) सामरी पाट
CG Vyapam ( LOI) Exam – 2015
Ans. (a)
45. भारत का धान का कटोरा ” किस राज्य को कहते हैं?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखण्ड
(c) उड़ीसा
(d) गुजरात
CG Vyapam (LOI) Exam – 2015
Ans. (a)
46. 2000 में कौन-कौन से 3 राज्य बनें ?
(a) छत्तीसगढ़, झारखण्ड उत्तराखण्ड
(b) छत्तीसगढ़, उड़ीसा, म.प्र
. (c) कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़
(d) छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार
CG Vyapam (LOI) Exam – 2015
Ans. (a ) : नवम्बर, 2000 को भारत में तीन नए राज्य यथा छत्तीसगढ़ 1 नवम्बर, 2000 को 26वें, 9 नवम्बर, 2000 को उत्तराखण्ड 27 वें एवं 15 नवम्बर, 2000 को झारखण्ड भारत के 28 वें राज्य के तौर पर गठित किया गया ।
47. इस राज्य के मानचित्र निम्नलिखित में से किसके समान है ?
(a) हाथी
(b) बैल
(c) भैंस
(d) समुद्री घोड़ा
CG Vyapam ( RIRE) Exam – 2015
Ans. (d) : भारत के मानचित्र में छत्तीसगढ़ को देखते हैं तो इसकी संरचना समुद्री घोड़ा ( Hippocampus) के समान दिखती है।
48. क्षेत्रफल के अनुसार इस राज्य का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) 9 वाँ
(b) 17 वाँ
(c) 14 ai
(d) 12
CG Vyapam (WHTA) Exam-2015 CG VYAPAM (KADI-I) Exam-2019 YCT
Ans. (a)
49. उन जिलों का चयन करें, जहां नारी निकेतन संचालित हैं।
(a) महासमुंद, दुर्ग राजनांदगांव
(b) रायपुर, सरगुजा, दंतेवाड़ा
(c) बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली
(d) बस्तर, रायगढ़, जशपुर
CG VYAPAM (MBS-II) Exam-2023
Ans. (b)
50. छत्तीसगढ़ के कितने जिलों में वन स्टॉप सेंटर संचालित है?
(a) 33
(b) 28
(c) 27
(d) 25
CG VYAPAM (MBS-I) Exam-2023
Ans. (c)
51. छत्तीसगढ़ की सबसे लंबी सीमा को छूने वाला राज्य है-
(a) ओडिशा
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखण्ड CG VYAPAM ( LOI) Exam-2023
Ans. (a )
52. छत्तीसगढ़ में कुल कितने आकाशवाणी केन्द्र हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छ:
CG VYAPAM LVAM Exam-2023 ( Shift-2)
Ans. (d) : वर्तमान में राज्य में कुल 6 आकाशवाणी केन्द्र हैं-
- 1. रायपुर (1963)
- 2. अंबिकापुर (1976)
- 3. जगदलपुर (1977)
- 4. बिलासपुर (1991)
- 5. रायगढ़ (1992)
- 6. सरायपाली 1
53. छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती राज्य जो नक्सल प्रभावित नहीं है-
(a) उड़ीसा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
CG VYAPAM SI (Main Exam) Paper-I (Language- 2023)
Ans. (b )
: छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा और झारखण्ड में नक्सल प्रभाव विस्तृत स्तर पर है। जबकि उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ का एक ऐसा पड़ोसी राज्य है, जहाँ पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र न के बराबर है। उल्लेखनीय हैं कि ‘सलवा जुडूम’ एक नक्सल विरोधी कार्यक्रम है जो छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती राज्य नहीं है ।
छत्तीसगढ़ राज्य में कितने पुलिस थाने हैं? 54.
(a) 284
(b) 428
(c) 480
(d) 824
CG VYAPAM SI (Main Exam) Paper-I (Language- । 2023)
Ans. (b)
: छत्तीसगढ़ राज्य को पाँच पुलिस रेंजों में विभाजित किया गया है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर । स्वीकृत पुलिस स्टेशनों की संख्या नवम्बर, 2000 के 298 से बढ़कर जून, 2016 में 428 हो गई है।
55. “हुलकी पाटा” किस संभाग में गाते हैं?
(a) सरगुजा
(b) बस्तर
(e) इनमें से कोई नहीं
(c) बिलासपुर
(d) रायपुर
CGPSC ACF Exam 2017
Ans. (b)
57. गरियाबंद नया रायपुर में किस औद्योगिक पार्क की स्थापना की जा रही है?
(a) इंजीनियरिंग पार्क
(b) मेगाफूड पार्क
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफक्चरिंग पार्क
(d) मैटल पार्क
(d) इनमें से कोई नहीं
CGPSC ACF Exam 2017
Ans. (c )
58. निम्नलिखित में से किस माह एवं वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम अस्तित्व में आया?
(a) जनवरी, 2001
(b) फरवरी, 2001
(c) अक्टूबर, 2001
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) नवंबर 2001
CGPSC ACF Exam 2017
Ans. (e)
59. निम्नलिखित में से कौन सा जिला, वर्ष 2012 में गठित जिलों में से नहीं है?
(a) धमतरी
(b) बेमेतरा
(c) बलौदाबाजार भाटापारा
(d) गरियाबंद
(e) मुंगेली
CGPSC (Pre) Exam-2013
Ans. (a )
60. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित समूहों में से किस समूह के जिलों की सीमा दूसरे राज्यों को स्पर्श नहीं करती?
(a) सरगुजा, धमतरी, जांजगीर-चांपा, कोरबा
(b) दुर्ग, रायपुर, धमतरी, दन्तेवाड़ा
(c) कोरबा, रायपुर, दुर्ग, सरगुजा
(d) धमतरी, दुर्ग, रायपुर जांजगीर चांपा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
CGPSC (Pre) Exam-2015-16 1 3
Ans. (c)
(C) सत्य हैं उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश हैं।
61. प्रदेश में सबसे कम अंतर्राज्यीय (Inter-state) सीमा वाला जिला है-
(a) धमतरी
(b) रायगढ़
(c) जशपुर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
(d) राजनांदगाँव
CGPSC (Pre) Exam-2015-16
Ans. (a)
62. छत्तीसगढ़ में अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित जिलों की संख्या—- है । ।
(a) 18
(b) 16
(c) 27
(e) 11
(d) 07
CGPSC (Pre) Exam-2017
Ans. ( a )
63. छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को निम्न में से कौन-सा राज्य स्पर्श नहीं करता?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) झारखंड
(d) बिहार
CGPSC Asst. Professor Exam (AP)- 2019 CGPSC (CMO) Exam 2010 Paper IInd CGPSC MO, AG, (MRD) & DSP (Radio) Exam 2022
Ans. (d)
64. क्षेत्रफल की दृष्टि छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा जिला कौन-सा है?
(a) मुंगेली
(b) दुर्ग
(d) धमतरी
(c) रायपुर
Ans. (b) धमतरी
65. किस संभाग में सबसे अधिक जिले हैं?
(a) सरगुजा
(b) बिलासपुर
(c) रायपुर
(d) बस्तर
CGPSC Asst. Professor Exam (AP) – 2019
Ans. (d)
66. बिलासपुर जिले का स्थापना वर्ष है:
(a) 1866
(b) 1826
(c ) 1861
(d) 1871
CGPSC (ITI)Principal Exam – 2011
Ans. (c)
67. भारत सरकार के असाधारण राजपत्र भाग-II, अनुभाग-III, उप- अनुभाग-I, दिनांक 20 फरवरी, 2003 को छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित कितने जिलों को संपूर्ण अनुसूचित क्षेत्र परिभाषित किया गया है ?
(a) पाँच
(b) छः
(c) सात
(d) आठ
CGPSC (AMO)Exam-2022
Ans. (c)
68. एगेन्यू द्वारा छत्तीसगढ़ के परगनों का पुनर्गठन किया गया था। इस नई व्यवस्था के अंतर्गत रायपुर परगने में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र नहीं था?
(a) कोटा
(b) तरेंगा
(c) लोरमी
(d) सिमगा CGPSC (AMO)Exam – 2022
Ans. (c)
69. निम्नलिखित में से कौन-सा छत्तीसगढ़ राज्य की तहसीलों से कर्क रेखा गुजरने का पूर्व से पश्चिम सही क्रम है?
(a) बलरामपुर, कुसमी, प्रतापपुर, ओडंगी, सोनहट, भरतपुर
(b) कुसमी, प्रतापपुर, बलरामपुर, सोनहट, भरतपुर, ओडगी
(c) कुसमी, बलरामपुर, ओडगी, प्रतापपुर, भरतपुर, सोनहट
(d) कुसमी, बलरामपुर, प्रतापपुर, ओडगी, सोनहट, भरतपुर
CGPSC (AMO)Exam – 2022
Ans. ( a )
70. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) कमार विकास प्रकोष्ठ नगरी
(b) बिरहोर विकास प्रकोष्ठ
(c) पंडो विकास प्रकोष्ठ
(d) कमार विकास प्रकोष्ठ धरमजयगढ़ गरियाबंद भानुप्रतापपुर CGPSC (AMO) Exam – 2022
Ans. (c)
71. अम्बिकापुर भानुप्रतापपुर कर्क रेखा की स्थिति के अनुसार छत्तीसगढ़ किस कटिबंध में स्थित है?
(a) उष्ण कटिबंध एवं शीतोष्ण कटिबंध
(b) उष्ण कटिबंध
(c) शीतोष्ण कटिबंध
(d) शीतोष्ण एवं ध्रुवीय (शीत ) कटिबंध
CGPSC Asst. Geohydrologist, Geophysicist, Chemist 2019
Ans. ( a )
72. छत्तीसगढ़ में औसतन अति निम्न ताप क्षेत्र स्थित है:
(a) जशपुर क्षेत्र में
(b) बलरामपुर क्षेत्र में
(c) कोरबा क्षेत्र में
(d) चाम्पा क्षेत्र में
CGPSC Asst. Geohydrologist, Geophysicist, Chemist 2019
Ans. (a)
73. छत्तीसगढ़ का कुल क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(a) 5.11%
(b) 3.11%
(c) 4.11%
(d) 2.11%
CGPSC Asst. Geohydrologist, Geophysicist, Chemist 2019
Ans. (c)
74. किस नदी को संस्कृत साहित्य में हिरण्यबाहु कहते हैं।
(a) नर्मदा नदी
(b) महानदी
(c) इन्द्रावती नदी
(d) सोन नदी
CGPSC (ARTO & TSI) Exam – 2022
Ans. (d)
75. छत्तीसगढ़ में वर्ष 2017 में अधिकतम तापमान किस स्थान का था ?
(a) चाम्पा
(b) कोरबा
(c) रायगढ़
(d) बिलासपुर
CGPSC (ARTO & TSI) Exam-2022
Ans. (d) : इंडियन मेटेरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के अनुसार- छत्तीसगढ़ में वर्ष 2017 में अधिकतम तापमान बिलासपुर (49.36 ) में था ।
76. छत्तीसगढ़ राज्य के राजकीय चिह्न में क्या अंकित है?
(a) वन भैंसा
(b) छत्तीसगढ़ का नक्शा
(c) राजिम मंदिर का शिखर
(d) अशोक स्तम्भ
CGPSC (SEE) Exam- 2021 Paper-1st
Ans. (d)
77. छत्तीसगढ़ किससे उद्भूत है?
(a) मागधी
(b) अर्द्धमागधी
(c) शौरसैनी
(d) महाराष्ट्री
CGPSC (ADJE) Exam-2020
Ans. (b)
78. – – पाली ― प्राकृत ― अपभ्रंश – अर्द्धमागधी – पूर्वी हिन्दी छत्तीसगढ़ । वेदों में वर्णित बस्तर का नाम क्या है ?
(a) दछिक दिक
(b) ध्रुव दिक
(c) इन्द्र दिक
(d) ब्रह्म दिक
CGPSC (ADJE) Exam-2020
Ans. (a)
79. मदकू द्वीप किस नदी पर स्थित है?
(a) खारून
(b) दूध
(c) महानदी
(d) शिवनाथ
CGPSC (Registrar) Exam – 2021
Ans. (d)
80. छत्तीसगढ़ का चेरापूंजी किसे कहा जाता है ?
(a) मैनपाट
(b) सामरीपाट
(c) जशपुरपाट
(d) अबूझमाड़
CGPSC (Registrar ) Exam – 2021
Ans. (d)
: अबूझमाड़ क्षेत्र को छत्तीसगढ़ का चेरापूँजी कहते हैं । यह छत्तीसगढ़ का ऐसा क्षेत्र है जहाँ पर सर्वाधिक वर्षा होती है। यह एक अत्यंत दुर्गम इलाका है।
81. क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
(a) कोरिया
(b) बिलासपुर
(c) राजनांदगांव
(d) कोण्डागांव
CGPSC ( Registrar) Exam – 2021
Ans. (c)
83. किनके नाम पर छत्तीसगढ़ विधानसभा का नामकरण किया गया है ?
(a) पं. रविशंकर शुक्ला
(b) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(c) डॉ. खूबचंद बघेल
(d) श्रीमती मिनीमाता
CGPSC (ACF) Exam-2008
Ans. (d)
84. छत्तीसगढ़ राज्य गठन के विधेयक पर भारत के राष्ट्रपति ने किस तिथि को हस्ताक्षर किये ?
(a) 31 जुलाई, 2000
(b ) 09 जुलाई, 2000
(c ) 25 अगस्त, 2000
(d) 28 अगस्त, 2000
CGPSC (ACF) Exam – 2008
Ans. (c)
85. निम्न में से कौन-सा राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा को नहीं छूता है-
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) उड़ीसा
(d) मध्य प्रदेश
CGPSC (ACF) Exam – 2003
Ans. (b)
: कर्नाटक राज्य, छत्तीसगढ़ के साथ सीमा साझा नहीं करता है जबकि ओडिशा – पूर्व, आंध्र प्रदेश-दक्षिण, मध्य प्रदेश- पश्चिम में छत्तीसगढ़ से सीमा साझा करते हैं।
86. निम्न में से कौन – सा जिला छत्तीसगढ़ का नहीं है?
(a) कांकेर
(c) कोरबा
(b) कवर्धा
(d) कालाहाण्डी
CGPSC (ACF) Exam-2003
Ans. (d)
: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में कांकेर जिला, दुर्ग संभाग में कवर्धा जिला एवं बिलासपुर संभाग के अन्तर्गत कोरबा जिला अवस्थित है। जबकि कालाहांडी, ओडिशा राज्य में स्थित जिला है । जिसका मुख्यालय भवानी पटना है।
87. छत्तीसगढ़ राज्य का गठन मध्य प्रदेश से कितने जिले को किया गया था-
(a) 15
(b) 16
(c) 18
(d) 20
CGPSC (ACF) Exam – 2003
Ans. (b)
: छत्तीसगढ़ राज्य का गठन मध्य प्रदेश से 16 जिलों को काटकर किया गया था। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में 33 जिले हैं।
88. छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र अन्तर्गत आता है।
(a) पहाड़ों के
(b) मैदानों और नदियों के बेसिन के
(c) पठारों के
(d) पाटों के
CGPSC (Pre) Exam 2011
Ans. (c)
1 6 सामान्यतः छत्तीसगढ़ राज्य का ढाल 89. ओर है।
(a) पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) उत्तर
(d) पूर्व दिशा की
CGPSC (Pre) Exam 2011
Ans. (d) : सामान्यतया छत्तीसगढ़ राज्य का ढ़ाल पूर्व दिशा की ओर झुका हुआ है।
90. छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकतम उत्तर से दक्षिण लंबाई किमी. के मध्य है?
(a) 500-600
(b) 600-700
(c) 400-500
(d) 700-800
fantil. CGPSC (Pre) Exam 2011
Ans. (d)
: छत्तीसगढ़ का कुल क्षेत्रफल लगभग 1,35,194 लाख वर्ग किमी. है। जो देश के क्षेत्रफल के 4.12 प्रतिशत के बराबर है। राज्य की उत्तर – दक्षिण में अधिकतम लम्बाई 600 से 700 किमी. के मध्य है। जबकि पूर्व – पश्चिम में लम्बाई लगभग 385 किमी. है।
91. सरगुजा जनपद छत्तीसगढ़ राज्य के
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण में स्थित है।
CGPSC (Pre) Exam 2011
Ans. (a)
: सरगुजा जनपद छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर में स्थित है ये प्रायद्वीपीय भारत के विंध्याचल एवं बघेलखण्ड क्षेत्रों के पूर्व में स्थित है । इसका जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में हैं
92. निम्नलिखित में कौन-सा राज्य छ.ग. के उत्तर में है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) ओडिशा
CGPSC (Pre) Exam 2011
Ans. (c) : उत्तर प्रदेश राज्य छत्तीसगढ़ के उत्तर में स्थित है, जबकि महाराष्ट्र पश्चिम में, मध्य प्रदेश उत्तर-पश्चिम में एवं उड़ीसा पूर्व में अवस्थित है।
93. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जनपद कौन- सा है ?
(a) कोरबा
(b) बस्तर
(c) दंतेवाड़ा
(d) रायपुर
Ans. (a)
94. छ.ग. के निम्नलिखित जनपदों में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है?
(a) दंतेवाडा
(b) कवर्धा
(c) रायपुर
(d) दुर्ग
CGPSC (Pre) Exam 2011
ans – a