छ.ग. आई.टी.आई टीचर सविंदा भर्ती आदेश जारी: CG ITI Teacher Bharti 2024, घर बैठे करे आवेदन

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG ITI Teacher Bharti 2024: छतीसगढ़ शासन द्वारा शासकीय महा विद्यालय में सविंदा पदों में भर्ती का आदेश जारी कर दिया गया हैं जिमसे इक्छुक उमीदवार आवेदन कर सकते हैं यह आवेदन पंजीकृत स्पीड पोस्ट के माध्यम से होगा |रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थायें, क्षेत्रीय कार्यालय, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, राजनांदगांव के नोडल क्षेत्र के अंतर्गत जिला राजनांदगांव में संचालित शास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारी के स्वीकृत पद के रिक्त पदों मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 09.12.2024 को अपरान्ह 5.00 बजे तक है। और अधिक जानकारी के लिए निचे आवश्य पढ़े|

छ.ग. आई.टी.आई टीचर सविंदा भर्ती में पदों का विवरण

संस्था का नामशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, राजनांदगांव (छ.ग.)
पद का संख्या7 पद
चयन प्रक्रियामेरिट के आधार पर मेरिट/चयन/प्रतीक्षा सूचियां तैयार की जायेगी।
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन

छ.ग. आई.टी.आई टीचर सविंदा भर्ती में महत्वपूर्ण दिनाक

प्रारंभिक तिथि19-11-2024
अंतिम तिथि09-12-2024
परीक्षा की तिथिजल्द सूचित किया जायेंगा|

छ.ग. आई.टी.आई टीचर सविंदा भर्ती वेतन

प्रतिमाह अधिकतम रू.15000.00 (पंद्रह हजार) रूपये मानदेय देय होगा।

छ.ग. आई.टी.आई टीचर सविंदा भर्ती  हेतु आयु सीमा

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि इस वैकेंसी हेतु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

छ.ग. आई.टी.आई टीचर सविंदा भर्ती हेतु शैक्षिक योग्यता

  • किसी भी महाविद्यालय से स्नातक पास होना अनिवार्य हैं |
  • सबंधित विषय में पास होना अनिवार्य हैं|
  • अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को देखे।

छ.ग. आई.टी.आई टीचर भर्ती हेतु Important Link

विभागीय विज्ञापनडाउनलोड करे
विभागीय वेबसाइटदेखे
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें देखेदेखे कैसे करें

CG ITI Teacher Bharti 2024

Leave a Comment