Bilaspur University Regular Exam From Apply 2024:- अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के सभी स्नातक/ स्नातकोत्तर/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर सत्र 2024-25 के छात्र-छात्राओं से आनलाईन परीक्षा आवेदन (Exam Form) विश्वविद्यालय के अधिकृत वेब पोर्टल https://exam.bucgexam.in के माध्यम से भराये जाने हेतु निम्नानुसार तिथि निर्धारित किया जाता है| आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की जाती है –
घर बैठे फॉर्म डलवाने के लिए हमे मेसेज करे – 7771839146
Bilaspur University Exam Form 2024
विषय का नाम | आनलाईन परीक्षा आवेदन की प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि | छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन परीक्षा आवेदनों की हार्डकॉपी, विभाग में जमा करने की तिथि |
सभी स्नातक/ स्नातकोत्तर/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर सत्र 2024-25 | 20/11/2024 से 04/12/2024 तक | 21/11/2024 से 06/12/2024 तक |
Bilaspur University Exam Form Fee Details
- सभी विषय के अलग-अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित किया हैं|
- अधिक जनकारी के लिए विभिगीय निर्देश एवं आदेश को देखे |
बिलासपुर यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म आवेदन हेतु निर्देश
- परीक्षा फार्म भरने के लिए अधिकृत वेबसाईट https://exam.bucgexam.in/होगी।
- सबसे पहले वेबसाईट में दिये गये “Create User ID” का प्रयोग करके User ID” लॉग इन करे |
- Login करने के उपरांत Semester Exam. Form विकल्प का प्रयोग करके फार्म भरेंगे और Online Fee Payment करें।
- Fee Payment के बाद भरे हुए Exam, Form की हार्डकॉपी प्रिंट करकेउसे अपने महाविद्यालय में जमा करेंगे ।
- यदि किसी भी प्रकार की समस्या ऑनलाइन फार्म भरने के समय आती है, तो वेबसाईट में उल्लेखित हेल्पलाइन नंबर से अपनी समस्या का निदान कर सकते है
- किसी भी परीक्षार्थी को एक सत्र में विश्वविद्यालय की एक से अधिक उपाधि/डिप्लोमा परीक्षाओं में सम्मिलित होने की पात्रता नहीं है (केवल भाषा में डिप्लोमा एवं डी.सी.ए. वन इयर पार्ट टाइम पाठ्यक्रम को छोड़कर)।
Bilaspur University Exam Form Important Link
विभागीय आदेश | क्लिक करे |
ऑनलाइन आवेदन लिंक | क्लिक करे |
विभागीय वेबसाइट | क्लिक करे |
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें देखे | देखे कैसे करें |