कोरबा जिला सामान्य ज्ञान: Korba GK in Hindi

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

कोरबा जिला जनरल नॉलेज Korba GK in Hindi: छत्तीसगढ़ कोरबा जिला के ऐसे प्रश्न जो CGPSC, Vyapam पुलिस जैसे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे जाते हैं Chhattisgarh कोरबा GK Question Answer 

Chhattisgarh Korba District GK Questions

Korba Gk One Liner Question Answer In Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे |

chhattisgarh Korba Question Answer  GK in Hindi

01. निम्न में से कौनसी जोड़ी (जलप्रपात एवं नदी) सुमेलित नहीं है। ICG PSC (CMO P-2)2010]

(A) अमृतधारा हसदो

(B) रानीदरहा – शबरी

(C) केन्दई – अरपा

(D) सातधारा इन्द्रावती

62. इनमें से किस नदी पर मिनी माता परियोजना स्थित है? ICGPSC(ARO APO) 2014] [CGVyapam (MFA) 2016]

(A) महानदी

(B) हसदो

(C) ईब

(D) शिवनाथ

(E) नर्मदा

3. हसदेव बांगो नामक बहु उद्देशीय सिचाई परियोजना कौन से वर्ष में पूरी कि गयी थी- |CGVyapam (DM) 2017 |

(A) 2011 –

(B) 1994

(C) 1990

(D) 1964

64. राज्य में मिनी माता हसदेव बांगों परियोजना की कुल सिचांई क्षमता क्या हैं ?

(A) 2,47,400 हेक्टेयर

(B) 1,73,180 हेक्टेयर

(C) 2.27,400 हेक्टेयर

(D) 4.20.580 हेक्टेयर |CGPSC (EAP) 2017]

05. यह बाँध प्रदेश का सर्वाधिक ऊँचा बाँध है-

(A) बांगो बाँध

(C) खुड़िया बाँध

(B) गंगरेल बाँध

(D) खूंटाघाट बाँध

06. छ.ग. के किस जिले में हसदेव बैराज स्थित है?

(A) जांजगीर-चांपा

(C) कोरबा

(B) सूरजपुर

(D) बिलासपुर |CGPSC (ADPO) 2017 |

07. “मिनीमाता हसदेव बांगो जल विद्युत परियोजना” की उत्पादन क्षमता क्या है-

(A) 500 मेगावाट

(C) 138 मेगावाट

(B) 120 मेगावाट

(D) 150 मेगावाट |CGPSC (ARTO) 2017]

08. कोरबा सुपर तापीय विद्युत संयंत्र की पहली इकाई का आरंभ हुआ था-

(A) 1971

(C) 1987

(B) 1983

(D) 2009 [CG PSC (Librarian) 2014]

09. डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत प्लॉट है-

(A) कवर्धा में

(B) अम्बिकापुर में

(C) कोरबा (पश्चिम) में

(D) कोरबा (पूर्व) में |CG PSC (ABEO) 2013|

10. कोरबा सुपर थर्मल पावर प्लांट की प्रमाणित क्षमता है-

(A) 2100 मेगावाट

(B) 1000 मेगावाट

(C) 2600 मेगावाट

(D) 2320 मेगावाट ICG PSC(MI) 2014]

11. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तापीय विद्युत गृह की विद्युत उत्पादन क्षमता है

(A) 250 मेगावाट

(C) 500 मेगावाट

(B) 300 मेगावाट –

(D) 1000 मेगावाट [CGPSC (SSE) 2017]

12. निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ राज्य की ऊर्जा राजधानी के नाम से जाना जाता है ?

(A) रायपुर

(C) रायगढ़ 30

(B) बिलासपुर

(D) कोरबा [CGPSC (ITI Pri.) 2016, (RDO) 2014

13. छ.ग. में कोरबा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी थर्मल पॉवर हाऊस का कार्यान्वयन निम्न लिखित वर्ष हुआ?

(A) 2005

(C) 2007

(B) 2006

(D) 2008 [CG PSC (ADPPO) 2013]

14. छ.ग. में निम्नलिखित में से किस स्थान पर जलविद्युत परियोजना नहीं है ?

(A) दुधावा

(C) गंगरेल

(B) हसदवे बांगो

(D) पैरी सिकासार ICG PSC(Asst. prof)2016]

15. चैतुरगढ़ छत्तीसगढ़ का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, निम्न जिले में स्थित है –

(A) धमतरी

(C) कांकेर

(B) बस्तर

(D) इनमें से कोई नहीं |CG PSC (ADHISH ) 2008]

16. चैतुरगढ़ किले को और किस नाम से जाना जाता है –

(A)

(C) लाफागढ़ किला राजीम किला

(B) मल्हार किला

(D) हवा महल |CG PSC (Librarian) 2014] HR PUBLICATION

17l. BALCO की स्थापना कब की गयी ?

(A) 24 नवम्बर 1965

(B) 24 नवम्बर 1966

(C) 24 नवम्बर 1967

(D) 24 नवम्बर 1968 |CG PSC (EAP ) 2016 1

18. बाल्को का 51 प्रतिशत हिस्सेदारी निजी क्षेत्र की स्टारलाइट कम्पनी ने कब खरीदी थी।

(A) 2000

(C) 2002

(B) 2001

(D) 2004 | CGPSC (11) 2010]

19. बाल्को संयंत्र में उपयोग आने वाला मुख्य खनिज अयस्क है –

(A) डोलोमाइट

(C) हेमेटाइट

(B) चुना पत्थर

(D) बाक्साइट |CG Vyapam (ASM ) 2013].

20. गेवरा, दीपका एवं कुसमुंडा किस लिए जाने जाते हैं?

(A) बॉक्साइट खदान

(C) कोयला खदान

(B) सोना खदान

(D) लौह अयस्क खदान [CG Vyapam (LO1 ) 2015 |

21. छ.ग. राज्य का सबसे बड़ा भूगर्भी एवं यांत्रिक कोयला- खदान मुकुन्द घाट है जो निम्न लिखित जिले में स्थित है-

(A) रायगढ

(C) कबीरधाम

(B) बिलासपुर

(D) कोरवा |CG PSC (ARO) 2014 |

22. छ.ग. राज्य में सबसे बड़ा भूमिगत और यांत्रिक कोयला

(^) खान है सोनहत –

(C) झिलमिली

(B) झागरा खण्ड

(D) मुकुंदघाट ICG PSC (MI)2014]

23. इस राज्य में कल्चुरि वंश की प्रथम राजधानी थी :

(^) तुम्माण

(C) खल्लारी

(B) रतनपुर

(D) मणिपुर [CGVyapam (PDEO) 2016, (Maha, lek.) 20171

24. कोरबा जिला का स्थापना कब हुआ ?

(A) 1948

(C) 1998

(B) 1973

(D) 2007

25. छुरी उदयपुर पहाड़ियों का विस्तार है-

(A) कोरबा-बलरामपुर

(B) कोरबा-रायगढ़

(C) बलरामपुर- सूरजपुर

(D) बिलासपुर- कवर्धा [CG PSC (Pre) 2015]

26. छत्तीसगढ़ के किस जिले में “मानव विकास सर्वाधिक है ?

(A) कोरबा

(C) दुर्ग

(B) महासमुन्द सूचका

(D) रायपुर |CG PSC (Pre.) 20

27. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (इस राज्य में स्थित केन्द्र सार्वजनिक क्षेत्र उद्योग एवं उनके स्थान) सुमेलित नहीं

(A) सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन- कोरबा साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड – बिलासपुर

(B)

(C) सीमेन्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया-मांदर

(D) साऊथ ईस्टर्न रेलवे वैगन वर्कशॉप – दुर्ग |CG Vyapam (CACC) 20

28. पाली के शिव मंदिर के निर्माणकर्ता है –

(A) बाणवंशीय शासक

(B) कल्चुरि शासक

(C) शरभवंशीय शासक

(D) पाण्डु वंशीय शासक

29. पाली के शिव मंदिर का मरम्मत करने वाले कल्यु

30. शासक था-

(A) जाजल्लदेव प्रथम

(B) पृथ्वीदेव द्वितीय

(D) जाजल्लदेव द्वितीय | CGVyapam (F1) 2013

(C) रत्नदेव प्रथम छ.ग. का प्रथम जलविद्युत परियोजना कौन-सी है

(A) तादुला परियोजना

(C) हसदेव बांगो –

(B) रूद्री बैराज

(D) गगरेल

31. भिन्न है

(A) पुटका पहाड़

(B) पवनखेड़ा

(C) केरता पहाड़ (

D) गेवरा

32. कुदुरमाल के संस्थापक कौन है:

(A) चुडामणी साहेब

(C) धनी धमरदास

(B) मुक्तामणी साहेब

(D) इनमें से कोई नहीं

33. बांधाखार जंगल सत्यग्रह कब हुआ था ?

(A) 1922

(C) 1932

(B) 1930

(D) इनमें से कोई नहीं

34. देव पहरी जलप्राप्त कौन से नदी पर स्थित है ?

(A) केन्दई

(C) झींग

(B) तांग

(D) चोरनाई

35. छत्तीसगढ़ का प्रथम जल विद्युत परियोजना कौन सा है –

(^) हसदेव

(C) सिकासार

(B) गंगरेल

(D) इनमें से कोई नहीं HR PUBLICATION

63 छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जल विद्युत परियोजना कौन सा है?

(A) हसदेव

(C) सिकासार

(B) गंगरेल

(D) इनमें से कोई नहीं

37. छुरी के संदर्भ में निम्न कथन पर विचार कीजिये यहाँ गोंडवाना क्रम की चट्टाने पाई जाती है। A PP b.

(A)

(B) 3000 – यहाँ रेत पत्थर और शैल संस्तरों के बीच कोयले का निक्षेप है। ● और b दोनों संबंधित हैं a और b के बीच संबंध नहीं है

(C) ● सही, b गलत है

(D) a गलत, b सही है |CG Vyapam (F1) 2021 ]

38 पल्मा के अलावा, निम्नलिखित में से पेंड्रा -लोरमी पठार का सबसे ऊंचा हिस्सा कौन-सा है?

(^) गौरलाटा

(C) बैलाडीला

(B) डोंगरगढ

(D) लाफागढ़ ICSPHCL- 27/08/2019]

39. छुरी की पहाड़ियों का अधिकांश भाग किस जिले में वितरित है? :

(A) कोरबा

(C) बिलासपुर

(B) मुंगेली

(D) कबीरधाम |CG PSC (Pre) 2021 |

40. लेमरू प्रसिद्ध है

(A) बाघ रिजर्व के लिए

(C) भालू रिजर्व के लिए

(B) हाथी रिजर्व के लिए

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं |CGPSC (ADJE) 2020] लिये विशेष रूप से बनाए

41. इस राज्य में हाथियों के गये अभयारण्य का नाम है?

(A) लेमरू

(C) पामेड़

(B) अचानकमार

(D) सेमरसोत ICG Vyapam (MBS-1)20211

42. कोरबा वेस्ट थर्मल पॉवर स्टेशन का दूसरा नाम क्या है?

(A) भिलाई थर्मल पॉवर स्टेशन

(B) दुर्ग थर्मल पॉवर स्टेशन

(C) जिंदल थर्मल पॉवर स्टेशन

(D) हसदेव थर्मल पॉवर स्टेशन | CGSecretariat (AG3) 2021]

43. एनटीपीसी सुपर थर्मल पॉवर कहां है ?

(A) 30 कोरवा

(C) उपरोक्त दोनों

(B) सीपत

(D) इनमें से कोई नहीं | CG Vyapam (Mandal Sanyojak) 2008]

44. कोरबा जिले में मड़वारानी मंदिर निम्नलिखित में से किस त्यौहार के दौरान एक वार्षिक मेले का आयोजन करता है?

(A) दशहरा

(C) जन्माष्टमी

(B) नवरात्रि

(D) काली पूजा |CC (CSPHCL) 06-01-2022]

Leave a Comment