CG Forest GK in Hindi छत्तीसगढ़ में वन एवं वन्यजीव सामान्य ज्ञान

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

chhattisgarh van samanya gyan छत्तीसगढ़ में वन वन्य प्राणी संपदा प्रश्नोत्तरी

फ्री PDF NOTES ज्वाइन टेलीग्राम click here

छत्तीसगढ़ वन एवं वन्यजीव से सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न

1. छत्तीसगढ़ का कितना प्रतिशत भाग वनाच्छादित है ?

(A) 40%

(B) 44%

(C) 50%

(D) 55%.

Ans –  (B) 44%.

2. छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक महत्वपूर्ण वनोपज है-

(A)  तेन्दू पत्ता

 (B) महुआ

(C) आँवला

(D) लाख।

 Ans – (A)  तेन्दू पत्ता

3. राज्य का सबसे बड़ा वन वृत्त है-

 (A)  बिलासपुर

 (B) दुर्ग

(D) सरगुजा ।

 (C) रायपुर

Ans – (A)  बिलासपुर

4. राज्य का सबसे छोटा वन-वृत्त है-

 (A)  बिलासपुर

 (B) दुर्ग

(C) रायपुर

(D) सरगुजा ।

Ans – (B) दुर्ग ।

5. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मिश्रित वन पाये जाते हैं-

 (A)  बिलासपुर

(B) दुर्ग

(C) कांकेर

(D) सरगुजा ।

Ans –  (C) कांकेर।

 6. राज्य वन विकास निगम की स्थापना कब की गई ?

 (A)  24 जुलाई, 2001

 (B) 1 नवम्बर, 2001

 (C) 24 जुलाई, 2000

(D) 1 नवम्बर, 2000

Ans –  (A)  24 जुलाई, 2001.

 7. वन प्रशिक्षण महाविद्यालय कहाँ है ?

(A)  रायपुर

 (B) सरगुजा

(C) बिलासपुर

(D) जगदलपुर।

Ans – (D) जगदलपुर ।

 8. सर्वाधिक बाँस कहाँ पाये जाते हैं ?

(A)  रायपुर

 (B) बस्तर

(C) बिलासपुर

(D) कोरिया ।

 Ans –  (A)  रायपुर ।

9. सबसे कम वन क्षेत्रफल है-

 (A)  जांजगीर-चांपा

 (B) सरगुजा

(C) जशपुर

(D) कबीरधाम 1

Ans –  (A)  जांजगीर-चांपा ।

10. राज्य की वन नीति कहाँ से प्रारम्भ हुई ?

(A)  सरगुजा से

(B) रायपुर से

(C) बस्तर से

(D) कोरिया से ।

Ans – (C) बस्तर से ।

11. छत्तीसगढ़ में वन प्रशिक्षण संस्थान हैं-

(A)  जगदलपुर, सक्ती, महासमुंद

(B) कवर्धा, दुर्ग, रायपुर

 (C) कोरिया, सरगुजा, जशपुर

(D) बस्तर, कांकेर, रायगढ़ ।

 Ans –  (A)  जगलदपुर, सक्ती, महासमुंद।

12. राज्य वन विकास निगम का गठन कब किया गया ?

 (A)  30 अप्रैल, 2001

(B) 30 अप्रैल, 2000

 (C) 1 नवम्बर, 2001

(D) 1 नवम्बर, 2000.

 Ans –  (A)  30 अप्रैल, 2001.

 13. राज्य को हर्बल स्टेट कब घोषित किया गया

(A)  जुलाई, 2001

(B) अक्टूबर, 2000

 (C) नवम्बर, 2001

(D) मार्च, 2001.

 Ans –  (A)  जुलाई, 2001

 14. राज्य की ईमली मण्डी कहाँ है ?

(A)  सरगुजा

(B) जशपुर

(C) रायगढ़

(D) जगदलपुर।

Ans – (D) जगदलपुर

 15. वन सुरक्षा एवं संरक्षण पुरस्कार ‘महावृक्ष पुरस्कार’ प्रारम्भ किया गया-

(A) 1995

(B) 2000

(C) 2001

(D) 1998.

 Ans –  (A)  1995

16. राज्य बनाने के बाद प्रथम अभयारण्य कौन-सा बना है ?

(A)  गोमरदा

 (B) पामेड़

(C) भोरमदेव

(D) भैरमगढ़।

Ans – (C) भोरमदेव ।

 17. छत्तीसगढ़ में कुल वन क्षेत्र में कौन-सा वृक्ष सर्वाधिक है ? T

(A)  साल

(B) नीम

(C) सागौन

(D) शीशम ।

Ans – -(A)  साल ।

18. छत्तीसगढ़ टमाटर की राजधानी किसे कहते हैं ?

(A)  बगीचा

(B) लुडेग

(C) पत्थलगाँव

(D) कटघोरा ।

 Ans –  (B) लुडेग

19. छत्तीसगढ़ में डॉ. जयालक्ष्मी गांगुली कौन है ?

(A)  प्रथम महिला कृषि वैज्ञानिक

(B) प्रथम महिला इंजीनियर

(C) प्रथम महिला डॉक्टर

(D) प्रथम महिला हॉकी खिलाड़ी।

Ans – (A)  प्रथम महिला कृषि वैज्ञानिक ।

 20. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक साल वृक्ष पाये जाते हैं। राज्य में दूसरे स्थान पर कौन-सा वृक्ष है ?

(A)  सागौन

 (B) बाँस

(C) महुआ

(D) साजा ।

Ans –  (A)  सागौन ।

 21. छत्तीसगढ़ राज्य औषधि पादप बोर्ड का गठन कब किया गया ?

 (A)  जुलाई, 2004

(B) जुलाई, 2002

(C) जुलाई, 2003

(D) जुलाई, 2009.

 Ans –  (A)  जुलाई, 2004.

22. निम्न में कौन-सा अभयारण्य सबसे बड़ा है ?

 (A)  भोरमदेव अभयारण्य

(B) बादलखोल अभयारण्य

(C) पामेड अभयारण्य

(D) अचानकमार ।

Ans –  (A)  भोरमदेव अभयारण्य ।

23. छत्तीसगढ़ में लकड़ी काटने तथा पशु चराने पर प्रतिबन्ध किस प्रकार के वनों में होता है ?

(A)  आरक्षित

 (B) संरक्षित

(C) सघन वन

(D) कोई नहीं ।

 Ans –  (A)  आरक्षित ।

 24. छत्तीसगढ़ में हाथी रिजर्व एरिया किस अभयारण्य में है-

 (A)  बादलखोल

(B) तमोरपिंगला

 (C) सीता नदी

(D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों ।

 Ans – (D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।

25. बायोडीजल के लिए उपयुक्त है-

(A)  रतनजोत

 (B) साल

 (C) सागौन

(D) करंज

Ans –  (A)  रतनजोत ।

26. छत्तीसगढ़ में साल वृक्षों को नष्ट करने वाला एक घातक कीड़ा है-

 (A)  कोसा

(B) साम रेमी

(C) साल रेमी

(D) कोई नहीं ।

Ans – (C) साल रेमी।

27. वन अधिकार पत्र देने में छत्तीसगढ़ देश में कौन-सा स्थान रखता है ?

(A)  प्रथम

 (B) पंचम

(C) द्वितीय

(D) चतुर्थ

Ans –  (A)  प्रथम ।

28. छत्तीसगढ़ के क्रेडा द्वारा ऊर्जा पार्क कहाँ स्थापित किया गया है-

(A)  रायपुर

 (B) सरगुजा

 (C) बस्तर

(D) बिलासपुर।

Ans – (A)  रायपुर।

29. छत्तीसगढ़ राज्य में बाँस विपणन केन्द्र 2010 में कहाँ गठन किया गया ?

(A)  सरगुजा

 (B) बस्तर

(C) रायपुर

(D) कोरबा।

 Ans – (C) रायपुर।

30. छत्तीसगढ़ वनपाल प्रशिक्षण विद्यालय कहाँ है ?

 (A)  जगदलपुर (बस्तर)

 (B) प्रेमनगर (सूरजपुर)

(C) करकाभाठा (बालोद)

(D) माना (रायपुर)।

 Ans – (A)  जगदलपुर (बस्तर) ।

 31. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध स्थल ‘तुरतुरिया आश्रम’ किस अभयारण्य के मध्य स्थित है-

(A)  बादलखोल (जशपुर)

 (B) बारनवापारा (बलौदाबाजार)

(C) सीतानदी (धमतरी)

(D) तमोरपिंगला (सूरजपुर)।

Ans – (B) बारनवापारा (बलौदाबाजार) ।

32. राज्य पर्यावरण संरक्षण मण्डल कहाँ स्थित है ?

 (A)  भिलाई (दुर्ग)

(B) अम्बिकापुर (सरगुजा)

(C) तोकापाल (बस्तर)

(D) माना (रायपुर) ।

Ans –  (A)  भिलाई (दुर्ग)।

 33. छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम बाँस एम्पोरियम कहाँ स्थापित है ?

 (A)  बस्तर

 (B) सुकमा

 (C) कोण्डागाँव

(D) रायपुर।

 Ans – (D) रायपुर ।

34. छत्तीसगढ़ का एकमात्र ‘गेम सेन्चुरी’ कहाँ स्थित है ?

 (A)  कुटरू (बीजापुर)

(B) सीतानदी (धमतरी)

(C) गोमरदा (रायगढ़)

(D) करनवापाय (महासमुन्द) ।

 Ans – (A)  कुटरू (बीजापुर)।

35. प्रदेश का एकमात्र बायोस्फियर रिजर्व अचानकमार (मुंगेली)-2005 देश का कौन से क्रम का है ?

(A)  12वां

(B) 14वां

(C) 16वां

(D) 18वां ।

 Ans –  (B) 14वां ।

36. छत्तीसगढ़ में हाथियों के लिए प्रस्तावित गजराज योजना कितने वन मण्डलों में लागू होगी ?

(A) 5

(B) 7

 (C) 9

(D) 11.

 Ans –  (B) 7.

 37. शिकार पर प्रतिबन्ध कब लगा ?

(A)  24 अक्टूबर, 1980

 (B) 24 अक्टूबर, 2000

 (C) 24 अक्टूबर, 1982

(D) 24 अक्टूबर, 1947.

 Ans –  (C) 24 अक्टूबर, 1982.

38. छत्तीसगढ़ के प्रथम वन संरक्षक हैं-

 (A)  रमेशचन्द्र शर्मा

(B) ओ. पी. अग्रवाल

 (C) अजीत जोगी

(D) डॉ. रमन सिंह ।

 Ans –  (A)  रमेशचन्द्र शर्मा ।

 39. वन एवं वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार ‘अमृता देवी स्मृति पुरस्कार’ कब प्रारम्भ किया गया ?

(A) 1994

(B) 1995

 (C) 2000

(D) 2001.

 Ans –  (A)  1994.

40. शुष्क मिश्रित वन पाए जाते हैं-

 (A)  सरगुजा

(B) बिलासपुर

(C) रायपुर

(D) कोरिया ।

Ans – (B) बिलासपुर ।

41. राज्य में वन ग्रामों की संख्या है-

 (A) 481

 (B) 300

(C) 425

(D) 325.

 Ans –  (C) 425.

 42. वनों का राष्ट्रीयकरण किया गया-

(A) 1952

(B) 1947

(C) 1950

(D) 2000.

 Ans –  (A)  1952.

 43. वन विभाग की स्थापना ब्रिटिश सरकार ने कब की थी ?

 (A) 1905

 (B) 1862

(C) 1600

(D) 1937.

 Ans –  (B) 1862.

 44. छत्तीसगढ़ में अभयारण्यों की कुल संख्या है-

(A) 10

 (B) 11

(C) 9

(D) 12.

Ans –  (B) 11.

 45. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय उद्यान हैं-

(A) 2

 (B) 4

 (C) 3

(D) 1.

Ans –  (C) 3.

 46. छत्तीसगढ़ में टाइगर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत है-

(A)  एक राष्ट्रीय उद्यान तीन अभयारण्य

(B) एक राष्ट्रीय उद्यान एक अभयारण्य

(C) दो राष्ट्रीय उद्यान दो अभयारण्य

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

 Ans –  (A)  एक राष्ट्रीय उद्यान तीन अभयारण्य ।

 47. एशिया का जीवमण्डल राष्ट्रीय उद्यान है-

 (A)  कांगेर घाटी (बस्तर)

 (B) गुरुघासीदास (कोरिया)

(C) इन्द्रावती (बीजापुर)

(D) कुटरू (कांगेर)।

 Ans –  (A)  कांगेर घाटी (बस्तर) ।

48. छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है, जिसका क्षेत्रफल 200 वर्ग किमी. है ?

(A)  इन्द्रावती

(B) कांगेर घाटी

(C) गुरुघासीदास

(D) कुटरु ।

 Ans – (B) कांगेर घाटी (बस्तर) ।

 49. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है, जिसका क्षेत्रफल 1440.705 वर्ग किमी. है ? ति

(A)  इन्द्रावती

(B) कांगेर घाटी

(C) गुरुघासीदास

(D) कुटरु

Ans –  (C) गुरुघासीदास ।

50. छत्तीसगढ़ एवं म. प्र. में फैले संजय राष्ट्रीय उद्यान का नया नाम क्या है ?

(A)  गुरुघासीदास

 (B) महात्मा गाँधी

(C) राजीव गाँधी

(D) संजय गाँधी ।

Ans – (A)  गुरूघासीदास ।

51. किस राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत लिया गया है ?

 (A)  कांगेर घाटी

(B) गुरुघासीदास

(C) इन्द्रावती

(D) कुटरु।

 Ans – (C) इन्द्रावती ।

52. टाइगर प्रोजेक्ट राष्ट्रीय उद्यान इन्द्रावती का क्षेत्रफल है- 8

(A) 1258-37 auf fabaft.

(B) 200-00 auf fabaft.

 (C) 1440-705 वर्ग किमी.

(D) 1158-37 auf fabaft.

Ans –  (A)  1258.37 वर्ग किमी. ।

 53. पहाड़ी मैना राज्य पक्षी राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है-

(A)  इन्द्रावती 

(B) गुरुघासीदास

(C) कांगेर घाटी

(D) अचानकमार

Ans –  (C) कांगेर घाटी ।

54. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अभयारण्य कौन-सा है जिसका क्षेत्रफल 608.32 वर्ग किमी है ?

 (A)  सेमरसोत (बलरामपुर)

 (B) तमोरपिंगला (सूरजपुर)

 (C) सीतानदी (धमतरी)

(D) बारनवापारा (बलौदाबाजार) ।

Ans – (B) तमोरपिंगला (सूरजपुर)।

55. छत्तीसगढ़ में सागौन वन का कितना प्रतिशत उपलब्ध है ?

 (A) 5-42%

(B) 10%

(C) 9.42%

(D) 20%.

 Ans –  (C) 9.42%.

56. टाइगर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 2007 से किस अभयारण्य को शामिल किया गया ?

(A)  सेमरसोत एवं पामेड

 (B) उदन्ती एवं भोरमदेव

 (C) अचानकमार, उदन्ती एवं सीतानदी

(D) कोई नहीं।

Ans –  (C) अचानकमार, उदन्ती एवं सीतानदी।

57. नील गाय किस अभयारण्य में पायी जाती है ?

 (A)  सेमरसोत

(B) अचानकमार

(C) सीतानदी

(D) उक्त तीनों में

Ans – (D) उक्त तीनों में।

58. किस पर्व में कर्मदेवती वृक्ष की डाली की पूजा की जाती है ?

(A)  करमा

(B) दशहरा

(C) होली

(D) छेरता ।

 Ans –  (A)  करमा ।

 59. नशीला पेय देने वाला बस्तर का पेड़ है-

(A)  चार

(B) ताड़

(C) सल्पी या सल्फी

(D) छिन्द ।

Ans – (C) सल्पी या सल्फी ।

 60. छत्तीसगढ़ जनपद में अवर्गीकृत वनों का कितना प्रतिशत क्षेत्र है

(A) 10-65%

 (B) 16.65%

 (C) 20.65%

(D) 50%.

Ans –  (B) 16.65%.

61. विश्व प्रसिद्ध फर्नीचर के लिए किस वृक्ष की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है ?

(A)  साल

(B) सागौन

(C) देवदार वस्तुनिष्ठ

(D) बबूल।

Ans – (B) सागौन ।

 62. अमरकंटक बायोस्फियर रिजर्व किस अभयारण्य से जुड़ेगा ?

(A)  अचानकमार

(B) सेमरसोत

(C) भोरमदेव

(D) बादलखोल ।

Ans –  (A)  अचानकमार ।

63. सरगुजा संभाग का अभयारण्य है-

 (A)  सेमरसोत

(B) तमोरपिंगला

(C) बादलखोल

(D) उक्त सभी ।

Ans – (D) उक्त सभी ।

64. सेमरसोत अभयारण्य किस जिले में है ?

 (A)  सरगुजा

(B) सूरजपुर

(C) बलरामपुर

(D) जशपुर ।

 Ans –  (C) बलरामपुर ।

65. तमोरपिंगला अभयारण्य किस जिले में है ?

(A)  सरगुजा

 (B) सूरजपुर

(C) बलरामपुर

(D) जशपुर ।

Ans –  (B) सूरजपुर ।

 66. तेंदुपत्ता के सकल उत्पादन का निम्नलिखित में से कितना प्रतिशत उत्पादन छत्तीसगढ़ में होता है ?

(A) 35%

(B) 17%

(C) 25%

(D) 27%

उत्तर – (B) 17%.

67. सर्वाधिक वन प्रतिशत किस जिले में है ?

(33) जिलों के आधार पर)

(A)  सूरजपुर

 (B) सरगुजा

(C) बीजापुर

(D) नारायणपुर ।

Ans – (D) नारायणपुर ।

Leave a Comment