10वी,और 12वी प्राइवेट फॉर्म 2024
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा 2025 हेतु परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2024 से बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2024 तक कर दी गई है। इस अवधि के दौरान, छात्र विशेष विलम्ब शुल्क 1540 रूपए प्रति छात्र के साथ फॉर्म भर सकते हैं।
घर बैठे फॉर्म डलवाने के लिए हमे मेसेज करे – 7771839146
आवेदन दिनाक | 01-09-2024 |
अतिम दिनाक | 30-10-2024 |
आवेदन प्रकार | ऑफलाइन,ऑनलाइन |
शुल्क का विवरण
विलंब शुल्क | 1540 रूपए प्रति छात्र |
10th का फॉर्म कब भरा जाएगा?
महत्वपूर्ण लिंक
10वी,और 12वी प्राइवेट फॉर्म योग्यता
- हाईस्कूल 10वीं कार्यक्रम हाईस्कूल कक्षा 10वीं में प्रवेश हेतु किसी अन्य बोर्ड से कक्षा 9वीं उत्तीर्ण या कक्षा 10वीं अनुत्तीर्ण छात्र प्रवेश ले सकते है। इसके लिए आयु का बंधन नहीं है इसके अतिरिक्त ऐसे छात्र जिनके पास कोई भी शैक्षणिक अहर्ता नहीं है वे छात्र भी कक्षा 10वीं में प्रवेश ले सकते है परन्तु छात्र की आयु उस परीक्षा सत्र के 01 जनवरी को उसकी आयु 14 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है।
- हायर सेकण्डरी (12वीं.) कार्यक्रम यह कार्यक्रम उन अभ्यार्थियों के लिये है जो किसी मान्यता प्राप्त मण्डल या बोर्ड से कक्षा 11वीं. की परीक्षा उत्तीर्ण हो या कक्षा 12वीं की परीक्षा अनुत्तीर्ण हो ऐसे छात्र 12वीं की परीक्षा में प्रवेश के लिए पात्र है उन्हे कक्षा 10वीं. की अंकसूची भी जमा करना होगा। ऐसे छात्र जो हाईस्कूल (10वीं.) बोर्ड की परीक्षा या उसके समतुल्य परीक्षा छ.ग. राज्य ओपन स्कूल, रायपुर या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण कर चुके हैं। वे छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष से एक वर्ष अंतराल के पश्चात् कक्षा 12वीं. में प्रवेश के लिए पात्रता होगें। इसके अतिरिक्त किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या मण्डल से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण छात्र 12वीं. की परीक्षा में लिए गये विषय समूह के अतिरिक्त किसी अन्य विषय समूह जो छ.ग. राज्य ओपन स्कूल के परीक्षा योजना के अनुरुप हो में प्रवेश के लिए पात्र होगें। अर्थात हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा में अन्य बोर्ड या राज्य ओपन स्कूल से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र को अन्य संकाय में प्रवेश की पात्रता होगी।